उदयपुर। खाकी ने ही कुछ दिनों पहले खाकी का अपहरण किया और अब वहीं खाकी, खाकी की कैद मेें है। यह मामला सूरजपोल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस लाईन में तैनात कांस्टेबल कानसिंह ने गत 2 नवम्बर को उसके अपहरण का रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके तहत उसने बताया कि कांस्टेबल धर्मीचंद ने उसे लाईन के प्रवेष द्वार पर फोन करके बुलाया । जब वह वहां पंहुचा तो धर्मीचंद और उसके साथ आए चार लोगों ने उसे जबरन स्वीफ्ट कार में डालकर डबोक की ओर ले गए। जहां इन सभी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि अशोक मुंशी के खिलाफ आए दिन शिकायत करता रहता है इसलिए तुझे आज जिंदा नहीं छोड़ेंगे। हालाकि कानसिंह जैसे – तैसे खुद को आरोपियों के चंगुल से मुक्त होने में सफल रहा और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर सूरजपोल थाना पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे धर्मीचंद को आखिरकार शुक्रवार को गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने आरोपी धर्मीचंद को अजमेर जिले से गिरफ्तार किया है। अब कांस्टेबल धर्मीचंद से पुलिस इस अपहरण और इसके पीछे छिपे राज उगलवाएंगी।

Previous articleAre You Suffering from Sleep Disorder…Zinc can help you have a sound sleep…
Next articleराजसमन्द में सर्व समाज के साथ मंत्री किरण माहेश्वरी आई धरना प्रदर्शन में .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here