बांसवाड़ा जिले में सोमवार को शराबबंदी को लेकर होने वाले चक्काजाम में उदयपुर रेंज के सीआई शूरवीर सिंह पुत्र सोहन सिंह चारण की ड्यूटी लगाई थी। शूरवीर सिंह एक दिन पहले शनिवार को ही सुबह पहुंच गए थे और सिंटेक्स मील के रेस्ट हाउस में ठहरे थे। अचानक उन्हें में रात को 12 बजे सीने में दर्द हुआ। इस पर उन्हें बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक होना बताया। डॉक्टर ने बताया अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी। शूरवीर सिंह जयपुर सीआईडी में पोस्टेड थे, लेकिन हाल में ही उन्हें उदयपुर रेंज में लगाया गया था। वे अपने पदस्थापन का इंतजार कर रहे थे। रविवार को ही उन्हें उदयपुर में यातायात में पदस्थ किया गया। जिसका आदेश मिलने थोड़ी ही देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया। और उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार सुबह पुलिस लाइन में श्रद्दांजलि सभा राखी गयी ।

Previous articleगुलाबचंद कटारिया को हार्ट अटैक से मारने का दावा करने वाले को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से भगाया – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में लगे नारे।
Next articleपुलवामा का बदला: भारतीय वायुसेना ने पाक में घुसकर जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग कैम्प तबाह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here