भारतीय सेना ने तमाम भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। उन्‍होंने यूजर्स से कहा है कि अगर आपके वॉट्सऐप पर भी ऐसा कुछ है, जिससे आपका डेटा हैक हो सकता है या आप पर नजर रखी जा सकती है तो सावधान रहें। सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर एक वीडियो के जरिये यह समझाने की कोशिश की है। वहीं इसके साथ ही इससे किस तरह बचा जाए, इसके बारे में भी बताया गया है। उन्‍होंने कहा है कि अगर इन उपायों का ध्यान रखा जाए तो आपको सुविधा होगी। इसमें कहा गया है कि चाइनीज लगभग सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर आपके डिजिटल वर्ल्ड में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

आप को बता दें की चेकइनीज कर रहे हैं ग्रुपों का इस्‍तेमाल भारतीय सेना ने वीडियो के जरिये बताया गया है कि आपकी डिजिटल वर्ल्ड में घुसपैठ करने के लिए अब किस तरह वॉट्सऐप ग्रुपों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए हैकिंग करने का नया तरीका निकाला है। वीडियो में बताया गया है कि चीनी नंबर +86 से शुरू होते हैं। यह आपके वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़कर आपका पूरा डेटा हैक कर सकते हैं।
बचाव के उपाय।:
ऐसे बचें इससे बचने का सेना ने उपाय बताया है कि आप लगातार अपने वॉट्सऐप ग्रुप्स को चेक करें उनका लगातार ऑडिट करते रहें। कोशिश करें कि ग्रुप के सभी कॉन्टेक्ट्स नाम से सेव हों। अगर ग्रुप में अनजान नंबर्स हैं तो उन सबकी जांच करें। इसके अलावा अगर आप या ग्रुप का कोई साथी अपना मोबाइल नंबर बदल रहा है तो यह सुनिश्चित करने की कोशिश जरूर करें कि उसकी जानकारी ग्रुप एडमिन को दी जाए। अगर आपने अपना नंबर बदला है तो वह सिम कार्ड तोड़ दें। इसके अलावा उस नंबर पर बने अपने वॉट्सऐप अकाउंट को भी डिलीट कर दें। इस वीडियो के साथ लिखा है कि सजग रहे, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। भारतीयसेना सोशल मीडिया उचित एवं नियमबद्ध एकाउंट को प्रोत्साहित करता है। हैकिंग जोरो पर है, उनके लिए जो असावधान हैं। अपने सोशल मीडिया को हमेशा चेक करें। व्यक्तिगत एवं ग्रुप एकाउंट के बारे में सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

 

Previous articleजिस जनता से हाथ जोड़ कर वोट मांगते है, सत्ता में आजाने के बाद हाथ उसी जनता का हाथ तोड़ने को उतावले होते है ये नेता – विधायक जीतमल खांट ने एक गरीब टोल कर्मी को पीटा
Next articleगरीब नवाज़ के 806वें उर्स का आगाज – बजे शादियाने, गूँज उठी तोपें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here