शहर के पारस तिराहे के पास गुरूवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक ट्रावेल्स बस ने स्कूटी सवार युवती को चपेट मेंं ले लिया ज‍िससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जमा हुए गुस्साए लोगों ने बस के शीशे तोड़़कर बस को आग के हवाले कर दिया । घटना की जानकारी मिलने पर सूरजपोल और गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला । साथ ही पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने का प्रयास शुरू किया । यह बस मेनारिया ट्रावेल्स की बताई जा रही है जो कि पारस तिराहे से गुजर रही थी तभी इसकी टक्कर से एक स्कूटी सवार युवती चपेट में आ गई। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसेे उदयपुर के महाराणा भूूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया लेक‍िन डॉक्‍टर्स ने उसे मृृृत घो‍ष‍ित कर द‍िया । बस को आग लगाने वाले लोग कौन थे इसको लेकर पुलिस के आला अधिकारी तफ्तीश मेंं जुटे हुए हैंं।

 

विडियो देखिये

 

आज की बेस्ट डील आप भी सुरक्षित रहें और अपने घर को भी सुरक्षित रखिये उदयपुर पोस्ट अनुमोदित करता है इस प्रोडक्ट को 

BY NOW

Previous articleयूपी-राजस्थान में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का बवंडर: 72 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी
Next articleहस्ती गुदगुदाती फ़िल्म नॉट आउट – रिव्यू , इदरीस खत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here