गंगा का खुलासा,जमुना के बेटे का पिता है साईं

0

sai635211-11-2013-06-54-01Nसूरत। यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम के बेटे नारायण साईं के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। नारायण साईं का उसकी सहयोगी जमुना से एक बेटा है। ये खुलासा किया है उदयपुर से गिरफ्तार साईं की सेविका गंगा उर्फ धर्मिष्ठा ने।

गंगा और जमुना सगी बहनें हैं। सूरत के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक गंगा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी बहन भावना उर्फ जुमाना का बेटा दरअसल नारायण साईं की औलाद है।

गंगा पर साईं को लड़कियां सप्लाई का आरोप है। साईं के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि गंगा लड़कियों को नारायण साईं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करती हैं।

अदालत ने साईं को भगोड़ा घोषित किया

सूरत की स्थानीय अदालत ने नारायण साईं को भगोड़ा घोषित किया है। सूरत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एएस गढ़वी ने साईं की सहयोगी जमुना उर्फ भावना और हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर को भी भगोड़ा घोषित किया है। कोर्ट ने तीनों को 30 दिन के भीतर जांच एजेंसी या कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

यदि तीनों तीस दिन में पेश नहीं होते है तो सीआरपीसी धारा-83 के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बलात्कार का केस दर्ज होने के बाद से नारायण साईं और उसके दोनों सहयोगी फरार हैं। पुलिस तीनों की खोज में डेढ़ सौ से अधिक जगह पर छापेमारी कर चुकी है।

यह था मामला

गौरतलब है कि जहांगीरपुरा पुलिस थाने में सूरत की पीडिता ने नारायण सांई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करने के बाद से यानि एक महीने से अधिक समय से वह और उसके सहयोगी जमुना और हनुमान भूमिगत हैं। इससे पहले पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी तीनों पुलिस के समक्ष पेश नहीं होने पर नारायण सांई, गंगा, जमुना और हनुमान चारों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

चुनावी धूमधड़ाका

DSC0452-300x198DSC0016-300x200रैली, जुलूस के साथ निकले प्रत्याशी

उदयपुर। आज से शहर में चुनावी रंग नजर आने लगा है। विधानसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले आज उदयपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। ये प्रत्याशी जुलूस और रैलियों के साथ देहलीगेट पहुंचे, जहां से समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नामांकन दाखिल किए गए। आज नामांकन दाखिल करने वालों में उदयपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा के गुलाबचंद कटारिया, जागो पार्टी के रमेशराज सुहालका और उदयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी सज्जन कटारा, भाजपा प्रत्याशी फूलसिंह मीणा, कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र मीणा ने नामांकन दाखिल किए हैं।

नामांकन से पूर्व भाजपा के उम्मीदवार गुलाबचंद कटारिया और फूलसिंह मीणा सूरजपोल पहुंचे, जहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के भारी लवाजमें के साथ जुलूस के रूप में बापूबाजार होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। जुलूस में महिला मोर्चा की खासी उपस्थिति थी। बापूबाजार में व्यापारियों द्वारा कटारिया और फूलसिंह मीणा का स्वागत किया गया। देहलीगेट पर भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ जमा थी। आचार संहिता का पालन करते हुए भीड़ देहलीगेट पर ही रोक दी गई। इसके बाद कटारिया व फूलसिंह मीणा अपने समर्थक और प्रस्तावकों के साथ नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्री पहुंचे, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर के समक्ष शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया। देहलीगेट पर भाज पा प्रत्याशियों का भाजपा पदाधिकारियों और नेताओं ने स्वागत किया। इधर, कांग्रेस की तरफ से उदयपुर ग्रामीण की प्रत्याशी सज्जन कटारा ने भी नामांकन रैली से शक्ति प्रदर्शन किया। कटारा सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी के दर्शन के बाद फतह स्कूल के सामने हनुमानजी मंदिर में दर्शन को गई, जहां से जुलूस के रूप में सूरजपोल बापू बाजार होते हुए कलेक्ट्री पहुंची। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र से ही कांग्रेस के बागी देवेंद्र मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मीणा को ग्रामीण से उनके टिकट की पूरी उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर वर्तमान विधायक सज्जन कटारा को ही टिकट दिया। इस कारण मीणा नाराज है और निर्दलीय मैदान में उतरकर ताल ठोक दी है। जागो पार्टी के प्रत्याशी रमेशराज सुहालका ने भी आज नामांकन दाखिल किया।

जिले में अन्य सभी जगह कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं। राजसमंद से किरण माहेश्वरी ने भी आज नामांकन दाखिल किया, वहीं नाथद्वारा से भाजपा के प्रत्याशी कल्याणसिंह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ पर्चा भरा।

ईमानदारी की बातें छलावा

उदयपुर। राजनीति, आदर्श और शुचिता की बातें पूरी तहर खोखली है। कांग्रेस में भंवरी मर्डर केस के अभियुक्त विश्नोईयों के डॅान मलखान सिंह की ८२ वर्षीय माँ अमरी देवी को टिकट दिया जाना तो यही संकेत करता है। इसी प्रकार कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोडऩे वाले वल्लभनगर के गणपत मेनारिया को भाजपा का टिकट देना भी आदर्शवाद की कलई खोलता है। बताया गया है कि विचारधारा और ईमानदारी की डींगे हांकने वाले नेताओं ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब और पैसा बांटने की तैयारी भी कर ली है

श्रीमाली कल भरेगे नामांकन

DSC0421-300x198उदयपुर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली कल नामांकन भरेंगे। दिनेश श्रीमाली के नाम की अप्रत्याशित घोषणा कल देर रात को हुई। इसके बाद श्रीमाली के समर्थकों ने सूरजपोल चौराहे पर पहुंचकर जोरदार आतिशबाजी की है। बताया जा रहा हैकि श्रीमाली को डॉ. सीपी जोशी की निकटता का फायदा मिला है। इसके साथ ही श्रीमाली ब्राह्मण प्रत्याशी होने के साथ ही युवा है, जो उनको टिकट दिलाने में सहायक रही।

इलाज को तरस रहा है मिठू

DSC_0371-199x300उदयपुर। एमबी अस्पताल के बाहर एक युवक तीन दिन से ईलाज के लिए तरस रहा हैं, लेकिन इतने बड़े अस्पताल में कोई भी उस युवक की सुध लेने वाला नहीं है। सूत्रों के अनुसार कानोड़ हाल सविना निवासी मिठू (२७) को कुछ समय पूर्व सवीना में सड़क का पार करते समय अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे १०८ की मदद से एमबी अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचाया। इस हादसे में उसके एक हाथ-पैर की हड्डी टूट गई और पेट में घाव हो गया। इस पर उसे ट्रोमा वार्ड में भर्ती करवा दिया गया। उसे तीन दिन पूर्व ट्रोमा वार्ड से छुट्टी दे दी गई। बाद में पेट के घाव के लिए उसे सर्जिकल वार्ड में ले जाया गया, लेकिन उसे वहां पर भर्ती नहीं किया गया। मिठू तीन दिन से इलाज के लिए हर रोज फार्म लेकर सर्जिकल वार्ड में जाता है, लेकिन वहां उसका कोई भी इलाज करने वाला नहीं हैं। मिठू ने क्रमददगारञ्ज से बातचीत में बताया कि उसके परिवार में उसका कोई भी नहीं है। वह कानोड़ का रहने वाला हैं और उसके पिता की मौत के बाद से ही उसकी मां उसे उदयपुर ले आई। उदयपुर में वह उसकी मां के साथ भोपालवाड़ी में किराए के मकान में रहता है। चार साल साल पूर्व गंभीर बीमारी के चलते उसकी मां की भी मौत हो गई। मिठू ने बताया की उसकी मां की मौत के बाद से वह एक ऑटो पर खलासी का काम करके गुजारा चला रहा हैं। मिठू दिनभर ऑटो पर खलासी का काम कर रात को सवीना में कहीं भी सो जाता हैं। करीब एक माह पूर्व मिठू सवीना चौराहा पर सड़क पार कर रहा था, तभी उसे अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया था।

यूथ व शबाब में तनाव के हालात

A3-300x225दयपुर। बोहरवाड़ी में मुहर्रम के इन 10 दिन के इबादत के दिनों में लुकमान साहब कि दरगाह के में गेट नहीं खोले जाने कि वजह से यूथ और शबाब गुट में तनाव कि स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते कल दोपहर जोहर की नमाज के बाद यूथ गुट के लोगों ने दरगाह के बाहर प्रदर्शन किया व गेट खोलने की मांग की। गौरतलब है कि दरगाह की व्यवस्था शबाब गुट के पास है और दरगाह के गेट नहीं खोले जाने की वजह से दोनों गुटों में कई बार झगड़े हो चुके हंै, क्योंकि रमजान और मुहर्रम के दिनों में नमाजिय़ों की संख्या बढ़ जाती है तथा लुकमान साहब की दरगाह का मेनगेट नहीं खुलने की वजह से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गत वर्ष जुलाई, 2012 में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मुहर्रम और रमज़ान के महीने में दरगाह के गेट खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन यूथ गुट के अनुसार कोर्ट के इन आदेशों की पालना नहीं की जा रही है, जिससे बुजुर्ग नमाजियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यूथ गुट ने आरोप लगाया है कि वहां तैनात पुलिसकर्मी भी कोर्ट के इन आदेशों की पालना नहीं करा पा रहे हैं। इससे गुस्सा होकर यूथ गुट के लोगों ने कल दोपहर में जोहर की नमाज के बाद करीब 15 मिनट तक प्रदर्शन किया और गेट खोलने कि मांग की।

हजरत अली की शहादत पर आंसु बहे

vajeehpura majid gke shido ke liye duwa karte hue smaj ke lशहादत की रात आज

उदयपुर, मोहर्रम की 8वीं तारीख पर बोहरा समुदाय में हजऱत अली की शहादत को याद करते हुए मातम, मर्सीया और तकरीर का दौर जारी रहा, जिसके तहत वजीहपुरा मस्जिद में मुल्ला पीर अली ने बताया कि हजरत अली वो शख्सियत रही जिन्हें गदीरे खुम्भ के दिन रसूले खुदा ने तमाम लोगों की गवाही में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया और फरमाया कि मैं इसका मौला हूं, अली भी उनके मौला हैं। उनके पास इल्म का खजाना था, जिससे उनके दरवाजे से कोई भी मुश्किलजदा इंसान खाली हाथ नहीं लौटता था, इसलिए उन्हें मुश्किलकुशां भी कहा गया। तकरीर में इरफान अली अल्वी ने बताया कि मौला अली की बहादुरी का वो आलम रहा कि 17-18 साल की उम्र में जंगे बदर में आपने लश्करे रसूल को फतेह दिलाई।

इसके अलावा रसूलपुरा मस्जिद में ख्वातिनों की मजलिस में भी अली की कुर्बानी को याद किया, जिसे सुनकर उपस्थित ख्वातिनों की आंखों से आंसु बह निकले।

यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि १२ नवम्बर को यौम-ए-आशुरा की रात पर समूदाय के लोग रातभर कर्बला के शहीदों की शहादत में मातम, मर्सीया, तकरीरों में मशगुल रहेंगे और शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश करेंगे।

जो नबी का हुआ वो अली का हुआ,

जो अली का हुआ, वो नबी का हुआ,

या अली कह दिया, सारा गम टल गया।

क्रॉस कंटी: सैकडों विष्वविद्यालय के हजारों खिलाडियों ने लगाई दौड

0

IMG_1911– राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय की मेजबानी में हुआ आयोजन

डदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की ओर से रविवार सुबह 6ः30 बजे क्रोस कंटी का आयोजन हुआ। इसमें 110 विष्वविद्यालयों के 1502 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें 422 महिला खिलाडी व 1080 पुरूष धावकों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अजितपाल सिंह, बास्केटबाल खिलाडी किरण अजितपाल सिंह, जनजाति विवि के कुलपति टीसी डामोर, टीवी कलाकार राजपाल प्रेमी व कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत, लेखक लखनपाल सिंह, रजिस्टार डॉ प्रकाष ष्षर्मा तथा डॉ लक्ष्मीनारायण नंदवाना ने हरी झंडी दिखाकर क्रोस कंटी को रवाना किया।

DSC_9690 IMG_2211 DSC_9682टायोजन सचिव डॉ दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प््रतियोगिता के पहले चरण में महिला खिलाडियों के लिए आयोजन हुआ। जो महाराणा भूपाल स्टेडियम से यूआईटी पुलिया होते हुए देवाली, फतहसागर पाल, मुख्य मार्ग होते हुए लव कुष इंडोर स्टेडियम पहुंची। यह दौड पांच किलो मीटर की थी। इसमें बेस्ट टाइम मुंबइ यूनिवर्सिटी की कदम नीलम मारूति ने 22:06 मिनट में यह दौड पूरी कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी आफ भोपाल की मंजू यादव ने 22ः16 मिनट में दौड पूरी कर सिल्वर तथा दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की साक्षी ने 22ः26 मिनट में दौड पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिए ग्वालियर से टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष प्रो अरविंद सिंह साजवान सहित 26 लोगों का दल षामिल था। एआईयू के ऑब्जर्वर प्रो सुरेंद्र सिंह भी प्रतियोगिता का जायजा लिया।

प््रतियोगिता के दूसरे चरण में पुरूष खिलाडियों के लिए दौड हुई। जो महाराणा भूपाल स्टेडियम से यूआईटी ुपलिया, फतहपुरा चौकी, देवाली, फतहसागर रोड, रानी रोड, महाकाल मंदिर, मोती मगरी होते हुए ओवरफलो गेट होकर नीलकंठ महादेव, यूआईटीपुलिया होते हुए साढे 12 किमी की दौड पूरी की। इसमें बेस्ट टाइम पुणे विवि के बरसे दत्ता 39ः32 मिनट में दौड पूरी कर गोल्ड, द्वितीय स्थान पर पंजाब विवि के सुनील प्रसाद ने 39ः37 मिनट में दौड कर सिल्वर तथा पुणे विवि के कुम्हार कर्तिलाल ने 39ः38 मिनट में दौड पूरी कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प््रतियोगिता में महिला टीम चैंपियनषिप का खिताब पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला को मिला। दूसरे स्थान पर दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक तथा तीसरे स्थान पर कुरूक्षेऋ विवि तीसरे स्थान पर रहा। इसी तहर पुरूष वर्ग में टीम चैंपियनषिप में पंजाब विवि प्रथम, कुरूक्षेत्र विवि द्यितीय व दयानंद विवि रोहतक ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह में हरीष राजौरा, भवानीपाल सिंह, संतोष लांबा, रोहित कुमावत, सहित षहर के खेल जगत से जुडे लोग षामिल थे।

बॉक्स

स्पोटर्स यूनिवर्सिटी भी खोली जाए

टजित पाल सिंह ने कहा है कि सरकार जहां विभिनन पाठयक्रमों के लिए हर रोज नए विवि खोल रही है। वहीं खेलों के तरफ गंभीरता नहीं हे। खेल जगत से कई बार मांग उठी है कि स्पोटर्स के लिए भी विवि खोली जाए। सरकार को इस दिषा में सोचना चाहिए। कई अनुभवी खिलाड1ी अपने जीवन में बडे काम करते हैं, लेकिन अंत में उन्हें बैठना पड1 जाता है। सरकार को चाहिए कि सेवानिव2त्त होने वाले खिलाडियों से इस स्पोटर्स विवि से जोडा जाए।

 

रंगशाला में नाटक ‘‘कैद-ए-हयात’’ मिर्जा ग़ालिब की ज़िदगी के कुछ लम्हात

Qaid-E-_Hayat-1उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में रविवार शाम डॉ. दानिश इकबाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘कैद-ए-हयात’’ मंचित किया गया। जिसमें मिर्जा ग़ालिब की ज़िन्दगी से जुड़े पहलुओं को दर्शाया गया।

Qaid-E-_Hayat-2 Qaid-E-_Hayatशिल्पग्राम के दर्पण सभागार में आयोजित इस रंग संध्या में नई दिल्ली के नाट्य कलाकारों ने सुरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के छात्र रहे डॉ. दानिश इकबाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘ कैद-ए-हयात’’ का मंचन किया। नाटक मिर्जा ग़ालिब की ज़िन्दगी से जुड़ा था जिसमें एक गाम्भीयग् था। नाटक की शुरूआत में आपा ग़ालिब के घर आई है। इस दौरान दोनों बहनों की बातों से आपा को ग़लिब की मुफलिसी का पता चलता है। इस पर आपा उसे अपने साथ कलकत्ता चल कर रहने की पेशकश करती है। घर पर कोई बच्चा नहीं होने से अकेलेपन का भी जिक्र करती है। इसके बाद मिर्जा व उनके शागिर्द के बीच तखल्लुस को ले कर बहस होती है। इस बीच एक और शायर यासीन और मिर्जा के बीच शायरी की बारीकियों पर बहस होती है। मिर्जा की प्रेमिका कातीबा बेसब्री से दस्तरदान सजाती हुठ्र कातिबा की सहेली शीरी गालिब का इंतजार करती है। शीरी गालिब की शायरी और कातीबा की ीवानगी पर उसका मजाक उड़ाती है। इस बीच मिर्जा वहां आ जाते हैं। कुछ देर बातचीत के बाद कातीबा और मिर्जा अकेले में बातचीत करते हैं। इसी दौरान कातीबा गालिब से उनके लिये अपनी तड़प् का जिक्र करती है। गालिब उसे सांत्वना देने की कोशिश करते हैं। मिर्जा जब कलकत्ता से लौटते हैं तो उनकी पेशन में कोई इजाफा नहीं हुआ होता है और कर्ज बढ़ जाता है। यहां तक कि चांदनी चौक का महाजन उन पर तहिला करवा देता है व उनके घर छोड़ने की नौबत आ जाती है व उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाता है।

इसके बाद मिर्जा की शायरी छूट सी जाती है वे घर में रहते है इसी दौरान शीरी आ कर कातीबा का हाल बताती है इससे मिर्जा बचैन हो उठते हैं मिर्जा उसके पास जाने के लिये कालू से रास्ते की मालूमात करने को कहते हैं मगर इसी बीच कालू आकर कातीबा की मौत की खबर सुनाता है। नाटक में मिर्जा की शायरी के कसीदे बखूबी संवाद में शामिल किये गये कुछ पर दर्शकों ने वाहवाही भी की। नाटक की प्रकश व्यवस्था दृश्यों के अनुकूल बन सकी वहीं दृश्यों की रचना ने दर्शकों को बाधे रखा। कलाकारों में खुद दानिश इकबाल ने मिर्जा के किरदार में अपनी भारी-भरकम आवाज़ से जादू किया वहीं कातीबा की भूमिका में निधी मिश्रा का अभिवनय भावपूर्ण व सशक्त बन सका। आपा के रूप में डॉ. शादन अहमद, कललू की भूमिका में विशाल चौहान, उमराव के रूप में सबिका अहमद, यासीन के किरदार में मोहमद इकराम व शिरीन की भूमिका में मेघना आनन्द का अभिनय श्रेष्ठ बन सका।

पूर्बिया समाज की महिलाओं ने मनाया दीपावली मिलन

 

depapali milan porogrrme me rangoli sajati purbia samaj ki mahilaeउदयपुर, पूर्बिया कलाल जागृति महिला संघ द्वारा यहां हाथीपोल स्थित पूर्बिया समाज के नौहरे में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से बनाया गया। जिसमें समाज की महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए गीत-संगीत, नृत्य कविता आदि की प्रस्तुतियां दी। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में संघ की अध्यक्ष अनिता पूर्बिय, सरोज पूर्बिय ने दीपावली पर्व पर कविता पाठ किया। जबकि अन्य सदस्यों ने आयोजित मेंहदी, रंगोली, नृत्य, श्रेष्ठ परिधान आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली विजेताओे को पृरस्कृत किया गया।