उदयपुर ,श्री कृष्ण समग्रता के प्रतीक हैं। भक्ति,ज्ञान, और कर्म का समन्वय उनका दर्षन हैं। यह विचार शुक्रवार को नारायण सेवा संस्थान द्वारा बड़ी ग्राम के सेवा महातीर्थ में संस्थापक श्री कैलाष मानव के सानिध्य में आयोजित चार दिवसीय श्रीकृष्ण कथा के तीसरे दिन बाल व्यास प्राची देवी ने व्यासपीठ से व्यक्त किए। उन्हांेने कहा कि भगवान को देखने के लिए आंख नहीं दृष्टि की आवष्यकता है और यह दृष्टि उनके आदर्ष जीवन से प्रेरणा ग्रहण करके ही हासिल की जा सकती है। जीवन में आनन्द के लिए अहंकार को त्यागना होगा और जहां आनन्द होता है वहीं प्रभु का रमण होता है। प्राची देवी ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विविध प्रसंगों की व्याख्या करते हुए कहा कि सत्य की राह चलने वाले को कष्ट तो हो सकते हैं लेकिन विजय भी उसी की होती है। प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक हुई कथा का आस्था चैनल से सीधा प्रसारण किया गया। कथा के मध्य समधुर भजनों पर श्रद्धालु श्रोता नाचते-झूमते रहेे।
आरम्भ में व्यासपीठ का स्वागत संस्थान अध्ययक्ष श्री प्रषान्त अग्रवाल व निदेषक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने किया।
कृष्ण समग्रता के प्रतीकः प्राची देवी
चुनाव प्रचार के बाजार ने नेताओं के उतारे कपड़े
सोनिया हो या मोदी, सबके साथ वाट्सएप पर भद्दा मजाक, प्रशासन बेबस
उदयपुर। वाट्सएप पर चुनाव से जुड़े प्रचार के बाजार ने अपने कपड़े उतार दिए हैं। यहां नंगे शब्द ही नहीं, बल्कि ऐसी-ऐसी तस्वीरें डाली जा रही है कि कोई भी व्यक्ति घर में मोबाइल को स्विच ऑÈ या लॉक किए बिना नहीं रख सकता। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को वाट्सएप पर पोर्न उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वाट्सएप पर हो रही हरकत को आप जो भी नाम दे। ये अश्लीलता की हद से गुजर गया है।
अश्लीलता के साथ भड़काऊ बातें
वाट्सएप पर अश्लीलता के बड़े बाजार के साथ-साथ लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का भी पूरा मसाला है। बाबरी मस्जिद का विध्वंस कैसे किया गया?, उसे अजीब तरीके से दिखाया गया है। अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी से जुड़ी कई आपत्तिजनक बातें भी है। लड़कियों की नंगी तस्वीरों पर अनाप-शनाप स्लोगन लिखे हुए हैं। एक तरÈ चुनाव आयोग इलेक्शन से जुड़ी हर गड़बड़ी पर नजर टिकाए रहा, लेकिन दूसरी तरÈ वाट्सएप पर दिख रहे गंदे शब्द और अश्लील तस्वीरें लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को पोर्न उत्सव में तब्दील कर रही है। अति उत्साही लोगों की करामात ने न सोनिया गांधी को बक्शा है न ही प्रियंका, न नरेंद्र मोदी और न ही केजरीवाल को।
वॉट्सएप पर नहीं पहरा
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भले ही इलेक्शन कमीशन अपनी नजर गड़ाए हुए रहा, लेकिन वाट्सएप पर कोई पहरा नहीं था। अबकी बार मोदी सरकार नारे पर डेली वाट्सएप पर सैंकड़ों मैसेज व Èोटो लगातार शेयर किए गए। हालांकि यह पर्सनल मैसेजिंग का अड्डा है, जिस पर कमीशन कुछ भी नियंत्रण नहीं कर पा रहा है। आलम यह हो गया है कि ऐसे-ऐसे अश्लील मैसेज आ रहे हैं, जिन्हें आपको बिना पढ़े ही डिलिट करना पड़ता है।
Èैल रहा है जहर
ऐसे मैसेजेज पिक्स, टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो सभी Èॉर्म में सर्कुलेट हो रहे हैं। वेबसाइट एक्सपटर््स कहते हैं कि सोशल साइट्स पर तो धीरे-धीरे गवर्नमेंट अपना कंट्रोल कर रही है पर वाट्सएप पर कोई कंट्रोलिंग नहीं है। शायद इसी कारण घोर आपत्तिजनक मैसेजेज सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनके जरिये लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर जहर Èैलाया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर फॉयरिंग
उदयपुर। प्रतापगढ़ में बीती रात नगर पालिका अध्यक्ष के घर पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसाईं, जो उनके मकान के दरवाजे में धंस गई। हमलावर बाइक पर आए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाÈ रिपोर्ट दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 से 12 बजे के बीच नगर पालिका अध्यक्ष सालनपुरा निवासी कमलेश दोशी के घर पर बाइक पर आए अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। चार Èायर किए। गोलियां दोशी के मकान के दरवाजे में धंसी मिली। गोलियां बरसा कर बदमाश चले गए। घर की महिलाओं और पड़ोसियों ने रात में हुई Èायरिंग की घटना के बारे में बताया कि उन्हें लगा कि शादी-ब्याह का सीजन है। इस कारण वे पटाखों की आवाज सुनकर सो गए। इस दौरान दुपहिया वाहन की भी आवाज आई थी। इस कारण माना जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार थे।
आज सुबह जब घर की महिलाओं ने दरवोज में धंसे कारतूस देखे, तो रात को हुई Èायरिंग का पता चला। नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश दोषी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके से चार खाली कारतूस के खोल बरामद किए, जो बंद दरवाजे पर किये गए थे।
दरवाजे पर चार Èायर के निशान भी थे। सुबह घटना की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को मिलती गई, वैसे-वैसे पालिका अध्यक्ष के घर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेताओं की भीड़ जुटने लगी। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। अध्यक्ष कमलेश दोषी ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से ना तो कोई रंजिश है, ना ही उनका कोई जमीन संबंधी या किसी अन्य मामले में किसी से विवाद है, जिसकी वजह से किसी पर शक किया जा सके। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाÈ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है, कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी जारी है।
हापुस, सोच-समझकर चूस!
उदयपुर। इन दिनों बाजारों में रसीले हापुस आमों की बहार आई हुई है। लेकिन इन पीले-रसीले हापुसों को चूसने से पहले जरा सोच-समझ लें। ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी हो सकते हैं। इन दिनों मार्केंट में मिलने वाला हापुस आम उपभोक्तोओं की सेहत पर असर डाल सकता है, क्योंकि इन रसीले हापुसों को जानलेवा केमिकल से पकाया गया है। केमिकल्स से पके इन आमों को खाते ही पेट दर्द, दस्त, लीवर और किडनी से जुड़ी शिकायतें पैदा हो सकती है।
इन दिनों Èलों के राजा हापुस आम की बाजार में काÈी डिमांड है। इस डिमांड को पूरा करने के लिए जहां व्यापारी हापुस का मनमाना दाम वसूल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे पकाने के लिए केल्शियम कार्बाइड जैसे जानलेवा केमिकल का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, जो कि सेहत के लिए प्राणघातक है। डॉक्टरों की मानें, तो ग्राहक और व्यापारियों के बीच डिमांड और सप्लाई के इस खेल में सिर्È और सिर्È उपभोक्ता को ही नुकसान पहुंचने वाला है, क्योंकि व्यापारी जिस हापुस आम को बाजारों में बेच रहे हैं। उसे पकाने के लिए वे केल्शियम का इस्तेमाल कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि केल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल विशेष कर केले और आम को पकाने के लिए किया जाता है। केल्शियम कार्बाइड एक Óवलनशील पदार्थ है और पानी के संपर्क में आने से कैल्शियम डाय आक्सइड बनता है, जो कि काÈी Óवलनशील होता है। इस पदार्थ से पके Èलों को खाने से सिरदर्द, चक्कर आना, किडनी, लीवर में शिकायत के अलावा ब्रेन में पानी की गांठ बन जाती है। इतना ही नहीं उपभोक्ता की लंबे समय के लिए मेमारी लॉस हो सकती है। बता दें कि केल्शियम कार्बाइड जब पानी के संपर्क में आता है, तो वह गैस में तब्दील हो जाता है। जिससे पानी का तापमान 305 डिग्री के ऊपर चला जाता है। यह इतना Óवलनशील होता है कि हवा के संपर्क में आने पर यह विस्Èोटक का काम करता है।
उदयपुर की दो टीचर बहनों की मौत, माता-पिता व भाई घायल
उदयपुर/चित्तौडग़ढ़. उदयपुर-कोटा फोरलेन पर गुरुवार सुबह कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में उदयपुर में रहने वाली दो विवाहिता बहनों की मौत हो गई और उनका भाई व माता-पिता घायल हो गए। उदयपुर का यह परिवार कोटा में शादी में भाग लेने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक बताया हादसे में नीमच माता खेड़ा, देवाली उदयपुर निवासी सरला (45) पत्नी ओमप्रकाश वैष्णव, 16, श्रीनाथ मार्ग, खेरादीवाड़ा उदयपुर निवासी रजनी (43) पत्नी अजयकुमार मुर्डिया की मौके पर ही मौत हो गई। कार चला रहे इनके भाई गायरियावास निवासी अजय जैन (41), उनके पिता नेमीचंद जैन (72) और मां कौशल्या जैन (65) घायल हो गए। इनमें से नेमीचंद जैन की हालत गंभीर है।
घायलों को श्री सांवलियाजी सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने तीनों को उदयपुर रैफर कर दिया। रजनी बदनोर की हवेली स्थित विद्या निकेतन स्कूल में पढ़ाती थीं, वहीं सरला सापेटिया स्थित सीडलिंग स्कूल में टीचर थीं। सुबह सरला और रजनी दोनों अपने ससुराल से गायरियावास स्थित पीहर पहुंची थीं, और वहां से सभी सुबह सात बजे कार से निकले थे। नेमीचंद, बेटे, पत्नी और दो बेटियों के साथ भाई के पोती की शादी में शामिल होने सुबह उदयपुर से कोटा के लिए कार से निकले थे। सुबह करीब पौने नौ बजे चित्तौडग़ढ़ शहर से बाहर गुजर रहे फोरलेन पर बीड़घास के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।
शादी की सिर्फ रस्म निभाई गई
मृतका सरला के बड़े बेटे ने बताया गया कि मां के चचेरे भाई की बेटी की शादी थी। शादी में जाने को लेकर वे काफी खुश थीं। सुबह साढ़े छह बजे तक उन्हें नाना जी के यहां छोड़ कर आए थे। वहां से सात बजे वे सभी के साथ कोटा के लिए निकलीं थी। कभी सोचा भी न था कि मां वापस नहीं आएंगी। परिजनों ने बताया कि कोटा स्थित परिवार में जब सूचना पहुंची तो वहां सारी खुशियां गम में तब्दील हो गईं। खुशियों के बजाए वहां शादी करना सिर्फ रस्म पूरी करना जैसा रहा था।
उदयपुर के छाली बोकड़ा गांव में नहीं डला एक भी मतदान
उदयपुर. गुजरात सीमा से सटी अंबासा ग्राम पंचायत के छाली बोकड़ा गांव के एक भी ग्रामीण ने मतदान नहीं किया। गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इस बूथ पर 793 वोटर हैं। मतदान बहिष्कार की सूचना पर एसडीएम कीर्ति राठौड़ ने तहसीलदार को मौके पर भेजा, काफी समझाइश के बाद भी ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके गांव में सड़क नहीं बनेगी वे वोट नहीं डालेंगे। एसडीएम कीर्ति राठौड़ का कहना है छाली बोकडा गांव की सड़क वन विभाग के क्षेत्र में आने से काम नहीं हो पा रहा है। हमने रिपोर्ट बनाकर कलेक्टर को भेज दी है।
शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं पर हमला, युवती के कपड़े फटे
उदयपुर. पायड़ा क्षेत्र में शराब की दुकान के लिए जगह किराए पर देने वाले मकान मालिक ने गुरुवार को विरोध कर रही महिलाओं से मारपीट कर दी। उसने एक महिला को काट खाया, जबकि झड़प में एक युवती के कपड़े फट गए। पुलिस ने मकान मालिक, उसकी पत्नी, बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है। विश्वविद्यालय मार्ग से अंदर पायड़ा क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का विरोध करीब एक पखवाड़े से चल रहा है।
मिल रही हैं धमकियां
सीमा और उसकी मां अनुराधा मेघवाल ने बताया कि पिछले दिनों से उन्हें दुकान का विरोध करने पर धमकियां मिल रही हैं। चुन्नीलाल ने हमें कहा था कि वह मतदान बाद दुकान खुलवाकर ही रहेगा।
घटना के बाद गुस्साई महिलाएं प्रतापनगर थाने पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे तक धरने पर बैठी रहीं। शराब ठेकेदार भी थाने पहुंचा। उसे महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं ने ठेकेदार से कहा कि कलेक्टर और आबकारी विभाग ने क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के लिए मना कर दिया है फिर भी दुकान क्यों खोली जा रही है। महिलाएं आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं। डीएसपी गोवर्धनलाल ने महिलाओं को शांत कराया। फिर पीडि़त महिलाओं के बयान लिए। डीएसपी ने बताया कि चुन्नीलाल, उसके पत्नी-बच्चों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हाँ मेने किया अपने अधिकार का प्रयोग और डाल दिया अपना एक वोट, उदयपुर में हुआ 63.63 प्रतिशत मतदान ( PHOTO )
उदयपुर । शहर के चाहे नौजवान हो या बूढ़े महिलाएं हो या पुरुष अधिकतर लोगों ने मतदान को अपनी पहली जिम्मेदारी समझ कर मतदान किया । सरकार चाहे किसी की भी बने लेकिन लोगों ने अपने मत के अधिकार को समझा और मत का प्रयोग किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभा में 63.63 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमे सबसे अधिक झाड़ोल विधान सभा में 73.56 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम 61.58 प्रतिशत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र का रहा । जानकारी के अनुसार बाकी विधान सभाओं में गोगुन्दा में 63.37 खेरवाड़ा में 61.95 उदयपुर ग्रामीण 69.26, धारियावाद 67.34 व् आसपुर 63.25 प्रतिशत मतदान रहा।
हम यहां शहर के कुछ जिम्मेदार नागरिकों के फोटो प्रकाशित कर रहे है । जिन्होंने अपना वोट डालने के साथ साथ सोशल साइट पर लोगों को वोट डालनी अपील भी की ।
जसवंत का आरोप, समर्थकों को पुलिस कर रही प्रताडित
गुरूवार को मतदान शुरू होने के ठीक पहले भाजपा से निष्कासित और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पुलिस उनके समर्थकों को प्रताडित कर रही है।
जसवंत ने यह भी आशंका जताई कि मतदान के दौरान बीजेपी समर्थक फर्जी मतदान और बूथ कैप्चरिंग कर सकते हैं। जसवंत ने चुनाव आयोग से अपील की है कि बयातू और गुढ़ामलानी चुनाव क्षेत्रों को अति-संवेदनशील घोषित किया जाए।
जसवंत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जसोल की एक होटल मे छापेमारी की जिसमें उनके समर्थक सेवानिवृत जस्टिस देव नारायण थानवी, प्रोफेसर आरपी सिंह और जोधपुर के पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत मौजूद थे। जसवंत के अनुसार इन तीनों को जसोल छोड़ने की धमकी दी गई। जब थानवी और सिंह ने पुलिस से पूछा कि उन्हें किस कानून के तहत जसोल छोड़ने को कहा जा रहा है तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। हालांकि गहलोत को तुरंत जगह छोड़नी पड़ी।
जसवंत सिंह ने कहा कि यह पूरी तरीके से अस्वीकार्य है। कोई भी कानून पुलिस अधिकारी या एसडीएम को यह अधिकार नहीं देता कि वह शांतिपूर्वक अपने कमरे में बैठे लोगों को चले जाने को कहे।
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का हो रहा उल्लंघन
जसवंत के एक इलेक्शन एजेंट ने एक अलग शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी के राज्य सभा सांसद नारायण पंचारिया और बीजेपी के अन्य नेता कुलदीप धाकड़ बाड़मेर में रहकर चुनाव से संबंधित प्रबंधन देख रहे हैं जो चुनाव नियम और आचार संहिता का उल्लंघन है। एजेंट ने आरोप लगाया कि ये दोनों नेता मतदाताओं को धमका रहे हैं और प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। इस शिकायत में भी बड़े स्तर पर बूथ कैप्चरिंग होने की आशंका जताई गई है।
गर्म हवाओं पर सवार मतदान का जोश
॥दोपहर १.२० तक ३४.५६ प्रतिशत मतदान
॥सुबह उमड़ी भीड़, दोपहर में धीमा हुआ उत्साह
उदयपुर। लोकसभा चुनाव का उत्साह मतदाताओं पर इस कदर हावी है कि उन्हें गर्मी और लू के थपेड़े भी नहीं रोक पा रहे हैं। प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान का इस बार काफी गहरे तक असर देखा गया है। तेज और तीखी धूप के बावजूद शहर और ग्रामीण इलाकों में मतदान उत्सव अपने परवान पर है। महिलाएं, युवक-युवतियां और बुर्जर्ग, कोई भी मतदान से नहीं चूका। ऐसा मतदाताओं की भीड़ को देखकर प्रतीत हो रहा है।
उदयपुर लोकसभा सीट पर दोपहर १.२० तक ३४.५६ प्रतिशत मतदान हो चुका था। सुबह 11 बजे तक सभी जगह बंपर मतदान हुआ। इसके बाद में थोड़ा धीमा पड़ा। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम चार बजे से छह बजे तक मतदान बढ़ेगा। उदयपुर लोकसभा की आठों विधानसभा सीटों में से धरियावाद विधानसभा में इस समय तक (39.47 प्रतिशत) सबसे अधिक मतदान हुआ है। बाकी जगह भी शाम तक 70 प्रतिशत से ऊपर तक मतदान होने की संभावना है। उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में हालांकि दिन में एक बजे तक 28.31 प्रतिशत बाकी जगह की तुलना में सब से कम मतदान हुआ है। आठों विधानसभा क्षेत्रों में दिन में एक बजे तक उदयपुर शहर में 28.31 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण में 34.81 प्रतिशत, गोगुंदा में 33.75 प्रतिशत, झाड़ोल में 34.83 प्रतिशत, खेरवाड़ा 34.84 प्रतिशत, सलूंबर 30.93 प्रतिशत, धरियावद 39.47 प्रतिशत और आसपुर में 30.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। शहर में दोपहर तक सबसे अधिक तैय्यबियाह स्कूल में 55 प्रतिशत तक मतदान हो गया था। तैय्यबियाह स्कूल में मतदान करने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। इसके अलावा अंबामाता, मल्लातलाई, किशनपोल क्षेत्र में भी मतदान 40 से 50 प्रतिशत तक रहा।