Commerce collage

उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज में जन्मदिन मना रहे छात्र नेता रौनक पुरोहित के बिजनेस हेड प्रो. विजय श्रीमाली ने थप्पड़ जड़ दिया। पुरोहित के समर्थक छात्रों ने विरोध करते हुए कॉमर्स कॉलेज बंद करा दिया। मौके पर भारी हंगामा देखते हुए पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोगकर छात्रों को कॉलेज से खदेड़ दिया। छात्र नेता रौनक पुरोहित और उसके समर्थक आज दोपहर करीब 12 बजे कॉमर्स कॉलेज की पार्किंग के समीप उनका जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान कुछ छात्र आतिशबाजी भी कर रहे थे। वहां से गुजर रहे बिजनेस हेड प्रो. विजय श्रीमाली ने छात्रों को इस बात के लिए रोका। इस दौरान छात्र नेताओं व प्रो. श्रीमाली के बीच बहस हो गई और उन्होंने आवेश में आकर रौनक पुरोहित के दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। श्रीमाली के इस तरह मारपीट पर छात्र उग्र हो गए और छात्रों ने कॉमर्स कॉलेज में जमकर हंगामा करते हुए कॉलेज बंद करा दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भूपालपुरा पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को हल्का बल प्रयोग करके वहां से खदेड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिख जाने तक प्रो. श्रीमाली के विरोध में छात्र कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इधर, मामले को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा, हिमांशु चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप पोखरना, छात्रसंघ अध्यक्ष मयूरध्वजसिंह चौहान सहित छात्रनेता भूपालपुरा थाने पहुंचे और इस संबंध में प्रो. श्रीमाली के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। कुछ

इधर, छात्रसंघ अध्यक्ष मयूरध्वजसिंह व अन्य छात्र कॉलेज के गुरूजन के साथ ही रहे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित में रिपोर्ट दी। मयूरध्वजसिंह व अन्य छात्रों का कहना है कि कुछ छात्र कॉलेज में बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे थे, कई बाहरी छात्र भी उनके साथ थे। ये छात्र हुड़दंग के साथ ही बोतल में रॉकेट व सूतली बम लगाकर आतिशबाजी कर रहे थे। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. जी. सोरल और प्रो. विजय श्रीमाली उन्हें समझाया तो छात्रनेता रौनक पुरोहित व अमन असनानी सहित उनके गुट ने बदतमीजी करते हुए गालियां दीं। इससे माहौल गरमा गया और छात्रों ने नारेबाजी के बीच तोडफ़ोड़ कर डाली। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह हिंगड़, सीआई चांदमल सिंगारिया व जाप्ता मौके पर पहुंचा और छात्रों की समझाइश में लगे रहे।

छात्र नेता एसपी कार्यालय भी पहुंचे और मामले की जानकारी एसपी श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल को दी।
॥कॉमर्स कॉलेज की पार्किंग स्टैंड एक छात्र नेता का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ छात्र पटाखे व आतिशबाजी कर रहे थे। यह पटाखे वहां से गुजर रहेे छात्र-छात्राओं की ओर फेंके जा रहे थे। अनुशासन समिति का अध्यक्ष होने के नाते मैं डीन के साथ मौके पर पहुंचा और इस तरह छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर में की जा रही अनुशासनहीनता का विरोध किया। इस दौरान रौनक पुरोहित ने मुझसे अभद्रता की। मुझ पर मारपीट या थप्पड़ जडऩे के जो आरोप लगाए गए है वह गलत है।
– प्रो. विजय श्रीमाली – बिजनेस हेड, कॉमर्स कॉलेज

Previous articleकश्मीरी छात्र की फेसबुक टिप्पणी से टेक्नो कॉलेज में मचा बवाल,
Next articleहिन्दुस्तान जिंक को वाटर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ‘नेशनल अवार्ड’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here