सरल नियमों से आकर्षित हुए सारथी, आय बढ़ाने को रोडवेज प्रबंधन ने किया बदलाव

l_roadways-581b0c29d1a9eउदयपुर.

रोडवेज प्रबंधन ने कुछ माह पूर्व आय बढ़ाने के लिए बस सारथी योजना को पुन: लागू किया, लेकिन इसके नियम सख्त होने से अधिकतर लोगों ने योजना के प्रति रुचि नहीं दिखाई। एेसे में रोडवेज प्रबंधन ने इसके नियमों को कुछ सरल किया है।

रोडवेज सूत्रों के अनुसार गत दिनों मुख्यालय से बस सारथी योजना के नियमों को कुछ सरल बनाने के संबंध में आदेश मिला। नियमों में बदलाव के बाद लोगों ने योजना के प्रति रुचि दिखाई है जिससे निश्चित ही रोडवेज की आय में बढ़ोतरी होगी।

इन नियमों में हुआ बदलाव

योजना के तहत अब अंतरराज्यीय बसें भी दी जा सकती है। नए नियमों का लक्ष्य न्यूनतम 60 प्रतिशत रखा गया है। साथ ही इस योजना के तहत बस सुपुर्द करने से पूर्व गत 36 माह का औसत निकालने के नियम में भी बदलाव किया गया है।

पहले ये थे नियम

योजना के तहत पहले न्यूनतम लक्ष्य 70 प्रतिशत था। 36 माह का औसत निकाल कर लक्ष्य निर्धारित किया जाता था। नए नियमों में गत तीन वर्ष के प्रत्येक माह का औसत निकाला जाएगा। इसके आधार पर लक्ष्य निर्धारित होगा। अंतरराज्यीय बसों को इस योजना में जोडऩे से भी लोग आकर्षित हो रहे हैं।

मुसीबत में हों तो कॉल करें लेडी पेट्रोलिंग टीम को, नंबर्स रखें सेव

  • l_l_lady-patrol-team-1478168136लेडी पेट्रोलिंग टीम के शहर में सक्रिय होने के बाद पुलिस ने उनके नम्बर सार्वजनिक किए हैं।
  • उदयपुर.

    लेडी पेट्रोलिंग टीम के शहर में सक्रिय होने के बाद पुलिस ने उनके नम्बर सार्वजनिक किए हैं। कोई भी व्यक्ति घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, अवांछनीय फोन कॉल, मैसेज, अन्य उत्पीडऩ के मामले होने पर इन नम्बर पर सम्पर्क या व्हाट्सअप कर सकेगा। पुलिस ने पूरी शहर को पांच सेक्टर में बांटकर लेडी पेट्रोलिंग टीम खड़ी की है।

  • ये हैं नम्बर्स-

    सेक्टर 1- बापूबाजार, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चेतक, कोर्ट चौराहा, देहली गेट, हॉस्पिटल परिसर, एग्रीकल्चर कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, सूरजपोल, फतह स्कूल, रोडवेज बस्स्टैण्ड, रेलवे स्टेण्ड व शहर के दक्षिणी भाग में वारदात होने पर 8764855571 पर कॉल कर सकते हैं।

    सेक्टर 2- घंटाघर, गुलाबबाग, दूधतलाई, पिछोला, बड़ाबाजार, मोतीचौहट्टा, चांदपोल व शहर के अंदरुनी भाग वाले 8764855572 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

    सेक्टर 3 – यूनिवर्सिटी रोड, दुर्गानर्सरी, हिरणमगरी, सेक्टर-4, सेवाश्रम चौराहा, राणा प्रताप रेलवे स्टेशन, बीएन. कॉलेज, एमबी. कॉलेज व शहरी के पूर्वी भाग के लिए 8764855573 मोबाइल पर बात कर सकते हैं।

    सेक्टर 4 – फतहसागर, रानी रोड, पंचवटी, मल्लातलाई, सुखाडि़या सर्कल, मीरा गल्र्स कॉलेज व शहर के पश्चिमी भाग के लिए 8764855574 पर कॉल करना होगा।

    सेक्टर 5 –  शोभागपुरा, सेलिब्रेशन मॉल, आर.के.चौराहा, सौ फीट रोड, फतहपुरा, साइफन चौराहा, वीबीआरआई कॉलेज व उत्तरी भाग के लिए 8764855575 नम्बर पर कॉल करना होगा।

टाइगर सफारी के लिए लेकसिटी से चलेगी टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन, 6 दिन का रेट 50 हजार

tiger-express
उदयपुर.उदयपुर के लोगों को जल्द ही टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। राज्य सरकार ने पर्यटकों के बीच उत्साह और रोमांच लाने के लिए इसे शुरू करने का निर्णय लिया है। टाइगर सफारी के लिए एक सेमी-लग्जरी ट्रेन चलाई जाएगी जो उदयपुर, चितौड़गढ़ और रणथंभौर को कवर करेगी।
 राजस्थान टूरिज्म ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि जल्द ही टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट का मकसद उदयपुर और चितौड़गढ़ घूमने आने वाले पर्यटकों को रणथंभौर के बाघों को देखने के लिए आकर्षित करना है। हाल में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर इसकी घोषणा भी की थी।
 392 वर्ग किलोमीटर में फैला सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर उद्यान देश के बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में एक है। अपनी खूबसूरती और बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। उदयपुर और चितौड़गढ़ आने वाले पर्यटकों को रणथम्भौर के लिए आकर्षित करने के मकसद से ही यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।
सेमी लग्जरी ट्रेन टूरिस्ट सर्किट पर ही चलाने की योजना है। ऐसे ट्रेनों में डाइनिंग कार, बाथरूम और एक छोटी लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी। टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन में पांच दिन और छह रातों के ट्रिप के लिए एसी फर्स्ट क्लास में 50 हजार तक की कीमत चुकानी पड़ेगी। जबकि 2 टियर में 44 हजार तक का खर्च होगा।
टाइगर एक्सप्रेस ट्रेन मध्य प्रदेश के बंधवगढ़ और कान्हा नेशनल पार्क के लिए भी शुरू करने की योजना है। अभी अक्टूबर में ही मध्यप्रदेश में टाइगर एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है। सबसे पहली ट्रेन दिल्ली से 5 जून को सुरेश प्रभु रवाना कर चुके हैं।

घायल पेंथर चड़ा पहाड़ी पर, ट्रंक्युलाइज करने बाद भी टीम के पीछे लपका

leopardउदयपुर . उदयपुर फोरलेन पर लीलेरा गांव के पास अज्ञात वाहन कीटक्कर से नर पैंथर घायल हो गया। बाद में यह पहाड़ी पर चढ़ गया। उदयपुर से पहुंची वन विभाग की टीम ने इसे ट्रंक्युलाइज कर दिया। इस बीच वह वन विभाग की टीम को छकाता रहा।

राजसमंद-उदयपुरफोरलेन पर मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यस्क नर पैंथर घायल होने के बाद पहाड़ी पर जा चढ़ा।
– दो घंटे के रेस्क्यू के बाद पैंथर को ट्रेंक्युलाइज कर उदयपुर ले जाया गया। पैंथर को पकड़ने के लिए राजसमंद, उदयपुर वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची।
– इस बीच पैंथर कभी वनकर्मियों पर लपका तो कभी गुर्राया। पैंथर को देखने के लिए राजसमंद-उदयपुर फोरलेन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में पैंथर के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
– उसके पांव पर प्लास्टर बांधकर उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में लाया गया। उसे डाॅक्टरों की देखरेख में रखा गया।
– दोपहर 2 बजे डाॅ. हिमांशु व्यास वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को ट्रेंक्युलाइज किया।
पहाड़ी पर चढ़ता देख किसान ने दी सूचना
कालीवासग्राम पंचायत के लिलेरा गांव के पास बालूराम गमेती ने खेत पर काम करते वक्त घायल पैंथर तेजी से हांफता हुआ पहाड़ी पर चढ़ता देख बालूराम ने इसकी सूचना देलवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर वन रक्षक हरि सिंह झाला, रतन लाल, वनपाल पूर्णेश चन्द्र पारीक, लच्छीराम मय जाप्ता पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे।
फोरलेन पर हादसों में पाच पैंथर घायल हो चुके हैं
– कालीवास के पूर्व सरपंच रमेश राइका ने बताया कि फोरलेन पर दोनों तरफ जंगल है, जिससे आए दिन जंगली जानवर मर रहे हैं।
– अब तक पैंथर के घायल होने की पांच घटनाएं हो चुकी है। पैंथर को बेहोशी की इंजेक्शन लगने के बाद कुछ देर इंतजार के बाद वन विभाग की टीम ने जाल फेंककर पकड़ने का प्रयास किया।

दीपावली पूजा के बाद शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

fire-at-showroom

उदयपुर. दीपावली पूजा के बाद रविवार को डोरे नगर स्थित एक शोरूम में आग लग गई। आग से ऑफिस और उसका सामान जलकर राख हो गया। आग पर तीन फायर ब्रिगेड से काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, शहर के यामाहा शोरूम में रविवार दोपहर आग लग गई। आग दीपावली पूजा के बाद लगी। उस वक्त ऑफिस से लोग जा चुके थे। आग से ऑफिस और एसेसरीज पार्ट जलकर राख हो गए। शोरूम से धुआं निकलते देख लोगों को आग का पता चला और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।मौके पर 3 फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाई जा सकी। इस दौरान हिरण मगरी पुलिस भी पहुंची। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से बताया गया।

उदयपुर में फल फूल रहा था १५ हज़ार करोड़ रूपये की नशीली दवाओं का अवैध कारोबार

illicit-drugs
उदयपुर . लेकसिटी में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन कार्यरत राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा नशीली दवाओं और मादक पस्दार्थों के  रीको इंडस्ट्रियल एरिया कलड़वास क्षेत्र व् गुडली में संचालित फैक्ट्री-गोदाम पर की जा रही कारवाई चोथे दिन भी जारी है। सोमवार को भी टीम के सदस्य दिन भर देर रात तक फैक्ट्री में ही रहे सूत्रों की माने तो ड्रग्स कारोबार 1500 करोड़ जाने की आशंका जताई जा रही है। उदयपुर शहर में नशीली दवाओं के कारोबार हो रही कारवाई देश में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई मानी जारही है।
गौरतलब है कि शहर में दीपावली से एक दिन पहले केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन कार्यरत राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने रीको कलड़वास क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री-गोदाम पर छापा मारा था। इस दौरान यहां भारी मात्रा में नशीली दवाओं व मादक पदार्थ के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ। डी आर आई ने फेक्ट्री मालिक रवि दुलानी को हिरासत में लिया था जिसके बाद दिवाली मानाने आरहे ड्रग माफिया सुभाष दुलानी को डीआराई के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार लिया था। सुभाष दुलानी की गिरफ्तारी के बाद उसको उदयपुर लाया गया यहां पर कविता स्थित बीएसफ के केम्प में रखा गया है। चार दिन से उदयपुर में कलडवास और गुडली स्थित दुलानी के गोदामों और फेक्ट्रियों पर कारवाई जारी है। अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया कि कितनी ड्रग बरामद हुई है। लेकिन अगर सूत्रों की माने तो जब्त किये गए नशीली पदार्थ का वजह २० टन से अधिक है। जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत १५ हज़ार करोड़ बताई जारही है। जो ड्रग की गोलियाँ बरामद की गयी है उसकी भारत में कीमत ५०० रुपया है जबकि विदेशों में यह ३००० रूपये तक बेचीं जाती हैं। नशीली दवाओं की इतनी बड़ी खेप मिलने से डीआर आई  के पुरे महकमे में हडकंप है। विभाग के आला अधिकारी भी आज उदयपुर पहुच गए।  ड्रग्स के बार-बार संपर्क में आने से 7 अधिकारी व कर्मचारी की तबीयत भी बिगड़ गई। पूरी कार्यवाही में बीएसएफ के जवान तैनात हैं। वहीं, फैक्ट्री में काम करने वालों की दिवाली भी अंदर ही मनी। ड्रग के इतने बड़े कारोबार के सम्बन्ध अन्तर्राष्ट्री माफिया से जुड़े होने से भी इनकार नहीं किया जासकता है। जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर में बन रही नशीली दवाओं की सप्लाई विदेशों में ही की जाती थी।
इधर  रिको कलडवास स्थित फेक्ट्री में  रवि दुलानी की पत्नी बच्चे उससे मिलने के लिए आये लेकिन बीएसफ के जवानों ने मिलने नहीं दिया।

तीन तलाक

img-20161028-wa0017आज आस्ताना ए अलिया सय्यदना, बद्दीऊदीन जिन्दा शाह मदार र.अ. मकनपुर (यू.पी.) के गद्दी नशीन पीरे तरीकत शहज्जादा हजरत सय्यद मजहर अली साहब, डबोक एयरपोर्ट तशरीफ लाये इसकी सूचना शाह मदार सोसायटी को मिलने पर सोसायटी के पदाधिकारी एयरपोर्ट पहुचे। सेकेट्री अशरफ जिलानी ने कहा कि अपने निजी प्रोग्राम में शरीक होने आये मजहर अली साहब से तीन तलाक के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि केन्द्र सरकार का दुनियावी मामले में दखल पर कोई एतराज नहीं पर दीन व शरीयत पर केन्द्र सरकार का दखल बर्दाश्त नहीं और इस पर केन्द्र सरकार अपना रूख साफ करे। इस मौके पर सोसायटी के पदाधिकारियेां ने उनका इस्तकबाल किया। इस अवसर पर सदर यहया शाह, अब्दुल करीम दिवान, हाजी हारून शाह, लियाकत शाह, साकिर शाह, जाकिर शाह आदि मौजूद रहें।

अशरफ जिलानी
सेकेट्री
शाह मदार सोसायटी, उदयपुर
मो. 9828200492

स्मार्ट फार्मिंग की तरफ विद्या भवन के कदम,

img_5048उदयपुर क्षेत्र के किसान अब बिना भारी निवेष के मेकेनाइज्ड खेती कर सकेगे ये सुविधा विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र जहां केन्द्रीय प्रवर्तित योजना “नेषनल मिषन ऑन एग्र्रीकल्चर एक्सटेंषन एण्ड टेक्नोलॉजी (एन एम ए ई टी)” के “सब मिषन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेषन (एस एम ए एम)” के अंतर्गत ‘फार्म मषीनरी बैंक – कस्टम हायरिंग केन्द्र’ की स्थापना की गयी है। इसका मुख्य उद्देष्य छोटी जोत वाले किसानों को कृषि के कामों के लिए मषीनरी उपलब्ध कराना है। जिससे उनके लागत में कमी के साथ-साथ कृषि उत्पादकता में वृद्धि हो सके तथा कृषि को एक आकर्षक एवं फायदेमंद उद्यम बनाने में सहयोग मिले।
img_5048उदयपुर जिले के कृषि मषीनीकरण स्तर को बढाने में ‘फार्म मषीनरी बैंक – कस्टम हायरिंग केन्द्र’ की महत्ता को देखते हुए बडगांव पंचायत के कृषि परिपेक्ष को देखते हुए विभिन्न यंत्रों का क्रय कर फार्म मषीनरी बैंक की संरचना की गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि अभियांत्रिक विषेषज्ञ हसमुख कुमार ने बताया की फार्म मषीनरी बैंक में फसलों की विभिन्न अवस्थाओं के अनुसार उपयोग में आने वाले यंत्रों जिसमें ट्रेक्टर, मोल्ड बोर्ड प्लो, कल्टिेवटर, रोटावेटर एवं बण्ड फॉर्मर का उपयोग खेत तैयार करने में, सीड ड्रिल का उपयोग बुवाई में, पॉवर वीडर का उपयोग निराई और गुडाई मंे, स्वचालित रिपर कम बाईण्डर का उपयोग कटाई और बंधाई में एवं मल्टी क्रोप थ्रेसर का उपयोग विभिन्न फसलों की गहाई में करने के लिए किसानों के लिए किराये पर उपलब्ध रहेगे। राजस्थान में विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव अकेला कृषि विज्ञान केन्द्र है जहां फार्म मषीनरी बैंक को सरकार की मदद से स्थापित किया गया है। आज धनतेरस विद्या भवन पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल मेहता एवं निलेष भण्डारी ने सभी कृषि यंत्रों की पूजा की गयी एवं बताया की इन मषीनों के उपयोग से निष्चित लघु एवं सीमान्त किसानों के कृषि व्यय को कम करने एवं कृषि आय को बढाने में मदद मिलेगी।
यह विद्या भवन कृषि विज्ञान केन्द का एक स्मार्ट प्रयास है जो उदयपंर को स्माट फार्मिग में अग्रणी बनायेगा। पूजा एवं उद्घाटन समारोह में कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय विषेषज्ञ प्रफुल भटनागर, रागिनी राणावत, बहादुर सिंह, मोहम्मद रफी, अचल समदानी, संजय चौधरी, संजय धाकड एवं अन्य कर्मचारीयों ने भाग लिया।

टुच्चे कवि द्वारा शहर का सुकून और भाईचारा बिगाड़ने की नाकाम कोशिश

mohsin-khan

उदयपुर। शांत और सुकून भरे उदयपुर शहर के माहौल को अपनी घटिया कविता द्वारा बिगाड़ने, हिन्दू – मुस्लिम को आपस में लड़वाने की एक कवि ने गुरुवार रात नाकाम कोशिश की। सालों से शांति पूर्वक आयोजित हो रहे दीपावली दशहरे की रोनक नफरत फैलाने वालों से देखि नहीं गयी और इसीलिए उन्होंने अपने घटियापन को उजागर किया।
टाउनहॉल में दीपावली मेले के सातवें दिन गुरुवार को कवि सम्मेलन के दौरान इंदौर के कवि मुकेश मोलवा ने कविता पाठ के दौरान मुस्लिम धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।
जिसका विरोध पार्षद मोहसिन खान, नज़मा मेवा फरोश राशिद खान और असमा खान ने किया। विरोध के दौरान कवि सम्मलेन में हंगामा हो गया, महापौर चन्द्र सिंह कोठारी बैठे बैठे तमाशा देखते रहे। बाद में हंगामा ज्यादा होते देख पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत करवाया। मालवा की कविता को बंद करवा के विरोध करने वाले पार्षदों को समझा कर मंच के पीछे ले जाया गया।
इंदौर के कवि के कविता पाठ का विरोध करने वाले कांग्रेसी पार्षद मोहसीन खान और निर्दलीय पार्षद नजमा मेवाफरोश का तर्क है कि कवि पाकिस्तान को गाली देता तो कोई बात नहीं, उसकी कई पंक्तियों पर हमने भी तालियां बजाईं। लेकिन उसने कविता पाठ के दौरान मुसलमानों की दाढ़ी को लेकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की उसपर हमारा विरोध था। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कवि ने धार्मिक भावना को भड़काने का काम किया है। मोहसिन खान का कहना है की उदयपुर एक शांत शहर है और इस तरह के लोग संगठन विशेष से सम्बन्ध रखते है जिनका काम हिन्दू मुस्लिम के बिच दंगा भड़काने का काम होता है।

2

पूर्व निर्धारित 11 कवियों की लिस्ट में इंदौर के कवि मुकेश मोलवा का नाम नहीं था। यहां तक निगम ने मेले काे लेकर जो पास (आमंत्रण) पत्र छपवाए थे उसमें भी मोलवा का नाम नहीं था। नाम नहीं होने के बाद भी बलाए गए कवि ने निगम के महीने भर की मेहनत और छह दिन के सफल कार्यक्रमों पर बट्टा लगा दिया। गनीमत यह रही कि विरोध करने वालों की संख्या कम थी, और मुस्लिम समाज के अधिक लोग कार्यक्रम में नहीं थे वरना भीड़ के गुस्से को देखते हुए मेले में बड़ी घटना घटित हो सकती थी। मोलवा के कविता पाठ के शुरूआती रुझान से ही इस बात का आभास हो गया था कि यह नफरत फैउलाने वाली कही न कही करेगे और उसकी बात पर कहीं लोग हूटिंग न कर दे लेकिन आयोजक माजरा इस बात को समझ नहीं पाई और मामला हंगामे तक बढ़ गया।
मुकेश मोलवा ने कविता पाठ की शुरूआत में तो मेवाड़ और महाराणा प्रताप की वीरता का गुणगान कर खूब तालियां बटोरी। उसके बाद मोलवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान शुरू कर दिया, और आरएसएस संघ संचालकों की जय जय कार के नारे लगवाए । तालिया बजती देख मोल्वा अपने असली मकसद पर आगये और मुस्लिम समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद मंच के ठीक सामने वीआईपी दीर्घा में मौजूद कांग्रेसी पार्षद मोहसीन खान ने विरोध दर्ज करवाते हुए मंच के पास जाकर कवि को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने को चेताया। इसको लेकर दोनों के बीच बहस की नौबत भी आ गई। इसी बीच निर्दलीय पार्षद नजमा मेवाफरोश और भाजपा पार्षद गरिमा पठान भी विरोध में कवि के विरोध में खड़ी हो गई।

1

आज शहर के विभिन्न संगठन और कांग्रेसी पार्षद मुकेश मोल्वा के खिलाफ ज्ञापन देंगे।

एमएमपीएस में डेनमार्क के भारतीय दूतावास द्वारा प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का वृहद आयोजन

एमएमपीएस में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड। पब्लिक अफेयर्स डिपार्टमेंट
एमएमपीएस में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड।
पब्लिक अफेयर्स डिपार्टमेंट

उदयपुर, भारत में डेनमार्क के दूतावास एवं डेनिश वाटर फोरम के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं उसे बचाने हेतु दायित्व बोध के उद्देश्य से प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का वृहद आयोजन एमएमपीएस में किया गया।
ओलम्पियाड में कक्षा छह से बारहवीं के 1660 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका संयोजन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संजय श्रीमाल एवं अध्यापिका साधना दोशी ने किया।