मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं बेअसर दवाएं

3

-अधिक टेम्परेचर में रखने से कम हो रहा है दवाओं का असर
उदयपुर। शहर के हजारों मरीज ऐसी दवाएं ले रहे हैं, जिनमें असर करने की क्षमता काफी कम हो चुकी है। कारण यह है कि इन दवाओं को अधिकतम 20-25 डिग्री सेल्सियस में ही रखा जा सकता है, लेकिन ये दवाएं 35-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रखी हुई हैं। शहर के 800 से अधिक मेडिकल स्टोर में करोड़ों रुपए की सैकड़ों दवाएं इतने ही अधिक तापमान में रखी हैं और मरीजों को दी जा रही हैं। एमबी हॉस्पीटल सहित शहरभर मेें लगी मेडिकल स्टोर्स का जायजा लिया, तो लगभग सभी जगह यही स्थिति थी। मेडिकल स्टोरों में करोड़ों रुपए की दवाएं आवश्यक तापमान से 15 से 20 डिग्री अधिक तापमान में रखी हुई हैं।
जीवनरक्षक दवाओं की भी किसी को परवाह नहीं : सिस्प्लेटिन इंजेक्शन और डोक्सोरयूबिसिन हाइड्रो-क्लोराइड कैंसर में काम आने वाले महत्वपूर्ण एंटीबायटिक इंजेक्शन हैं और इन्हें 15-25 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच ही रखा जाना चाहिए। एंडीनलिन बिट्राटेट इंजेक्शन हार्ट पेशेंट को लगाया जाता है। इसको भी 35 से 45 डिग्री के बीच रखा जा रहा है, जबकि इसको 15 से 25 डिग्री के बीच रखा जाना चाहिए।
दवा, जो पांच में से तीन मरीजों को दी जाती हैं : एमोक्सीलिन एंड पोटेशियम क्लेवनेट और सेफट्राइजोन, ये एंटीबायटिक इंजेक्शन है और लगभग हर मरीज को लगाए जाते हैं। इन इंजेक्शन को 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच ही रखा जाना होता है, लेकिन जिन आईपीडी में ये रखे गए हैं। वहां का तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस था। इसी प्रकार फ्लूड को 35 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाना चाहिए, जबकि दुकानों में ये कार्टनों में 35 से अधिक डिग्री में रखे जाते हैं। डायबिटीज में काम आने वाली मेटफोरमिन टेबलेट को अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाना होता है। यह भी 35-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रखी हैं।
फ्रीज में भी नहीं रख सकते दवा : इन दवाओं को न्यूनतम तापमान के चलते फ्रीज में भी नहीं रखा जा सकता है। इसलिए दवा स्टोर को ही कूलिंग सिस्टम से जोड़ा जाना चाहिए। अभी अधिकांश स्टोर में कूलर ही लगे हैं और दवा स्टोर्स में ये बेअसर हैं।
अधिकतर दुकानों में तापमान का कोई कंट्रोल नहीं : अस्पताल में लगी सरकारी उपभोक्ता की दुकानें हो या बाहर लगे मेडिकल स्टोर वहां पर इस भीषण गर्मी में तापमान कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं है। इक्का-दुक्का दुकानों में ऐसी लगा हुआ है। बाकी स्टोर वालों का कहना है हम कूलर से तापमान मेंटेन कर लेते हैं।

क्या होता है, अधिक तापमान से : विशेषज्ञों के अनुसार जहां पर दवा रखी हुई होती है, वहां पर तापमान 25 से 30 डिग्री ही होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो 48 घंटे तक तय तापमान से अधिक में रहने पर दवाएं अपना असर करने की शक्ति को 25 फीसदी तक खो देती है। 4 से 5 दिन में 50 प्रतिशत और इंजेक्शन और 7 से 8 दिन रहने पर दवाएं अपना असर पूरी तरह खो देती है। लिक्विड वेक्सीन के खराब होने का सबसे अधिक दर रहता है। इसके लिए ऐसी जरूरी है।
वर्जन…
दवाओं को तय तापमान में रखने के निर्देश दिए हुए हैं और मेडिकल स्टोरों पर अक्सर इनकी जांच की जाती है। अभी यदि किसी स्टोरों में ऐसा है, तो ड्रग इंस्पेक्टर को बोल कर जांच कर वाली जाएगी।
-डॉ. आरएन बैरवा, सीएमएचओ

अंडरआर्मस के पसीने की दुर्गंध से कैसे बचें

pasina296907-06-2014-10-12-99Nगर्मी में आमतौर पर पसीना निकलना एक आम समस्या है, कई लोगों को बहुत ज्यादा गर्मी लगती है और वे पसीने से तर-बतर हो जाते हैं। कुछ लोगों के पसीने में बहुत ही तीक्ष्ण और गंदी दुर्गध आती है। इस पसीने के कारण आपके कपड़ों से दुगंüध भी आने लगती है।

इससे बचाव के क्या तरीके हो सकते हैं, आईये जानते हैं।

पसीना शरीर की बदबू के लिए सबसे बड़ा कारण है। दरअसल शरीर के तापमान में संतुलन बनाये रखने के लिए शरीर से पसीना निकलता है। पसीने के लिए कई चीजे जिम्मेदार हैं, जिनमें एक बैक्टीरिया भी है। बैक्टीरिया एपोक्राइन ग्रंथि के उत्सर्जन से पनपते हैं और उसकी गतिविधि के आधार पर ही बढ़ते हैं। ये एमीनो एसिड का निर्माण करते हैं, जिसका परिणाम बदबूदार गंध होती है।

कैसे बचे शरीर की दुर्गंध से

शरीर की साफ-सफाई पर विषेश ध्यान दें, अपनी बाडी के अंडरआर्मस और उन जगहों को स्वच्छ रख कर आप पसीने की बदबू से बच सकते हैं, जहां से सबसे ज्यादा पसीना निकलता है। । रोज अपने शरीर को पानी और साबुन से साफ करें। व्यायाम करने के बाद जरूर नहाएं, ताकि कीटाणुओं से भी बचे रह सकें।

गर्मीयों में हे सके तो सूती कपड़े पहनें ये कपड़े पसीने के सोखते हैं। रेशमी कपड़ों में पसीना नहीं सूख पाता और बदबू आती है । इस बात का ध्यान भी रखें कि आप के अंडरगार्मेट भी सूती व मुलायम हों, और आप के साईज से ज्यादा टाईट न हों,

गर्मी के मौसम में अधिक मसालेदार न खायें लहसुन, करी या अन्य मसाले आपके पसीने की गंध को बढ़ा सकते हैं, इसलिए बेहतर खुशबू के लिए इन आहारों से बचिए। तरल पदार्थो के सेवन ज्यादा मात्रा में करें।

गर्मी में पसीने से बचने के लिए शेव करना न भूलें, शरीर में बाल अधिक होने से भी बदबू बढ़ती है, क्योंकि ये बैक्टीरिया को पनपने में मदद करते हैं। अगर आप रोज बालों को साफ नहीं करेंगे तो आपको रोज बदबू से दो-चार होना पड़ेगा। शरीर के अंडरआर्मस और अन्य भागों के अनचाहे बालों को रिमूव कर दें। साफ-धुले हुए अंडरगार्मेट्स पहने, अंडरगार्मेट्स को धूप में सुखा कर पहने,

पसीने की दुगंüध से बचने के लिए डिऑड्रेंट का प्रयोग करें। इससे पसीने के लिए जिम्मेदार जीवाणु पनपते नहीं हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित भी होता है।

पसीने को कम करने के बारे में सोचें। बोटुलिनम टॉक्सिन एक उपचार है, जो सुरक्षित भी है। इसके तहत व्यक्ति की बांह में बोटुलिनम टॉक्सिन के कुछ इंजेक्शन दिये जाते हैं। यह टॉक्सिन दिमाग से पसीने की ग्रंथियों के संपर्क को तोड़ देता है, जिस कारण पसीना अधिक नहीं आता। एक बार उपचार के बाद यह 2 से 8 महीने तक काम करता है।

गुजरात में शादीशुदा महिला से आठ लोगों ने किया गैंगरेप

Gangrape635110-06-2014-09-40-99Nगुजरात में शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। आठ लोगों ने दो महीने में 26 वर्षीय महिला से तीन बार बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि पीडिता ने सोमवार को झागडिया पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पीडिता भरूच जिले के हालोद गांव की रहने वाली है। पीडिता ने बताया कि दो महीने पहले इकबाल ट्रैक्टरवाला ने उसे मोटरसाइकिल पर लिफ्ट का ऑफर दिया। उस वक्त पीडिता पैदल नजदीकी गांव की ओर जा रही थी।

पीडिता इकबाल की मोटरसाइकिल पर बैठ गई। इकबाल उसे राजपरदी गांव के पास सुनसान इलाके में ले गया। वहां बलात्कार किया। इकबाल ने पीडिता को धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। दो सप्ताह पहले इकबाल के भाई अबरान और उसके पांच दोस्तों ने पीडिता की चुप्पी का फायदा उठाया और गांव के बाहर सामूहिक बलात्कार किया।

पीडिता ने शिकायत में बताया कि सभी आरोपियों ने उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि अगर मुंह खोला तो तुम्हारे बच्चों को मार देंगे। एक सप्ताह पहले छह आरोपियों और अशरफ ने राजपरदी गांव के पास सामूहिक बलात्कार किया। झागडिया पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बीआर बरिया ने बताया कि पीडिता ने अपने पति को घटना के बारे में जानकारी दी और हमसे संपर्क किया।

प्राथमिक जांच के बाद हमें पीडिता के आरोपों में दम लगा। हमने आठ लोगों के खिलाफ बलात्कार और आपराधिक धमकी का केस दर्ज किया। यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी गिरफ्तार हुए है या नहीं।

गेंगवार में दो युवकों को मारी गोली

IMG-20140609-WA0018-761x1024
उदयपुर। गोवर्धनविलास क्षेत्र मेें टेक्नोवा मोटर्स के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दो युवकों पर फायर किए। एक युवक के सीने और दूसरे के हाथ में गोली लगी है। दोनों को यहां अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है, जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। यह हमला प्रवीण पालीवाल की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। नरेश हरिजन और प्रवीण पालीवाल गु्रप के बदमाशों के बीच रंजिश के चलते यह गेंगवार चल रही है।
सूत्रों के अनुसार आज दोपहर मदार निवासी अजय पूर्बिया और उदयपुर निवासी विनोद जैन गोवर्धनविलास स्थित टेक्नोवा मोटर्स पर कार सर्विस के लिए देने गए थे, वहां से जब ये दोनों लौट रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश आए। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायर किए। एक गोली अजय पूर्बिया के सीने में लगी, जबकि दूसरी गोली विनोद जैन के हाथ पर लगी। फायरिंग के बाद नकाबपोश युवक वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अमेरिकन हॉस्पीटल पहुंचाया। प्रारंभिक पूछताछ में अजय पूर्बिया ने बताया कि उस पर फायरिंग करने वाले युवक का नाम प्रवीण वसीटा है। बताया जा रहा है कि अजय पूर्बिया और विनोद जैन, नरेश हरिजन गिरोह से ताल्लुक रखते हैं, जबकि फायरिंग करने वाले युवक प्रवीण पालीवाल गु्रप से है।
बदला लेने की नीयत से किया हमला : होली की शाम को नरेश हरिजन के गिरोह के युवकों ने प्रवीण पालीवाल की यहां शास्त्री सर्कल स्थित एक रेडिमेड गारमेंट्स के शो रूम में गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही प्रवीण पालीवाल का ग्रुप बदला लेने की फिराक में था, जिसने आज इस वारदात को अंजाम दिया है। प्रवीण पालीवाल की हत्या से पूर्व पालीवाल ग्रुप के बदमाशों ने नरेश हरिजन पर ईसवाल में जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह बच गया। नरेश हरिजन और उसके साथी प्रवीण पालीवाल की हत्या के आरोप में अभी जेल में विचाराधीन है।

photo15

॥ यह वारदात नरेश हरिजन और मृतक प्रवीण पालीवाल ग्रुप के बीच गेंगवार के चलते हुई है। अभी मामले की जांच चल रही है। फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
-हनुमान प्रसाद, कार्यवाहक एसपी

सदर असरार अहमद खान का अजमेर दौरा

दरगाह विकास कार्यो पर हुई चर्चा
दरगाह कमेटी कर्मचारियों, सराए चिश्ती चमन व्यापारी और मीडिया से हुए रूबरू

DSC_0166

उदयपुर । नवनिर्वाचित सदर असरार अहमद खान दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार दो दिवसीय प्रवास पर अजमेर रहे।
इस प्रवास के दौरान श्री खान ने दरगाह कमेटी के कर्मचारियों से मुलाकात की, जायरीन के सुविधाए व दरगाह के विकास को अपनी प्रथम प्राथमिकता से अंजाम देने के निर्देष दिए, साथ ही इस अवसर पर दरगाह कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया और फूलों की मालाओं से श्री खान का इस्तकबाल किया।
सराए चिश्ती चमन व्यापारीगण ने किया श्री असरार अहमद का स्वागत
दरगाह कमेटी सदर असरार अहमद खान का सराय चिश्ती चमन के व्यापारीगण ने स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने सदर खान की गुलपोशी की और शाल भेंट की। स्वागत के बाद चर्चा के दौरान व्यापारीयों ने अपनी परेशानियों के बारे में सदर श्री खान को अवगत कराया। खान ने व्यापारीयों को भरोसा दिलाया की कमेटी पूरी तरह उनकी हमदर्द है और बारिश के मद्देनजर जो परेशानियां व्यापारियों की दुकानों और गोदामोें होती है उसे जल्द सही करवाने की इजाजत कमेटी द्वारा दी जाएगी। व्यापारीगण ने भी सदर श्री खान को भरोसा दिलाया की वे पूरी तरह से उनके साथ ही और वे कमेटी का सम्मान करते है। इस अवसर पर सरदार जोगेन्द्र सिंह, पदम् चंद जैन, पुनम चंद मारोठिया, श्याम सुंदर नागरानी, भगवान दास, तौला राम इत्यादी व्यापारी शामिल रहे।
सदर श्री असरार अहमद हुए मीडिया से रूबरू
DSC_8908मीडिया से रूबरू होते हुए सदर श्री असरार अहमद खान ने दरगाह के आगामी विकास कार्यो की जानकारी दी। श्री खान ने मीडिया को बताया की दरगाह कमेटी का उद्देश्य जायरीनों को अधिक से अधिक सुविधा मुहय्या करवाना है। कमेटी की कोशिश रहेगी की वह पहली प्राथमिकता पर दरगाह विकास के छोटे-छोटे कार्यो को अंजाम दे। इसी के साथ श्री खान ने निम्न लिखित विकास कार्यो के बारे में अवगत करायाः-
1. दालान सैयद हमीद, दालान मोतीवाला पर का दरगाह कमेटी ओर से वॉटर प्रुफिंग करवाई जाएगी। वॉटर पु्रुफिंग के लिए 4 लाख 82 हजार रूप्ये की एनआईटी जारी की जा चुकी है।
2. माननीय मंत्री महोदया श्रीमती नजम हेपतुल्लाह को पत्र लिखकर उनके केंद्रीय मंत्री बनने पर मुबारकबाद दी गई है व उनसे कमेटी ने मुलाकात करने के लिए समय मांगा है।
3. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में अजमेर में मौलाना आजाद एज्यूकेशनल फाउंडेशन द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज सीनीयर सैकंडरी स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव शामिल किया है। जिसे दरगाह कमेटी द्वारा पूर्ण किया जाएगा।
4. कायड़ विश्रामस्थली पर जल्द ही क्रिकेट और फुटबाल का मैदान तैयार किया जायगा। इसके साथ ही ख्वाजा मॉडल स्कूल में बास्केटबाल का अंतराष्ट्रीय स्तर का मैदान तैयार है।
5. इस सत्र से ख्वाजा मॉडल स्कूल को दो पारियों में किया जाएगा साथ ही प्रत्येक कक्षा में एक सेक्शन को बढाया जाएगा।
6. ख्वाजा मॉडल स्कूल की शैक्षणीक व्यवस्था को बढाने के लिए ख्वाजा मॉडल स्कूल पर एक मंजिल का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
7. सराए चिश्ती चमन में खाली, 4 गोदामों को जल्द वर्तमान डीएलसी दर पर दिये जाने हेतू टेंडर जारी किए जाएगे।

सलमान खान मिशन सपने मेें बने सल्लू नाई !

0

Salman Khan as a barber on COLORS' Mission Sapne_02बहुतों के लिए गॉडफादर के रूप में प्रसिद्ध और उद्योग में अनेक लोगों के लिए मददगार के रूप में मशहूर सलमान खान ने एक बार यह सिद्ध कर दिया जब उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना के शिकार कुर्बान अली की मदद करने का फैसला किया। पेश से नाई कुर्बान ने अपने एक गलत कदम और मुंबई में रेल की पटरी पार करने के दौरान अपनी दोनों टांगे खो दी। आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने के कारण सपनों के शहर में जीवित रहना कुर्बान के लिए दिवास्वप्न बन कर रह गया। हालांकि जब सलमान खान ने कुर्बान की मदद करने का फैसला किया तो उस विकलांग व्यक्ति के लिए यह सपना सच होने जैसा था क्योंकि उनकेे आदर्श सलमान खान ने पूरे दिन उनका काम किया और कुर्बान की आर्थिक हालत को सहारा दिया।
Salman Khan as a barber on COLORS' Mission Sapne_03बेहद शुक्रगुजार और रोमांच से भरपूर कुर्बान अली ने कहा, ”प्रशंसक सलमान की एक झलक देखकर ही दीवाने हो जाते हैं और यहां तो मेरे आइडॅल मुझसे मिलने आए। मुझे तो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ जब मैंने सलमान भाई को ग्राहकों की चम्पी करते और बाल काटते देखा। यह सब देखना तो मेरे लिए अनोखा अनुभव था”। सलमान खान की सहायता प्राप्त करने के बाद, कुर्बान इस बात से और प्रभावित हुए कि यह स्टार इन्सानियत के सच्चे मूल्य को जानता है। सलमान खान ने कुर्बान को समझाया कि उन्हें इस पैसे का उपयोग अपनी कृत्रिम टांगों से भिन्न उद्देश्यों के लिए करना चाहिए तथा स्टार भी उनके लिए खुद भी निजी रूप से पैसे जुटाएंगे। रविवार 8 जून, 2014 को रात 8.00 कलर्स पर सलमान खान को चम्पी करते और कुर्बान के सपनों के लिए मदद करते देखियेगा,!

शिक्षा से ही महिलाओं का विकास

DSC04785षिक्षा एवं मूलभुत मानवाधिकार पर कार्यषाला

unnamedउदयपुर,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की उपयोगिता के बारे में तथा स्वयं सहायता समूह से रोजगार के अवसर उत्पन्न कर महिलाऐं घर बैठे आत्म निर्भर बन सके और महिलाऐं अपनी आजिविका चला सकें। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के सम्बन्ध में सभी महिलाओं को यह संकल्प दिलाया कि गांव में किसी भी महिला के साथ षोषण अत्याचार एंव सामाजिक हिंसा होने पर सभी महिलाऐं एकजूट हो कर हम सब एक दूसरे की मदद् करेगंे और अपनी स्थिति में स्ंवय सुधार करेगें। यह विचार कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के महिला अध्ययन विभाग एंव केन्द्रिय श्रम रोजगार मंत्रालय – नई दिल्ली के सयूंक्त तत्वावधान में श्रमिक महिलाओं की षिक्षा एंव मुलभूत मानवाधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला/कैम्प का आयोजन पर जनभारती सामुदायिक केन्द्र, कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन विचार व्यक्त किये। साथ जिसमें कानपुर गांव की आसपास की 100 महिला श्रमिकांे ने भाग लिया। विषिष्ट अतिथि राजिस्ट्रार प्रो. देवेन्द्र जोहर, कुलप्रमुख भंवरलाल गुजर व चांसलर सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना थे। जन षिक्षण निदेषालय के निदेषक डॉ. मज्जू माण्डोत ने अपने उद्बोधन में श्रमिक महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अषिक्षा की वजय से महिलाओं पर समाज में अत्याचार होता रहता है जिसका मुकाबला करने के लिए षिक्षित होना अति आवष्यक है षिक्षित महिला को उनके मौलिक अधिकार एंव अपने उपर होने वाले अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने का सहस दिखा सकें। प्रारंभ में अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत, व्यवस्थापक हरिलाल चौबिसा ने किया। कार्यक्रम का संचालन सूनील चौधरी ने किया तथा धन्यवाद देवीलाल ने दिया।

समाज की पंचायत में कबूली भाई की हत्या!

images

उदयपुर। कुराबड़ क्षेत्र के कियावतों का फलां में एक माह पूर्व एक व्यक्ति के आत्महत्या के मामले ने कल नया मोड़ ले लिया, जब उसके भाई ने समाज की पंचायत के सामने उसकी हत्या करना कबूल लिया। इस एवज में पंचायत ने 12 लाख का मौताणा तय किया है, जो 15 जून को देने की सहमति हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अब तक इस मामले को सुसाइड ही मान रही है।
सूत्रों के अनुसार कियावतों का फलां निवासी दल्ला (45) पुत्र भैरा रावत की लाश पिछले माह की सात तारीख को उसके मकान में फांसी के फंदे में लटकी मिली। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मेडिकल रिपोर्ट में भी मामला सुसाइड का बताया गया, लेकिन कल गांव में ही बैठी समाज की पंचायत के सामने मृतक दल्ला के भाई ऊंकार ने उसकी हत्या का सच कबूलकर पंचों से अपने लिए दंड मांग लिया। पंचायत के मौतबिरों ने 12 लाख का मौताणा तय किया है, जो 15 जून को मृतक के बेटे को देना तय हुआ है। बताया जाता है कि समाज की इस बैठक में करीब 18 गांवों के पंच शामिल हुए थे।
इधर, पुलिस इस मामले को अब भी सुसाइड केस ही मान रही है, जबकि हत्यारे ने स्वयं सार्वजनिक रूप से हत्या करना कबूल लिया है। इस संबंध में मृतक के बेटे दिनेश ने पिछले दिनों एसपी उदयपुर के यहां पर परिवाद पेश करके उसके काका ऊंकार, चचेरे भाई रामा, कांतिलाल, भीमा, काकी उदी और भाभी वेली के खिलाफ उसके पिता की हत्या करने की शंका जताई थी।
यह था विवाद: मृतक दल्ला, उसके भाई ऊंकार को समाज से बहिष्कृत कर रखा था, लेकिन दो माह पूर्व समाज की पंचायत से मिलकर वह फिर से समाज में शामिल हो गया, जो ऊंकार को नागवार गुजरा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इस संबंध में दल्ला ने कुराबड़ थाने में रिपोर्ट भी दी, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच सात मई को दल्ला ने उसके बेटे दिनेश को फोन करके बताया कि उसके काका ऊंकार व उसके परिजन उसे मारने के लिए पीछे पड़े हैं। उसके बाद उसकी लाश उसी के मकान में फंदे में लटकी मिली।
वर्जन…
यह सुसाइड का मामला है, जो मेडिकल रिपोर्ट में भी प्रकट हुआ है। समाज की बैठक को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
-शैतानसिंह नाथावत, थानाधिकारी, कुराबड़
ऐसी सूचना मेरे पास भी आई थी। इस पर कुराबड़ एसएचओ को मौके पर भेजा गया था। मामला सुसाइड का ही है। समाज की पंचायत बैठी थी, जिसमें मृतक के भाई ऊंकार द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया। पंचों ने 12 लाख का मौताणा तय करवाया। यह सबकुछ अफवाह मात्र है। मृतक पर काफी कर्जा था। इस कारण उसने सुसाइड किया।
-दिव्या मित्तल, डिप्टी, गिर्वा

जोशी की पत्नी पंचतत्व में विलीन

IMG_0295

IMG_0292

अंतिम यात्रा में माथुर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए
उदयपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्म नारायण जोशी की पत्नी के शव का आज अशोकनगर स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भाजपा के गुजरात प्रभारी ओम प्रकाश माथुर सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। कल श्री जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती राजकुमारी जोशी (57) घर पर ही गिर पड़ी थी, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और ब्रेन हेमरेज से उनका निधन हो गया।
स्व. राजकुमारी जोशी की अंतिम यात्रा आज उनकी पुत्री के विदेश से आने के बाद सुबह 8.45 बजे उनके सेक्टर 1& स्थित उनके निवास स्थान से अशोक नगर मोक्षधाम ले जाई गई। अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा नेता और गुजरात के प्रभारी ओम माथुर, स्थानीय सांसद अर्जुन मीणा, वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भींडर व उनकी पत्नी दीपेंद्र कुंवर, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मांगीलाल जोशी, सुंदरलाल भाणावत, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, चंद्रसिंह कोठारी, चुन्नीलाल गरासिया, लोकेश द्विवेदी, ताराचंद जैन, पारस सिंघवी आदि कई नेता मौजूद थे। शहर जिला कांग्रेस के पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, दिनेश श्रीमाली, केके शर्मा आदि कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राजमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए दूरभाष पर संवेदना व्यक्त की।

IMG_0297

युवक की हत्या कर लाश फेंकी

IMG-20140607-WA0016

उदयपुर। देबारी के निकट तुलसीरामजी की सराय के पास बीती रात एक युवक की हत्या कर लाश फेंक दी गई। लाश के ऊपर पत्थर पड़े थे। उक्त युवक स्मैक पीने का आदी बताया जाता है। युवक ने पिछले 15 दिन में घर का सारा सामान बेच दिया। इससे नाराज होकर उसकी मां भी मौसी के घर चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार देबारी के निकट तुलसीरामजी की सराय के सामने स्थित मिशनरी स्कूल के पास आज सुबह एक युवक की लाश पत्थरों के नीचे दबी मिली। इसकी सूचना पर डबोक पुलिस मौके पर पहुंची। लाश की जेब से मिली पर्ची के आधार पर मृतक की शिनाख्त सेक्टर 11 रामसिंहजी की बाड़ी निवासी कुलदीप (30) पुत्र स्व. दिलीपसिंह बाबेल के रूप में हुई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बताया कि कुलदीप स्मैक पीने का आदी था। 15 दिन पूर्व स्मैक पीने की लत के कारण उसकी मां से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसकी मां मौसी के यहां चली गई। पिछले 15 दिनों में कुलदीप ने उसके घर का सारा सामान कृषि मंडी के सामने स्थित एक कबाड़ी के यहां बेच दिया था।
कल रात कपासन के लिए निकला था: कुलदीप कल रात उसकी बहन के यहां खाना खाने के बाद कपासन से स्मैक लाने की बात कहकर निकला था। इस दौरान कुलदीप ने महेंद्र जैन नामक युवक से मोबाइल पर रुपए मांगे थे, लेकिन उसने रुपए देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि कुलदीप ने महेंद्र जैन से उसके मकान को बेचने की लिखापढ़ी कर रखी है। इस एवज में कुछ दिनों पूर्व कुलदीप उससे करीब 25 हजार रुपए ले भी चुका है। इसके बाद कुलदीप की कोई खबर परिजनों के पास नहीं है।
हत्या के बाद फेंकी लाश: प्रशिक्षु आईपीएस राशि डागोर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची। मौका ए हालात देखने के बाद पता चला कि कुलदीप की हत्या वहां पर नहीं की गई है। उसकी गर्दन की हड्डी टूटी हुई थी। गर्दन पर रस्सी के निशान भी है और एक हाथ और पैर की हड्डी भी टूटी हुई है। मौके पर मृतक का सिर पत्थरों में दबा मिला था। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि लाश का चेहरा बिगाडऩे के लिए हत्यारों ने पत्थर से चेहरे पर वार किए। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।