गुवाहाटी। पिछले दिनों राहुल गांधी के असम दौरे के दौरान जोरहट में उनका गाल चूमने वाली महिला की दर्दनाक मौत से हर कोई स्तब्ध है। गौरतलब है कि 26 फरवरी को जोरहट में आदिवासियों के बीच पहुंचे राहुल गांधी के गाल पर वहां मौजूद एक महिला ने चूम लिया था। बस यहीं से उसके घर में कोहराम मचना शुरू हो गया।
इस घटना के बाद पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में पहले तो पत्नी की पिटाई की, इससे भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पत्नी को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद खुद उसने भी अपने को आग लगा ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
डाक्टरों के मुताबिक महिला के पति की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। गौरतलब है कि जोरहट आदिवासी बहुल इलाका है, जहां पर आज भी रूढि़वादी मानसिकता देखने को मिलती है। यही वजह है कि एक महिला की हत्या राहुल को चूमने के नाम पर कर दी गई।
राहुल को चूमने वाली महिला को पति ने जलाकर मार डाला
मोदी की चाय व केजरीवाल की टोपी ऑन लाइन
उदयपुर। चुनाव की बयार क्या बही, सभी बहती गंगा में हाथ धोने लगे हैं। दरअसल, नेताओंकी इमेज को कैश करने के लिए व्यापारियों ने भी कमर कस ली है। अब आप ही देख लीजिए, नमो टी की चर्चा हर जगह गर्म है, तो केजरीवाल की टोपी गली-गली में दिखने लगी है। हद तो यह है कि केजरीवाल के नाम पर मग, लैपटॉप कवर, टी शर्ट और न जाने क्या-क्या बिक रहा है। खास बात यह है कि एफएमसीजी प्रोडक्ट्स कैश ऑन डिलीवरी सेल किए जा रहे हैं।
फायदा उठाने की तैयारी
इस बार चुनाव का असर साइबर वल्र्ड में कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। पॉलीटिकल पार्टियां लोगों को अपने पाले में करने के लिए इंटरनेट पर करोड़ों रूपए इंवेस्ट कर रहीं हैं। ऐसे में कंपनियां इसका फायदा उठाने में क्यों पीछे रहती। वे ऑनलाइन नमो चाय से लेकर पिलो कवर तक बेच रही हैं। केजरीवाल के नाम पर भी विभिन्न प्रोडक्ट लांच कर दिए गए हैं। ऑन लाइन में ब्लू गैप, इंडिया मार्ट जैसी वेबसाइट्स पर यह सब मौजूद है। मजेदार बार तो यह है कि ब्लू गैप ने तो ये भी क्लेम कर दिया है कि केजरीवाल के नाम पर जो भी सेल होगी उसका २० प्रतिशत हिस्सा आम आदमी पार्टी को डोनेट किया जाएगा।
भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों की तलाश
उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के गोरखध्ंाधे के चलते पुलिस ने शुक्रवार को ऑफिस सीज कर दिया। सोसायटी के महाप्रबंधक अंकित जैन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। कर रहीं है। वहीं दूूसरी ओर आज सवेरे भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के १८ कर्मचारियों के थानें में बयान लिए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि सोसायटी के महाप्रबंधक को कार्यवाही का पता चलते ही वह उसके कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ गायब हो गया। सोसायटी के मुख्य अध्यक्ष दामोदर नागदा व उपाध्यक्ष संजय शुक्ला भी भूमिगत है, सोसायटी के उदयपुर कार्यालय में करीब 30 कर्मचारी थे, लेकिन वर्तमान में १८ ही मिले हैं। जिनसे पूछताछ की जा रहीं है।
जांच अधिकारी रतन चावला ने बताया कि अब तक की जांच में रिकार्ड से कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। सोसायटी के खिलाफ निवेशकों की शिकायतों तथा दर्ज मुकदमे पर ही कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है को-ऑपरेटिव सोसायटी लॉ के अनुसार अधिनियम 2002 की धारा 67/बी के अंतर्गत प्रावधान है कि सरकार द्वारा यदि किसी सोसायटी को सीज किया जाता है, तो उसकी संपत्ति को नीलाम कर निवेशकों को भुगतान किया जा सकता है। बताया गया है कि दिल्ली की सेंट्रल सोसायटी की टीम मामले की जानकारी के लिए शीघ्र ही उदयपुर आएगी। इस मामले को लेकर सेंट्रल सोसायटी में खासी हलचल है।
सोसायटी के कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास
बुधवार दोपहर कुछ पीडि़त लोग भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के बाहर इक_े हुए। रुपए नहीं मिलने के कारण लोगों ने सोसायटी के दुर्गा नर्सरी रोड स्थित कार्यालय के बाहर विरोध किया। वहां एक कर्मचारी मिला, जिसने उसके कई परिचितों से निवेश कराया था और खुद भी निवेश किया था। सोसायटी की धोखाधड़ी का शिकार होने और परिचित निवेशकों का दबाव आने पर उसने बुधवार को कार्यालय में जहर की गोलियां मुंह में डाल लीं। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल उल्टियां कराईं और उसकी जांन बचाई।
डाक टिकिट प्रदर्शनी ‘उदयपैक्स-2014ञ्ज आज से
उदयपुर। भारतीय डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के तत्वाधान में जिला स्तरीय फिलेटली (डाक टिकिट प्रदर्शनी) ‘उदयपैक्स-2014’ का आयोजन 1 मार्च से 3 मार्च 2014 तक सूचना केन्द्र उदयपुर में किया जायेगा।
प्रवर अधीक्षक डाकघर मेजर एस.एन.दवे ने बताया कि प्रदर्शनी में स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय कला, संस्कृति एवं विज्ञान संबंधी विभिन्न स्मृति डाक टिकिटों का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐतिहासिक स्थलों, विशेष क्षणों एवं महान विभूतियों के नाम पर समय-समय पर जारी डाक टिकिट भी प्रदर्शित किये जायेंगे। प्रदर्शनी के दौरान दर्शनार्थियों को फिलेटली की जानकारी, विशिष्ट टिकटों की खरीद एवं फिलेटली डिपोजिट एकाउण्ट भी खोले जायेंगे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र अजमेर के पोस्ट मास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता के मुख्यआतिथ्य में होगा।
विशिष्ट अतिथि निदेशक डाक सेवा दिनेश कुमार शर्मा होंगे जबकि अध्यक्षता प्रवर अधीक्षक एस.एन.दवे करेंगे। 2मार्च को सुबह 10 बजे मेवा$ड फिलेटेलिक सोसायटी द्वारा कार्यशाला आयोजित होगी वहीं 2 बजे फिलेटेलिक स्टे प विषय पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।
प्रदर्शनी का समापन एवं पारितोषिक वितरण तीन मार्च को प्रात: 11 बजे होगा। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
बकरी को बचाने के प्रयास में डूबी दो बालिकाएं
चित्तौडगढ़़। चंदेरिया थाना क्षेत्र में बोदियाना गांव के बाहर बनी नाडी में शुक्रवार दोपहर दो बालिकाएं डूब गई। बकरी को बचाने के प्रयास में एक के बाद दूसरी बालिका भी पानी में चली गई। खराटा हाल डगला का खेड़ा में डेरा डाले बागरिया परिवार की मीरा (13) पुत्री भैरूलाल बागरिया व सोहनी उर्फ सोनिया (15) पुत्री पेमा बागरिया समेत अन्य बच्चे शुक्रवार दोपहर बोदियाना गांव के बाहर बनी नाडी के पास बकरियां चरा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे एक बकरी नाडी के पानी में गिर गई। बकरी को बचाने के प्रयास में एक बालिका पानी में कूदी तो कुछ देर में दूसरी बालिका भी पानी में कूद गई और दोनों बालिकाएं नाडी के करीब 15 से 20 फीट गहरे पानी में डूब गई। इसका पता चलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और बागरिया परिवार के महिला-पुरुष और बच्चे वहां इक_ा हो गए। चंदेरिया सीआई राजेश शर्मा, धनेत कलां सरपंच रणजीतसिंह भाटी, एएसआई हफीजुर्रहमान मौके पर पहुंचे और बालिकाओं की लाशों को निकलवाने की कवायद शुरू की। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद सोहनी की लाश निकाली गई। ग्रामीणों के प्रयास से करीब दो घंटे बाद मीरा की लाश भी निकाल ली गई।
एसडीएम पुष्पेंद्रसिंह शेखावत, डीएसपी गंगरार कल्याणमल बंजारा, तहसीलदार सीमा खेतान भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि यह नाडी फोरलेन सड़क निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के कारण बन गई। करीब 15 से 25 फीट गहराई वाली इस नाडी में पानी भरा रहता है, वहीं इसके किनारे भी सही नहीं होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। मार्बल स्लरी डालकर भी इस नाडी को भरवाया जा सकता है।
सड़क पर उतरे प्रभावित किसान, दो घंटे जाम
निम्बाहेड़ा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों का सब्र शुक्रवार को फूट गया। सैकड़ों किसान उचित मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए। नरसाखेड़ी, बाड़ी, नरसिंहगढ़, किशनपुरा, गुड़ा खेड़ा के किसानों ने दो घंटे निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग को पत्थर व कांटे डालकर बंद कर दिया। बाद में विधायक श्रीचंद कृपलानी मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
अफीम सहित अन्य फसलों को हुए नुकसान से पीडि़त किसान उचित मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। विधायक कृपलानी ने मौके पर पहुंचकर कलेक्टर वेदप्रकाश से टेलीफोन पर बात की और किसानों की पीड़ा बताई। किसानों ने बिजली बिल माफ करने, अफीम पट्टे नहीं काटने तथा फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। विधायक ने कलेक्टर से आपदा राहत प्रावधान अनुसार बिजली बिल में राहत दिलाने की मांग की। कृपलानी के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया। विधायक ने प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया। बाड़ी में रुककर जिला अफीम अधिकारी से फोन पर चर्चा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने चीरा नहीं लगाया, उनकी फसल का निरीक्षण के बाद हांकने की कार्रवाई की जाएं। चीरा लगा लेने वाले किसानों से बाकी अफीम लेने पर चर्चा की। अधिकारी ने विधायक को किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देने का आश्वासन दिया। विधायक ने तहसीलदार से बाकी फसलों में हुए नुकसान का भी पटवारी से आंकलन करवाकर रिपोर्ट सरकार को भिजवाने को कहा।
मुख्यमंत्री को दी नुकसान की जानकारी: उदयपुर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधराराजे को विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित भाजपा नेताओं ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने की घोषणा की। इसी तरह वसुंधरा विहार आवासीय योजना पर लगी रोक को हटाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, सुरेश धाकड़, चंद्रभानसिंह आक्या व गौतम दक के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सूने मकान के टूटे ताले
udaipur newsचित्तौडगढ़़। प्रतापनगर तेजाजी चौक में एक वकील के सूने मकान के ताले टूट गए। चोरों ने कमरों में रखी अलमारियों सहित पूरे मकान को खंगाल दिया। गृह स्वामी के बाहर होने से फिलहाल चोरी हुए सामान की जानकारी नहीं मिल पाई। अधिवक्ता शिवकुमार व्यास के सूने मकान के ताले चोरों ने तोड़ दिए। व्यास व उनकी पत्नी एक पखवाड़े से इंदौर में अपने बड़े पुत्र लोकेश के पास गए हुए हैं। शुक्रवार दोपहर पडो़सी ने उनके मकान के दरवाजे पर लगा ताला और नकुचा टूटा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। पास में ही रहने वाले पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, पूर्व नप चेयरमैन रमेशनाथ योगी सहित अन्य लोग भी पहुंचे। सूचना पर एएसआई सुशीला मय जाब्ता पहुंची। मकान के अंदर लाइटें लगी हुई थी और कमरों के किवाड़ खुले हुए थे। दो कमरों में अलमारियां खुली हुई थी। कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला। जाड़ावत ने गृह स्वामी शिवकुमार व्यास को मोबाइल पर चोरी की जानकारी दी। व्यास ने बताया कि मकान में नकदी और जेवर नहीं रख रखे हैं, लेकिन अन्य सामान में क्या चोरी हुआ, यह यहां आने के बाद ही पता चल पाएगा। इधर, इस सूने मकान में चोरों ने वारदात को दिन या रात में कब अंजाम दिया, इसका पता नहीं चल पाया। इधर क्षेत्र के कई लोगों ने चोरी की वारदातों पर आक्रोश जताया।
प्रोफेसर ने अनशन तोड़ा पेंशनर्स का धरना समाप्त, सरकार से फंड की आस
फंड मिले तो नहीं बदलने पड़ेंगे नियम : कर्मचारी
पेंशनर्स कर्मचारियों का मानना है कि मुद्दे का स्थाई समाधान फंडिंग पर अटका हुआ है। राज्य सरकार से पचास प्रतिशत फंडिंग होती है तो आजीवन पेंशन प्रकरण का स्थाई समाधान हो जाएगा। इसमें कोई अध्यादेश या नियम परिवर्तन की भी जरूरत नहीं होगी। आंदोलनरत कर्मचारियों ने बताया कि मामला अन्य विश्वविद्यालय से संबंधित कर्मचारियों का था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सुविवि को शामिल नहीं किया था। बावजूद इसके राज्य सरकार ने इसे जबरन सुविवि पेंशनर्स पर भी थोप दिया था।
हम भी चाहते हैं निदान
॥सुविवि के पेंशनधारियों को जयपुर बुलाया है। वित्त सचिव से चर्चा के बाद इस मामले का समाधान संभव है। हम खुद चाहते हैं कि जल्दी इन लोगों की समस्या का समाधान हो जाए।
गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री
मामला पूरे प्रदेश का है
॥यह मामला पूरे प्रदेश का है। समस्या फंडिंग की है। पहले भी इस संबंध में चर्चा हुई थी। सरकार सकारात्मक हल निकालना चाहती है। -कालीचरण सर्राफ, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
॥धरने और अनशन का कोई विशेष प्रभाव नहीं आया है। कटारिया के बुलावे पर धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है। वार्ता जयपुर में वित्त सचिव के सामने होगी। -भरत व्यास, अध्यक्ष, शैक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, सुविवि
तेजाब पीडि़ता ने मुंडवाया सिर, कहा- प्रशासन झूठा, सहयोगी पब्लिसिटी के भूखे
एसिड अटैक की 105 पीडि़ताएं आएंगी
शालू जैन ने बताया कि इस मामले को मैंने स्टॉप एसिड अटैक दिल्ली में दिया है। यह संस्था तेजाब कांड पीडि़ताओं के लिए ही काम करती है। वहां से जवाब मिला है कि 15 मार्च तक एसिड अटैक की 105 पीडि़ताएं उदयपुर आएंगी तथा इस मामले में प्रशासन से बात करेंगी। समझाइश से काम नहीं चलेगा तो सभी पीडि़ताएं आमरण अनशन पर बैठेंगी।