वाहन मालिको को देय कर पर शास्ती व ब्याज पर मिलेगी छूट
उदयपुर, परिवहन विभाग द्वारा ऐसे मोटर यान जिनके विरुद्ध विभाग की बकाया मांग चल रही है के संबंध में ऐसे वाहन स्वामियों के हित में बहुप्रतीक्षित एनमेस्टी स्कीम 2015 लागू की गई है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भंवरलाल ने बताया कि ऐसे मोटर यान जिन पर पूर्व के वर्षो का कर बकाया है, ऐसे वाहनों को 31 मार्च 2012 तक देय कर पर शास्ती एवं ब्याज पर राज्य सरकार द्वारा छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम में ऐसे मोटरयान जो नष्ट हो चुके है, उन पर मोटरयान कर, विशेष पथ कर, सरचार्ज ब्याज एवं पेनाल्टी में पूर्ण रूप से छूट दी गई है। जबकि ऐसे मोटरयान जो नष्ट नहीं हुए है, उनकी बकाया कर राशि पर देय ब्याज व पेनाल्टी में ही 31 मार्च 2012 तक की अवधि के लिए छूट दी गई है। वाहन मालिकों को छूट के बाद शेष बकाया मांग राशि इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक जमा करानी होगी। उन्होंने वाहन स्वामियों से इस स्कीम का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
परिवहन विभाग की एमनेस्टी स्कीम 2015 लागू
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 12 को
उदयपुर, पंचायत समिति परिसर खेरवाड़ा में 12 मार्च को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि शिविर में विभिन्न नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी। शिविर का समय प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक रहेगा।
इसके साथ ही शिविर में रोजगार प्रशिक्षण, स्वरोजगार व प्रतियोगी परीक्षा आदि विषयों पर मार्गदर्शन भी दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं
डाक विभाग चेतक सर्कल में 17 मार्च को 11 बजे जनता डाक अदालत
उदयपुर, डाक विभाग चेतक सर्कल में 17 मार्च को 11 बजे जनता डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस अदालत में जनता की समस्याओं की सुनवाई प्रवर अधीक्षक डाकघर करेंगे। इस अदालत में पार्सल, बीमा वस्तुएं, काउण्टर सेवा, मूल्य देय, विदेशी डाक वस्तुएं, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, स्पीड पोस्ट सेवा आदि विषयों पर चर्चा कर उनका निराकरण किया जायेगा।
राजकीय पोस्टेज क्रय करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी
उदयपुर, जिला कोषाधिकारी ने जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को राजकीय पोस्टेज क्रय करने के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं।
कोषाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा डाक विभाग से राजकीय पोस्टेज क्रय करने के लिए कोषालय से बिल पारित कराकर डाक विभाग के पक्ष चैक/बैंकर्स चैक आदि प्रस्तुत किये जाते है एवं तद्नुसार डाक विभाग द्वारा राजकीय पोस्टेज संबंधित विभाग को उपलब्ध कराये जाते है यह सारा कार्य डाक विभाग के बैंक खातों के विवरण की अनुपलब्धता के कारण वर्तमान में ऑफलाईन मोड में किया जा रहा है। जबकि वर्तमान में आईएफएमएस परियोजना के तहत समस्त राजकीय लेन-देन सीधे संबंधित के खाते में ईसीएस के मार्फत खाते में जमा कराये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कोषाधिकारी कार्यालय के ऑनलाईन बिलिंग एवं ईसीएस के मार्फत राशि जमा कराने के लिए प्रक्रिया पर सहमति प्रदान कर दी गई है एवं डाक विभाग के खातों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए है कि वे सीधे डाक विभाग के बैंक खाता में इस मद की राशि जमा कराने हेतु पेमैनेजर डॉट राज डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर ऑनलाईन बिल बनाकर कोषालय को प्रस्तुत करें एवं कोषालय द्वारा उन्हें पारित कर राशि ईसीएस के जरिये संबंधित डाक विभाग के खातों में जमा करा दी जायेगी। डीडीओ द्वारा पेमैनेजर पोर्टल से जनरेट ईसीएस स्लीप डिटेल्स मय मांग पत्र संबंधित डाकघर को प्रस्तुत की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस अनुरूप डाकघर द्वारा वांछित राजकीय पोस्टेज डीडीओ को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ट्रेक्टर प्रशिक्षण
उदयपुर, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में वर्तमान में उदयपुर जिले की तीन बाल विकास परियोजना गिर्वा, झाड़ोल एवं खेरवाड़ा में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया व अभिनव कदम बढ़ाते हुए महिलाओं को ट्रेक्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसके तहत् पंचायत समिति गिर्वा में महिलाओं को ट्रेक्टर प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं झाड़ोल मंें दिनांक 11 मार्च से 20 मार्च तक दस दिवसीय ट्रेक्टर प्रशिक्षण महिलाओं को परियोजना मुख्यालय के आजाद ग्राउण्ड में दिया जा रहा है। ट्रेक्टर चलाना सीखने से महिलायें स्वरोजगार के लिए सक्षम होंगी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से विभागीय योजनाओं यथा आईजीएमएसवाई का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12.60 लाख की राशि मंजूर
उदयपुर, उदयपुर जिले में घटित विभिन्न दुर्घटनाओं के मृतक आश्रित व घायलों को ‘राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 12.60 लाख रुपये की नकद सहायता मंजूर की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि खेरवाड़ा क्षेत्र से सड़क दुर्घटना में मृत पूनमचंद के पिता कालूराम, बाबूलाल की पत्नी जमना देवी, चन्दूलाल की पत्नी रीना देवी, तहसील ऋषभदेव से ब्रिजेश के आश्रित मुकेश कुमार, राजकुमार की पत्नी शांता देवी, गणेशलाल के पिता खेमराज, तहसील सलूम्बर से मोहनलाल की पत्नी शांति देवी, तखत सिंह की पत्नी कैलाश कुंवर, रूपलाल की पत्नी खेमीबाई, जुनैद खान व मोनू (फरहान) के पिता हुसैन खान को पचास-पचास हजार, तालाब में डूबने से मृत बसन्तीलाल के पिता चम्पालाल को पचास हजार एवं सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल गणेशलाल को दस हजार की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
इसी प्रकार तहसील सराड़ा से सड़क दुर्घटना में मृत मोहनलाल की पत्नी लक्ष्मी देवी, कांतिलाल की पत्नी शांता बाई, श्रीमती दुर्गा के पति दिनेश मीणा, रूपी बाई के पति मेगजी, लोकेन्द्र सिंह की पत्नी निर्मला, तहसील वल्लभनगर के रतनलाल की पत्नी बसन्ती देवी, रूकमणि के पति रामलाल, प्रकाश की पत्नी भगवती, रणजीत सिंह के आश्रित हिम्मत सिंह व करन्ट लगने से मृत भंवरलाल की पत्नी भगवती बाई, गोरधन लाल की पत्नी संतरा को 50-50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता दी गई है। तहसील लसाडि़या से करन्ट लगने से मृत रोड़की बाई के पुत्र नारायण, नारायणी बाई के पति नारायण मीणा को भी 50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी गई हैं।
मृतक आश्रितों को 4.10 लाख की सहायता मंजूर:
जिला कलक्टर द्वारा जारी एक अन्य आदेश में जिले में घटित विभिन्न दुर्घटनाओं के मृतक आश्रित/घायलों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4.10 लाख रूपये की नकद सहायता मंजूर की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि गोगुन्दा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मृत अमरी बाई के आश्रित देवा, नरसा की मां पेपली, तहसील ऋषभदेव से सड़क दुर्घटना में मृत बद्रीलाल के पिता सवा, तहसील झाड़ोल से राजमल के पिता कन्हैयालाल, तहसील सलूम्बर से नाथूलाल की पत्नी नोजी, सोवनी देवी के आश्रित डालचन्द्र, सोहनी के आश्रित राजेन्द्र एवं दोला मीणा की पत्नी पार्वती को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि तहसील मावली में सड़क दुर्घटना में घायल अब्दुल रज्जाक खान को दस हजार की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
दो दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर कल से
उदयपुर,मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय व अंबामाता आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विभाग द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क रोग निदान व पंचकर्म चिकित्सा शिविर 12 व 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
प्राचार्य प्रो. गौरीशंकर इन्दौरिया ने बताया कि चिकित्सा शिविर में वातव्याधि, कमरदर्द, जोड़ो का दर्द, गर्दन का दर्द, आमवात, संधिवात, गृध्रसी आदि रोगों का निदान सुबह 9 से 1 बजे तक होगा। इस शिविर में इन रोगों के अलावा शिरःशूल (माईग्रेन), नद्रानाश, स्मृतिभ्रंश, पक्षाघात, जीर्णकास, श्वास, चर्मरोग आदि रोगों का उपचार पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से योग्य चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती होने योग्य रोगियों को भर्ती कर चिकित्सा लाभ भी दिया जायेगा।
इंदौरिया के अनुसार इन व्याधियों के उन्मूलन के लिए शिविर में अभ्यंग वाष्पस्वेद, पत्रपिण्ड स्वेद शिरोधारा, स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, बस्ति, नस्य, षष्टिशाली पिण्डस्वेद आदि पंचकर्मीय विधाओं का प्रयोग किया जायेगाा । इसके साथ ही शिविर में पंचकर्म चिकित्सा के साथ निःशुल्क औषधियों एवं क्वाथ का वितरण किया जायेगा। शिविर में पंचकर्म विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं अन्य विषय विशेषज्ञांे की सेवाएंे उपलब्ध रहंेगी।
द्वादष शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता
उदयपुर , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में द्वादष शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनके परिणाम निम्नानुसार रहेः-
1. बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में आर.सी.ए. की टीम ने कोटा की टीम को 26-0 से पराजित कर विजय हासिल की।
2. बॉस्केटबॉल खेल प्रतियोगिता में ही सीसीपीसी की टीम ने बांसवाड़ा की टीम को 6-0 से हराकर कर विजय हासिल की।
3. वॉलीबॉल मैच में प्रषासनिक कार्यालय की टीम ने डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय की टीम को 2-0 से परास्त किया।
4. वॉलीबॉल के एक अन्य मैच में विस्तार निदेषालय की टीम ने बांसवाड़ा को 2-0 से परास्त किया।
5. वॉलीबॉल के ही मैच में सी.टी.ए.ई. की टीम ने विस्तार निदेषालय की टीम को 2-0 से परास्त किया।
6. फुटबॉल मैच में विस्तार प्रषासनिक कार्यालय ने बांसवाड़ा की टीम को 2-0 से नलवाया जी ने दोनो गोल कर परास्त किया।
7. फुटबॉल के एक अन्य मैच में डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय की टीम ने कोटा की टीम को 1-0 से हराया।
8. कब्बड्डी खेल प्रतियोगिता में बांसवाड़ा की टीम ने विस्तार निदेषालय की टीम को मैच में 38-28 से पराजित कर विजय हासिल की।
9. कबड्डी के एक अन्य मैच में कोटा की टीम ने डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय की टीम को 60-26 से हराया।
10. लम्बीकूद एवं 100 मीटर दौड़ में कोटा के राहुल गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर में आर सी ए के घीसूलाल ने द्वितीय एवं लम्बी कूद में डेयरी विज्ञान के महेन्द्र मीणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
11. 400 मीटर दौड़ ने सीटीएई के षिवराम ने प्रथम स्थान पर रहे तथा आर सी ए के घीसूलाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
12. गोला फेंक प्रतियोगिता में डेयरी विज्ञान के हेमेन्द्र ने प्रथम स्थान एवं सीटीएई के प्यारेलाल पालीवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
13. फुटबाल के एक मैच में डेयरी एवं गृहविज्ञान महाविद्यालय ने आर सी ए को पेनल्टी स्ट्रोक से 2-1 से हराया ।
घर घर में होवे साफ सफाई – फिर देखों घर लक्ष्मी आई
नुक्कड़ नाटक से दिया बेटी बचाओं का संदेश
उदयपुर , काकासा रो केणों है – स्वच्छ भारत में रहनों है, अर्न्तमन में दीप जलाये – अपने भारत को स्वच्छ भारत, एक आदत अच्छी डाले – कचरा, कचरा पात्र में डाले, सब रोगो की एक दवाई – साफ सफाई, साफ सफाई आदि के नारे लगाते हुए हाथ में तख्तिया लिए जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक लोकमान्य मान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने बुधवार को कानपुर गांव के लोगों को स्वच्छता की जानकारी तथा नुक्कड़ नाटक के द्वारा कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओं व बेटी को पढाओं का संदेश दिया। रेली को प्राचार्य डॉ. शशि चितौड़, अधिष्ठाता अरूण पानेरी, प्रभारी डॉ. बलिदान जैन, व्यवस्थापक हीरालाल चौबीसा, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. गुणबाला आमेटा, डॉ. रेणु हिंगड़ ने हरी झण्डी दिखाकर रेली केा रवाना किया।
होली स्नेह मिलन एवं वार्षिकोउत्सव
उदयपुर, ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान एवं ऐश्वर्या पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिकोत्सव एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या महाविद्यालय परिसर में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती कमला जैन थी। उन्होने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें हमेशा आगे की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने इण्डिया वाले गाने पर बहुत ही सून्दर प्रस्तुति देकर सभी के मन को मोह लिया।
वार्षिकोत्सव के पश्चात् होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टाफ ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम मंे कई तरह के मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अतः में अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।