उदयपुर . सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट एवं छात्र कल्याण निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोध्योगिकी विश्वविध्यालय द्वारा  कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एंड इंजीनियरिंग के परिसर मे  अणुव्रत समिति उदयपुर, महावीर इंटरनेशनल, माइनिंग इंजीनियर्स एशोसीएसन ऑफ इंडिया एवं सेठ जुगल किशोर सरस्वती देवी चौधरी उदयपुर के साथ संयुक्त रूप से सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उदघाटन महाराणा प्रताप कृषि विश्वविधालय के कुलपति उमाशंकर शर्मा, शिविर के मुख्य संयोजक एवं माइनिंग इंजीनियरस असोशिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोठारी, डीन सी टी ए ई एवं अध्यक्ष पर्यावरण समिति राजस्थान एस एस राठोर,  अणुव्रत समिति के मंत्री एन एस खमेसरा,महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष बी एल खमेसरा, ब्लड बेंक के संजय प्रकाश ने दीप जलाकर किया  रक्त एकत्र करने का कार्य राजकीय महाराणा भूपाल हॉस्पिटल, उदयपुर की 12 सदस्यों की टीम द्वारा किया गया।

शिविर मे कुल 84 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सभी रक्तदाताओं को डोनेशन कार्ड एवं सुंदरदेवी कोठारी ट्रस्ट द्वारा उपहार दिये गये।

Previous articleजनदक्षा ट्रष्ट वित्तीय शिक्षण बैठक सम्पन हुई,.महिलाओ ने कई महत्वपूर्ण हुनर सीखे .
Next articleभारत में बनी विष्व की सबसे छोटी सोने की फीफा अंडर-17 ट्राॅफी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here