उदयपुर, हज़रत पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम का आरम्भ रविवार से होगा जिसमें विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर और मजलिस का आयोजन किया जावेगा। इस मौके पर सभी मस्जिदों पर रोशनी की गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक बोहरा यूथ पब्लिक स्कुल बोहरवाड़ी में मेवाड़ होस्पीटल प्रा. लि. और बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जावेगा जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रिद्धिवर्धन चौरड़िया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह आदि अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। रविवार की शाम को रसुलपुरा मस्जिद में ख्वातिनों की मजलिस में हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब के आदर्श पुर्ण जीवन पर रोशनी डाली जावेगी। रात को खानपुरा मस्ज़िद में विशेष मजलिस का आयोजन होगा जिसमें मुल्ला पीर अली पैगम्बर साहब के नैकी की राह एवं आदर्श पुर्ण जीवन पर तकरीर पेश करेंगे। साथ ही पैगम्बर की शान में नात-ए-कलाम भी पेश किये जावेंगे। सोमवार को दिन में सामुहिक नियाज़ का आयोजन होगा जबकि मंगलवार को आयोजित जुलुस-ए-मुहम्मदी का हाथीपोल क्षैत्र में स्वागत द्वार बनाकर व शर्बत पान करा स्वागत किया जावेगा। जुलुस में बोहरा युथ पब्लिक स्कुल खांजीपीर व बोहरवाड़ी के विद्यार्थी भी भाग लेंगे।
दाऊदी बोहरा समाज का जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजन विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आज
विश्वविद्यालय का 27 मान्यता दिवस
हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्थापना दिवस
उदयपुर , जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय, उदयपुर का स्थापना दिवस समारोह रविवार को कम्प्यूटर साईंस एण्ड इन्फोरमेषन एण्ड टेक्नोलॉजी के सभागार में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा।
विष्वविद्यालय के डॉ. प्रकाष शर्मा ने बताया कि 21 अगस्त, 1937 को स्थापित राजस्थान विद्यापीठ को 12 अगस्त, 1987 को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली ने पांच विभागों को मिलाकर राजस्थान विद्यापीठ को डीम्ड विष्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। इस दिवस को यादगार बनाने के लिए इस दिवस को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि कुलाधिपति प्रो. बी.एस. गर्ग होगेे तथा विषिष्ठ अतिथि भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के महासचिव के.सी. चौधरी होगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारेंगदेवोत करेंगे।
विद्यापीठ में भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के काउन्सलर के चुनाव सम्पन्न
संघ की आम सभा समपन्न
तकनीकी सत्रों का आयोजन
महिला षिक्षा से ही समाज षिक्षित होगा – प्रो. गर्ग
उदयपुर / भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ तथा जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के 60 वें राष्ट्रीय अविधेषन के दूसरे दिन राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थिति कम्प्यूटर साईंस एण्ड इन्फोरमेषन एण्ड टेक्नोलॉजी के सभागार में भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के पदाधिकारियों की आम सभा, तकनीकी सत्र एवं काउन्सलर के चुनाव सम्पन्न हुए।
प्रौढ़ षिक्षा संघ के महासचिव कैलाष चन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रातः 9 बजे संघ के अध्यक्ष प्रो. भवानीषंकर गर्ग की अध्यक्षता में आम सभा का अयोजन किया गया जिसमें संघ के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार विचार व्यक्त किए। इस बैठक में संघ की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। संघ के अध्यक्ष प्रो. गर्ग ने महिला षिक्षा पर अधिक जोर देते हुए कहा कि यदि हम एक पुरूष को षिक्षित करते है तो एक व्यक्तिषिक्षित होता है यदि हम एक महिला को षिक्षित करते है तो पूरा परिवार षिक्षित होता है। महिला एक गृहिणी होने के साथ साथ पूरे परिवार को षिक्षित करती है। उसके द्वारा ही परिवार में प्रेम, दया, करूणा, सहयोग, त्याग, स्नेह की भावना उत्पन्न करती है। उन्होने कहा कि एक आदर्ष परिवार की रचना महिला के द्वारा ही संभव हो सकती है।
काउंसिल के चुनाव सम्पन्न:-
भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के निदेषक एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी मोहन कुमार की निगरानी में काउंसिल के चुनाव सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के काउन्सल के चुनाव में 20 सामान्य तथा 10 महिला आरक्षित पदो के लिए 35 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरें। देष के 18 राज्यों तथा 3 केन्द्रषासित प्रदेषों ने आये प्रतिनिधियों ने अपने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें 20 पुरूष सदस्य तथा 10 महिला सदस्य निर्वाचित हुए।
तकनीकी सत्र:-
सेमीनार के दूसरे दिन डॉ. पी. आदिनारायण रेड्डी – रजिस्ट्रार कुप्पम विष्वविद्यालय की अध्यक्षता में दो तकनीकी सत्रों के चार समानान्तरण सत्रों में ‘‘लाईफ लॉग लर्निग इन हायर ऐज्यूकेषन’’ विषय पर 75 पत्रों का वाचन किया गया।
तकनीकी सत्र के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि षिक्षा का उद्देष्य व्यक्तियों को राष्ट्र के हित में कार्य करने तथा राष्ट्रीय सहयोग देने के लिए तैयार करना भी है। उन्होंने कहा प्रौढ़ षिक्षा की अवधारणा प्रौढ़ साक्षरता से मानव निर्माण के रूप में उदित हुई है जिससे न केवल शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक व आर्थिक पहलुओं पर वरन नैतिकता में भी बढोतरी हुई है।
इस अवसर पर प्रौढ़ षिक्षा संघ के उपाध्यक्ष प्रो. एम.एस. राणावत, कोषाध्यक्ष डॉ. मदन सिंह ने अपनपे विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाष शर्मा, डॉ. हरीष शर्मा, लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, डॉ. ललित पाण्डे्य, डॉ. सरोज गर्ग इंदिरा राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।
समारोह का संचालन कल्पना कौषिक ने किया, धन्यवाद की रस्म डॉ. मदन सिंह ने अदा की।
फोटो केप्सन:-
अपने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मताधिकारी
तकनीकी सत्र को सम्बोधित करते हुए
घनष्याम सिंह भीण्डर
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 48वीं पुण्यतिथि पर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने अर्पित की भावभीनी पुष्पांजलि
उदयपुर ,पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की 48वीं पुण्यतिथि पर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय पर पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
देहात प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने मुख्यालय प्रभारी सचिव देवेन्द्रसिंह शक्तावत की अगुवाई में कृतज्ञ कांग्रेसजनो ने स्व. शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बाद में कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता किशन त्रिवेदी ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, जगन्नाथ शर्मा मौजूद थें। वक्ताओं ने स्व. शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. शास्त्री ने अपनी सादगी, मितव्ययता तथा सादा जीवन उच्च विचार का संदेश अपने प्रधानमंत्रीकाल में ही देश की जनता के सामने रख दिया था। वक्ताओं ने आज के परिप्रेक्ष्य में भ्रष्टाचार एवं दिखावी सादगी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने 1964 में ही देश से भ्रष्टाचार को हटाते हुए पाकिस्तान एवं चीन से युद्ध जीत कर अपनी क्षमतायें बता दी थी। उन्होंने शास्त्रीजी के जय जवान-जय किसान के नारे एवं देश में खाद्यान्न संकट पर एक दिन का उपवास रखने की दूरदर्शिता से शास्त्रीजी का जीवन आम आदमी के जीवन जैसा था। उन्होने प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपना सादा जीवन नहीं छोडा।
विचार गोष्ठी में ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल सांखला, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, किशन त्रिवेदी, जगन्नाथ शर्मा, अजीज खान पठान ने विचार व्यक्त किये।
पुष्पांजलि एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम में प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, महामंत्री दिलीप प्रभाकर, फल सब्जी मण्डी चेयरमेन मोडसिंह सिसोदिया, सचिव कमलसिंह चौधरी, धर्मसिंह सुहालका, शांता प्रिन्स, मदनसिंह बाबरवाल, ओमप्रकाश गमेती, महेश त्रिपाठी, भूरालाल भगोरा, ओमप्रकाश मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
वीसी से पेश हुआ साई, हिरासत 24 तक बढ़ी
यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार नारायण सांई को शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस उसके करीबी साधक हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर को लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 24 जनवरी तक बढ़ा दी।
जहांगीरपुरा थाने में दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने नारायण सांई और हनुमान को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों को दो बार कोर्ट में पेश कर 14 दिन के रिमांड पर लिया था। 14 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने दोनों को पहले 14 दिन और बाद में आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
शुक्रवार को दोनों की न्यायिक हिरासत की मियाद खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा इंतजाम को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने नारायण को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया, जबकि हनुमान को सुबह ग्यारह बजे कोर्ट लाया गया।
जयपुर के दीपित की याचिका मंजूर
जयपुर के साधक दीपित शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका शुक्रवार को सेशन कोर्ट ने मंजूर कर ली। नारायण से पूछताछ में पता चला था कि फरार रहने के दौरान जयपुर-अजमेर रोड पर विद्युतनगर निवासी दीपित नाम के आर्किटेक्ट और साधक ने उसकी मदद की थी। सूरत पुलिस ने 2 जनवरी को उसे समन भेजा था। गिरफ्तारी के डर से उसने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
दो बहनों ने सरे राह फूंक दिए 17 लाख
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले में सरकारी बैंक के सामने दो बहनों नाहीद(40) और रूबीना (35) ने 17 लाख रूपये जला दिये। जिले के पुलिस अफसर अफजल बट के अनुसार दोनों महिलाएं तीन दिन पहले बिलाल टाऊन कस्बे में स्थित नेशनल बैंक आफ पाकिस्तान की चाक नासा शाखा से सत्रह लाख निकालने के लिए आई लेकिन प्रोसेस में समय लगने से बैंक मैनेजर ने कहा कि ट्रांजिक्शन तुरंत नहीं हो सकता और उन्हें कल गुरूवार को बुलाया।
कल दोपहर बैंक से पैसे मिलने के बाद दोनों बहनों ने बैंक से बाहर निकल कर इन्हें आग के हवाले कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जब आसपास के दूकानदारों और लोगों ने उन्हें रोंकने की कोशिश की तो बड़ी बहन ने पिस्तौल निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि ये हमारे पैसे हैं हम जो चाहें कर सकते हैं।
जिसके बाद नोटों को जलते देखकर आस पास भीड़ इकटी हो गयी। अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नोटों की राख को एकत्र कर चली गयी। ऎसा कहा जाता है कि दोनों महिलाओं ने अपनी पैतृक सम्पत्ति बेंचकर बैंक में 28 लाख रूपये बैंक में जमा किये थे। इनके पिता राजा मोहम्मद इकबाल की दो साल पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। ये दोनों अपने छोटे भाईयों से अलग रहती हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों मानसिक रूप से अस्वस्थ और अविवाहित हैं।
विवाहिता ने की आत्महत्या
उदयपुर। गोवर्धनविलास क्षेत्र के रामसिंहजी की बाड़ी निवासी एक महिला ने गुरुवार शाम को उसके घर पर फांसी को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के रामङ्क्षसहजी की बाड़ी निवासी कमला (२८) पत्नी पुखराज ब्राह्मण ने गुरुवार शाम को उसके घर पर अज्ञात कारणों के चलाते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुखराज ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी लगभग दस साल पहले प्रतापनगर निवासी कमला के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे भी है। पुखराज गुरुवार शाम को किसी काम से बाहर गया था, जब वापस लौटा, तो उसकी पत्नी फांसी के फंदे में लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पीहर पक्ष को सूचना दी गई। आज सुबह एमबी अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एनएसएस छात्रों ने किया श्रमदान
उदयपुर, राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिव वाटिका में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर एन.एस.एस. के 58 केडेट्स ने अपने-अपने समूह में विभिन्न बस्तियों में जाकर कार्यक्रमानुसार समाज सेवा एवं स्वच्छता का कार्य किया कार्यक्रम अधिकारी देशपाल सिंह शेखावत के नेतृत्व में क्यारियों का निर्माण एवं पेडों की छंटाई की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता एवं अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प के साथ संदेश दिया।
एनएसएस के 58 केडेट्स को लोकसभा चुनाव 2014 में मतदाता जाकरूकता के अन्तर्गत स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने केडेट्स को मतदान का महत्व समझाते हुए अधिकाधिक मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वीप कमेटी के सदस्य उपस्थित थे ।
जिला परिषद की सामान्य बैठक आयोजित
सदस्यों ने सडक सुदृढीकरण, बिजली, पेयजल के मुद्दे प्रमुखता से उठाये
उदयपुर, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सदस्यों जिले की सडकों की मरम्मत का मुद्दा गंभीरता से उठाया।
जिला प्रमुख ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे इस मुद्दे को गंभीर होकर निपटाएं। बैठक में उदयपुर-सलूम्बर मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने की मांग सदस्य ख्यालीलाल सुहालका ने उठायी। बैठक में बदहाल सडकों को तुरन्त मरम्मतगी एवं क्षेत्र में आ रहे बिजली खम्भों, तीव्र मोड व स्पीड ब्रेकर की समस्या का भी शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। बैठक में किसानों को रात के बजाए दिन में बिजली देने की मांग उठाई गई साथ ही कई स्थानों पर अव्यवस्थित बिजली के तारों को सुधारने के निर्देश दिए गए।
बैठक में स्वीकृत हेण्डपम्प की स्थापना का कार्य समय रहते पूरा करने को कहा गया ताकि गर्मी से पूर्व पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सके। जलदाय विभाग को पर्याप्त पेयजल पाइपलाइनें बिछाने, टंकियों की स्थापना एवं उनसे जल वितरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि जिन विभागों के मामले में समस्याएं उठाई गई है उनका अधिकारीगण व्यक्तिश: जाकर आंकलन करें और उनके प्रभावी निराकरण की व्यवस्था करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने विद्यालयों के दोपहर भोजन में सुधार की बात कही। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने स्वयं दौरा कर विद्यालयों में भोजन आदि व्यवस्थाओं की जांच व्यवस्थाओं की जांच की , इसके पश्चात विद्यालयों में मीड डे मिल में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिया जाने वाला गेहूं अच्छी क्वालिटी का हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिला परिषद के सदस्यों की मांग पर अबरार अहमद ने व्यवस्थाओं को सुधारने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षा, कृषि व अन्य संबंधित विभागों को समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मावली विधायक दलीचन्द डांगी, गोगुन्दा विधायक प्रताप लाल भील, अति. जिला कलक्टर (शहर) मो. यासीन पठान, जिला परिषद के सदस्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विद्यापीठ में भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन का शुभारंभ
षिक्षा को समाज व राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित करें – डॉ. कमला, राज्यपाल
ग्रामीण विकास से ही देष का विकास संभव – प्रो. गर्ग
उदयपुर / गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला ने षिक्षकों एवं छात्रों से कहा कि वे अपनी षिक्षा को समाज एवं राष्ट्र के उत्थान हेतु समर्पित करें। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों के लिए साक्षरता, स्वास्थ्य तथा जनहित जैसे महत्वपूर्ण कार्य करें क्योंकि षिक्षा राष्ट्र निर्माण हेतु महत्वपूर्ण है। राज्यपाल शुक्रवार को राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर पसिर में भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ तथा जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रौढ़ षिक्षा संघ के 60 वें राष्ट्रीय अविधेषन तथा तीन दिवसीय ‘‘लाईफ लॉग लर्निग इन हायर ऐज्यूकेषन’’ पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार को सम्बोधित कर रही थी।
मनुष्य के सर्वांगीण विकास हेतु षिक्षा जरूरी:-
राज्यपाल डॉ कमला ने आगे कहा कि षिक्षा मानव के सर्वांगीण विकास के लिए होनी चाहिए जो बुद्धि के विकास के लिए हो एवं श्रम साध्य व मानवता से परिपूर्ण हो। षिक्षक समाज में मित्रवत वातावरण बनाते हुए समाज की उन्नति में अपना योगदान देवें। उन्होंने बताया कि आज भी देष में करोड़ों व्यक्ति गरीबी के नीचे जीवनयापन कर रहे है। अन्य राष्ट्रों की तुलना में हमारे यहां विकास दर काफी कम है। उन्होंने कहा कि षिक्षक व छात्र अपनी षिक्षा का समर्पण ऐसे लोगों के लिए करेंगे तो देष का विकास स्वतः ही संभव हो जायेगां। इसके लिए षिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि करना आवष्यक है। साथ ही महिला षिक्षा पर भी जोर देना होगा।
अध्यक्षता करते हुए राजस्थान विद्यापीठ के चांसलर व प्रौढ षिक्षा संघ के अध्यक्ष प्रो. भवानीषंकर गर्ग ने कहा कि देष में आदर्ष नागरिक तैयार करने के लिए षिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।ै षिक्षा केवल अक्षर ज्ञान, प्रमाण या डिग्री के लिए नहीं वरन् सम्पूर्ण मानवता के विकास के लिए आवष्यक है। ग्रामीण विकास से ही देष का विकास संभव है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में अन्य विकास के साथ साथ षिक्ष का स्तर भी सुधारना होगा ताकि ग्रामीण समाज देष के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें। उन्हेांने बालिका षिक्षा पर जोर देते हुंए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं पढ लिखकर आगे बढे और न केवल अपना सामाजिक जीवन सुधारे बल्कि आत्मनिर्भरता की तरह कदम बढ़ायें ।
समारोह के विषिष्ठ अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने कहा कि पंडित नागर ने जो एक स्वप्न देखा था कि समाज के कमजोर व वंचित वर्ग विषेष कर श्रमजीवियों, कामगारों, गरीबों, पिछडी जाति के लोगों को षिक्षा मिले वही कार्य राजस्थान विद्यापीठ आज ग्रामीण क्षेत्रों में प्रौढ षिक्षा, समाज षिक्षा तथा साक्षरता के प्रसार द्वारा लोगों को शीक्षित कर रहा है।
समारोह के प्रारंभ में अतिथियेां का स्वागत करते हुए राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस़.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि षिक्षा, सामुदायिक विकास , संस्कृति की जीवंतता और लोकतांत्रिक संस्थाओं का सषक्तिकरण ही हमारे प्रजातंत्र का आधार हो सकता है। उन्होने कहा कि षिक्षा का लक्ष्य सिर्फ सुचनाएं एकत्रित करना ही नही होना चाहिए वरन् हम अपने पूर्वाग्रहो व दुराग्रहों से दूर हो सके ऐसी षिक्षा देनी चाहिए। कुलपति ने विद्यापीठ द्वारा उच्च षिक्षा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के महासचिव कैलाषचन्द्र चौधरी ने धन्यवाद देते हुए प्रौढ़ संघ द्वारा पूरे देष में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। समारोह का संचालन डॉ. हीना खान ने किया।
गार्ड ऑफ ऑनर दिया:-
इस अवसर पर गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला को पुलिस प्रषासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गयां। इस अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय द्वारा राज्यपाल महोदया तथा विषिश्ठ अतिथि प्रो. ओ.पी. गिल का शॉल एवं स्मृति चिन्ह् भेट किया गया।
तकनीकी सत्र:-
सेमीनार के प्रथम दिन दो तकनीकी सत्रों के तीन समानान्तरण सत्रों में ‘‘लाईफ लॉग लर्निग इन हायर ऐज्यूकेषन’’ विषय पर 125 पत्रों का वाचन किया गया।
इस अवसर पर प्रौढ़ षिक्षा संघ के उपाध्यक्ष प्रो. एम.एस. राणावत, कोषाध्यक्ष मदन सिंह, निदेषक वी.मोहनकुमार रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाष शर्मा, डॉ. एन.एस. राव, डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना, डॉ. ललित पाण्डे्य, इंदिरा राजपुरोहित, आदि उपस्थित थे।
घनष्याम सिंह भीण्डर
जनसम्पर्क अधिकारी