CBSE exam1_348X264६४ केन्द्रों पर ११ हजार विद्यार्थी हुए सम्मिलित

चाकचौबंध रही व्यवस्थाएं

डूंगरपुर, जिले भर में गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की १२ वीं कक्षा की परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी हरिप्रकाश डेन्डोर ने बताया कि गुरूवार को जिले भर के ६४ परीक्षा केन्द्रों पर लगभग ११ हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी विषय का प्रश्रपत्र दिया। जिसको लेकर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दे दिया गया था। साथ ही इस दौरान विभाग द्वारा कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया। इस बार परीक्षाएं प्रात: ८ बजे प्रारंभ हुई। इससे पूर्व ही शहर के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचे। तथा अपने रोल नम्बर व कक्षा कक्षों की जानकारी ली। इससे पूर्व कई विद्यार्थी मंदिरों व अपने आस्था स्थलों पर जाकर प्रार्थना करते हुए भी देखे गये। परीक्षाओं को लेकर सभी केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे उपाय किये गये। डिंडोर ने बताया कि कुल ११ हजार ५४० विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमे ११ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं दी।

 

Previous articleनशे में युवक ने लगाई फांसी
Next articleमहिलाओं ने निकाली कार स्कूटर रैली
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here