नन्ही लब्धि ने विदेशी धरती पर जीते 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मैडल

labdhi-uranaउदयपुर. बेल्जियम में हुई 34 रेको रोलर इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीत कर लब्धि सुराणा ने उदयपुर का नाम रोशन किया है।

विदेशी धरती पर अंडर 6 में रॉकवुड हाई स्कूल की छात्रा लब्धि सुराणा ने 400 और 500 मीटर रेस में यह उपलब्धियां हासिल की। लब्धि के उदयपुर आने पर स्कूल परिवार द्वारा उसका जोरदार स्वागत किया गया। तीन साल की आयु से ही स्केटिंग कर रही लब्धि अब तक कई पदक जीत चुकी है। लब्धि ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और कोच को दी।

बेल्जियम में लब्धि के साथ उसके पिता कपिल सुराणा और मां अंजलि सुराणा भी गए थे। बेटी की हौसला अफजाही करने के बाद जब कामयाबी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूल प्रबंधन ने भी इस कामयाबी पर लब्धि और उसके परिवार को बधाई दी। स्कूल डायरेक्टर ने कहा वह प्रतिभावान खिलाडिय़ों को हर समय प्रमोट करते रहेंगे।

खुश रहना देश के प्यारों .. अब हम तो सफ़र करते है..

img-20160920-wa0022

उदयपुर . उरी में शहीद हुए राजसमंद के जवान निम्बसिंह रावत जब आखिरी सफर पर निकले तो उन्हें विदा करने हुजूम उमड़ पड़ा। तिरंगे में लिपटे हुए शहीद की अंतिम यात्रा जहां से भी गुजरी, वहां खड़े हर शख्स ने उस जांबाज को सलाम किया। कइयों की आंखें नम हो गईं। देशभक्ति तरानों के साथ माहौल गमगीन जरूर हुआ लेकिन दिलों में जोश और आंखों में फख्र नजर आया।

करीब सुबह 8.30 बजे बजे भीम के विश्राम गृह से शहीद निम्बसिंह की अंतिम यात्रा जुलूस के रूप में निकली। यहां बलाइयों का कुआं से शहीद के पैतृक गांव राजवा के लिए प्रस्थान किया। यह गांव भीम से 30 किमी. दूर है। यात्रा के दौरान सैकड़ों की तादाद में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं-बच्चे घरों की चौखटों पर, छतों पर और सड़कों पर खड़े थ तो पैदल, मोटरसाइकिल व कारों में साथ-साथ चल रहे थे। बीच-बीच में स्कूल के विद्यार्थियों व कई अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय आदि जयकारों से माहौल गूंज उठा।

img-20160920-wa0024

राजवा पहुंचने पर शहीद की पत्नी रोड़ी देवी को पार्थिव देह के दर्शन  कराए गए। पत्नी व चारों बच्चों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। इस दौरान शहीद की पत्नी और चारों बच्चों की आंखों से आंसू छलछला गए। उदयपुर से पहुंची सेना की टुकड़ी और राजस्थान पुलिस के जवानों ने 50 राउंड फायर किए। शहीद को सलामी दी गई और फिर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को मुखाग्नि उनके बेटे चंदनसिंह ने दी।

अंतिम संस्कार में संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, आईजी राजीव दासोत, जिला कलक्टर राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी, मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन विधायक हरि सिंह रावत राजसमंद जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी कुंभलगढ़ पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी चीफ सचिन पायलट पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिंह रावत, अजमेर जिला प्रमुख वंदना नोगिया पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा मौजूद थे

“महिलाओं के स्वास्थ्य में नयापन” कार्यशाला

talk-on-women-health-issues-at-acesउदयपुर । ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान की महिला प्रकोष्ठ एवं उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में “महिलाओं के स्वास्थ्य में नयापन” पर वार्ता का आयोजन ऐश्वर्या सभागार में किया गया। मुख्य वार्ताकार श्रेयस हॉस्पीटल के स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश बिवशी थे। वार्ता में महाविद्यालय की महिला व्याख्यताओं, उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की सदस्याओं व छात्राओं ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए प्रो. ए.एन. माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत ईशवन्दना से की गई। अतिथियों का स्वागत छात्रा किरण डांगी, रविना डांगी, रूकसार व पदम कंवर ने उपरना ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। तद्पश्चात मुख्य वार्ताकार डॉ. बिवशी ने महिलाओं के स्वास्थ्य में वर्तमान में उभरती नवीन शारिरीक व्याधियों से सम्बन्धित जानकारियों से अवगत करवाया एवं नवीनतम तकनीकों के प्रयोग से सरल उपचार व निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में कैंसर के लक्षण, रोकथाम व उपचार की नवीनतम जानकारियां पावर-पाईन्ट के माध्यम से दी। इस अवसर पर डॉ. मुकेश बिवशी की पत्नि डॉ. विदूला बिवशी ने भी अपने विचार रखे। डॉ. विदूला बिवशी ने कहा कि महिलाओं को अपने काम व परिवार के अलावा अपने स्वास्थ्य के बारे में भी सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में श्रोताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मंथन किया गया।
इस अवसर पर उदयपुर वूमन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंण्डस्ट्री की अध्यक्षा श्रीमती लवलीन क्लेरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

गर्विलो मेवाड़ की महिमा गा रहा है कविता गांव

उदयपुर जिला प्रशासन की अनूठी पहल,

आकर्षण जगा रहा है ओडीएफ ओलंपिक

kavita-19-sept-2016-2उदयपुर. उदयपुर जिले की बड़गांव पंचायत समिति का कविता गांव इन दिनों पूरे मेवाड़ क्षेत्र के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है जहां जिले में ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतों का भव्य ओडीएफ ओलंपिक चल रहा है। इसमें उदयपुर जिले की उन 53 ग्राम पंचायतों की 45 वालीबॉल टीमें भाग ले रही हैं जो कि खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुकी हैं।

ओडीएफ ग्राम पंचायतों को उनकी पहल के लिए सम्मानित करने और जिले भर में स्वच्छता का बेहतर माहौल स्थापित कर शेष बची दूसरी सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने के लिए प्रोत्साहन देने के मकसद से चल रहा यह ओलंपिक वालीबॉल खिलाड़ियों का कुंभ बना हुआ है। यह पहला और अनूठा प्रयास आशातीत रूप से सफल रहा है।

राजस्थान भर में इस प्रकार की अभिनव पहल करते हुए ओडीएफ ओलंपिक का आयोजन ग्रामीणों में जबर्दस्त लोकप्रिय हुआ है और अब इस ओलंपिक में न केवल ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों के वालीबॉल खिलाड़ी, ग्राम्य जन प्रतिनिधि और ग्रामीण आए हुए हैं बल्कि जिले के विभिन्न हिस्सों से इस आयोजन का दर्शक होने का सौभाग्य पाने के लिए भी ग्रामीणों के समूह पहुंच रहे हैं।

इन गांवों के लोगों में अब इस बात की प्रतिस्पर्धा जग चुकी है कि उनकी ग्राम पंचायत भी ओडीएफ घोषित हो ताकि उन्हें भी इस ओलंपिक में भाग लेने का अवसर मिल सके। विशेषकर जिले के वालीबॉल खिलाड़ियों में इस ओलंपिक ने उत्साह भर दिया है और अब वे अपनी ग्राम पंचायतों को भी ओडीएफ कराने में पीछे नहीं रहना चाहते।

राजस्थान भर में स्वच्छता के मामले में अभिनव पहल के रूप में उदयपुर जिले की कविता ग्राम पंचायत ने ओडीएफ ओलंपिक आयोजित कर इतिहास रच दिया है।  इसके पीछे की कहानी भी न केवल रोचक है बल्कि यहसिद्ध करने के लिए काफी है कि ग्रामीण दिल से यदि चाह लें तो कुछ भी असम्भव नहीं है।

kavita-19-sept-2016-5

जिला प्रशासन की ओर से  हाल ही 30 दिन में 30 ग्राम पंचायताेंं को 15 अगस्त तक खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायत (ओडीएफ) घोषित करने का अभियान चलाने के बाद कविता ग्राम पंचायत में ओडीएफ ओलंपिक कराने की जब परिकल्पना की गई थी। उस समय तक कविता ओडीएफ घोषित नहीं हुआ था।

अपने गांव में ओडीएफ ओलंपिक के रूप में वालीबाल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने के बावजूद खुद की ग्राम पंचायत के ओडीएफ नहीं होने की शर्म वाली बात सामने आने पर ग्राम पंचायत तथा गांव के खिलाड़ियों और ग्रामीणों को यह अच्छा नहीं लगा।  कविता वालीबॉल के खिलाड़ियों का गढ़ रहा है और यहां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके और कई पुरस्कार जीत चुके खिलाड़ियों की बहुत बड़ी संख्या है।

गांव के खिलाड़ियों को यह सुनकर बुरा लगा कि उनके गांव में ओडीएफ ग्राम पंचायतों का ओलंपिक हो और उनका क्षेत्र भागीदारी नहीं कर पाएगा। ओडीएफ नहीं हो पाने की शर्म आएगी वो अलग। इसके बाद इन खिलाड़ियों ने संकल्प ले लिया कि जल्द से जल्द कविता भी ओडीएफ घोषित होकर रहेगी।

ग्रामीणों ने मिलजुलकर सामूहिक रूप से यह तय कर लिया कि कविता ग्राम पंचायत में ओडीएफ ओलंपिक होंगे तो उसमें कविता ग्राम पंचायत भी भाग लेगी।  करीब 32 दिन तक ग्रामीणों ने दिन-रात एक कर अभियान चलाया और अपनी ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करवा कर ही दम लिया।

अब कविता ग्राम पंचायत को ओडीएफ ओलंपिक की मेजबानी का मजा भी आ रहा है और ओलंपिक में भागीदारी का सुकून भी पा लिया है। ओलंपिक को लेकर भव्य मैदान बनाया गया है जहां वालीबॉल की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। खिलाड़ियों के आवास एवं भोजनादि की बेहतर व्यवस्था की गई है। यह स्पर्धा  22 सितम्बर तक चलेगी। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः 3 लाख, 2 लाख तथा 1 लाख की धनराशि जिला कलक्टर के स्वविवेक मद में ग्राम्य विकास के लिए दी जाएगी। इसी प्रकार जिला परिषद द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों की पंचायत समितियों को विकास के लिए 10-10 लाख रुपए की धनराशि भी मुहैया कराई जाएगी।

इसके उद्घाटन समारोह में जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ओडीएफ घोषित सभी 53 ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों को इस उपलब्धि के लिए मेडल पहना कर सम्मानित किया। कविता इन दिनों ओडीएफ ओलंपिक की वजह से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

संभाग भर के लिए जारी की चेतावनी काढ़ा पिलाएं मगर सावधानियों के साथ

kadha4उदयपुर. उदयपुर संभागीय आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. अशोक बाबू शर्मा ने उदयपुर संभाग में मौसमी बीमारियों से बचाव के ऎहतियाती उपायों के अन्तर्गत पिलाए जा रहे आयुर्वेदिक काढ़े को लेकर चेतावनी जारी की है और कहा है कि इस कार्य में सभी प्रकार की सावधानी रखी जानी चाहिए।

आयुर्वेद उप निदेशक डॉ. अशोक बाबू शर्मा ने बताया कि संभाग में मौसमी बीमारियों का प्रकोप चल रहा है इनसे बचाव के अन्य सामाजिक संस्थाएं भी अपने स्तर से आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करती रहती हैं। इन सभी को यह सलाह दी गई है कि यह काढ़ा किसी योग्य आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में ही तैयार कराया जाना चाहिए। उसकी निर्धारित मात्रा भी आयु वर्ग के अनुसार दी जानी चाहिए।

डॉ. शर्मा ने आम लोगों से भी अपील की है कि पूर्ण जानकारी के अभाव में वे अपने स्तर पर काढ़ा तैयार कर सेवन करने से बचें। आयुर्वेदिक औषधि को चिकित्सक की सलाह से ही उपयोग में लेना चाहिए। काढ़े का सेवन गर्भवती महिलाओं, एक वर्ष से कम आयु के बच्चों को और अन्य गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों को बिना चिकित्सकीय परामर्श के उपयोग नहीं करना चाहिए।

युवा मोर्चा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

shraddhanjaliउदयपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला उदयपुर द्वारा सोमवार को सायं 7:00 बजे नगर निगम टाउनहॉल शहीद स्मारक पर उरी हमले में शहीद हुए जवानों  को  श्रद्धांजलि का कार्यक्रम  रखा गया।
इस अवसर पर स्वागत करते हुए मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भंडारी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बार बार आतंकवादी घटनाएं की जाती …. भारतीय सेना को इस बार खुली छूट दे देनी चाहिये और आर पार की लड़ाई कर लेनी चाहिए। इस दौरान मोमबत्ती जलाकर व 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कुंतीलाल जैन, जिला महामंत्री प्रेमसिंह शक्तावत,महापौर चंद्र सिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी,जिला महामंत्री मोहन गुर्जर गोपाल जोशी  जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, रंजीत दिग्पाल, बद्री चौधरी, जितेंद्र मारू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

साहित्यकार श्रीमती सरूपरिया सम्मानित

smt-shakuntala

उदयपुर. विश्व हिंदू संस्थान कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन कनाडा के संस्थापक अध्यक्ष सरन घई की ओर से डूंगरपुर साहित्य परिवार की दीपिका दीप और डूंगरपुर जिलाधीश सुरेंद्र कुमार सोलंकी ने डूंगरपुर के श्रीराम कॉलेज स्थित सभागार में श्रीमती शकुंतला सररूपरिया को हिंदी साहित्य सम्मान प्रदान किया।

श्रीमती सरूपरिया विगत 11 वर्षों से उदयपुर से ’तनिमा ’ नामक साहित्यिक पत्रिका प्रकाशित कर रही हैं। वह श्रेष्ठ मंच संचालक और कवयित्री होने के साथ मधुर गायिका भी हैं जिनके 16 से अधिक ऑडियो कैसेट देश की विभिन्न कंपनियों से रिलीज हो चुके हैं, जिनमें उनके स्वयं के लिखे हुए और गाए हुए गीत है।

गिर्वा के गवरी कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेष खुले में शौच से मुक्ति की अलख जगाई

gavri-19-9-16-5उदयपुर. पंचायत समिति गिर्वा की विभिन्न ग्राम पंचायतों डोडावली, कुम्हारिया खेड़ा, पई, जोगी तालाब, पिपलिया, बड़ी उन्दरी आदि के गवरी कलाकारों ने गोवर्धन विलास थाने के पास सोमवार को गवरी नृत्य-नाट्य का मंचन करते हुए लोक लहरियों की धूम मचायी और इसके साथ ही पंचायत समिति गिर्वा को खुले में शौच मुक्त करने के सन्देश दिया।

        उल्लेखनीय है कि पिछले पखवाड़े भर से ग्राम्यांचलों में गवरी के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति का संदेश गुंजाया गया। इसके लिए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, विकास अधिकारी एवं जिला समन्वयक आदि की पहल पर गवरी के माध्यम से खुले में शौच से मुुक्ति के लिए व्यापक लोक जागरुकता पैदा की गई। सोमवार को ब्लॉक स्तर पर आमंत्रित कर तीन लघु नाटिकाओं का मंचन स्थानीय गवरी पात्रों के द्वारा किया गया।

        इसके अन्तर्गत मंचित नाट्यों के कथानकों द्वारा स्वच्छता, खुले में शौच मुक्ति, बीमारियों से बचाव आदि विषयों पर कलाकारों ने जनचेतना जगाई।

        इस दौरान सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा द्वारा भी स्वच्छता का संदेष दिया गया एवं सांसद मद से खुले में षौच मुक्त होने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत को विकास कार्यो हेतु  2 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने गवरी कलाकारों को बधाई देते हुए इस प्रयास को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।

        मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अविचल चतुर्वेदी ने कलाकारांे के गवरी मंचन को सराहा और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सन्देश को ग्रामीण अंचल में पहुंचाने हेतु आग्रह किया ।

जिला प्रमुख श्री शांति लाल मेघवाल द्वारा गिर्वा में स्वच्छ भारत मिशन  के प्रचार-प्रसार हेतु गवरी के माध्यम से दिये जा रहे खुले में शौच मुक्त के संदेश के  अभिनव पहल की सराहना की गयी।

        इस समारोह में पंचायत समिति गिर्वा के प्रधान श्री तख्तसिंह शक्तावत, विकास अधिकारी श्री अजय कुमार आर्य, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री अरुण चौहान, समस्त पंचायत समिति सदस्य, समस्त सरपंचगण, समस्त ग्राम सेवक पदेन सचिव उपस्थित रहे। 

शहीद निम्ब सिंह की देह सम्मान के साथ उदयपुर पहुची, राजसमंद तक रास्ते भर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़।

0

09033a6a-34bd-4965-83a7-df2bc89c9a0fउदयपुर। कश्मीर के उरी स्थित सेना के हैडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए राजसमंद जिले राजस्थान की माटी के सपूत हवलदार निम्ब सिंह रावत शव सोमवार को दिन में करीब 4.20 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर वायु सेना के विशेष विमान से पुरे सम्मान के साथ लाया गया। एयरपोर्ट पर सैनिकों ने राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के परिजन भी डबोक एयरपोर्ट पर पहुचे थे जिनकी आंखें छलछला आईं। एक भाई ताबूत से लिपट कर फफक पड़ा तो दूसरे ने उसे संभाला। एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने पैर छूकर शहीद को नमन किया।
उरी के आतंकी हमले में शहीद हुए निम्ब सिंह रावत का शव उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर सेना के जवानों द्वारा सम्मान के साथ उतारा गया । इस दौरान जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता,एएसपी ग्रामीण चंद्रशील ठाकुर,महापौर चन्द्र सिंह कोठारी सहित पुलिस और सेना के जवानों द्वारा पुष्पचक्र भेट कर श्रद्धांजलि दी गयी । एयर पोर्ट पर परिजनों सहित हर एक की आँखे नम थी। निम्ब सिंह के भाई का सब्र का बाँध टूट पड़ा तो तिरंगे में लिपटी निम्ब सिंह की देह से लिपट कर रो पड़ा दूसरे भाई और अन्य परिजनों ने उसको सम्भाला।
इस दौरान शहीद के परिजन लिम्बा सिंह के पार्थिव शव को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए । सेना के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान देने के बाद अमर शहीद लिम्बा सिंह के शव को सेना द्वारा उनके पैतृक गांव राजवा के लिए रवाना किया गया । लिम्बा सिंह का शव सोमवार रात करीब 9 बजे राजसमन्द के भीम पहुचा जहा सैनिक विश्राम गृह में उनके शव को रखा गया । इसके पश्चात कल सुबह उनके शव को उनके पैतृक गांव राजवा ले जाया जाएगा जहा उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा ।
अमर शहीद नीम्बा सिंह की पार्थिव देह के उदयपुर एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद नीबा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रास्ते भर में लोगो का जमावाडा लगा हुआ है  । दरअसल नीम्बा सिंह के शव को सेना द्वारा सम्मान के साथ सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव राजवा के लिए ले जाया जा रहा है । इस दौरान नीम्बा सिंह के शव के अंतिम दर्शन करने के लिए रास्ते भर में लोगो का मजमा लगा हुआ है । यही नहीं मावली कस्बे से जब अमर शहीद नीम्बा सिंह का शव गुजरा तो वहाँ बड़ी तादाद में लोग इक्कठे हो गए और पुष्प अर्पित कर अपने जाबाज़ सिपाही को श्रद्धा सुमन अर्पित किये । इस दौरान वहाँ मोजुद् सैकड़ो लोगो ने नीम्बा सिंह अमर रहे के नारे भी लगाये ।

समानता के हक़ के लिए युवाओं ने भरी हुंकार

raili
उदयपुर १६ सितंबर ( का स ) यूपीएससी की परीक्षाओं में सामान्य वर्ग की अधीकतम आयु ३२ वर्ष से २६ वर्ष किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को सभी समाजों के युवाओं ने हुंकार भरी और भारी विरोध जताते हुए सम्मान्य वर्ग एकता मंच के तत्वावधान में रैली निकाली जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। विरोध में सामान्य वर्ग के करीब ५० से अधिक समाजों के संगठनों के प्रतिनिधि और युवा मोजूद थे।
यूपीएससी की परीक्षा में सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों की अधिकतम आयु सीमा ३२ वर्ष से घटा कर २६ वर्ष किये जाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव के विरोध में सामान्य वर्ग के सभी समाज एक जुट हो गए और आज विरोध में रैली का आयोजन किया। सामान्य वर्ग एकता मंच की अधिकार रैली शुक्रवार सुबह 9 बजे टाउन हॉल प्रांगण से निकली। इस रैली में संभाग भर के सभी वर्गों के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। टाउन हाल से राली सूरजपोल बापूबाजार होते हुए देहलीगेट और फिर जिला कलेक्ट्री पहुची।  रास्ते में युवाओं ने सरकार के विरोध में जबर्दस्त नारे बाजी की। रैली के मार्ग में आने वाली कई दुकानों को भी युवाओं द्वारा बंद करवाया गया।  हालाकिं राली में मोजूद गणमान्य लोगों ने खेद प्रकट कर दुकाने वापस खुलवा दी। मंच के कई सदस्यों ने शहर के सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को भी बंद करवाया और कोचिंग सेंटर को भी बंद करवाया गया। जिला कलक्ट्री पर पहुचने के बाद युवाओं ने जम कर नारे बाजी की और प्रदर्शन किया।  रैली में मोजूद समाज के प्रतिनिधियों ने  कहा कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 32 से घटाकर 26 वर्ष करने का प्रस्ताव भारतीय संविधान में निहित समानता व समान अवसरों के अधिकारों का हनन है।  उन्होंने कहा कि यूपीएससी सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आयु सीमा सभी वर्गों के लिए एक समान की जाए और इन परीक्षाओं के लिए सभी वर्गों का शुल्क भी एक समान हो। इस रैली के माध्यम से बासवान कमेटी की ओर से दिए गए प्रस्ताव का विरोध किया गया है।
इसके बाद एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। इस आयोजन में शहर के 50 से अधिक संगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंच के संयोजक ब्रिगेडियर रणशेर सिंह राणावत एवं कर्नल जीएल पानेरी, कृष्णपालसिंह चुण्डावत, राजकुमार फत्तावत, दिलीप सुराणा, महेंद्र तलेसरा आदि कई समाजों के लोग उपस्थित थे।
असमानता के खिलाफ करनी सेना करेगी आन्दोलन
करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शुक्रवार को करणी सेना की बैठक में बताया कि करणी सेना पूरे प्रदेश में सर्व समाज को साथ में लेकर सामान्य वर्ग  के साथ असमानता के खिलाफ आन्दोलन करेगी । जिसकी शुरूआत जयपुर में धरने, प्रदर्शन तथा रैली द्वारा शीघ्र की जायेगी । बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह टांक, सम्भाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पाटिया, जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राठौड, भूपेन्द्र सिंह भीमडीयास, कृष्णपाल सिंह सहित करणी सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।