इंडिया की टॉप-10 खबरें (30 अप्रैल)

0

303130430204340683

पेट्रोल तीन रुपए सस्ता हुआ
अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के मद्देनजर तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम तीन रुपए घटाने का एलान किया है।

कोयला घोटाले से जुड़ी ताजा जानकारी
कोयला घोटाले पर सरकार की जान अटकी हुई है। विपक्ष ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए आसमान सिर पर उठा रखा है तो सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर सरकार और एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई है।

कोलगेट, मसौदा रिपोर्ट में बदलाव हुए-सीबीआई
कोयला ब्लॉक आवंटन में सीबीआई की जांच रिपोर्ट सरकार के साथ साझा करने के मुद्दे पर एजेंसी के निदेशक रणजीत सिन्हा ने मंगलवार को स्वीकार किया कि मसौदा रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे और इसके बारे में उन्होंने उच्चतम न्यायालय को विस्तृत जानकारी दे दी है।

सज्जन कुमार सिख विरोधी दंगों से बरी
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को भारी राहत प्रदान करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में मंगलवार को उन्हें बरी कर दिया, जबकि सिखों को मारने वाली भीड़ में शामिल होने के जुर्म में पांच अन्य अभियुक्तों को दोषी ठहराया।

भाजपा स्पीकर की बैठक में शामिल नहीं होगी-सुषमा
भाजपा ने मंगलवार को मौजूदा संसद सत्र के शेष दिनों में संसदीय कामकाज के लिहाज से लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री द्वारा बुलाई किसी भी बैठक में भाग नहीं लेने का ऐलान किया, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर संसदीय परंपराओं में विश्वास नहीं होने का आरोप लगाया।

अगर कार्रवाई की जरूरत है तो होगी-मनमोहन सिंह
उच्चतम न्यायालय द्वारा सरकार पर की गई प्रतिकूल टिप्पणी के परिप्रेक्ष्य में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि शीर्ष अदालत की टिप्पणियों को देखने के बाद जो भी कार्रवाई की जरूरत है, सरकार करेगी।

पेट में बैंकॉक से लाया डेढ़ किलो सोना
चोरी का नया तरीका इजात करते हुए पंजाब का एक व्यक्ति पेट चीरकर उसमें 1.5 किलो सोना छिपाकर बैंकॉक से यहां पहुंचा लेकिन दुर्भाग्य से उसकी यह चाल कामयाब नहीं हुई और हवाई अड्डे पर तैनात सतर्क अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

एकता कपूर के घर इनकम टैक्स का छापा
मुंबई में आयकर विभाग ने प्रसिद्ध फिल्म और टीवी मेकर एकता कपूर और अभिनेता ‍जीतेंद्र के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है।

केकेआर से होगा दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना
पुणे वारियर्स पर मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम बुधवार को यहां इंडियन प्रीयिमर लीग मैच में गत चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपने स्थान में सुधार का लक्ष्य बनाए होगी।

सनराइजर्स का सामना मुंबई इंडियंस से
लगातार दो हार झेल चुके सनराइजर्स हैदराबाद का सामना बुधवार को आईपीएल के मैच में सितारों से सजी मुंबई इंडियंस से होगा।

 

so- weduniya

गोवंश तस्करो को जेल भेजा

उदयपुर, अवैध रूप से गोवशं तस्करी के मामले में गिरफ्तार तीन चालक सहित आठ आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा।

जिले के सलूम्बर थाना पुलिस एवं गोगुन्दा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध गोवंश से भरे दो ट्रकों को जब्त कर इस मामले में चालक राणा कुडी निवासी परथाराम पुत्र खेताराम बणजारा, लक्ष्मीपुरा मंगलवाड निवासी पप्पु पुत्र केसा बणजारा, खलासी विजय पुत्र हिरालाल बणजारा, सिमेन्ट फेक्ट्री डबोक निवासी परथाराम पुत्र आशु को तथा गोगुन्दा थाना पुलिस ने राणाकुडी निवासी होलाराम पुत्र खेता बणजारा, नाहर मगरा निवासी रमेश पुत्र रूपा बणजारा, उदयपुर सेक्टर ५ निवासी भंवरलाल पुत्र नाथू बणजारा, राणा कुडी निवासी शंकर पुत्र केसु बणजारा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा। सलूम्बर थानाधिकारी गजेन्द्रराव मय टीम ने नाकाबंदी के दौरार कीर की चोकी से डूंगरपुर जा रहे ३६ गोवश से भरे दो ट्रकों को गणेश घाटी के समीप जब्त कर दो चालक सहित चार आरोपियों को तथा गोगुन्दा थाना ए एस आई फतह सिंह मय टीम ने हाइवे टोल नाका पर नाकांबदी के दौरान पीण्डवाडा से आ रहे १४ गोवश से भरे ट्रक को जब्त कर चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

छात्रा की दिलेरी ने छेड छाड़ करने वाले को पहुचाया जैल

newsphotoउदयपुर। दिल्ली में हुए दुष्कर्म के बाद जागी युवा पीढ़ी की एक मिसाल शनिवार को यहां शहर में देखनी को मिली। एक कॉलेज छात्रा ने फब्तियां व अश्लील इशारे करने पर टेम्पो चालक को न केवल सबक सिखाया बल्कि उसके खिलाफ धानमंडी थाने में मामला दर्ज करवाकर नारी उत्थान की प्रेरक बनी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों में डाल दिया।

सुखाडिया विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा श्रीगंगानगर निवासी रिंकू प्रतापसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह देहलीगेट आने के लिए सूरजपोल पर टेम्पो का इंतजार कर रही थी। एक साथ दो से तीन टेम्पो आने वह आवाज देने वाले चालक के टेम्पो में नहीं बैठकर अन्य में बैठ गई। इस पर चालक सूर्यदेव कॉलोनी भुवाणा सुखेर निवासी हेमेन्द्र पुत्र मांगीलाल मेघवाल पीछा करते हुए देहलीगेट पर जा पहुंचा। चौराहे पर ही उसने छात्रा पर फब्तियां कसी, गालियां देते हुए अश्लील इशारे किया।

छात्रा ने हिम्मत कर जिस तरह टेम्पो चालक को सबक सिखाया वह सराहनीय है। कोई भी महिला व छात्रा डरें नहीं उत्पाती, मनचलों व छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत करें। निश्चित रूप से पुलिस कार्रवाई करेंगी। छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करने के कारण घटनाएं बड़ा रूप ले लेती हैं। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज के बाहर महिला सुरक्षा के लिए सादे वस्त्रों में जवानों की तैनातगी सुनिश्चित की गई है।
हरिप्रसाद शर्मा, पुलिस अधीक्षक

मामला दर्ज करवा सिखाया सबक
परेशान पीडिता ने चौराहे पर चालक को जवाब देते हुए उसके टेम्पो के नम्बर नोट कर धानमंड़ी थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चालक हेमेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया।

बस मुड़ी नहीं और पलटते हुए खाई में जा गीरी

उदयपुर/गोगुंदा.जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में नांदिया थल से आगे नाले के पास विकट मोड़ पर रविवार को बस पलटने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में 35 लोग घायल हुए। विकट मोड़ पर तकनीकी खराबी के कारण बस मुड़ नहीं पाई और तीन पलटियां खाकर पानी से भरी खाई में गिर गई।

5789_1
बस सुबह 8 बजे नांदिया थल से गोगुंदा के लिए रवाना हुई थी। पानी से भरी खाई में गिरी बस से घायलों को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को गोगुंदा से उदयपुर रेफर कर दिया गया।
कस्बे के छह किमी दूर नांदिया थल के पास रविवार सुबह हुए हादसे के बाद हाहाकार मच गया। मोड़ से गिरी बस तीन पलटियां खाते हुए पानी से भरी खाई में गिर गई। बस में फंसे घायल यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घटना का पता चलते ही आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। एक साथ इतने घायल अस्पताल आने से गोगुंदा और उदयपुर अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

5791_2 5787_3

झुलसती गर्मी के लिये फेस पैक- NICC TIPS

558658_474776425885974_717211887_nगर्मियां आ चुकी हैं और इसका असर अभी से ही त्‍वचा पर दिखाई देने लग गया है। चेहरे पर मुंहासे, पसीना और जमी हुई गंदगी ने मानो जीना हराम कर दिया है। गर्मी में ऐसा भी नहीं हो सकता कि आप कहीं बाहर न निकले, जरुरी काम से हर किसी को घर से बाहर तो निकलना ही होगा। अपने चेहरे और गर्दन की त्‍वचा को बचाने के लिये कई लड़कियां मुंह पर रुपट्टा बांध कर निकलती हैं और कुछ सनस्‍क्रीन लगाना ज्‍यादा समझदारी का काम समझती हैं। अपने चेहरे को आप सूरज से चाहे जिस विधि से बचा लें लेकिन झुलसती गर्मी उनकी रंगत को छीन कर ले जाएगी। अगर आपको सनटैनिंग या गर्मी के प्रकोप से अपने चेहरे को ठंडा रखना है तो यह पेस पैक लगाइये। इन घरेलू फेस पैक को लगाने आपकी त्‍वचा हमेशा ठंडी बनी रहेगी और गर्मी में खिली खिली रहेगी।

 

नींबू

27-1367057031-x19-1366358906-lemonbeauty-jpg-pagespeed-ic-5wsuqitar9

इसमें ब्‍लीचिंग एजेंट होता है, जो सन टैनिंग को साफ करता है। किसी भी फेस पैक में नींबू की कुछ बूंदे मिलाइये और त्‍वचा पर लगाइये। इससे स्‍किन साफ होगी और सन टैनिंग मिटेगी।

 

शहद

2

यह आपकी स्‍किन को नमी पहुंचाती है, डेड स्‍किन साफ करता है, झाइयां मिटाता है और त्‍वचा में ठंडक का एहसास दिलातता है।

 

पपीता

3

इसे मैश कर के दही के साथ मिलाइये और गर्मी के दिनों में लगाइये। इससे स्‍किन टाइट होती है और साफ भी जो जाती है।

 

दही

4

से आप अपने बालों तथा चेहरे की केयर कर सकती हैं। इससे त्‍वचा को ठंडका का एहसास होता हैं और सनबर्न भी दूर हो जाता है।

 

खीरा

5

अपने चेहरे को ठंडे खीरे की स्‍लाइस से मसाज कीजिये। यह चेहरे की थकान को दूर करता है।

 

टमाटर

6

सन टैन, सनबर्न और एजिंग की समस्‍या से निजात दिलाता टमाटर लगाने से ये सारे फायदे होते हैं।

 

 

पुदीना

7

पुदीने की पत्‍तियां त्‍वचा को ठंडक पहुंचाती हैं। पुदीने की पत्‍तियों को पीस कर गुलाबजल के साथ मिला कर लगाइये। इस मिश्रण को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाइये और बाद में जब यह सूख जाए तब ठंडे पानी से चेहरा धो लीजिये।

 

चंदन

9

चंदन पाउडर इसका पेस्‍ट चेहरे पर लगाने से मुंहासे दूर होते हैं। त्‍वचा साफ और टाइट होती है। इसे गुलाबजल में मिलाइये या फिर सादे पानी में। 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद चेहरा धो लीजिये।

 

तरबूज

10

तरबूज इसे खाने और लगाने से शरीर भी ठंडा रहता है और त्‍वचा भी। अपनी त्‍वचा को टाइट और टैनिंग हटाने के लिये इसे पल्‍प को लगाइये।

 

आइस क्‍यूब

11

अगर आपको अपनी त्‍वचा को कूल और फ्रेश बनाना हो, तो आइस क्‍यूब और रोज वाटर को मिला कर चेहरे की मसाज करें। इससे त्‍वचा साफ हो जाएगी और आपको अच्‍छा भी लगेगा।  

आयड नदी की गंदगी को देख दंग रह गए विशेषज्ञ

उदयपुर, आयड नदी के विकास के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिये वाप्कोस कन्सल्टेन्ट कम्पनी के विशेषज्ञों ने रविवार को आयड नदी का जायजा लिया।

u28aprph-11
वाप्कोस कम्पनी के विशेषज्ञ भी आयड नदी को देख तब दंग रह गये जब उन्हें यह लगा ही नहीं कि वह किसी नदी का मौका मुआयना कर रहे है या गंदे नाले का। एक्सपर्ट टीम ने नदी का थूर से दौरा शुरू किया और हर जगह उन्हें नदी में जगह-जगह गंदा पानी गिरता दिखाई दिया तो कहीं कीचड ही कीचड नजर आया कचरे और प्लास्टीक का तो ढेर हर जगह नजर आया और इण्डस्ट्रीयल एरिया में गदे पानी ने विकराल रूप लिया हुआ है। जिसमें फैक्ट्रियां का अपशिष्ट गिरता है।
उल्लेखनीय है कि वाप्कोस कंपनी में आयड के विकास के लिये ९०७ करोड की योजना तैयार की है और जून तक इस योजना को अंतिम डीपीआर तैयार होने की उम्मीद है। एक्सपर्ट टीम आय$ड नदी के विकास को लेकर सुझव देगी कि आयड नदी में गिरने वाले गंदे पानी के नालों से कैसे मुक्त कराया जा सकेगा यह भ तय करेंगे कि नदी में गिर रहे गंदे पानी के निस्तारण के लिये कहां-कहां ट्रीटमेंट प्लांट बन सकते है तथा नदी के आसपास कहां-कहां पार्क विकसित किये जा सकेंगे। टीम में वाप्कोस के एसई (आयड प्रोजेक्ट) एस.आर. साहरण, सीनियर लेवल एक्सपर्ट एस.यु. खिलजी और के.एस. स्वारा शामिल थे।

u28aprph-10

प्रदेश स्तरीय बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

नकल के ६ मामले दर्ज
उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा रविवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गई। विवि के आब्जवर्स ने ६ स्थानों पर नकल के मामले बनाए।

u28aprph-2
परीक्षा के समन्वयक प्रो. के वेनुगोपालन ने बताया कि पूरे प्रदेश में इस परीक्षा के लिए ७०० केन्द्र बनाए गए थे। इसमें करीब ढाई लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। व्यवस्थित तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न इस परीक्षा के लिए हर केन्द्र पर विवि के आब्जवर्स की तैनाती की गई साथ ही नोडल अधिकारी तथा उडन दस्तों का भी गठन किया गया जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षार्थियों की जांच की।
उदयपुर शहर में कुल २२ केन्द्र बनाए गए थे जिसमें ९५८१ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हर केन्द्र की वीडियोग्राफी करवाई गई ताकि परीक्षा के दौरान पूरी तरह पारदर्शिता रहे। विवि के कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी भी लगातार नजर रखे हुए थे तािा उनहोंने स्वयं भी कई केन्द्रों की जांच की तथा व्यवस्थाएं देखी। बाडमेर, जालोर तथा धौलपुर में कुल ६ मामले नकल के बनाए गए। यह भी संयोग है कि किसी प्रतियोगी परीक्षा में पहली बार नकल के मामले पकडे गए।

कैदी ने किया आत्म हत्या का प्रयास

Hanging2उदयपुर, उदयपुर केंन्द्रीय कारागृह में विचाराधीन केदी ने फांसी लगा आत्म हत्या करने का प्रयास किया। जिसे अन्य कैदियों ने बचा लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में हत्या के मामले में विचाराधीन बंदी टीलरवा बैरा फला माण्डवा निवासी होमा पुत्र चुनिया ने शनिवार को स्वयं के शर्ट से फांसी लगाने का प्रयास किया। जिसे समीप खडे अन्य कैदियों ने बचा लिया। इस पर जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने आरोपी के खिलाफ सूरजपोल थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गत छह माह से जेल में है तथा शुक्रवार दोपहर में जेल में स्थित नीम के पेड पर चढ गया था। इसका पता चलने पर जेल प्रशासन एवं कैदियों ने समझाईश कर उसे निचे उतार कर एम बी चिकित्सालय ले जा कर उपचार करवाया था। घटना के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से आरोपी को बंदी पुत्र मशरू के साथ उच्च सुरक्षा बैरक में रखा था। दूसरे दिन उसने स्वयं का शर्ट खोल कर गले में फांसी लगाने का प्रयास किया। इसका पता चलने पर समीप खडे अन्य कैदियों ने उसे रोक दिया।प्रारभिक अनुसंधान में पता चला कि होमा की दिमागी हालत ठीक नहीं होने से आत्म हात्या का प्रयास करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।इस मामले में अनुसंधान जारी हैं ।होमा व उसके पुत्र मशरू व अन्य साथियों ने जमीन विवाद को लेकर २६ नवंबर १२ को गांव के ही समा पुत्र नवला लूहर के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां दस दिन बाद समा उपचार के दौरान मृत्यु होने पर माण्डवा थाना पुलिस ने ३ आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवाया था। आरोपी होमा १९ जनवरी को कोटडा जेल से स्थानीय कारागृह में आया था।

शिक्षा डिग्री प्राप्ति के साथ जीवन निर्माण का भी लक्ष्य बनें- उरांव

सुविवि में अजा जजा के ४५३ विद्यार्थी सम्मानित
उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के अजा जजा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसमें अजा जजा के ४५३ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

sukhadiya
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जजा आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार द्वार आदिवासी क्षेत्रों के लिए आवंटित रााशि का पूरा और प्रभावी उपयोग किया जाना चाहिए ताकि इस वर्ग को इसका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों से कहा कि आज जमाना बदल गया है प्रतियागिता भी बढ गई है इसके लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने विवकानन्द को उदृत करते हुए कहा कि शिक्षा को केवल डिग्री ओर रोजगार तक सीमित ना रख कर इससे जीवन निर्माण भी हो ऐसा लक्ष्य होना चाहिए। उरांव ने कहा कि आप चाहे राजनीति का हिस्सा ना बने लेकिन स्वयं को इतना सशक्त बनाएं कि आप सब राजनीति में बदलाव का कारक बन जाएं। आरक्षण की बात पर उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और सत्ता में भागीदारी के लिए आरक्षण आवश्यक है। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के संयुक्त सचिव आर पी सिसोदिया ने कहा कि विद्यार्थियों को हर बदलाव पर नजर रखनी चाहिए तथा खुद को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाना चाहिए ताकि वह हर मोर्चे पर खुद को साबित कर सके। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे ने गीता के श्लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम कर्तव्य पूरी निष्ठा से करते है तो अपना अधिकार छीनने की ताकत स्वत ही आ जाती है। इसलिए उडने की क्षमता भी खुद ही विकसित करनी होगी किसी अन्य के कंधों पर उडान कभी नहीं भरी जा सकती। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह समय आत्मनिरीक्षण का समय है, लगातार काम करने का समय है। उन्होंने कहा कि वे ८० बरस के हो गए है लेकिन आज भी रोजाना १६ घंटे काम करते है। युवा एवं खेल मामलों के राज्य मन्त्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि वे इस विवि के पूर्व छात्र है तथा उन्हें इस पर गर्व है। उन्होंने सम्मानित हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे अपनी ताकत को पहचाने तथा प्रगति के अवसरों को पहचानते हुए आगे बढें। कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने दिया। उन्होंने विवि में अजा जजा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे काम काज के बारे में भी बताया। मंच पर उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा तथा जजा आयोग के सदस्य पूर्व सांसद भेरुं लाल मीणा तथा कार्यक्रम समन्वयक डा संजय लोढा भी उपस्थित थे।

DSC_5022
इस अवसर पर सन २००६ से २०११ तक की विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहने वाले, नेट स्लेट उत्तीर्ण करने वाले तथा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अजा जजा के ४५३ विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अजा जजा प्रकोष्ठ के समन्वयक डा हनुमान प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। रजिस्ट््रार एलएन मन्त्री ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डा नीतू परिहार ने किया।

 

बच्चों में मानवाधिकार की समझ को व्यापक किया जाएगा

उदयपुर, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा महिलावादी चिंतकों की सहायता से विद्यालय स्तर पर ही बालकों में सामाजिक मूल्यों पर कार्य किया जाएगा।
u28aprph-4
यह विचार यूनेस्को क्लब्स सम्मेलन के रविवार को समापन अवसर पर आपसी विचार विमर्श में उभर कर आए।
नागालैण्ड,आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र तथा राजस्थान के प्रतिभागियों ने निर्णय लिया कि मानवाधिकार की समदत को व्यापक करने के लिए विद्यालय स्तर पर पाठयक्रम का निर्माण किया जाएगा और बालकों में मानवाधिकार की समझ को व्यापक बनाने की चेष्टा की जाएगी।
समापन समारोहके अवसर पर तिलक सभागार में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीयकार्य के लिएगणेश डागलिया ,हरिसिंह सुराना ,उद्योगपति दिनेश कटारिया ,यू .सी सी आई के रमेश चौधरी और $ग$जल गायक देवेन्द्र हिरन को यूनेस्को विशिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति अतिरिक्त मुख्यसचिव राजस्थान सरकार बी बी मोहंती ने कहा की यूनेस्को क्लब्स के ये आयोजन देश की एकता ,शांति, सदभाव और के लिए देश को एक आशा की किरण दिखाते है।विशिष्ठ अतिथिअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकप्रसन्न खमेसरा ने कहाकी पुलिस जनता में सौहाद्र्य बढाने ,शांति स्थापित करने और व्यवस्था को सुचारू बनती है। यह ठीक नहीं है की मानवाधिकारों का हनन पुलिस करती है।ट्रस्ट अध्यक्ष विजय मेहता ने कहा की सेवा और सहकारके जज्बे को समाज में पुनस्र्थापित करना समय की महती जरुरत है।यूनेस्को क्लब के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्याम बनवा$डी ने कहा की मानवाधिकारों की वास्तविकता को पुन: समझने की जरुरत है।कानून जो बनाते है उनमे कई कानून ऐसे है जिनसे मानवाधिकार का हनन होता है। मानवाधिकारों के रक्षण हेतु देश में संगठनो का निर्माण होना चाहिए।यूनेस्को महासचिव दिरेंद्र भटनागर ने बताया की अगला सम्मलेन आंध्र प्रदेश में होगा जिसमे इस सम्मलेन में लिए निर्णयों एवं प्रगति पर विशेष निगाह राखी जाएगी। चार दिवसीय सम्मलेन का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ट्रस्ट सचिव नन्द किशोर शर्मा ने कहा की यूनेस्को सम्मलेन में शिक्षा,स्वास्थ्य ,भोजन,आजीविका,पानी सुरक्षा और मानवाधिकार वे मुद्दे है जिन पर समाज के हर वर्ग और बालक को संवेदनशील बनाने की जरुरत है।