-गोवर्धनविलास से डायवर्ट हुआ ट्रैÈिक, दो दिन तक जारी रहेगा काम

photo1

उदयपुर। गोवर्धनविलास मार्ग पर नेशनल हाइवे आठ को चौड़ा करने का कार्य यूआईटी द्वारा आज सुबह से शुरू हो गया है। बोटल नेक के समीप सभी कच्चे-पक्के निर्माण तोड़े जा रहे हैं। दो दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान यहां से गुजरने वाले ट्रैÈिक को अन्य जगह डायवर्ट किया गया है। इस क्षेत्र में बिजली-टेलीÈोन आदि सेवाएं भी प्रभावित रहेगी।
गौरतलब है कि नेशनल हाइवे को चौड़ा करने के लिए गोवर्धनविलास रोड पर कई कच्चे-पक्के निर्माण आ रहे थे, जिन्हें अब आपसी सहमति से गोवर्धनविलास ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड आबंटन और उचित मुआवजा देकर आज से कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए आज सुबह छह बजे से यूआईटी का पूरा जाब्ता भारी मशीनरी के साथ मौके पर पहुंच गया। पुराने चुंगीनाके से निर्माण और अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया, जो कल तक मिलिट्री एरिया तक हटाया जाएगा।
भारी जाब्ता और मशीनरी : निर्माण हटाने की कार्रवाई करने के लिए आज सुबह ही यूआईटी अधिकारी सहित पुलिसकर्मी पूरा जाब्ता, 10 बुलडोजर, एक पोकलैंड मशीन, 10 ट्रैक्टर, पांच डंपर, पांच कम्प्रेशर ब्रेकर, गैस कटर व 50 श्रमिक एक साथ जुटे हुए हैं।
मार्ग डायवर्सन : कार्रवाई के दौरान हाइवे पर अहमदाबाद रोड पर आने वाले भारी और हलके वाहनों को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। उदयपुर से अहमदाबाद की तरÈ जा रहे भारी वाहनों को पारस चौराहे से सेक्टर नौ होकर सेक्टर १४ की तरÈ भेजा जा रहा है। ये वाहन सेक्टर १४ में सामुदायिक भवन के पास से निकल रहे हैं। इसी तरह छोटे वाहनों को पारस चौराहा होते हुए, सेक्टर 11 सामुदायिक भवन, 60 Èीट मेन रोड, सेक्टर 13 महावीर विद्या मंदिर स्कूल के पास से सेक्टर 13, 14 और Èूटा तालाब, लिंक रोड होकर सेक्टर 14 सामुदायिक भवन होते हुए अहमदाबाद की ओर से जा रहे हैं।
कल भी यूआईटी ने बिजली टेलीÈोन के खंभे हटाने का कार्य शुरू कर दिया था। उस वजह से दो दिन तक कुछ क्षेत्रों में बिजली और टेलीÈोन की सेवाएं प्रभावित रहेगी।

Previous articleकंप्यूटर सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से बिजली के बिल नहीं बंटे
Next articleसिल्वर गैलेरी देख अभिभूत हुए सिंह दंपती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here