उदयपुर। दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल, एवं बचपन प्ले स्कूल कपासन द्वारा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मोके पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा इस्लाम धर्म के आखरी पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की शान में प्रार्थना की गयी और आँगन वाड़ी के गरीब बच्चों में मिठाइयाँ वितरित की गयी।
दीक्षा इंटरनेशनल ग्रुप की परम्परा रही है कि हर धर्म के तीज त्योहारों को पूरी मोहब्बत और भव्य तरीके से मनाया जाता है। इसी कड़ी में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी ग्रुप की “बचपन प्ले स्कूल” व् “दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल” के छोटे छोटे बच्चों ने पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर नीमा खान ने बताया कि इस मोके पर बच्चों ने हज़रत मोहम्मद स.अ.स. की शान में नाअत पढ़ी। शिक्षकों ने बच्चों को मोहम्मद साहब द्वारा दी गयी शिक्षा को साझा किया और बच्चों को बताया कि मोहम्मद साहब का सबसे बड़ा पैगाम था आपसी मोहब्बत और भाई चारा। साथ ही आका मोहम्मद साहब ने शिक्षा पर कितना और क्यों जोर दिया था।

देंखे इन छोटे बच्चों का प्यारा विडियो

 

दीक्षा इंटरनेशनल शूल के डायरेक्टर वसीम खान ने बताया कि हमारे ग्रुप से जुड़ा हर स्कूल और कॉलेज आपसी भाईचारे की एक मिसाल है जहाँ हर तीज त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाता है जहाँ हर एक छात्र ख़ुशी से भाग केते है। वसीम खान ने बताया की जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मोके पर बचपन प्ले स्कूल और दीक्षा इंटरनेशनल के बच्चों ने कसबे की आँगनवाड़ी के गरीब बच्चों के साथ भी सेलिब्रेट किया गया। गरीब बच्चों को मिठाइयां और कपडे वितरित किये गए।

Previous articleआमादे रसूल की ख़ुशी में रोशनी से नहाया शहर – हर एक ने दिल से किया इस्तकबाल
Next articleजुलूस-ए-मोहम्मदी में दिखा आशिक़े रसूल का हुजूम – सदाएं गूंजती रही “सरकार की आमद मरहबा” .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here