सुरेन्द्र शर्मा ने समाचार पत्र की कार्यप्रणाली के बारें में प्रधानसंपादक उग्रसेन राव से प्राप्त की जानकारी

surender-sharma-300x225 (1)उदयपुर। देश के जाने माने हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने शनिवार शाम मददगार के प्रतापनगर कार्यालय का अवलोकन किया। उनके साथ प्रसिद्ध कवि अजातशत्रु भी थे। श्री शर्मा ने आधे घंटे तक समाचार पत्र की कार्यप्रणाली के बारें में प्रधानसंपादक उग्रसेन राव से जानकारी प्राप्त की।

देश की राजनीति के बारें में चर्चा करते हुए श्री शर्मा का कहना था कि लोकसभा चुनाव तक नरेन्द्र मोदी को हस हाइट पर बनाए रखना भाजपा के लिए बहुत मुश्किल का काम रहेगा।

मिनी मैराथन में दिखा जोश का जज्बा

DSC_0187-300x199उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया एवं लेडिज सर्किल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रन उदयपुर रन-२०१३ में बच्चे, युवक-युवतियां, प्रौढ़ और बुजुर्गों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन में करीब १२०० लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रजनी डांगी व प्रशासनिक अधिकारी बीआर भाटी ने फ्लैग ऑफ किया। प्रतियोगिता में शहरी स्कूली सहित ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी के बालक-बालिकाएं, भारतीय नौसेना, भारतीय एयर फोर्स, बीएसएफ के जवानों ने भाग लेकर राउंड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल इंडिया के सांझे में पहली बार आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता ‘रन उदयपुर रन-2013Ó को सफल बनाया। प्रतियोगिता में भाग लेने का उत्साह हर प्रतिभागी में इस कदर था कि वे सुबह छह बजे से ही फतहसागर की पाल पहुंच गए। इसमें ऐसे अनेक धावक थे, जो अपने कोच के साथ आए थे। उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन दीपक भसंाली, सचिव प्रशंात न्याती, उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन सिद्धार्थ सिंघवी, ऋषभ वर्डिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन से प्राप्त आय को स्कूली छात्रों के विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा। वरूण मुर्डिया व डॅा. मनु बंसल ने बताया कि प्रतियेागिता कुल छह कैटेगरी में आयोजित की गई।

रेजिडेंट डॉक्टर फिर हड़ताल पर

DSC0551-300x208उदयपुर।बिकानेर में गत शुक्रवार को रेजिडेंट और मरीज के परिजनों के बिच हुए झगडे को लेकर आज आरएनटी मेडिकल कोलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स भी सोमवार से हड़ताल पर उतर गए । आज सुबह से ही उन्होंने काम का बहिष्कार कर सरकार से रोज रोज के झगड़ों में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ होने वाली मारपीट का स्थाई समाधान माँगा।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कप्तान सिंह ने बताया की हम रोज रोज की मारपीट का स्थाई समाधान चाहते है। मारपीट करने वालों पर गैर जमानती धाराएं लगायी जाएँ तथा मुकदमा दर्ज करने और घटना के लिए सम्बंधित थाना अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए । कप्तान सिंह ने बताया की बीकानेर में रेजिडेंट और परिजनों की मारपीट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है, और विभिन्न सामाजिक संगठनों की मांग पर व्यवस्थाओं के लिए चार प्रशासनिक अधिकारी लगाए जाने का विरोध जताया है। क्योंकि यह व्यवस्था चिकित्सा के हित में नहीं है।

इधर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के बाद हॉस्पिटल की व्यवस्था चरमरा गयी है। लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा वार्ड में भी मरीज और परिजन परेशान होते रहे। हड़ताल के बात सभी एचओडी को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा सुबह से ही वरिष्ठ चिकित्सकों की राउंड द क्लाक ड्युटी लगायी गयी है। हालाकिं कमान सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने संभल रखी है फिर भी मरीज और परिजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पढ।

और सीनियर सिटिजन रोडवेज की ऑनलाइन बुकिंग पर पा सकेगें ३०% की छूट

imagesउदयपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम महिला और वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों के किराए में ३० प्रतिशत की छूट करंट बुकिंग काउंटर के आलावा अब ऑनलाइन बुकिंग पर भी उपलब्ध होगी।

रोडवेज अधिकारियों ने बताया की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए यात्री को निगम की वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसमे यात्री द्वारा व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, यूज़र नेम, फोन नंबर, ई मेल आईडी , अंकित करनी होगी जिसके बाद निगम द्वारा यात्री को ई मेल भेज जाएगा । निगम मकी वेबसाईट पर यूज़र नेम और पासवर्ड से लोग इन कर के साथ ही उम्र और स्वयं की केटगरी मेल और फिमेल का चयन करेगें । कन्सेशन में सीनियर सिटिजन का चयन कर अपना वैध आईडी नंबर डाल कर ३० प्रतिशत छूट की सुविधा का लाभ ले सकेगें

 

गौरतलब है। की अब तक ऑनलाइन व्यवस्थाओं में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों रोडवेज की साईट में सोफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से ३० प्रतिशत छूट की सुविधा नहीं मिल रही थी।

 

युवा मोर्चा ने धरना देकर अगरबत्ती माला चढ़ा उदियापोल रोड को दी श्रद्धांजलि

_DSC0678भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे, कल से होगी ठीक रोड़

उदयपुर, 16 सितम्बर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) शहर जिला के कार्यकर्ताओं ने उदियापोल की लम्बे समय से खस्ताहाल रोड़ को ठीक करने के लिए धरना दिया एवं अनुठा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उदियापोल पर स्थित टूटी रोड पर दरी बिछाकर धरना देने बैठ गए एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े गए इस मौके पर दो डिप्टी तथा थानों के सी.आई. सहित जाप्ता तैनात भी किया गया।

_DSC0684भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि लम्बे समय से उदियापोल चौराहे की रोड खस्ताहाल को लेकर पीडब्ल्यूडी के ए.सी. से फोन पर भी सड़क को दुरस्त कराने की मांग की थी, किन्तु अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया इस पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रातः 11 बजे उदियापोल रोड पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये तथा खस्ताहाल रोड पर माला चढ़ाकर और अगरबत्ती लगाकर पीडब्ल्यूडी के सीनियर अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े गए। आने-जाने वाले राहगीरों के लिए यह चर्चा का विषय रहा। कई कार्यकर्ता तो यह नारेबाजी करने लगे कि टूटी सड़कें करे पुकार, हमें ठीक करो अब की बार, पीडब्ल्यूडी हाय! हाय! कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को एक घण्टे का अल्टीमेन्ट दिया जिस पर पीडब्ल्यूडी एक्शन अशोक शर्मा एवं आईएन विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने मंगल वार को ही रोड का कार्य दुरस्त करने का आष्वासन दिया इस अवसर पर पार्षद वंदना पोरवाल, राकेश पोवाल, लीगल सेल के संयोजक अशोक सिंघवी, जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, नरेश वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष लवदेव बागड़ी, राजेश अग्रवाल, मोहन डांगी, उज्जवल जैन, शंकर डांगी, मण्डल अध्यक्ष हेमन्त दया, कमलेश प्रजापत, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पशुओं के इलाज के लिए दस वेटनरी मोबाइल यूनिट रवाना

MP_Vatenary_Unit_15-09-2013
उदयपुर। जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ अब राज्य सरकार ने पशुओं के लिए भी खजाना खोल दिया है। पशुओं का इलाज उनके ही गांव-कस्बे में सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री वेटनरी मोबाइल यूनिट की रविवार से शुरुआत की गई, जिसके तहत जिले की 13 तहसीलों के लिए अलग-अलग वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसमें चलते-फिरते पशु चिकित्सालय की सारी सुविधाएं मौजूद है। रविवार को जिला परिषद् से 10 गाडिय़ों को सांसद रघुवीर मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन गाडिय़ा व्यवस्था होने के बाद भेजी जाएगी।

किराए पर गाडिय़ां: जिले की 13 तहसीलों के लिए अगल-अलग वाहनों का इंतजाम किया गया है। इन वाहनों को मार्च तक विभाग ने किराए पर लिया है। प्रतिमाह 21 हजार रुपए पर प्रति वाहन किराये पर लिया गया है। 10 वाहनों के टेंडर हो गए हैं। तीन वाहनों को भेजना बाकी है, जो अगले दो-तीन दिनों के भीतर व्यवस्था कर भेज दिए जाएंगे। पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महेश कपिला ने बताया कि हर वाहन में एक डॉक्टर, एक कंपाउंडर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा तथा पशुओं के इलाज की पूरी व्यवस्था रहेगी। कपिला ने बताया कि अभी स्टॉफ की लोकल लेवल पर व्यवस्था की गई है। बहुत जल्दी नई भर्ती की जाएगी।

क्या क्या होंगी व्यवस्था: मोबाइल वेटनरी यूनिट में पशुओं का मौके पर रोग निदान हो सकेगा। कृमी नाशक दवा पिलाना और छिड़काव करना भी मौके पर किया जा सकेगा। कृत्रिम गर्भ धारण के लिए भी मोबाइल वेन वहां पहुंच जाएगी। गर्भ धारण की जांच भी हो सकेगी। यदि किसी पशुपालक को रास्ते में ही जरूरत हुई, तो वे वहां भी पहुंच जाएगी। कपिला ने बताया की सरकार का इसके जरिये मुख्य उद्देश्य यहीं है कि पशुधन को बढ़ावा मिले और पशुपालकों को आर्थिक लाभ हो सके। नस्ल सुधार के साथ-विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पशु पालक तक पहुंच सके।

लेपटॉप के लिए पत्रकारों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

DSC_0296-300x246उदयपुर। सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप वितरित किए। मुख्य अतिथि सांसद मीणा ने कहा कि पत्रकार सकारात्मक सोच के साथ कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे इन लेपटॉप के माध्यम से वे नेक काम कर विकास के साक्षी बनें।

समारोह को संबोधित करते हुए उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा एवं सलूंबर विधायक बसंती देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है, जिसका लाभ आम जन को आगे आकर उठाना होगा। जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर ने कहा कि स्थापित सर्वसुविधायुक्त केंद्रों से दूरदराज के आमजन को अच्छी सुविधाएं मुहैया होगी। साथ ही उन्होंने पशुधन मोबाइल वैन के लिए कहा कि आपदा एवं बड़ी संख्या में पशु टीकाकरण व पशु चिकित्सा के समय इनका बेहतर उपयोग हो सकेगा। समारोह में मुख्य अतिथि ने उदयपुर जिले के अधिस्वीकृत पत्रकारों को लैपटॉप वितरित किए। प्रारंभ में अतिथियों ने जिला परिषद एवं कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित केंद्रों का विधिवत उद्घाटन किया एवं पट्टिका का लोकार्पण किया।

समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद अतिथियों का स्वागत किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नारायण सिंह ने केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

समारोह में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व उपजिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, जिला परिषद सदस्य ख्यालीलाल सुहालका, शारदा रोत, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

क्रिकेट में एमएमपीएस का श्रेष्ठ प्रदर्शन

उदयपुर। गत पांच से आठ सितम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाइन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता (ग्रामीण) में उदयपुर संभाग के विभिन्न विद्यालयों की ११ टीमों ने भाग लिया, जिसमें महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर की टीम ने नवानिया (भींडर) की टीम को पराजित किया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विजेता रही।

टीम को पारितोषिक के रूप में एक ट्रॉफी प्रदान की गई तथा प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया गया।

कुंवर फैजला रजा, यशवन्त सिंह, विनायक बर्मन, परिक्षित सिंह तथा दर्शन सोलंकी का राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ।

हताशा और कुंठा से ग्रस्त है कांग्रेस: किरण माहेश्वरी

563502_637220006312249_59296855_n-300x173उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद लोकसभा एवं विधायक राजसमंद किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी से भयग्रस्त है। पार्टी ने जब से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया है, तब से कांग्रेस में एक बौखलाहट है, जो साफ दिखाई दे रही है। जिस तरह के वक्तव्य कांग्रेसी नेता दे रहे हैं, जो उनकी हताशा और कुंठा को दर्शाती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरेन्द्र मोदी को फासिस्ट कहा, यह लोकतंत्र का अपमान है। नरेन्द्र मोदी जनता द्वारा निर्वाचित भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। वे लोकतांत्रिक प्रकिया से गुजरात के तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं। राजस्थान और केंद्र में भारी भ्रष्टाचार कांग्रेस की केंद्र एवं राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार का नया इतिहास बना रही है। इन सरकारो नें घोटालों की एक नई श्रेणी महाघोटाला मेगा स्केम रचित कर दी है। एक एक सौदे में लाखों करोड़ों का घोटाला करने वाले देश को पतन की राह पर ले जा रहे हंै। केंद्र सरकार खरबों रुपयों का एवं राजस्थान सरकार अरबों रुपयों का घोटाला कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिजन राज्य संसाधनों को खुले रूप से लूट रहे हैं। राजस्थान क्यों पिछड़ा? पडौसी राज्य गुजरात एवं मध्य प्रदेश विकास के नये कीर्तिमान बना रहे हैं। वहां रोज विकास की नई कहानियां लिखी जा रही है। राजस्थान विकास के सभी मानदंडों पर पिछड़ता जा रहा है। इस यक्ष प्रश्न का जवाब कांग्रेस पार्टी को देना है। माहेश्वरी ने कहा कि मेवाड़-वागड़ भारी उपेक्षा की शिकार विगत पांच वर्षों से मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की भारी उपेक्षा की जा रही है। मेवाड़-वागड़ का ओद्यौगिक विकास थम गया है। नया निवेश शून्य हो गया है। उदयपुर, अहमदाबाद, और मारवाड़, मावली, बड़ी सादड़ी आमान परिवर्तन का काम रूका हुआ है। सारे नये विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान जोधपुर व जयपुर में बनाए गए हैं। जनजाति विश्वविद्यालय की घोषणा को दो वर्ष हो गए हैं, किन्तु प्रगति शून्य है। अहमदाबाद बायपास, ठोकर चौराहा पर ओवरब्रिज, शहर में एलिवेटेड रोड़ की योजनाएं मृत हो गई है। उच्च न्यायालय की खण्डपीठ की मांग को अनसुनी की जा रही है। बनास घाटी का पानी बीसलपुर ले जाने का षडय़ंत्र किया जा रहा है। मेवाड़ में नये बांधों के निर्माण पर रोक लगा दी गई है। पहले से बने हुए बांधों की ऊंचाई घटाई जा रही है। मेवाड़ की धरती को प्यासा रखकर यहं के विकास को रोका जा रहा है। मानसी वाकल का पानी राजसमंद झील में समाहित किया जा सकता है, किन्तु सरकार इसे बीसलपुर ले जाना चाहती है। राजस्थान और देश का विकास कांग्रेस से मुक्ति पाकर ही हो सकता है। कांग्रेस मुक्त राजस्थान विकसित राजस्थान आज जन-जन का नारा बन चुका है।

केदारनाथ में मलबे से निकले 1.90 करोड़

0

kedar3216-09-2013-09-22-33Nkedar5316-09-2013-09-22-38Wदेहरादून। केदारनाथ मंदिर में 11 सितंबर को पूजा शुरू होने से पहले सफाई के दौरान मलबे में बैंक का एक लॉकर निकला। लॉकर से 1.90 करोड़ रूपए की नगदी बरामद हुई।

रूद्रप्रयाग के एसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मंदिर में दोबारा पूजा शुरू होने से पहले सफाई के दौरान आठ सितंबर को मलबे से एसबीआई का एक लॉकर निकला था। देहरादून में एसबीआई के अधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई। शनिवार को केदारनाथ में पुलिस और एसबीआई के अधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर खोला गया।

लॉकर से 1.90 करोड़ रूपए निकले। राशि को एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अनूप लांबा के हवाले कर दिया गया। इससे पहले चमोली जिले में भवन निर्माण शाखा के मलबे में एसबीआई का एक लॉकर निकला था। उससे 33 लाख रूपए निकले थे।