जन्‍मदिन पर 40 पौंड का केक काटेंगे सचिन तेंदुलकर

0

20-sachin-tendulkar10कोलकाता। भारत के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने जन्‍मदिन पर 40 पौंड का केक काटेंगे। केक पर सचिन की चालीस तस्‍वीरें लगी होंगी। गौरतलब है कि क्रिकेट रत्‍न सचिन इस 24 अप्रैल को अपने जीवन के 40 वर्ष पूरे करेंगे। इस अवसर पर सचिन अपनी टीम मुंबई इंडियंस के साथ होंगे और ईडेन गार्डेंस पर मैच भी खेलेंगे। जन्‍मदिन टीम के ड्रेसिंग रूम में मनाया जायेगा। इस पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के संयुक्‍त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा है कि हमने सचिन के जन्‍मदिन को खास तरह से मनाने की योजना बनाई है। सचिन पहले तो इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन बाद में विनती करने पर उन्‍होने इसकी स्‍वीकृति दे दी।

 

यह कहा जा रहा है कि इस अवसर पर सचिन राम कृष्‍ण मिशन सांस्‍कृतिक संस्‍थान देखने के लिए भी जायेंगे।

 

 

कमिश्‍नर अंकल! आपने तो प्रॉमिस किया था, फिर क्‍यूं हुआ ऐसा?

20-delhi-01नयी दिल्‍ली (अंकुर कुमार श्रीवास्‍तव)। महज चार महीने पहले दिल्‍ली के 16 दिसंबर ने पूरे देश को खौला दिया था। फेसबु‍क, ट्विटर, अन्‍य सोशल नेटवर्किंग साइट और सड़क से लेकर संसद तक विरोध था। तब अपनी दिलदार दिल्‍ली के कमिश्नर साहब ने सामने आकर बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थीं। लंबे-चौड़े वादे और दावे किए थे। पर नतीजा क्या निकला? सिर्फ तारीख बदली, तस्वीर नहीं। वो 16 दिसंबर की मासूम थी और ये 15 अप्रैल की गुड़िया (5 वर्षीय रेप पीडि़ता का काल्‍पनिक नाम) है। नाम अलग, तारीख अलग, जगह अलग पर जो एक जैसा है वो है दरिंदगी की कहानी और कमिश्नर साहब।

वैसे जो हम आपको बताने जा रहें हैं वो भूला नहीं जा सकता मगर फिर भी आगे की बात करने से पहले इसका जिक्र करना जरुरी है। 16 दिसंबर 2012 की रात दिल्‍ली की सड़कों पर दरिंदगी का नंगा नाच हुआ था। पैरामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में 6 लोगों ने सामूहिक बलात्‍कार किया और फिर उसके गुप्‍तांग में जंग लगी रॉड डाल दिया गया था। जिस्‍मानी प्‍यास बुझा लेने के बाद हैवानों ने छात्रा को नग्‍न अवस्‍था में चलती बस से फेंक दिया था। उसे इलाज के पहले सफदरगंज और फिर सिंगापुर भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई थी।

 

कमाल है ना कमिश्नर साहब! इस हादसे के बाद आपने दिल्‍ली और दिल्‍ली वालों के साथ क्‍या क्‍या वादे किये थे। गुस्‍से में ही सही कमीशनर साहब ने दिल्‍ली की पूरी फोर्स सड़क पर उतार दी थी। रात 12 बजे अफसरों को बिस्‍तर से जगाकर सड़के छनवाईं थी ताकि महिलाएं सुरक्षित रहें। मगर क्‍या इसी दिन के लिये? वाकई शर्म आती है कि जिस दिल्‍ली ने फकत 4 माह पहले गैंगरेप जैसा दर्द झेला हो उसी दिल्‍ली के सामने आपके तमाम दावों और वादों के बावजूद आज फिर वैसा ही जख्‍म है।

बार-बार इन जख्‍मों को झेलने से तो अच्‍छा होगा कि आप खुद ही माफी मांग लें और कह दें कि ”भैया! दिल्‍ली में महिलाओं की हिफाज़त हमारे बूते की बात नहीं है, लोग खुद ही अपने घरों की इज्‍जत की हिफाज़त करें”। कमिश्‍नर साहब इससे ये तो होगा कि हम आपके भरोसे नहीं बैठेंगे। बुरा तो लगेगा और बात चुभेगी भी पर आप ही देखिये कमिश्‍नर साहब शहर की खाकी अपनी आदतों के सामने बेकाबू है। वो अपनी साख बचाने के लिये थप्‍पड़ भी मार देती है। कमिश्‍नर साहब आपके जांबाजों का काम अब सिर्फ कमजरों को थप्‍पड़ मारना रह गया है।

आप खुद ही देख लीजिए आपके सुरमाओं के सामने आपकी दिल्‍ली में एक 5 साल की बच्‍ची को चार दिनों तक नोंचा गया। लिखने में कलम कांप जाती है पर आपको बताना जरुरी है कि उस मासूम के प्राइवेट पार्ट में 200ML की शीशी और मोमबत्‍ती डाल दी गई। जब इस बात की शिकायत करने उस मासूम का बाप आपके पुलिस के पास पहुंचा तो उसे मुंह बंद रखने के लिये बतौर रिश्‍वत 2000 रुपये दिया गया। हम कहेंगे तो आपको बुरा लगेगा पर ये बात खुद वो बाप कह रहा है जिसकी बेटी देश के सबसे बड़े अस्‍पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

प्रदर्शन के दौरान किसी महिला ने पुलिस को चुडि़यां दिखाई तो आप गुस्‍से में आ गये। अब आप ही बताईए कि आपका एक जांबाज महिलाओं को थप्‍पड़ मार रहा है और एक मुंह बंद रखने के लिये रिश्‍वत दे रहा है तो ऐसे में उन्‍हें बहादुरी का मेडल पहनाया जायेगा? धन्‍य तो आप भी है जो मुखिया होने के बावजूद तमाशबीन बैठे हैं। आप ही देखिये कमिश्‍नर साहब 16 दिसंबर की रात वाली लड़की 13 दिन तक मौत से जूझती रही थी और फिर भगवान को प्‍यारी हो गई। उस दौरान देश अपने अंदर ही लड़ रहा था। अब फिर ये 5 साल की बच्‍ची उसी हैवानियत के चलते मौत से लड़ रही है। अगर उसे कुछ हो गया तो आप जिदंगी में कभी जीत नहीं पाएंगे क्‍योंकि 16 दिसंबर के बाद आपने बड़े-बड़े दावे किये थे। अब बस आप भी यही दुआ मांगें कि उस बच्‍ची को कुछ ना हो।

कहना गलत ना होगा कि तारीखें बदली है लेकिन सूरत वही है.. दर्दनाक माहौल है, सिसकते लोग, लोगों का खून खौल रहा है, मर्दानगी पर थूकने को दिल कर रहा है और दिल्ली पुलिस के पास अफसोस करने का ना तो वक्त है और ना ही जिगर.. वह बस खाकी पहन कर लोगों को डराने का काम कर रही है.. सवाल यह है कि क्या आज का कानून वाकई में अंधा है? कमिश्नर साहब… दामिनी और गुड़िया की गलती क्या है?

 

दिल्ली रेप कांड का मुख्य आरोपी 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर

20-19-04-delhi-gang-rapeनई दिल्ली। पांच साल की नाबालिग को अपनी दंरिदी का शिकार बनाने वाला दंरिदे को आज पुलिस ने सुबह मुजफ्फरपुर के एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया और आरोपी मनोज के लिए ट्रांजिट रिमांड के लिए अपील की। जिसे की सुनते हुए कोर्ट ने पुलिस को मनोज के लिए 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड दे दी है। अब पुलिस मनोज को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है। बताया जाता है कि आरोपी मनोज शादी-शुदा है। उसे उसके ससुराल से ही गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उसने मुख्य आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है औऱ जल्द ही इस बारे में प्रेस वार्ता करेगी। इससे पहले नाबालिग के साथ हुए इस दुष्कर्म की वजह से पूरी दिल्ली उबल पड़ा है। एक बार फिर से पुलिस और कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है। दिल्ली समेत पूरे देश में इस घटना से एक बार फिर से सनसनी फैल गयी है।

गौरतलब है कि राजधानी के गांधीनगर इलाके में एक पड़ोसी ने 5 साल की नाबालिग को अपनी हवस की शिकार बनाया है। दंरिंदे ने पांच साल की लड़की को अगवा किया और उससे चार दिन तक बलात्कार करता रहा। मनोज ने हैवानियत की हद पार करते हुए मासूम के प्राईवेट पार्टों में शीशी और मोमबत्ती तक डाल दिया। लड़की की हालत बहुत नाजुक है, उसे एम्स में भर्ती कराया गया है। देश भर में आरोपी की सजा के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं।

“उतरन ” की “इच्छा” उदयपुर में

tina dutta1

उदयपुर , टीवी धारावाहिक उतरन की मुख्य किरदार “इच्छा” शुक्रवार को उदयपुर में फहतपूरा स्थित मंगलम साड़ी के शोरूम के उदघाटन के मोके पर पहुची ।
शोरूम पर काफी संख्या में बच्चे महिलाओं सहित सेकड़ों लोग इच्छा के इंतजार में घंटों खड़े रहे ।
ओपचारिक बात में “इच्छा” टीना दत्ता ने बताया उदयपुर उनका पहलीबार आना हुआ है और उदयपुर की खूबसूरती उनके दिल को छु गयी और वे यहाँ बार बार आना चाहेगी । टीना दत्ता ने अपने सभी फेंस का मनमोहक अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया और उनको ओटोग्राफ दिए ।

tina dutta

tina dutta 2

tina dutta 3

फायरिंग की घटना को लेकर झाडोल बंद रहा

Hand Firing Gunउदयपुर, गत दिनों युथ कांग्रेस नेता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झाडोल कस्बा बंद रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार १६ अप्रेल सांय आवरडा निवासी युथा कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश ख्यालीलाल पंण्डया पर फायरिंग करने के आरोपी आवरडा निवासी मगनसिंह पुत्र रूपसिंह व साथी बदमाश को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कस्वा बंद रहा। घटना को लेकर व्यापारियों ने बाजार बद रखे। दिन भर बंद रहने के बाद अपरान्ह युथ कांग्रेस कार्यकर्ता एस डी एम झाडोल पहुचे। जहां हमलावरों की गिरप*तारी की मांग को लेकर एसडीएम कीर्ती राठौड को ज्ञापन दिया इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक झाडोल निर्मल, थानाधिकारी गुलाब सिंह मय जाप्ता मौजूद थे। ज्ञापन देने के बाद अपरान्ह कस्बे की कुछ दुकाने खुलने लगी। उल्लेखनीय है कि १६ अप्रेल सांय सुरेश झाडोल स्थित अपने मित्र उमेश पालिवाल के साथ उसके संजिवनी मोटर शॉ रूम के बाहर बैठा था। इस दौरान बाइक पर आये आरोपी ने चुरावी रंजिश को लेकर फायर किया। जिससे छर्रे उसके पीठ व भुजा पर लगने से सुरेश घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे हास्पीटल उपचार कर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। हमलावरों के नहीं पकडे जाने से कस्बेवासियों में आक्रोष था।

मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय वागड दौरा

images (1)कृतज्ञ वागडवासी करेंगे, मेहरबान मुख्यमंत्री का स्वागत

वागड की झोली में आएंगी कई और सौगातें

बांसवाडा, विकास के प्रमुख आधार स्तंभ के रूप में महत्त्वकांक्षी रेल्वे परियोजना, पावर प्लाण्ट और नेशनल हाइवे सडकों की सौगात के बाद वर्ष २०१३ के बजट में कई सारे विकास कार्यों और राहतों के देने के साथ २०० करोड के विशेष पैकेज देकर जनजाति अंचल पर विशेष मेहरबानी दिखाने वाली राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के स्वागत के लिए वागड अंचल का हर जन बेसब्र था। वागडवासियों की यह बेसब्री शनिवार को एक बार पुन: मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर और कई सारे महत्त्वपूर्र्ण विकास कार्यों व योजनाओं के शुभारंभ, शिलान्यास व लोकार्पण के साथ टूटने जा रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वागड अंचल की प्रस्तावित यात्रा शनिवार से प्रारंभ हो रही है और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विकास, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, सीवरेज, पेयजल, सडक, पुल आदि से संबंधित कई योजनाओं की क्रियान्विति होगी

पांच करोड का जनजाति भवन : मुख्यमंत्री गहलोत बांसवाडा जिला मुख्यालय पर पंाच करोड रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले जनजाति भवन की आधारशिला रखेंगे। जिला मुख्यालय पर जनजाति परिवारों को सामाजिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्य बनाये रखने, विभिन्न आमुखीकरण प्रशिक्षण, कार्यशालाओं के आयोजन, दक्षता प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जनजाति भवन निर्माण अन्तर्गत हॉल निर्माण, डोरमेन्ट्री, बरामदा, किचन, डाइनिंग हॉल, लेट-बाथ, वाटर स्टोरेज टेंक, ट्यूबवेल, बाउण्ड्रीवाल, विद्युत कनेक्शन आदि कार्य करवाये जाएंगे। कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग, बांसवाडा है।

कोटडा में जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास का लोकार्पण : राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास, वडला की रेल (कोटडा) में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा १…७७ लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति से निर्मित ५. जनजाति बालिकाओं के छात्रावास से क्षेत्र की बालिकाओं को शैक्षिक प्रोत्साहन प्राप्त होगा। इस छात्रावास में भू-तल पर २५ बालिकाओं के आवास तथा प्रथम तल पर २५ बालिकाओं के लिये ५-५ आवासीय कमरों तथा शौचालय व स्नानाघर का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार बालिका छात्रावास के आवासीय भवन के अन्तर्गत भोजन कक्ष, रसोई, स्टोर एवं खुले कोटयार्ड का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार वार्डन क्वार्टर व प्रथम तल पर एक कॉमन रूम व स्टोर का निर्माण किया गया है।

उदयपुर से अंतराष्ट्रीय उडाने शीघ्र

-airportउदयपुर। सांसद रघुवीर ङ्क्षसह मीणा ने कहा कि महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से शीघ्र ही अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय उडाने आंरभ होगी। सांसद ने यह घोषणा यहां गाईड एसोसिएशन द्वारा आयोजित वरिष्ठ गाइड सम्मान समारोह में की। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय उडानों के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में तथा शीघ्र ही यह आंरभ हो जाएगी। जिससे लेकसिटी मे पर्यटन विकास को गति मिलेगी।

 

बारिश ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीर

images

उदयपुर में मौसम पलटा गर्मी की दस्तक के साथ बारिश
बारिश ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीर

उदयपुर, । उदयपुर संभाग में गुरूवार को शाम को बिगडे मौसम के मिजाज शुक्रवार को भी यथावत रहे। गुरूवार शाम को हल्की बुंदो ने उमस बढाई तो मध्य रात्रि बाद घनघोर घटाओं ने बरस कर गर्मी से राहत तो दी लेकिन खेतो पर पडी फसल के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है।

गुरूवार

उदयपुर में मौसम पलटा गर्मी की दस्तक के साथ बारिश

वर्षा ने खींची किसानों के माथे पर चिंता की लकीरदोपहर को मौसम ने अचानक रूख बदला आकाश में बादल छा गए इससे उमस में वृद्घि हुई परिणाम स्वरूप तेज उमस ने मध्य रात्रि में तेज वर्षा का रूप धारण कर लिया। तेज हवाओं एवं बादलों की गर्जना के साथ रूकरूक कर हुई वर्षा ने आमजन को गर्मी से राहत दी। लेकिन खलिहानों में पडी फसल के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई है।

शुक्रवार प्रात: से ही उमस का माहौल रहा बादलों के कारण धूप तो नहीं थी लेकिन तपन से आई परेशानी हुई वहीं रूक-रूक कर मध्यम वर्षा का दौर चलता रहा।

बडीसादडी : शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदल गया सायं ४.५० से पांच बजकर बीस मिनट तक धीमी वर्षा हुई तथा ठण्डी हवाएं चली। अचानक हुई वर्षा से मेला प्रांगण मे अफरा तफरी मच गई। दुकानदार अपना सामान भिगने से बचाने का जतन करते देखे गये। बहुत से दुकानदारों का माल भीग गया। जिससे उन्हे नुकसान हुआ।

बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मृत्यु

राजसमंद, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर राजनगर थाना क्षेत्र के भगवानदा गांव के समीप शुक्रवार दिन में ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गए ट्रक ने सडक किनारे खडे तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर दो जनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोडा। सूचना मिलने पर राजनगर थानाधिकारी नरपत सिंह, उप निरीक्षक बाघ सिंह, एएसआई भगवतीलाल पालीवाल व पुलिस दल मौके पर पहुंचा।

थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि राज्यावास निवासी हीरालाल पुत्र गोवद्र्घनलाल रेगर व उसका रिश्तेदार कलालवाटी राजनगर निवासी विष्णु पुत्र नारायण रेगर बाइक पर सवार होकर केलवा जा रहे थे। अपराह्न करीब साढे तीन बजे भगवानदा गांव के समीप इसी गांव का निवासी दीपक पुत्र पन्नालाल मिल गया। इस पर सडक किनारे बाइक खडी कर बातचीत करने लगे। बताया गया कि इसी दौरान केलवा से आ रहा एक ट्रक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गया और हीरालाल, विष्णु तथा दीपक को चपेट में लिया। इस हादसे में हीरालाल व विष्णु की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक को राहगीरों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

रामनवमी महापर्व समारोह धूम-धाम से सम्पन्न

DSCN3504गाजियाबाद, आर्य समाज गांधी नगर में रामनवमी पर्व पर आचार्य यषपाल मेधार्थी के ब्रह्मत्व में महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञोपरांत आचार्य यषपाल जी ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम चन्द्र के जीवन पर प्रकाष डाला।

 

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 भगवान देव शास्त्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि राम अवतार थे और उन्होने आकर यहॉं पर लीलायें कीं। आर्य समाज मानता है कि राम अपने आचरण से, अपने कार्यों से, राम भगवान बनें। राम वह बन सकता है जिनमें निम्न गुण हों, वह उत्साह से भरा हुआ हो, दीर्घ सूत्री न हो, क्रिया विधी को जानकर कार्य करे, व्यसनों से दूर रहें, वीर हों, कृतज्ञ हों, दृढ निष्चयी हों, ऐसे व्यक्ति आज भी राम कहलाने के अधिकारी हो सकते हैं अर्थात राम बने बनाये नहीं आते, राम बनने के लिये प्रयास करना पडता है, अपने आप को राम की तरह तपाना पडता है और आदर्षों पर चलना पडता है। इसी में राम नवमी की सार्थकता हैं।

 

DSCN3546 DSCN3558डॉ0 वीरपाल विद्यालंकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने कहा था – मैं नहीं यहॉं संदेष स्वर्ग का लाया किन्तु भू को ही स्वर्ग बनाने आया। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने मानवीय मर्यादाओं का विपरीत परिस्थितियों में भी पालन करना सिखाया। अतः हमें भगवान राम के बताये हुये पथ पर चल कर मानवता का मान बढाना चाहिये। और धरती को स्वर्ग बनाना चाहिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य स्वामी चन्द्रवेष जी ने की और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन के कई प्रेरणादायी संस्मरण सुनाये जिससे श्रोतागण भाव-विभोर हो गये।

समारोह का कुषल संचालन आर्य समाज गॉंधी नगर के मन्त्री श्री वेदव्यास जी ने किया।

इस अवसर पर आर्य केन्द्रीय सभा के महामंत्री प्रवीण आर्य, दीनानाथ नागिया एवं हर्ष बवेजा आदि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रीराम के जीवन का गुणगान किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पं0 हृदेष शास्त्री, स्वर्ण वासन, यषपाल वासन, सत्यकेतु सिंह, चॉंद कक्कड, पुष्पा बत्रा, अंजना आर्य, चन्द्रमोहन गोगिया, पुष्प बलदेव राज डुडेजा, सुभाष राय, राजेष लूथरा आदि मौजूद रहे।