जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें – जिला कलक्टर

Date:

Jilla Collector_ 16-12-13
उदयपुर । जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने सोमवार को जिले में संचालित मनरेगा योजना की क्रियान्विति और कार्यक्रम की जानकारी ली । उन्होंने सभी विकास अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र की जरूरत और जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करें।
जिला कलक्टर सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित मनरेगा से जु$डे अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने प्रारंभ में योजना की प्रगति की जानकारी दी । जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों का दौरा कर श्रमिकों को स्वेच्छा से काम करने के लिए प्रेरित करें। लसा$िडया के विकास अधिकारी से ग्राम सेवक एवं श्रमिकों की जानकारी लेने के बाद जिला कलक्टर ने अपने स्तर पर कार्य को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में कार्य होना जरूरी है यह सभी विकास अधिकारी ध्यान में रखें एवं प्रति राजस्व ग्राम 2 कार्य होना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को अपने स्तर पर ग्रामवासियों से मिलकर नरेगा कार्य सुचारू रूप से करने को कहा एवं प्रति ग्राम पंचायत श्रमिकों की सूची बनाने के निर्देश भी दिये। समस्त ग्राम पंचायतों में कोई कार्य बकाया न रहे इस हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने सिंचाई एवं वन विभागों में चल रहे कार्यो पर अब तक हुए व्यय की समुचित जानकारी ली। पंचायत समितियों में अब तक दी गई राशि का नरेगा श्रमिकों को भुगतान किये जाने के संबंध में जिला कलक्टर ने जानकारी मांगी।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बैंक खातों में पूरा पैसा निश्चित समय पर दिया जाए ताकि सरकारी कार्यों में परेशानी न हो एवं कार्य समय पर सम्पन्न हो। उन्होंने सभी एईएन व बीडियों को प्रतिदिन के हिसाब से श्रमिकों को बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश भी दिये। श्री पेडणेकर ने मिनी बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी मांगी एवं चुस्त रहकर रूके हुए कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिये । बैठक में लसा$िडया, वल्लभनगर, सरा$डा, कोट$डा, झा$डोल एवं सलुम्बर सहित सभी पंचायत समितियों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Plinko spel in Nederland – Online Сasino spel.4212

Plinko spel in Nederland - Online Сasino spel ...

Казино Официальный сайт Pin Up Casino играть онлайн – Вход Зеркало.6399 (2)

Пин Ап Казино Официальный сайт | Pin Up Casino...

1Win India – Online Betting and Casino 1Win App.3202

1Win India - Online Betting and Casino | 1Win...

한국의 온라인 카지노 – 검토 360

한국의 온라인 카지노 - 검토 ...