स्वाइन फ्लू से महिला की मौत

swin fluउदयपुर। यहां हिरणमगरी सेक्टर-14 निवासी 48 वष्ाीüय महिला की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हो गई। एक प्रॉपर्टी व्यवसायी की पत्नी को गत तीन दिसम्बर को बुखार आने पर एक चिकित्सक ने दवा दी थी।

ठीक नहीं होने पर उसे पांच दिसम्बर को एमबी अस्पताल के वार्ड-6 में भर्ती कराया गया। बाद में चिकित्सकों ने संदिग्ध मानकर छह दिसम्बर को सुबह स्वाइन फ्लू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। यहां करीब 10 घंटे बाद शाम साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई।

एन-1एच-1 पॉजीटिव
महिला को वायरल-निमोनिया के चलते परिजन अस्पताल लाए थे। स्वाइन फ्लू का संदेह होने पर उसे स्वाइन फ्लू वार्ड में भर्ती कराया गया। जांच में एन-1एच-1 पॉजिटिव आया था।

दो लोगों की ज़िन्दगी पर काल बन कर चढ़ी फायर ब्रिगेड |

IMG_20141207_134512
उदयपुर | रविवार दोपहर टेंकर में लगी आग को बुझाने के जा रही फायर ब्रिगेड ने आयड़ क्षेत्र में दो मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी और दूकान में जा घुसी जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी | घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी और राहत दल के देरी से पहुचने पर क्षेत्र वासियों ने जम कर हंगामा किया बाद में नगर निगम महापौर और पुलिस अधिकारियों के पहुचने और मृतकों को मुआवजा देने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ |
जानकारी के अनुसार दिन में करीब सवा एक बजे अशोक नगर फायर स्टेशन की फायर ब्रिगेड देबारी में किसी टेंकर में आग लगने की सूचना पर तेज गति से जा रही थी, आयड़ में एक कार को ओवर टेक करते समय सामने से बाइक पर सवार दो युवक अचानक सामने आ गये जिनको फायर ब्रिगेड चालक बचा नहीं पाया और बाइक को चपेट में लेते हुए एक दूकान में जा घुसा | फायर ब्रिगेड की चपेट में आने वाले बाइक सवार मानमथारा-मावली निवासी केसूलाल पुत्र रामलाल गायरी एवं खेमली निवासी ऊंकारलाल पुत्र गिरधारी गायरी की मृत्यु हो गयी जिससे एक की मौके पर ही मृत्युा हो गई तथा दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हुई। दोनों चचा भतीजा अपने किसी रिश्तेदार को एमबी चिकित्सालय में देखने को जारहे थे |
टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक सवार फायर ब्रिगेड गाडी के निचे ही फस गए थे जिनको बड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र वासियों ने बाहर निकाला और १०८ से अस्पताल पहुचाया | आयड़ चौकी से महज़ २०० मीटर हुई दूर दुर्घटना स्थल पर पुलिस कर्मी भी २० मिनट बाद पहुंचे और फायर ब्रिगेड को हटाने के लिए राहत दल और क्रेन भी देरी से पहुंची जिससे की क्षेत्र वासियों में जबरदस्त आक्रोश भर गया और उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए रास्ता जाम कर दिया व् फायर ब्रिगेड को घटना स्थल से हटाने के लिए मना कर दिया बाद में मोके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश भारद्वाज व् नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने दुर्घटना पर खेद जताते हुए मृतकों को एक एक लाख रुपये का मुआवजा और पूरा क्रियाक्रम नगर निगम द्वारा करवाने का आश्वासह दिया उसके बाद ही क्षेत्र वासी शांत हुए बाद में मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से भी पचास पचास हज़ार रूपये देने की घोषणा की गयी |

IMG_20141207_135218

IMG_20141207_135530

रॉकवुड ने एक्शन उदयपुर से दिया लड़की बचाने का सन्देश

IMG-20141206-WA0029
उदयपुर | जिला प्रशासन की तरफ से चलाये जा रहे एक्शन उदयपुर प्लान के तहत शनिवार को रॉकवुड हाई स्कूल के छात्रों और अध्यापकों ने साथ मिल कर सुखाड़िया सर्कल से फतहपुरा के बीच रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड की दीवार पर आकर्षक चित्रकारी कर, लड़की बचाओ, पेड़ बचाओ और पानी बचाओ के सन्देश को आम जन तक पहुचाया | दीवारों को चित्रकारी से सजाने के लिए स्कूल की अध्यापक आशिया बानू, भारत सिंह, कल्पना शर्मा के निर्देशन में कक्षा नवीं और दसवीं के छात्रों ने सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक दीवारों को पेंट कर अपनी कला से शहर की जनता को सन्देश दिया और मुख्य मार्ग के साइड की दीवार को सुन्दर बनाने में भरकस मेहनत की |
IMG-20141206-WA0025

IMG-20141206-WA0028 (1)

IMG-20141206-WA0032 (1)

भूमिव्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा की हत्या करने के आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर । जमीन विवाद को लेकर भूमि व्यवसायी की हत्या करने के आरोपी भूमि व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सुखैर थाना पुलिस ने २१ नवम्बर को १०० फिट रोड पेट्रोल पंप के समीप फायर करने के दौरान निशाना चूकने पर चाकू से हमला कर पार्थ नगर निवासी दिलिप चित्तौडा (४८) पुत्र मदनलाल की हत्या करने के आरोपी मेहता बाडी सूरजपोल निवासी दीनकर पुत्र हरिश कुमार मोगरा को गिरफतार किया। प्रकरण के अुसार गोवर्धनविलास नेला स्थित जमीनको लेकर आरोपी व दिलीप के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर २१ नवंबर दोपहर में छोटीलाल मीणा के बुलावे पर दिलीप सौ फिट रोड पहुचा जहां मिले आरोपी दिनकर व उसके साथी लोकेश पालिवाल, अरूण नागदा रोका जहां कहासूनी होने पर छोटीलाल ने फायर किया इस दौरान निशाना चूकने पर आरोपी चाकू से हमला कर फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस नेमोके पर पहुच कर घायल दिलीप को एम बी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से चित्तौडा समाज के लोग कलक्ट्री पर प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर हमलावर की गिरफ्तार का दबाव बना रहे थे। इसकों लेकर उदयुपर बंद की चेतावनी भी दी थी।

करोडों के नकली कोयला सप्लाई में ठेका कंपनी व माइंस के कर्मचारी नामजद

तफतीश में जुटी पुलिस की तीन टीमे
गुजरात से माइंस तक सप्लाई कोयले के जुडे सवालों पर कर रही जांच
साक्ष्य के आधार माइंसकर्मियों से करेगी पूछताछ
उदयपुर, हिन्दुस्तान जिंक के पावर प्लांट में विदेशो से आने वाले उच्च क्षमता वाले कोयले में मिलावट कर नकली कोयला सप्लाई करने के मामले में तफतीश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को गुजरात के नवलखा बंदरगाह से जावर माइंस तक होने वाली सप्लाई में ठेका कंपनी कर्मचारियों व माइंसकर्मियों की मिलीभगत को उजागर की है। पुलिस इन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों जल्द ही नामजद करेगी।
जावर माइंस पावर प्लांट के सप्लाई हो रहे कोयले की नकली होने का मामला उजागर होने के बाद पुलिस द्वारा ट्रक चालकों की गिरफ्तारी के बाद इसमें माइंस के कर्मचारी व अधिकारियों सहित कई ट्रांसपोर्टकर्मियों की लिप्तता का अंदेशा जताया था। मामले में पुलिस ने तफतीश के ३ टीमे गठित की थी जो जांच में जुटी हुई है। टीमों द्वारा अब तक गुजरात के नवलखा बंदरगाह से माल सप्लाई होने के बाद चिट चस्पा करने वाले व्यक्ति , रास्ते में यदि सील हटाई तो उसे पि*र किसने चस्पा किया एवं माइंस पहुंचे पर सील चस्पा की जांच्, माल सेम्पलिंग व वजन किन-किन कंपनी के किन व्यक्तियों द्वारा किया गया इसकी जांच की। जांच में पुलिस द्वारा गुजरात में सप्लाई का ठेका लेने वाली यूनाइटेड सीपर्स लि. के साथ ही माइंस के कर्मचारियों को भी नामजद किया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में उनसे पूछताछ के लिए जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। टीमों द्वारा कई माइंसकर्मियों व अधिकारियों को बयान भी लिए गए है और मौका तस्दीक से मिले साक्ष्यों से कुछ और कर्मचारियों को नामजद किया है। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुडे गिरोह का पर्दाफास करेगी।
ट्रक चालकों को जेल भेजा: नकली कोयला सप्लाई मामले में पुलिस द्वारा गत दिनों हिरासत में लिए गए दो ट्रक चालकों राजकोट गुजरात निवासी उस्मान पुत्र कासम व राजोरी का खेडा डूंगला चित्तौडगढ निवासी महंतराज पुत्र मनुदेव दमामी को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
१ दिसम्बर से शुरू हुई जांच
गत १ दिसम्बर को जावर माइंस पावर प्लांट के सुरक्षा मैनेजर कुलदीप सिंह जाट द्वारा करीब एक वर्ष से अधिक समय से नवलखी बंदरगाह से सप्लाई हो रहे इस कोयला से करीब १२ करो$ड रूपये के अधिक का कंपनी के साथ धोखाधडी संबंधित मामला पुलिस के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कोयला सप्लाई करने आई दो ट्रकों को रूकवाया और उनमें भरे कोयले की जांच की तो वह मिलावटी पाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया था।

बाइक आमने-सामने भिडन्त में युवक की मौत तीन व्यक्ति घायल

उदयपुर,। फतहनगर कस्बे में आमने सामने हुई दो बाइक की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फतहनगर कस्बे के कुचोली बस स्टेण्ड पर गुरूवार को दो बाइक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे मतें कुंचोली निवासी सोहनलाल (२०) पुत्र मांगीलाल लोहार की मौत हो गई तथा उसका साथी बाबूलाल उदयलाल घायल हो गया जबकि दूसरी बाइक पर सवार भगवती उर्फ़ भगवान लाल लौहार तथा काना पुत्र रूपा सालवी निवासी कुचोली घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एएसआई फतहसिंह मय जाप्ता ने मोके पर पहुच कर सभी घायलों को उपचार के लिए सनवाड चिकित्सालय पहुचाप जहां से भगवती को एम बी चिकित्सालय उदयपुर रेफ र कर भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप कर मामला दर्ज किया। पूछताद में पता चला कि सोहनलाल अपने साथी बाबू के साथ बाइक पर कुचोली से जेवाणा की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई थी।

हत्या का प्रयास के आरोपियों को जेल भेजा

उदयपुर, प्रोपर्टी व्यवसायी की हत्या का प्रयास एवं उसके घर डकैती डालने की योजना बनाते गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया।
हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित ने गत दिनों प्रोपटी व्यवसायी अशोक नगर निवासी नरेश गोधा की हत्या का प्रयास कर उसके घर डकैती डालने की योजना बनाते गिरफ्तार प्रोपटी व्यवसायी खडकगजी का चौक खांजीपीर थाना सूरजपोल निवासी मोहम्मद नफीस उर्फ़ राजा पुत्र मोहम्मद शरीफ , कृष्णपुरा गली नंबर दो भुपालपुरा निवासी आदील शेख पुत्र अब्दुल मजीद,गैरा मिस्त्री सालवी कॉलोनी एक्साईज आफिस के पास खांजीपीर निवासी मोहम्मद जाहीद पुत्र मोहम्मद युसूफ , गोरमेन्ट प्रेस कच्ची बस्ती किशनपोल निवासी मोहम्मद शोएब शेख पुत्र मोहम्मद सरीन, किशनपोल रजा नगर निवासी हासिफ उर्फ़ बिल्लु पुत्र वाहिद बक्ष को रिमाण्ड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया। प्रकरण के अनुसार मंगलवार रात में हिरणमगरी क्षेत्र मे डोरे नगर पुलिया नीचे बैठ कर आरोपी हत्या करने एवं डकैती की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ५ पिस्टल व कारतूस तथा दो मोबाइल जब्त किया था। इस दौरान आरोपियों का साथी किशनपोल निवासी कालू कबाडी पुत्र रहमत अली मौके से फरार हो गया था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मवेशी व जेवर लूटे

उदयपुर, झाडोल कस्बे में स्थित मकान में घूसे चोर मालीक के साथ मारपीट कर मवेशी व जेवर लूट ले गए।
पुलिस सूत्रों केअनुसार झाडोल कस्बे के मोहम्मद फलासिया गांव निवासी पूना पुत्र भैरा डुगरी के मकान में शुक्रवार रात में घूस चोर ताला तोड कर पेटी से चांदी की हॉसली एवं ३ मेवशी लूट ले गए। इस दौरान जाग होने पर आरोपी पूना के साथ मारपीट कर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी तरह कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर का ४ दिसंबर रात मे चोर ताला तोड कर दानपेटी से नकदी चुरा ले गए। इसका पता चलने पर जितेन्द्र पुत्र चम्पालाल दर्जी ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

धमकी देने का मामला दर्ज

उदयपुर, अम्बामाता थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ व्यक्ति को मोबाईल पर फोन कर प्लॉट पर जाने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र बसंत बिहार निवासी विष्णु पुत्र वर्दीचंंद सुहालका ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि गत दिनों इमली घाट निवासी फकीर मोहम्मद से अम्बामगढ स्थित १७ ए प्लॉट खरीदा था। उक्त भूखण्ड खरीदने के बाद २ सिंबर १४ को अज्ञात बदमाश ने मोबाईल पर फोन कर उक्त भूखण्ड पर पांव रखने पर हाथ पांव काटने एवं जान से मारने की धमकी दी। इस पर नाम पूछने पर आरोपी ने फोन बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हथियार सप्लायर रिमाण्ड पर

उदयपुर प्रोपर्टी डिलर की हत्या का प्रयास कर उसके घर डकैती की यौजना बनाने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
हिरणमगरी थानाधिकारी छगनपुरोहित ने गत दिनों डोरे नगर पुलिया निचे अशोक नगर निवासी प्रोपर्टी डिलर नरेश गोधा की हत्या का प्रयास कर उसके घर डकैती की योजना बनाने के मामले में फरार आरोपी किशनपोल निवासी इस्माईल उर्फ़ कालू पुत्र रहमत खां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे सोमवार तक के लिए पुलिस रिमाण्ड परभेजा। पूछताछ में आरोपी नीचम से हथियार खरीद कर शहर के लाकर बेचने की बात सामने आई है। जिसके खिलाफ नीमच एवं उदयपुर में हथियार रखने, बेचने, हत्या का प्रयास हित २२ से अधिक अपराधी मामले दर्ज है।
प्रकरण के अनुसार मंगलवार रात में हिरणमगरी थाना क्षेत्र डोरेनगर पुलिया निचे बठ कर अशोक नगर निवासी नरेश गोधा की हत्या का प्रयास कर उसके घर उकैती करने की योजना बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोहम्मद नफीस ,आदील शेख,मोहम्मद जाहीद, माहम्मद शोएब शेख, हासिफ उर्फ़ बिललू का गिरफ्तार कर इनके कब्जे से पांच पिस्टल, छह कारतूस तथा दो मोबाईल जब्त किए थे इस दौरान आरोपी इस्माईल उर्फ़ कालू मोके से फरार हो गया था।