छात्र संघ चुनाव में भाटा जंग हुई तो पुलिस ने जमाई लाठियां

_DSC7375
उदयपुर| सुखाडिया विश्व विद्यालय छात्र संघ के चुनाव में वोटरों को लुभाने के चक्कर में छात्र संगठन आमने सामने हो गए और पथराव व् आपस में हाथापाई तक की नोबत आगई जिसको शान्त करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। एबीवीपी के नि वर्तमान छात्र संघ के अध्यक्ष पंकज बोराणा और एबीवीपी प्रत्याशी जितेन्द्र शक्तावत के अन्य समर्थक साइंस कोलेज से छात्रों को फिल्म दिखाने के लिए बस में बैठा कर पीवीआर ले जा रहे है थे जिसका विरोध वहां मोजूद छात्र संघर्ष समिति के प्रत्याशी और पदाधिकारी सूर्य प्रकाश सुहालका, दिलीप जोशी आदि ने छात्रों को बस में बैठने से रोक तो पंकज बोराणा व् एबीवीपी के छात्र नेताओं से संघर्ष समिति की झड़प हो गयी और बात आपस में कोलेज गेट के बाहर ही हाथापाई तक पहुच गयी पुलिस के बिच बचाव करने पर कुछ छात्र पुलिस जवानों से उलझ पड़े इस के बाद मोके पर पहुचे भूपालपूरा थाना अधिकारी ने एबीवीपी व् छात्र संघर्ष समिति के छात्रों पर लाठिया बरसाते हुए वह से भगाया, पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज में कुछ छात्रों को हलकी चोटें आई । बाद में मोके पर पहुचे डिप्टी दयानंद सारण ने समझाइश करते हुए मामला शांत किया। समझाइश के बाद लेकसिटी मॉल में आईनोक्स में फिल्म दिखाने को लेकर भी दोनों संगठनों के छात्र आपस उलझ गए जो बाद में लेक सिटी मॉल में भी पुलिस जाब्ता लगाना पड़ा , उधर छात्र संघर्ष समिति और एबीवीपी दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ भूपालपूरा थाने में मामला दर्ज कराया है |

_DSC7417

 

छात्र संघर्ष समिति का आरोप :
छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी , सूर्य प्रकाश सुहालका ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के पंकज बोराणा और व् अनन्य पदाधिकारी चुनाव में होने वाली संभावित हार से बोखला कर ऐसी ओछी हरकतें कर रहे है । जब की तय है की हमारी झीत पक्की है| और साइंस कोलेज में हमारे समर्थक छात्रों को जबरदस्ती बस में बैठा कर फिल्म दिखाने ले जारहे थे जब की छात्र जाना नहीं चाहते थे, हमारे विरोध करने पर एबीवीपी द्वारा बाहर से लाये गए गुंडा तत्वों ने हमारे समर्थकों के साथ मार पिट की और भाग गए बाद में विरोध करने पर मोजूद पुलिस ने हम पर ही लाठी चार्ज कर दिया।

एबीवीपी का आरोप :
एबीवीपी के पंकज बोराणा ने छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया है, की हम हमारे समर्थकों को साइंस कोलेज से बस में बैठा कर आउटिंग के लिए ले जारहे थे की छात्र संघर्ष समिति के दिलीप जोशी सूर्य प्रकाश सुहालका व् अन्य लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया और हम से झड़प करने लग गए इस पर पुलिस ने उन लोगों का पक्ष लेते हुए हम पर पथराव शुरू कर दिया व् हमारे बुलाने पर आये युवा मोर्चा के अध्यक्ष जिनेन्द्र शाष्त्री की कार का कांच भी फोड़ दिया ।

इधर पुलिस ने आरोप लगाया है की दोनों संगठनों के समर्थक आपस में भीड़ गए थे जिसको शांत करने के लिए पहुचे पुलिस कर्मियों से भी हाथा पायी करने लगे जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पढ़ा ।

 

_DSC7431 _DSC7380 _DSC7426 _DSC7428

लग गई महबुब की मेहन्दी

mehndi ki rasm me mojud nav vadhue
उदयपुर,दाऊदी बोहरा जमात का 18वां सामुहिक निकाह का आयोजन 17 अगस्त (शनिवार) को होगा इसके अन्तर्गत गुरूवार को सामुहिक मेहन्दी बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल में अदा की गई इससे पहले वजीहपुरा मस्जिद में खुशी की मजलिस का आयोजन हुआ।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि 3 दिवसीय 18वें सामुहिक निकाह के आयोजन के तहत बुरूवार को बोहरा यूथ पब्लिक स्कुल में सामुहिक मेहन्दी की रस्म का आयोजन हुआ जिसमें सभी दुल्हनों ने अपने-अपने हाथों में अपने महबुब की मेहन्दी लगाई। शनिवार को स्वप्नलोक में 12 जोड़े निकाह कुबुल कर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा लेंगे। जिसके बाद सामुहिक बारात स्वप्नलोक से रवाना होकर बस्तीराम जी की बाड़ी, बोहरवाड़ी के मौहल्ले में होती हुई रसुलपुरा मस्जि़द के बाहर जाकर सम्पन्न होगी। जहां बारात का भव्य स्वागत होगा। 17 तारीख की शाम को ही फील्ड क्लब में प्रीतिभोज समारोह एवं आर्शीवाद समारोह का आयोजन होगा।

bohra smaj  ki mahilae nav vadhuo ke sath samuhik mhendi ki rasm  me (2)

सामुहिक भागीदारी से विद्यापीठ को अग्रणी बनाने का संकल्प

IMG_6935
उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ के संस्थापक शिक्षाविद साहित्यकार महर्षि प. जनार्दनराय नागर की 16 वीं पुण्यतिथी शुक्रवार को विद्यापीठ के विभिन्न विभागों मे उन्हे श्रद्धापुर्वक याद करके उनकी प्रतिमा को पुष्पाजंली अर्पित की गयी। मुख्य कार्यक्रम प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन उनकी प्रतिमा को पुष्पाजंली एवं संगोष्ठी में मुख्य अतिथि चांसलर प्रो.भवानीशंकर गर्ग ने कहा की मेवाड़ में शिक्षा का प्रचार-प्रसार एवं समाज सेवा में प. नागर की महत्वपुर्ण भुमिका रही प. नागर का अध्यात्म जीवन के अर्थ की व्याख्या करता है, नागर का अध्यात्म संजीवनी के समान है धन, कीर्ती एवं भोग के तड़पते मानव के जीवन के लिये अमृत की शितलता है अध्यक्षता करते हुये कुलपति पो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम के दोरान उंन्हौने जन जन को शिक्षित करने का आन्दोलन चलाया। उनका दृढ़ विश्वास था कि शिक्षित समाज ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकता है, संगोष्ठी का संचालन सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने किया। इस अवसर पर सुभाष बोहरा, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. पंकज रावल. जितेन्द्र सिंह चुण्डावत, कृष्णकान्त नाहर, नजमुद्दीन, राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, शैतान सिंह झाला, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रमजीवी महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीन डॉ. सी.पी. अग्रवाल ने कहा की प. नागर ने राष्ट्र भाषा हिन्दी के माध्यम से स्वाधीनता संग्राम में योगदान दिया। डीन आर्टस डॉ. सुमन पामेचा ने कहा की नागर के साहित्य को उनके सामाजिक सरोकारो का प्रतिनिधित्व बताया। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव रियाज हुसैन प्रो. गीरीश नाथ माथुर प्रो. बी.एल. फड़िया, प्रो. एस.के.मिश्रा, डॉ. मलय पानेरी, डॉ सुनिता सिंह , डा. मुक्ता शमा्र डा. हेमेन्द्र चौधरी , डॉ धीरज शर्मा , डॉ. यूवराज सिंह राठौड़ ने श्रद्धान्जली अर्पित की।
इसी तरह पंचायत युनिट डबोक परिसर मे लोकमान्य तिलक कॉलेज में प. नागर के ग्रन्थों का पुजन कर उनको नमन किया। डॉ. अधिष्ठाता महोदय शशि चितोड़ा, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. सरीता मेनारिया, श्री प्यारेलाल जी नागदा, श्री रामसिंह जी राणावत, सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने याद किया। विद्यापीठ कुल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुभाष बौहरा तथा महामंत्री डॉ. हेमशंकर दाधीच सहित कर्मचारीयों ने जन्नु भाई को याद कीया।

समाज के नव निर्माण के लिये युवाओं को आगे आना होगा — प्रो. गर्ग

IMG_6731उदयपुर – जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विद्यालय के तीनों केम्पस में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया ं। मुख्य समारोह पंचायत यूनिट परिसर डबोेक में मुख्य अतिथि प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने ध्वजा रोहण किया । कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर, चांसलर सचिव डॉ. लक्ष्मी नारायण नन्दवाना सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। अधिष्ठाता डॉ. चित्तोडा ने बताया कि इस अवसर पर ओसीडीसी के होम्योपेथिक कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, श्रीमन् नारायण, लोक मान्य तिलक कॉलेज के छात्र- छात्राओं को देश भक्ति गीतों व नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतिया दी । अपने उद्बोधन ने कुलाधिपति प्रो. गर्ग ने बताया कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, क्षेत्रवाद, अलगाववाद, महिला उत्पीडन, आदि को खत्म कर देश में एकता अथवा अखण्डता की भावना लानी होगी । इस हेतु युवाओं की भूमिका देश निर्माण में महत्वूपर्ण हैं ।

IMG_6750कुलपति ने प्रशासनिक भवन में फहराया तिरंगा

प्रताप नगर स्थित विद्यापीठ के मुख्य प्रशासनिक भवन पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने सभी कर्मचारियेां के साथ तिरंगा फहराया ।

श्रमजीवी महाविद्यालय में कुलाधिपति ने फहराया तिरंगा

टॉउन हॉल स्थित माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने तिरंगा कर्मचारियों के साथ फहराया ।

तिरंगा कार्यक्रम :व्यापारियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

DSC_5944भूपालपुरा शास्त्री सर्कल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अशोक भादविया ने भूपालपुरा स्थित कार्यालय पर तिरंगा फहराया l

मण्डल के सचिव रुपेश जैन ने बताया कि झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने एक दुसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ,मिठाइया बांटी गयी और संकल्प लिया कि आजादी के लिए शहीदों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर हमें स्वतंत्रता दिलाई हम उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे और देश की अखण्डता और एकता के लिए मिलजुल कर देश के विकास में सार्थक बनेगे l कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत सुनाए गए और छोटे छोटे बच्चो ने प्रस्तुति देकर देश भक्ति की भावना जगाई l

इस दौरन व्यापारियों में संरक्षक नानालाल वया ,सचिव रुपेश जैन , कन्हैया लाल कोठारी , दीपक खेतरा , हसनू भाई , नरेन्द्र जैन , कमलेश वया , प्रवीण मल्लारा सहित कई मोजूद थे l

जश्न ए आज़ादी के रंग

0
  • भारत अपनी आज़ादी की 67वीं वर्षगांठ मना रहा है. देश भर में आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा है. हैदराबाद में मोटरसाइकिल चालक टी पी वेंकट राव अपनी रॉयल एन्फील्ड को सजा-धजा कर सड़कों पर दौड़ाते हुए. वेंकट राव ने इस मौक़े पर एकता, अपराध नियंत्रण और विश्वशांति का संदेश देने के लिए देश भ्रमण का कार्यक्रम बनाया है.
    1
  • स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में स्कूली बच्चे.
    2
  • दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में इस मौक़े पर लालबाग़ फ्लावर शो का आयोजन हुआ जहां एक नौका पर भारत का राष्ट्र ध्वज बांधा गया. इस आयोजन में छह सौ से ज्यादा क़िस्म के फूल प्रदर्शित किए गए थे.
    3
  • उत्तर भारतीय शहर चंडीगढ़ में आज़ादी के जश्न की दीवानगी इस युवती के चेहरे पर पेंट किए गए तिरंगे के रूप में नज़र आ रही है.
    4
  • उत्तर भारतीय शहर शिमला में तिरंगे और गांधी टोपी में सजे-धजे बच्चे राष्ट्र ध्वज के साथ नज़र आ रहे हैं.
    5
  • 6
  • और ये है पुरी के समुद्र तट पर रेत शिल्पी सुदर्शन पटनायक की स्वतंत्रता दिवस पर बनाई कलाकृति.

एकता की घोषणा के बाद राजस्थान में भी रिलीज हुई वन्स अपोन ए टाइम

ekta2
उदयपुर । करणी सेना राजस्थान द्वारा जोधा.अकबर धारावाहिक के विरोध में बालाजी टेलीफिल्म्स की अक्षय कुमार अभिनीत श्वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबाराश् को राजस्थान में रिलीज नहीं करने देने की धमकी के बाद एकता कपूर ने आज जयपुर पहुंचकर श्री करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी से मुलाक़ात की और दोपहर में टोंक रोड स्थित एक पांचसितारा होटल में पत्रकारों से बातचीत कर अपने धारावाहिक जोधा.अकबर से सम्बंधित आपत्तियों को दूर करने की घोषणा कीण् एकता ने कहा कि इस धारावाहिक का नाम बदला जाएगा एवं इसके पात्रों के नाम भी परिवर्तित किये जायेंगें और यदि जीटीवी इसके लिए तैयार नहीं हुआ तो बालाजी टेलीफिल्म्स इस धारावाहिक के निर्माण से अपने को अलग कर लेगाण् पत्रकार वार्ता में श्री करणी सेना के पदाधिकारी भी मौजूद थेण् एकता ने अपने धारावाहिक से राजपूत समाज को पहुंचे दुःख के लिए माफ़ी भी मांगीण् लोकेन्द्र सिंह कालवी ने पत्रकारों से कहा कि हम एकता कपूर के आश्वासन से संतुष्ट हैं और इस फिल्म का विरोध तत्काल वापस लेते हैंण् जोधा.अकबर धारावाहिक के नाम बदलने तक हम इसका विरोध करते रहेंगेंण् इस अवसर पर मौजूद फिल्म वितरक संजय चतर ने बताया कि एकता व् श्री करणी सेना के साथ समझोते के बाद दोपहर में ही राजस्थान के करीब अस्सी स्क्रीन पर फिल्म शुरू हो गई हैण्

देहात कांग्रेस कार्यालय पर स्वतंत्रता सेनानी ने किया ध्वजारोहण

100_6775
उदयपुर , स्वतंत्रता दिवस पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अमल का कांटा सूरजपोल स्थित कार्यालय पर 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी मनोहरलाल औदीच्य ने ध्वजारोहण कर ध्वज की सलामी ली।
देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी औदीच्य ने कहा कि आजादी के संधर्ष के बाद पहली बार कांग्रेस संगठन द्वारा पहल करते हुए स्वतंत्रता सेनानी को मान सम्मान देते हुए उनके हाथों से ध्वजारोहण कराने का जो निर्णय लिया गया है उससे आने वाली पीढी नई प्रेरणा लेगी। स्वतंत्रता बडे संघर्षो के बाद हासिल की गई है इसकी गरिमा तथा देश के आत्मसम्मान हेतु नेताओ के साथ युवा पीढी को भी कंधे से कंधा मिलाकर विदेशी ताकतो का मजबूती से मुकाबला करना है।
इस अवसर पर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो को देखकर मन श्रद्धा से भर जाता है। उन्होनंे आजादी के संघर्ष में शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी से आज हम आजाद हिन्द में अपने कानून द्वारा शासन कर रहे है। उन्होनंे कार्यकर्ताओ से आह्वान किया कि जनकल्याणकारी येाजनाओं के माध्यम से आम आदमी के दुख दर्द करने मे आगे आये। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो के आदर्शो से प्रेरणा लेकर समाज हित में कार्यकर्ता काम करें तथा व्यक्ति एवं पार्टी से बडा देश को समझे।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, पूर्व विधायक त्रिलोक पुर्बिया, प्रदेश कांग्रंेस सचिव गोपाल शर्मा, महामंत्री मथुरेश नागदा, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, फल सब्जी मण्डी चेयरमेन मोडसिंह सिसोदिया, दयालाल चौधरी, सचिव देवेन्द्र मीणा, धर्मसिंह सुहालका, पूर्णिमा मेनारिया, चन्दा सुहालका, प्रदीप त्रिपाठी, राजकुमार जैन, जगन्नाथ शर्मा, महेन्द्र डामोर, नजमा मेवाफरोश, शिवराजसिंह धाबाई, मीरा वैष्णव आदि मौजूद थे।

उदयपुर में स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मना

Parmar_15-08-2013_1

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
स्वाधीनता सेनानियों का हुआ सम्मान, एयरोबेटिक्स शो रहा आकर्षण का केन्द्र
उदयपुर, 67वॉ स्वाधीनता दिवस समारोह उदयपुर के भण्डारी दर्शक मण्डप में आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानियों को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके दिये गये योगदान का स्मरण किया।
डॉ. परमार ने परेड कमाण्डर आर.आई. सतपाल सिंह के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, गाईड गल्र्स, स्काउट बॉयज, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, पुलिस बैण्ड एवं जेल बैण्ड द्वारा निकाली गई आकर्षक रैली का निरीक्षण किया। डॉ. परमार ने इसके पश्चात समारोह में उपस्थित स्वाधीनता सैनानी मनोहर लाल औदीच्य, ललित मोहन शर्मा, श्रीमती शांता देवी सुराणा, श्रीमती अमरी बाई एवं श्रीमती कौशल्या देवी को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नारायण सिंह ने प्रदेशवासियों के नाम राज्यपाल का संदेश वाचन किया। मुख्य अतिथि ने इसके पश्चात उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 जनों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
एयरोमॉडलिंग प्रदर्शन रहा मुख्य आकर्षण –
विंग कमाण्डर एस.आर.सिंह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा एयरोमॉडलिंग का प्रदर्शन समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। एनसीसी कैडेट्स रूपेन्द्र सिंह राठौ$ड, प्रतिभा झालान, श्वेता सिरावल द्वारा मॉडल की आकर्षक कलाबाजियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रिमोट कन्ट्रोल से नियंत्रित मॉडल की हैरतअंगेज कलाबाजियां एवं प्रदर्शन ने वास्तविक ल$डाकू विमान का नजारा प्रस्तुत किया।

Indepandence_Day2013
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से राष्ट्रभक्ति का संदेश –
समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन करीब 1000 स्कूली बालक-बालिकाओं के देशभक्ति की धुन पर किये गये आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन एवं मूक बधिर छात्र-छात्राअंों का प्रदर्शन ने राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणगौर के साथ किये गये सामूहिक नृत्य ने प्रदेश की लोक परम्पराओं का दिग्दर्शन करवाया।

कंपाउंडर ने की महिला से छेड़ छाड़

 

9029_49उदयपुर। एमबी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में कंपाउंडर ने सोमवार सुबह महिला का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। महिला ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए कंपाउंडर को थप्पड़ जड़ दिया। आपसी समझौता होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।

बानोता, निम्बाहेड़ा निवासी महिला का पति गत एक माह से एमबी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती है। सोमवार सुबह 6 बजे महिला वार्ड से बाहर कचरा फेंकने के लिए गई, तब नर्सिंगकर्मी भी उसके पीछे चल पड़ा। मुर्दाघर के पास पहुंचते ही नर्सिंगकर्मी ने महिला को रोका और छेड़छाड़ करने लगा।

हाथ पकडऩे पर महिला ने नर्सिंगकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। महिला ने वार्ड में जाकर छेड़छाड़ की बात जेठ को बताई। जेठ ने बताया कि पुलिस में जाने की बात कहने पर नर्सिंगकर्मी ने दस हजार रुपए देने का कहकर मामला रफा दफा करने की बात कही

ऐसे में जेठ को उग्र होता देखकर आरोपी नर्सिंगकर्मी वहां से भाग निकला।बाद में सीनियर स्टाफ की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। महिला ने बताया कि नर्सिंगकर्मी नियमित रूप से उसे परेशान कर रहा था।

रात के समय भी नर्सिंगकर्मी उसके बेड के इर्द गिर्द ही चक्कर काटता रहता था।

॥दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।

भूपेश योगी, जांच अधिकारी, हाथीपोल थाना