तुलसी एनकाउंटर मामला

सराडा में कार्यक्रम के दौरान सीबीआई टीम ने दिया मैसेज

उदयपुर, । तुलसी एनकाउंटर मामले में गुरूवार को सीबीआई टीम ने पूर्व गृहमंत्री एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। इस संबंध में सीबीआई टीम उन्हें गांधीनगर ले गई जहां उनसे इस प्रकरण में पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद कटारिया वापस उदयपुर के लिए रवाना हो गए जो देर रात लौट आएंगे। कटारिया आज जिला मुख्यालय पर आयोजित जेल भरों आंदोलन में भाग लेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा शहर विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया आज सरा$डा में आयोजित क्रय विक्रय सहकारी समिति के कार्यकम में भाग लेने गए थे। कार्यक्रम के दौरान कटारिया के पास सीबीआई टीम ने उन्हें मैसेज के जरिये सूचना दी। सूचना पाते ही कटारिया पार्टी के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम को बीच में ही छो$डकर चावण्ड की ओर रवाना हो गए। जहां उनका सीबीआई की टीम इंतजार कर रही थी। इसके पश्चात कटारिया अपने वाहन से सीबीआई टीम के साथ गुजरात के गांधीनगर रवाना हो गए जहां उनसे तुलसी एनकाउंटर प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।

आशंका जताई जा रही है कि सीबीआई ने इससे पूर्व कटारिया को इस संबंध में सम्मन भी भेजा था परंतु सम्मन की पालना नहीं होने पर सीबीआई टीम उदयपुर पहुंची और सरा$डा में कार्यक्रम के बीच से उन्हें अपने साथ गांधीनगर पूछताछ के लिए लेकर रवाना हो गई।

ये है मामला: गुजरात के छापरी बनासकांटा में २८ दिसम्बर, २००६ को पेशी पर ले जाते समय पुलिस द्वारा शार्प शूटर तुलसी प्रजापति का एनकाउंटर कर दिया गया था। इस संबंध में जांच में यह एनकाउंटर प*र्जी पाया गया। जिसकी जांच सीबीआई टीम को सौंपी गई थी। इस संबंध में पुलिस अब तक उदयपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक रह चुके दिनेश एम.एन., गुजरात पुलिस के डी.जी. बंजारा सहित कई पुलिसकर्मियों को गुजरात जेल में बंद है। उस समय राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया एवं गुजरात के गृहमंत्री अमित शाह के इस प्रकरण से जु$डे होने के बाद सीबीआई इस संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है। सीबीआई द्वारा कटारिया को इससे पूर्व भी इस प्रकरण में पूछताछ के लिए तलब किया जा चुका है।

निंदा: इधर कटारिया के विरोधी ताराचंद गुट ने सीबीआई द्वारा अविवेकपूर्ण तरीके से गुलाबचंद कटारिया को पूछताछ के लिए तलब किए जाने की निंदा की है और कांग्रेस सरकार से सीबीआई के राजनीतिकरण को बंद करने की मांग की है। भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष ललित तलेसरा ने कहा कि सीबीआई द्वारा कटारिया को गुजरात बुलाकर की जा रही पूछताछ की क$डी निंदा की है।

Previous articleबच्चों की तस्करी
Next articleशान से निकली जगन्नाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here