संगीन आरोप के घेरे में भीण्डर विधायक

bhindarउदयपुर. वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर व 19 लोगों के खिलाफ इस्तगासे के आधार पर भीण्डर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि गोपालपुरा निवासी लक्ष्मण सिंह व उसके बेटे प्रताप सिंह ने कानोड़ न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था।

रिपोर्ट में बताया गया कि हींता पटवार सर्कल के गोपालपुरा गांव की कुल 16 रकबा 66 बीघा 6 बिस्वा भूमि पर वर्ष 1953 से दोनों का कब्जा है।

25 मई 2015 को विधायक सहित 19 लोग हम सलाह होकर इस भूमि पर कब्जा करने पहुंचे। इस दौरान लक्ष्मण व प्रताप ने इसे अपनी जमीन बताया व कब्जा नहीं करने का अनुरोध किया।

लेकिन विधायक व इनके साथियों ने हमला बोल दिया। पिता -पुत्र वहां से भाग छूटे। इसके बाद ये लोग रेलवे स्टेशन स्थित प्रताप की जमीन पर बने मकान व ट्रावेल्स ऑफिस पर पहुंचे।

ऑफिस को जेसीबी से ढहा दिया। यहां रखे 50 हजार रुपए लूट ले गए। ऑफिस ढहाने से 6 लाख का नुकसान हुआ।

प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के बिना अब नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीज़ल

0

Non_polluting_vehicleउदयपुर। एक जुलाई से किसी भी वाहन को बिना पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (पीयूसी) ईंधन नहीं मिलेगा। इसमें दुपहिया सहित सभी वाहन और ईंधन में पेट्रोल, डीजल के साथ गैस शामिल हैं। इतना ही नहीं, सात जुलाई तक सर्टिफिकेट नहीं लिया तो आरटीओ को वाहन का रजिस्ट्रेशन तक रद्द करने का अधिकार होगा। इसके बाद वाहन पूरे प्रदेश में नहीं चल सकेगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने यह आदेश निकाल दिए हैं, सभी कलेक्टर, आरटीओ पॉल्यूशन कंट्रोल डिपार्टमेंट को आदेश की पालना करने के निर्देश दिए हैं।
राज्य में बढ़ाते प्रदूषण को लेकर जोधपुर निवासी नवीन वर्मा ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका लगाई थी, जिसके पक्ष में ट्रिब्यूनल में 15 अप्रैल को यह फैसला सुनाया था और राज्य सरकार को निर्देशित किया था। इसके बाद राज्य की परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव गायत्री राठौड़ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के मैंबर सेक्रेट्री अरूण प्रसाद ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और डीएसओ को दी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन भोपाल के न्यायाधीश दिलीपसिंह रंजन चटर्जी की बैंच द्वारा जोधपुर के नवीन वर्मा बनाम राजस्थान स्टेट अन्य की रीट पर 15 अप्रैल 2015 को जारी आदेश की प्रति भेज अनुपालना के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टरों को तीन अगस्त को ट्रिब्यूनल की सुनवाई से पहले अनुपालना रिपोर्ट भेजने को कहा है।
क्या फैसला था ट्रिब्यूनल का
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (सेंट्रल जोन, भोपाल) की न्यायाधीश दिलीपसिंह एवं रंजन चटर्जी की बैंच ने राजस्थान सरकार, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ओर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से कहा है कि राज्य में प्रदूषण बड़ी समस्या है। इस पर कंट्रोल नहीं किया गया तो इससे आम जनजीवन प्रभावित होगा और इसके दूरगामी गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस पर तुरंत रोक के लिए 30 दिन में प्रदूषण मापक यंत्र, प्रदूषण मापक स्टेशन अथवा एजेंसी खोलकर लोगों को वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके बाद भी सर्टिफकेट नहीं लिया जाता है तो सख्ती की जाए।

मेवाड़ में सुलगने लगी गुर्जर आंदोलन की आग

gurjar 1

उदयपुर। पीलूपुरा में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों के समर्थन में मेवाड़ के गुर्जरों ने भी आंदोलन छेड़कर अभियान को तेज कर दिया है। आज उदयपुर जिला कलेक्ट्री पर गुर्जरों ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अहमदाबाद हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है। उधर, राजसमंद में भी गुर्जरों ने राज्य सरकार द्वारा आरक्षण नहीं देने पर जिला कलेक्ट्री पर महापंचायत और हाइवे व ट्रेनें जाम करने की चेतावनी दे दी है।
आठ दिन से चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन अब मेवाड़ में भी तेज होने की आशंका है। आज उदयपुर शहर जिला कलेक्ट्री में गुर्जर नेताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। 12.30 बजे जिला कलेक्ट्री पर पहुंचे गुर्जर समाज सेवा संघ के आरके धायभाई ने कहा कि अगर सरकार मांगे नहीं मानेगी तो मेवाड़ में भी इस आंदोलन की आग भड़केगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने मांगें नहीं माने जाने पर अहमदाबाद हाइवे जाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने के दौरान कामिनी गुर्जर, नरेंद्र धायभाई, हरीश गुर्जर, भानुप्रताप गुर्जर, विजय गुर्जर, दिनेश गुर्जर आदि मौजूद थे।
राजसमंद में बड़े आंदोलन की तैयारी : राजसमंद में गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। कल पीपरड़ा में हुई समाज की बैठक में प्रदेश संरक्षक देवकीनंदन गुर्जर ने कहा है कि दो दिन में गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर हल नहीं निकलता तो जिले में भी आंदोलन किया जाएगा। समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर महापंचायत करेंगे और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे। देवकीनंदन ने कहा कि समाज के लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश में कहीं भी आंदोलन कर रहे समाज के लोगों के साथ जबर्दस्ती की गई तो उग्र आंदोलन राजसमंद में शुरू कर दिया जाएगा।
राजसमंद हाइवे जाम और मावली में रोकी जाएगी ट्रेनें : गुर्जर समाज के संभाग के प्रवक्ता श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि आज सरकार और हमारे नेताओं के बीच वार्ता है। अगर सरकार कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती है और जिस तरह फोर्स को पीलूपुरा के आसपास भेजा रहा है और बल प्रयोग किया जाता है, तो मेवाड़ में आंदोलन उग्र हो जाएगा। श्यामलाल ने बताया कि राजसमंद-नाथद्वारा देवगढ़ आदि में करीब एक लाख गुर्जर है। आज शाम तक कोई हल नहीं निकलता है, तो राजसमंद हाइवे जाम कर दिया जाएगा और मावली में ट्रेनों को रोका जाएगा। आज राजसमन्द के पीपरड़ा में फिर समाज जनों और संभागभर से आए गुर्जरों की बैठक है, जिसमें आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। आज होने वाली बैठक में इसमें बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर सहित अन्य जगहों के लोगों को बुलाया गया है।

फ़ार्म हाउस पर वैश्यावृत्ति के बड़े रैकेट का पर्दाफ़ाश ११ लड़कियां गिरफ्तार

IMG-20150526-WA0015

उदयपुर। उदयपुर के पास झामरी डेम के समीप स्थित दो मंजिला फ़ार्म हाउस पर पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर वेश्यावृत्ति के आरोप में ग्यारह युवतियों एवं एक दलाल को गिरफ्तार किया।
जिलापुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुराबड थाना क्षेत्र में झामरी डेम के समीप स्थित दो मंजिला जंगल झोपडा नामक फ़ार्म हाउस पर रात के समय लग्जरी गाड़ियों के आने जाने ग्राहकों की मांग पर वेश्यावृत्ति के लिए युवतियों की सप्लाई करने की सूचना मुखबीर से मिली थी। इस पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर में कास्टेबल लोगर लाल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। कुछ समय बाद इशारा मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा रानू शर्मा के नेतृत्व में कुराबड थानाधिकारी श्यामसिह, हेड कास्टेबल हरिसिंह, रसीद खां, कास्टेबल महेन्द्र, भगवतसिंह, लोगरलाल मय टीम ने दबीश देकर दो मंजिला फ़ार्म हाउस के निचले तल पर बने कमरे की तलाशी लेकर ११ लड़कियों को गिरफ्तार किया तथा आसींद चित्तोडगढ निवासी दलाल चांदमल पुत्र दीपचंद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि कलकत्ता, बंगाल, आसाम क्षेत्र से इन युवतियों को दिल्ली, मुम्बई मार्ग से लाकर झामरी डेम के समीप फ़ार्म हाउस में रखा जाता था। गत दस दिन से युवतियां यहां ठहरी थी । वेश्यावृत्ति गिरोह के मुख्य सरगना जयपुर निवासी राहुल रावत गत दस वर्षो से इस कारोबार से जुडा हुआ है, तथा वह अपने साथी दलाल चांदमल, भीलवाडा निवासी सलीम पुत्र मुबारिक हुसैन, महेन्द्र नामक व्यक्ति के माध्यम से शहर में युवतियों को सप्लाई करता है। दलाल ग्राहकों को वाटसप पर युवतियों की फोटो भेजते तथा जवाब मिलने पर बताए स्थान पर उन्हे ग्राहकों को सौप दिया करते थे। रात भर ग्राहक के पास रहने के बाद दूसरे दिन युवतियां वापस फ़ार्म हाउस पर लौट आती जहां उनके रहने एवं खाने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा आरोपी महेन्द्र, सलीम, चन्दु ग्राहकों की डिमांड पर अम्बेरी मोड पर मुख्य रूप से युवतियों की सप्लाई किया करते थे। ग्राहकों द्वारा युवतियों को कुभलगढ , माउन्ट आबू तक ले जाने की जानकारी सामने आई है। प्रारभिक पूछताछ में पता चला कि फ़ार्म हाउस कुराबड निवासी राजेन्द्र सांखला का बताया जाता है जिससे गिरोह का मुख्य सरगना जयपुर निवासी राहुल रावत ने किराए पर ले रखा है। जहां पर युवतियों को बाहर से बुलाकर रखता है तथा ग्राहकों की मांग पर सप्ताई करने का कारोबार किया करता है। पुुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस गिरोह के सरगना राहुल रावत, फ़ार्म हाउस मालिक राजेन्द्र सांखला, दलाल महेन्द्र, सलीम की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस उप अधीक्षक रानू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने यह अब तक तीसरी कार्यवाही की है।

हेलमेट भी नहीं बचा सका युवक की जान

accident

 

उदयपुर। मादड़ी रोड नंबर तीन पर आज सुबह नौ बजे एक ट्रोले ने आगे चल रहे स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाद आरोपी ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान युवक ने हेलमेट भी पहन रखा था।
सुत्रों के अनुसार नेहरु बाजार, गाजियाबाद हाल सुखेर निवासी आकाशदीप पुत्र वेदप्रकाश अग्रवाल मंगलवार सुबह मादड़ी स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी पर जाने के लिए निकला था। मादड़ी रोड नंबर तीन पर एकलिंगपुरा चौराहे की ओर से आ रहे एक ट्रोले ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर से आकाश ट्रोले के पीछे के टायर में फंसकर लगभग १०० फिट तक घिसटता चला गया। बताया जा रहा है कि ट्रोले की टक्कर के दौरान आकाश हेलमेट पहने हुए था, लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट टूट गया और आकाश की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद लोगों के भीड़ देखकर आरोपी चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। समाचार लिखे जानेे तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। पुलिस ने मौके से ट्रोला जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी।

भाजपा सांसद के घर कांग्रेसियों की आवभगत

arjun meena

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार का एक साल पूरा होने पर उसे फेल करार देते हुए मंगलवार को कांग्रेस समर्थकों ने सत्तारूढ़ दल के सांसदों के घर जाकर विरोध जताया। इसी क्रम में उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने उनके घर पहुंचे प्रर्दशनकारियों की खूब आवभगत की। चाय नाश्ता कराया और ज्ञापन प्राप्त कर इच्छित मांगों पर ध्यान देने का विश्वास दिलाया।
दिन में 11.30 के लगभग कृषि मंडी से कांग्रेसी नेता भाजपा सांसद अर्जुन मीणा के घर पहुंचे जहां सांसद अर्जुन मीणा अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहले से ही मौजूद थे। वे अपने विरोधियों का इंतज़ार कर रहे थे, उन्होंने विरोधियों के लिए टेंट और कालीन बिछा कर पूरी व्यवस्था की थी। प्रर्दशनकारियों ने बाहर मीडिया के सामने विरोध में दो -चार औपचारिक नारे भी लगाए। अर्जुन मीणा ने बाहर आकर प्रेम भाव से ज्ञापन लिया और सबको चाय नाश्ते के लिए आमंत्रित किया, जिसको सभी कांग्रेसी नेताओं ने स्वीकार कर लिया। घर के अंदर बैठा कर सांसद अर्जुन मीणा ने सभी को चाय नाश्ता और ठंडा पिलाया और हंसी हंसी अलविदा कहा। ज्ञापन में भाजपा के एक वर्ष के शासन काल को कुशासन करार देते हुए इसे जन विरोधी बताया, एक वर्ष तक भाजपा सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को भी जनता विरोधी और मंहगाई बढ़ाने वाले बताया । लेकिन ज्ञापन देते वक्त भाजपा संसद के सामने कोई विरोधी बात नहीं हुई । हंसी ख़ुशी के माहौल में हंसी ठिठोली हुई और औपचारिकता पूरी कर के वे वापस आ गये।
चाय पी कर विरोध जताने वाले कोंग्रेसी नेताओं में कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला, शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा, पूर्व विधायक और मंत्री दयाराम परमार, सज्जन कटारा नागराज मीणा, पुखराज पराशर, गिरिराज गर्ग, पंकज शर्मा, दिनेश श्रीमाली, चन्दा सुहालका, कामिनी गुर्जर, शांता प्रिंस सहित तकरीबन २०० कार्यकर्ता मौजूद थे ।

उस्ताद को प्रोजेक्टर पर दिखाया सवालों का कोई जवाब नहीं

ustad

उदयपुर। बाध “उस्ताद” टी 24 का मौजूदा हाल बताने, वन अधिकारियों द्वारा अपना बचाव करने और मीडिया को के जरिये क्र “फेश सेविंग”  के लिए सूचना केंद्र में प्रेस वार्ता का आयोजन किया लेकिन, उस्ताद को लेकर उठे एक भी सवाल का वे ठीक से जवाब नहीं दे पाये। सिर्फ ऊपर के आदेशों की खानापूर्ति में कुछ देर उस्ताद के वीडियो फुटेज बता कर कह दिया गया कि उस्ताद सामान्य और स्वस्थ है तथा बाकी सवालों के जवाब दिए बिना चलते बने। यहां तक कि कल जि़ंदा शिकार देने को लेकर भी आपस में ही विरोधाभास नजऱ आया।

“उस्ताद” को रणथम्भोर से बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट करने को लेकर उठ रहे सवाल और देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच ustad1[2]वन विभाग के अधिकारियों ने आज प्रोजेक्टर पर उस्ताद के फुटेज बताये कि पिंजरे में वह स्वस्थ है। लेकिन सीसीएफ राहुल भटनागर और डीएफओ टी मोहन राज एक भी सवाल का ठीक से जवाब नहीं दे।
उस्ताद बायोलॉजिकल पार्क में क्यों लाया गया ? एक आज़ाद घूमने वाले जानवर को क्यों बंदी बनाया गया ? गैर जिम्मेदार इंसानों की सजा एक जानवर को क्यों दी जारही है ? ऐसे किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाये।  जि़ंदा शिकार भैंस का बछड़ा उस्ताद के पिंजरे में छोड़ा गया था, जिसकी एक तरफ राहुल भटनागर ने पुष्टि की वहीं डीएफओ टी मोहन राज ने इंकार किया है। भटनागर का कहना था कि उस्ताद की शिकार की प्रवृति बरकरार रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है जब की टी मोहन राज ने इससे इंकार किया।  उस्ताद को दिखाने के लिए कहा तो उससे भी मना कर दिया गया कि अभी वह लोगों को देखने का आदि नहीं है, इसलिए नहीं ले जाया सकता अगर आपको लेकर गए तो गुस्से में वो पिंजरे पर अपना सर मारेगा जिससे उसको चोट लगने का खतरा है। जब पत्रकारों की तरफ से अधिक सवालों की बौछारें होने लगी तो बिना कोई जवाब दिए अधिकारी उठ कर चलते बने।

Hindustan Zinc awarded with “Platts Industry Leadership for Base Metals Award 2015”

hzl

Hindustan Zinc,  a Vedanta group company in zinc – lead and silver business has been awarded with “Platts Industry Leadership for Base Metals Award 2015” in a glittering event organized by Platts in London. The award was received Mr. Deepak Kumar from Vedanta’s London office on behalf of Hindustan Zinc.

 

This award recognizes base metals companies that have weathered the ups and downs by taking action to improve efficiency, tailor their output to meet demand, and focus on core strengths. Judges identified winners based on right decisions about investment, growth prospects and diversity in preparation for opportunities ahead.  It also included Financial Results, Innovation, Product Quality, Safety and Strategic Vision.

 

Founded in 1909, Platts is a leading global provider of energy, petrochemicals, metals and agriculture information and a premier source of benchmark prices for the physical and futures markets.  Platts’ news, pricing, analytics, commentary and conferences help customers make better-informed trading and business decisions and help the markets operate with greater transparency and efficiency.  Customers in more than 150 countries benefit from Platts’ coverage of the biofuels, carbon emissions, coal, electricity, oil, natural gas, metals, nuclear power, petrochemical, shipping and sugar markets.

 

 

उदयपुर के कुलदीप प्रदेश में पहले और सुहानी नहले स्थान पर

secondary-education-board-ajmer-555f077a5c2ca_lउदयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से शुक्रवार को घोषित 12 वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परिणाम में उदयपुर का कुलदीपसिंह ने राज्य की वरीयता सूची में पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं वाणिज्य वर्ग में नाथद्वारा की सुहानी जैन वरीयता सूची में 9 वें स्थान पर रही।

विज्ञान वर्ग में उदयपुर के हिरण मगरी स्थित शिशु भारती स्कूल का छात्र कुलदीपसिंह नरूका 490 अंक यानी 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर बोर्ड की राज्य वरीयता सूची में पहले स्थान पर रहा।

वाणिज्य वर्ग में नाथद्वारा के श्रीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी जैन राज्य की वरीयता सूची में नवें स्थान पर व जिले की वरीयता सूची में प्रथम रही।

उदयपुर जिले के दो विद्यार्थियों के बोर्ड की वरीयता सूची में स्थान पाने से यहां शिक्षा जगत सहित हर वर्ग में खुशी की लहर है। वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थियों के घर बधाइयां देने का क्रम जारी है। इनके घरों में मेले जैसा माहौल है।

जब एक्सप्रेस वे पर उतरा लड़ाकू विमान

0

iaf_jet_lands_expresshighway

भारतीय वायु सेना ने एक अभ्यास के दौरान सड़क पर अपना लड़ाकू विमान उतारने का सफल प्रयोग किया है.

भारतीय वायु सेना ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सेना आपात स्थिति में राष्ट्रीय मार्गों को लड़ाकू विमान उतारने के लिए रनवे के तौर पर इस्तेमाल करने को लेकर विचार कर रही है.

विज्ञप्ति के अनुसार इसी कोशिश के तहत लड़ाकू विमान मिराज 2000 को मथुरा के नज़दीक बने यमुना एक्सप्रेसवे पर सफलतापूर्व उतारा गया.

सहयोग

वायु सेना का कहना है कि इस अभ्यास से पहले आगरा में वायु सेना स्टेशन से मिलकर सभी प्रक्रियाएं पूरी की गईं और सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित किए गए.

विज्ञप्ति के अनुसार इस अभ्यास के लिए उत्तरप्रदेश सरकार,यमुना एक्सप्रेसवे ऑथोरिटी और पुलिस से भी पूरा सहयोग मिला.

वायु सेना में इस तरह का प्रयोग भारत में पहली बार किया गया है. इस दौरान एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था.

किसी भी आपात स्थिति में रोड रनवे लैंडिंग के लिए बेहद जरुरी है और युद्ध के दौरान वायुसेना के अड्डे बर्बाद हो जाने की स्थिति में इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है.

फिलहाल जर्मनी, पोलैंड, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, फिनलैंड, सिंगापुर और पाकिस्तान उन कुछ देशों में से एक हैं जिन्होंने आपातकाल की स्थिति में एक्सप्रेसवे और हाईवे पर अपने विमान लैंड करने की सुविधा की हुई है.