मालूम पड़ता है कि चीन में समृद्ध लोगों का एक तबका स्तनों से प्राप्त होने वाले मानव दूध को पसंद करने लगा है.

130715135321_china_human_breast_milk_464x261_reutersवहाँ के एक अखबार साउदर्न मेट्रोपोलिस डेली ने मानव दूध की आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के एक प्रबंधक के हवाले से बताया कि कुछ लोग तो रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए नर्सों की सेवाएँ भी ले रहे हैं.
खबर के मुताबिक चीन के शेंजेन और ग्वांगडांग प्रांत के अधिक आय वाले लोगों में यह चलन अधिक देखा गया है. मानव दूध का सेवन करने वाले ज्यादातर लोग अधिक दबाव वाले काम से जुड़े हुए हैं और इस वजह से खराब सेहत का सामना कर रहे हैं.

हांगकांग के अखबार क्लिक करें साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक दूध देने में सक्षम नर्स 1700 पाउंड या तकरीबन डेढ़ लाख रुपए प्रति महीने तक कमा सकती हैं.

बच्चों का दूध:
स्थानीय मीडिया में आई इन खबरों ने कई लोगों को नाराज कर दिया है. दूध के मिलावटी पाउडर का मामला पहले भी चीन में उठ चुका है. इसके बाद कई लोगों ने दूध के आयातित फॉर्मूले को लेकर आवाजें उठाई जिससे दूध की कीमतों में इजाफा भी दर्ज किया गया है.

क्लिक करें रेडनेट के एक स्तम्भकार कू युलोंग कहते हैं कि अमीरों को दवा लेनी चाहिए न कि बच्चों का दूध छीनना चाहिए.

क्लिक करें बीजिंग मॉर्निंग पोस्ट के काई हुई कहते हैं कि चीन के अमीर लोग खूबसूरतों औरतों को चुनने और मानवों का दूध पीने में व्यस्त हैं. इस तरह की चीजें हमें रसातल में ले जाएंगी.

महीने भर पहले ही चीन में स्तनों से प्राप्त होने वाला क्लिक करें मानव दूध का पहला बैंक ग्वांगडांग प्रांत में खोला गया था जिसे खबरों के मुताबिक दूध देने वाली महिला दाताओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

Previous articleखुलेगें डांस बार फिर नाचेगी चमेली
Next articleउदयपुर में कश्मीरी युवक की मौत ?, पर कश्मीर में तनाव!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here