लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में कांग्रेस के दावेदार यह हो सकते है – अशोक गहलोत ने करवाया सर्वे।

Date:

उदयपुर पोस्ट । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी आम चुनावों के लिए जिताऊ उम्मीदवार को चिन्हित करने के लिए राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का सर्वे करवाया है और सूत्रों का कहना है कि, वो सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों की लिस्ट बनाकर दिल्ली भेजी जाए। । सूत्रों का कहना है कि सर्वे के दौरान कुछ नाम तो सामने आए तथा कुछ केसों में नाम दिए गए, तथा इन जिताऊ उम्मीदवारों की जीत की संभावना के बारे में आकलन प्रस्तुत करने को कहा गया। रोचक यह है कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों से उनके पुत्र वैभव गहलोत का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है: जालोर सिरोही, टौंक-सवाई माधोपुर एवं
जोधपुर। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि वैभव गहलोत चाहते हैं कि जालोर सिरोही के लिए उन्हें चयनित किया जाए और हां ही में अशोक गहलोत ने जालोर सिरोही में काफी समय बिताया तथा कई बैठकें ली। सूत्रों के अनुसार अशोक गहलोत पूरा जोर लगाकर इस वर्ष अपने बेटे को लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहते हैं। | यह भी रोचक है कि, जो लिस्ट तैयार की गई है अजमेर से संभावित उम्मीदवार के रूप में सचिन पायलट की मां रमा पायलट का नाम शामिल किया गया है। लेकिन, कुछ ही दिन पहले पायलट ने एक वक्तव्य जारी किया था कि उनके परिवार का कोई अन्य सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। उनकी पत्नी सारा पायलट का नाम भी, गुरूग्राम से संभावित उम्मीदवार के रूप में अक्सर लिया जाता है, लेकिन पायलट के वक्तव्य ने इस चर्चा को भी खत्म कर दिया है।
अशोक गहलोत तथा ए.आई.सी.सी. महासचिव अविनाश पांडे ने सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद जो लिस्ट तैयार की है वो इस प्रकार है।
1.श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़; भरत मेघवाल, शंकर पन्नू, ललित मेहरा, राम लुभाया।
2 बीकानेर: बनारसी मेघवाल, मदन मेघवाल, गोविंद मेघवाल की बेटी, रेवतराम ललित मेहरा, राकेश मोदिया।
3.सीकरः सुभाष महरिया, पी.एस. जाट, रीटा चौधरी, आर.सी. चौधरी, सीताराम लांबा।
4. झुंझुनूंः राजबाला ओला, श्रवण कुमार, डॉ. चन्द्रभान, डॉ. हरिसिंह।
5. चुरू: रामेश्वर डूडी, सुचित्रा आर्य, मकबूल मंडेलिया, पवन गोदारा एवं पी.पी. चौधरी ।
6. बाड़मेर-जैसलमेर: मानवेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, चित्रा सिहं।
7.पाली: बदरी जाखड़, मंत्री देवी गोदारा, लीला मदेरणा, राजेन्द्र चौधरी, सुमित्रा जैन।
8. अलवर: भंवर जितेन्द्र सिंह।
9. दौसा: कमल मीणा, कविता मीणा, पूर्व विधायक महेन्द्र मीणा, घनश्याम मेहरा।
10.जोधपुरः मानवेन्द्र सिंह, वैभव गहलोत, विजय लक्ष्मी विश्नोई,
चंद्रेश कुमारी, करन सिंह उचियादा।
11.जालोर-सिरोही: वैभव गहलोत, बालेन्दु सिंह, सुपारस भण्डारी, हीरालाल विश्नोई।
12.चित्तौड़गढ़: गिरिजा व्यास, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, चित्रा सिंह, अर्जुन सिंह चुंडावत, भीम सिंह।
13. कोटाः एकता धारीवाल, रत्ना जैन, रामनारायण मीणा, पूनम | गोयल। 14. नागौरः ज्योति मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, हरेन्द्र मिर्धा, सहदेव चौधरी।
15. टोंक-सवाई माधोपुरः वैभव गहलोत, नमोनारायण मीणा,
साऊद सयैदी, घनश्याम मेहरा, विनीता मीणा।
16. उदयपुरः रघुवीर मीणा, विवेक कटारा।
17. बांसवाड़ा-डूंगरपुरः ताराचंद भगोरा।
18. बारां-झालावाड़; उर्मिला जैन भाया, मनीषा शुक्ला, शैलेन्द्र | यादव।
19. अजमेरः रमा पायलट, रामचन्द्र चौधरी, गोपाल बाहेती।
20. जयपुर शहरः ज्योति खण्डेवाल, सुनील शर्मा, राजपाल शर्मा, राजीव अरोड़ा, सुरेश मिश्रा।
| 21. जयपुर ग्रामीणः दिव्या सिंह, डॉ. हरि सिंह, सुरेश चौधरी, उषा पूनिया, सुमन यादव, जगरूप यादव।
22. भरतपुरः रतन सिंह, डॉ. अरविन्द शर्मा, निर्भय जाटव।
23. राजसमंद: गोपाल इड़वा, धर्मेन्द्र राठौड़, लक्ष्मण सिंह रावत, भीम सिंह चुडावता
24. धौलपुर-करौली: लक्खीराम बैरवा, बी.एल, बैरवा, बत्ती लाल बैरवा।
25. भीलवाड़ाः गिरिजा व्यास, रामलाल शर्मा, रिजु झुनझुनवाला, रामपाल सोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Win Diggers Casino Reviews from Athletes

We gather actual responses from Success Diggers individuals to...

Zijn Winorio Casino zeker legitieme gokhal site?

Overdreven gij zeevaart kan je nieuwe gokhal lezen ontdekken...

Nederlandse online casino’s, speciaal u lieve!

Gelijk de licentiehoude zichzel omdat niet met houdt bestaan...

Winorio Gokhal Winorio Online Casino Holland

Betreffende gelijk gebruiksvriendelijke interfac plu een ja welkomstpakket trekt...