Govr. Statue anavaran-14-10-14

उदयपुर/ राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, समरसता एवं सम्पन्नता के लिए गॉव, गरीब एवं किसान का जीवन स्तर ऊंचा उठाने तथा महिलाओं एवं पिछ$डे वर्ग को हर क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता है।
राजयपाल कल्याण सिंह ने रानी रोड स्थित बोलार्ड पार्क में नवस्थापित श्री शेखावत की 9 फीट ऊंची एवं 726 किग्रा वजनी एवं 8.95 लाख लागत की कांस्य प्रतिमा का बटन दबाकर लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि मेवाड वीर-वीरांगनाओं की भूमि है यहॉ प्रताप के शौर्य, भामाशाह के त्याग एवं वीरांगना पन्नाधाय के बलिदान व मीरा की भक्ति का वैभवशाली इतिहास विश्वभर में अद्वितीय है। आज के दौर में इन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वाधीनता पश्चात देखे सम्पन्न एवं साफ सुथरे भारत के सपने को साकार करने की जरूरत है।
विधायक नरपत सिंह राजवी ने श्री शेखावत की पहल की गई अन्त्योदय योजना को मौलिक स्वरूप में पुन: लागू किए जाने की बात कही। उन्होंने उदयपुर को हेरिटेज के विश्व में सर्वश्रेष्ठ स्थल के रूप में विकसित करने करने की पुरजोर सिफारिश की।
इस अवसर पर मूर्तिकार श्री महावीर का पग$डी एवं उपरना पहनाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर विधायक दलीचन्द डांगी (मावली), फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), निगम की निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह शक्तावत, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पार्षद पारस सिंघवी, श्रीमती किरण जैन, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, प्रमुख समाजसेवी दिनेश भट्ट, कुंतीलाल जैन, प्रमोद सामर, दुल्हे सिंह सारंगदेवोत, तख्तसिंह, दलपत सुराणा, मनोहर सिंह कृष्णावत, तेजसिंह बानसी, बालू सिंह कानावत सहित ब$डी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
समारोह में मौजूद प्रबुद्घजन एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्यपाल का माल्यार्पण, पग$डी एवं उपरने से अभिनंदन किया।

Previous articleराज्यपाल ने किया पं. दीनदयाल की मूर्ति का अनावरण
Next articleऊधम मचा रखा है इन महापौर और पार्षद के दावेदारों ने ” कोई तो इन्हे रोक लो रे ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here