पेसिफिक यूनिवर्सिटी और पेसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला

Date:

उदयपुर. एमबीबीएस के प्रवेश में गड़बड़ी मामले में राजस्‍थान के तीन मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है. इन कॉलेजों में उदयपुर का पेसिफिक यूनिवर्सिटी, पेसिफिक इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस उदयपुर के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस और निम्स मेडिकल कॉलेज शामिल है. इसके अलावा पेसिफिक यूनिवर्सिटी के खिलाफ भी अलग से मामला दर्ज किया है.

सूत्रों के अनुसार प्रवेश में जमकर धांधली की गई इसी के चलते अदालत ने धांधली में शामिल पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस उदयपुर के प्रिंसिपल, पीसीपीएमटी 2015 अजमेर के कॉर्डिनेटर, राजस्थान एडमिशन बोर्ड के चेयरमैन पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर के रजिस्ट्रार, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस जयपुर के रजिस्ट्रार, राजस्थान यूजी ( मेडिकल एंड डेंटल) एडमिशन बोर्ड जयपुर के चेयरमैन, निम्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जयपुर के प्रिंसिपल, एमसीआई न्यूदिल्ली के संबंधित अधिकारी, पीसीपीएमटी 2015 अजमेर के कॉर्डिनेटर के खिलाफ जयपुर हाईकोर्ट के आदेशानुसार मामला दर्ज कर लिया गया है.

ऐसे किया था फर्जीवाड़ा

झूंझुनू के विवेक बुगालिया ने राजस्थान हाईकोर्ट में मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ याचिका दायर की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि प्रदेश की इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2015 में पीसीपीएमटी में प्राप्त अंकों के आधार पर एडमिशन दिए गए. इस दौरान तय अंकों से कम अंक वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दे दिया गया. साथ ही कुछ अन्य अभ्यर्थी जो काउंसलिंग में शामिल भी नहीं हुए थे, उनकी उपस्थिति दर्शाने के लिए फर्जी हस्ताक्षर से उपस्थिति दिखा दी गई और प्रवेश दे दिया. ये प्रवेश उन अभ्यर्थियों को दिया गया जो इसके योग्य ही नहीं थे. इसी तरह से काउंसलिंग में रिक्त सीटों को भरा हुआ बता दिया, जबकि सीटें भरी हुई ही नहीं थी. इस पर हाइकोर्ट ने नौ फरवरी 2018 को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि मामला दिल्ली सीबीआई में भेजा जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bankroll Management Secrets: How to Play Longer and Win More

Managing your bankroll is the single most powerful skill...

Mobile Casino Gaming: How to Choose the Best Apps for Real Money Play

Mobile gaming has turned the casino floor into the...

The Psychology of Gambling: How to Stay in Control While Playing

Gambling can feel like a roller‑coaster of excitement, anticipation,...