post news. शिक्षा विभाग के तृतीय श्रेणी शिक्षक और बीएलओ भीमराज गायरी को सोशल मीडिया ग्रुप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया। बड़गांव के सोनारिया में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक और बीएलओ का कार्यभार संभाल रहे भीमराज ने बीएलओ नाम से बने सोशल मीडिया ग्रुप में समुदाय विशेष के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी गिरिजा वैष्णव ने अध्यापक भीमराज गायरी को निलंबित कर दिया।

– जिला शिक्षा अधिकारी वैष्णव ने बताया कि भीमराज काे निलंबित कर डीईओ कार्यालय उदयपुर मुख्यालय रखा गया है।

– बीएलओ गायरी का कहना है कि उनका मोबाइल आठ वर्षीय पोते के पास था। उसने गलती से मैसेज सभी ग्रुप में फॉरवर्ड कर दिया। मुझे जैसे ही यह पता चला मैंने सभी ग्रुप में और तहसीलदार से क्षमा मांगी थी। मुझे तो ये फोन चलाना भी नहीं आता है। जब से मुझे बीएलओ का कार्यभार दिया गया, मुझे जबरन यह मोबाइल लेने को कहा गया और ग्रुप में जोड़ा।

SOURCEbhaskar
Previous articleसिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना अब अनिवार्य नहीं
Next articleइंटरनेशनल बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली झलक का लेकसिटी में हुआ जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here