उदयपुर। सुखाडिया विश्वविध्यालय छात्र संघ के चुनाव में नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन केन्द्रीय छात्र संघ के अध्यक्ष , कार्यकारणी एवं एनी संघटक कोलेज अध्यक्ष और एनी पदों के लिए नामांकन दाखिल किये गए। नामांकन पुरे धूम धडाके रैलियां और शक्ति प्रदर्शन के साथ किये गए। रलियों और शक्ति प्रदर्शन के दौरान आचार संहिता की जम कर धज्जियाँ उडी। केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष के नामांकन के दौरान छात्रों ने जम कर हंगामा और नारे बाजी की।बाहरी लोगों की रोक के बावजूद भी कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता नज़र आये।

गुरुवार को छात्र संघ चुनावों के नामांकन पेश करने का आखरी दिन चुनावों को लेकर छात्रों में खासा उत्साह नज़र आया। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ओर से भवानी शंकर बोरीवाल ओर एनएसयूआई की ओर से रौनक गर्ग ने अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। कामर्स कॉलेज के समीप डीएसडब्ल्यू कार्यालय में हुई नामाकंन प्रक्रिया के दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस की ओर बैरिकेटिंग की गई ताकि छात्रों को कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर ही रोक लिया जाए। पिछले कुछ सालों में सुखाडिया विश्व विद्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार के जीतनें की परम्परा इस बार टूटती हुई दिखाई दे रही है। इस बार सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी ओर एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है। दोनों प्रत्याशियों ने नामाकंन के बाद अपनी अपनी प्राथमिकताए बताई। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद नामाकंन दाखिल करने वाले भवानी शंकर बोरीवाल के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश डांगी महासचिव पद के लिए निर्मल सिह राव ओर संयुक्त सचिव के लिए पुष्कर मेघवाल ने दाखिल किया वही दूसरी ओर एनएसयूआई से अध्यक्ष पद पर नामाकंन करने वाले रौनक गर्ग के साथ साथ उपाध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र सालवी महासचिव पद के लिए शिव नारायण जाट ओर सयुक्त सचिव के लिए ज्योति पटेल ने दाखिल किया है।

नामांकन के पहले आज सुबह से ही शाश्त्री सर्कल से कोमर्स कोलेज बाहर तक छात्रों का जमावड़ा लगा हुआ था। एबीवीपी का जुलुस शाश्त्री सर्कल से तो एनएसयुआई का जुलुस अशोकनगर रोड से शुरू हुआ। दोनों की रैलियों में छात्रों ने जम कर नारे बाजी की और आतिशबाजी के साथ नामांकन भरने के लिए रवाना हुआ। भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता भी रैलियों में मोजूद थे।
इधर एम्एलएसयु के संघटक कोलेजों में भी सभी पदों के लिए नामांकन दाखिल किये गए कोमर्स कोलेज व् साइंस कोलेजो में छात्रों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया साइंस कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया के तहत कई छात्रों के घुस जाने से हंगामा खड़ा हो गया । नामांकन दाखिल करने पहुचे प्रत्याक्षियों के समर्थकों ने साइंस कॉलेज में जोरदार नारेबाजी कर माहौल को गरमा दिया। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने सभी छात्रों को खदेड़ते हुए बाहर निकाला । एक बारगी तो माहौल पूरी तरीके से हंगामेदार हो गया । लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने छात्रों को कॉलेज परिसर से बाहर निकालकर पूरे मामले को शांत करवाया ।
आर्स कोलेज से तुलसी राम मीना, मनीष पूरी गोस्वामी, महेश रोत व् ललित डांगी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। साइंस कोलेज से अध्यक्ष पद के लिए कार्तिक यादव विनय साल्वी, व् शुभम कलाल ने नामांकन दाखिल किया। कोमर्स कोलेज के अध्यक्ष पद के लिए लवपाल सिंह चौहान, सुखदेव सिंह डांगी, हिमांशु पंवार व् हिमांशु मुन्दानिया ने नामांकन दाखिल किया। विधि महाविश्यालय में अंकित कुमावत, गणेशलाल रौत, नविन मेनारिया, योगेश जोशी, एवं ललित सिंह सिसोदिया ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
शुक्रवार को नामांकन वापस लेने का समय है ४ सितम्बर को वोटिंग होनी है।

Previous articleतस्वीरों में देखिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदयपुर दौरा ( photo )
Next articleझमाझम बारिश से जयसमंद झील लबालब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here