लाखों की हवाला राशी जब्त चार गिरफ्तार

उदयपुर, शहर के घंटाघर थाना पुलिस ने मोतीचोहट्टा स्थित मकान में किराये पर लिये गए कार्यालय पर दबीश देकर अवैध नकदी जब्त कर गुजरात निवासी चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार सांय शहर के मोती चोहट्टा क्षेत्र में हवाला कारोबर चलने की मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर घंटाघर थानाधिकारी नाथूसिंह, कास्टेबल सोहनलाल, रामप्रसाद, तरूण, रणजीतसिंह, लक्ष्मण मय जाप्ता ने मोतीचोहट्टा नवीन ज्वेलर्स के उपर वाले माले पर स्थित कमरे पर दबीश दी जहां टेबल पर ११ लाख ५९ हजार रूपये की नकदी पडी थी। वहां मौजूद परलेवास मेसाणा गुजरात निवासी अशोक पुत्र अम्बालाल पटेल, सांथल मेसाणा निवासी दिक्षित पुत्र सुरेश भाई पटेल, कोलवाडा थाना वसई मेहसाणा निवासी हार्दिक पुत्र लक्ष्मीलाल पटेल, दिनेश पुत्र केशवराम पटेल कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर टीम ने नकदी को धारा १०२ में जब्त कर चारो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज अनुसंधान शुरू किया।

राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

उदयपुर, अम्बामाता थाना पुलिस ने अतिक्रमण निरोधक दस्ते का घैराव कर पथराव करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बडगॉव तहसीलदार स्वामी नगर हिरणमगरी निवासी सोहनलाल पुत्रकन्हैयालाल शर्मा ने बडगॉव निवासी अशोक शर्मा सहित १०० से अधिक लोगों के खिलाफ अतिक्रमण निरोधी दस्ते का घैराव कर पथराव करने का मामला दर्ज करवाया। जिसमें पीडीत ने बताया कि शहर के समीप बडगांव राजस्व गाम में स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रण करने की सूचना मिलने पर २३ जनवरी को नगर विकास प्रन्यास एवं तहसील टीम मोके पर पहुची। जहां कब्जेधारी एवं ग्रामीणों ने टीम का विरोध कर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया।
चोरी: जावरमाइन्स थाना क्षेत्र सरसिया, जरियाणा, रेला गा।व रोड पर लगे २५ केवी विद्युत ट्रासंफर्मर १५ जनवरी रात में चोर तोड कर उसमें से कॉपर एवं ऑयल चुरा ले गए। इसका पता चलने पर पलोदडा स्थित विभाग कार्यालय के सहायक अभियंता मनोजकुमार पुत्र विजय चोहान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।

पिस्टल दिखा कर धमकाया

उदयपुर, शहर के हिरणगरी क्षेत्र में कार बाइक की भिंडत हो गई। हादसे में से आक्रोषित कार में सवार बदमाश ने मारपीट कर पिस्टल दिखा बाइक सवार का अपहरण कर प्रयास किया। इस दौरान राहगिरों के बीच बचाव से सफल नहीं हो पाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के हाथीपोल निवासी जयप्रकाश पुत्र घीसूलाल दरवार रविवार को अपने साले सेक्टर ६ निवासी गुलाब के साथ बाइक पर उसके मकान से सविना की तरफ जा रहे थे। बीच रास्ते रेल्वे फाटक के समीप सामने से आ रही कार के चालक द्वारा गफलत लापरवाही पूर्वक चलाने पर बाइक व कार की भिडंत हो गई। इससे आक्रोशित चालक द्वारा कार रोकने पर सवार बदमाश ने सिल्वस्टर नाम बताते हुए मारपीट की तथा हवा में पिस्टल लहराते हुए कार में बिठाने का प्रयास किया इस दौरान राहगीर जितेन्द्रसिंह चूण्डावत एवं कुलदीपसिंह कुंपावत के बीच बचाव करने पर बदमाश अपने साथियों के साथ कार लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने पिडीत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘मयूरी 2014 ‘ का शुभारंभ

u27janph-19उदयपुर, भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के त्रि-दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव मयूरी २०१४ का आगाज सोमवार को मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. गिरिजा व्यास, केन्द्रीय आवासीय एव नगरीय गरीबी उन्मूलन केबिनेट मंत्री थी। विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति भीमसिंह जी चुण्डावत एवं प्रो. एन.एल. दाधीच थे। इस अवसर पर विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष तेजसिंहबान्सी, सचिव डॉ. महेन्द्रसिंह आगरिया, एवं भूपाल नोबल्स संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंहखोड आदि उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का परम्परागत ढंग से संस्थान एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गय।
आयोजन सचिव डॉ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में, फेंसी ड्रेस, ग्रुप सोंग शादी के गीत, सोलो डांस वेस्टर्न, ड्यूट डांस फिल्मी, ग्रुप सोंग कव्वाली, सोलो डांस फोक एवम् ग्रुप डांस फिल्मी मुख्य आकर्षक थें। छात्राओं ने ग्रुप सोंग में शादी के गीतों को प्रस्तुत कर सम्पूर्ण पांडाल को वैवाहिक संस्कार के संपादन की अनूभूति करवायी जो कि इस वर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रम की नवीन प्रस्तुति थी । छात्राओं की प्रत्येक प्रस्तृति पर पांडाल में उपस्थिति छात्राओं ने नृत्यमय होकर तालियों से पांडाल को गुंजायमान कर दिया। कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रेणु राठौड ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी एवं हिन्दी में क्रमश: डॉ. अपर्णा शर्मा एवं डॉ. अनिता राठौड के साथ दिक्षा अधिकारी, भार्वी पारिख, एवं नवनिधी राणावत ने किया ।

हिन्दुस्तान ज़िंक में 65वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास से मनाया

DSC_000365वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वेदान्ता समूह की कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के प्रांगण में श्री राजेन्द्र पण्डवाल, कंपनी सेक्रट्री ने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री पण्डवाल ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की जनता ने एक सार्वभौमिक, लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में अपनी पहचान स्थापित की। विभिन्न धर्मों, संप्रदायों, जातियों और संस्कृतियों वाले विषाल देष के लिए यह मार्ग काफी कठिन था, लेकिन हमारे संविधान ने बिना भेदभाव किए सभी को आगे बढ़ने का समान-अवसर दिया जिससे देष के ताने-बाने को मजबूती मिली।
DSC_0006श्री पण्डवाल ने बताया कि कंपनी के लिए वर्ष 2013 खदान उत्पादन के क्षेत्र में उपलब्यिों के लिए जाना जाएगा। हिन्दुस्तान जिंक ने आगामी सत्र की विस्तार योजनाओं को स्वरूप दे दिया है जिसके तहत हम भूमिगत शाफ्ट तथा भूमिगत खदानों को विकसित करेंगे। भूमिगत खदानों के विस्तार में, रामपुरा-आगूचा खदान, सिन्देसर खुर्द खदान, जावर खदान, राजपुरा-दरीबा खदान तथा कायड़ खदान का प्रतिवर्ष विस्तार का कार्य योजनानुसार प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि जस्ता उत्पादन में कंपनी का भारत में और विष्व में नेतृत्व की स्थिति को सषक्त रूप से बरकरार रखने के लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे।
सामुदायिक एवं समाज के उत्थान को ध्यान में रखते हुए वंचित बच्चों, ग्रामीण महिला सषक्तिकरण, कृषि विकास, जल एवं स्वच्छता, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्रषिक्षण आदि के प्रति कंपनी कटिबद्ध है तथा इनके विकास के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में उत्थान के लिए कंपनी 30,000 बीपीएल ग्रामीण परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण कर रही है तथा 500 से अधिक युवाओं के लिए स्वरोजगार प्रषिक्षण प्रदान करने का कार्य भी प्रगति पर है।
इस अवसर पर श्री पण्डवाल ने कहा कि कर्मचारियों एवं मजदूर संघ द्वारा दिये जा रहे निरन्तर सहयोग एवं सहकार की हृदय से प्रशंसा करता हूँ जिससे कम्पनी को अभूतपूर्व सफलता मिली है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपका यह सहयोग एवं सहकार हमें सदैव मिलता रहेगा और 2014 में भी आप सभी के कर्त्तव्यनिष्ठा एवं सम्पूर्ण सहयोग से हम नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर हिंदजिंक परिवार के बच्चों ने कविता, संगीत एवं देश-भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी।

चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने तोड़ा ए टी एम

20140127_072847-249x300उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीम को आज सुबह साढ़े तीन बजे बदमाशों ने तोड़ दिया। इस दौरान प्रतापनगर थाने की जीप गश्त करती हुई वहां पहुची, तो बदमाश एटीएम के चौकीदार को बंधक बनाकर कार में डालकर वहां से भाग गए। पुलिस की जीप ने कार का पीछा किया, तो वे चौकीदार को मादड़ी रोड पर फेंक कर भाग गए। बदमाशों की तलाश में शहरभर में नाकाबंदी कराई गई। आखिरी बार बदमाशों की कार डबोक क्षेत्र में दिखाई दी, लेकिन पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई।
सूत्रों के अनुसार कुछ बदमाश कार में सवार होकर प्रतापनगर चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर सुबह साढ़े तीन बजे पहुंचे और चौकीदार आरटीओ रोड निवासी दिलीपसिंह पुत्र शिवसिंह राठौड़ को बंधक बनाकर चद्दर में बांध दिया। बाद में बदमाशों ने दिलीपसिंह को कार में डाल दिया। एक बदमाश दिलीपसिंह के ऊपर बैठ गया। बाकी बदमाश एटीएम में घुसे और एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस दौरान प्रतापनगर थाने के एएसआई डालचंद ड्राइवर के साथ जीप में गश्त करते हुए वहां पहुंचे, जिन्हें देखकर बदमाश कार में सवार होकर वहां से भाग गए। पुलिस जीप ने कार का पीछा किया, तो बदमाश चौकीदार को प्रतापनगर-मादड़ी रोड पर फेंक कर चले गए। डालचंद की सूचना पर शहरभर में नाकाबंदी कराई गई। इस दौरान बदमाशों की कार डबोक क्षेत्र में दिखाई दी, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आए। बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है। बदमाश ब्राउन कलर की डस्टर कार में सवार होकर आए थे।

नाम पूछा और कर दिया फायर

IMG_9879-204x300उदयपुर। भूपालपुरा में आज सुबह सवा पांच बजे एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई है। हालांकि निशाने पर जो व्यक्ति था, वह नीचे हो गया। इसलिए उसकी जान बच गई। इस वारदात में दो बदमाश शामिल थे, जो वारदात के बाद भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल से रिवाल्वर की गोली का खाली खोल भी बरामद किया है। यह मामला प्रोपर्टी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
IMG_9876-300x296

IMG_9884-300x258सूत्रों के अनुसार भूपालपुरा पी रोड निवासी विमल जैन के मकान की आज सुबह सवा पांच बजे दो बदमाशों ने घंटी बजाई। इस पर विमल बाहर आया, जिससे बदमाशों ने पूछा कि मुकेश जैन कौन है?, तो विमल ने कहा कौन मुकेश जैन? इस पर बदमाशों ने कहा कि गुजरात आइसक्रीम के मालिक निर्मल जैन का साला, तो विमल ने कहा आपको इतनी जानकारी है, तो मोबाइल पर बात कर लो। इस बात को लेकर विमल और बदमाशों के बीच कहासुनी हो गई। एक बदमाश ने विमल पर रिवाल्वर तान दी और फायर कर दिया, लेकिन विमल झट नीचे हो गया। इससे गोली उसे नहीं लगी। विमल के चिल्लाने पर दोनों बदमाश पैदल ही वहां से भाग गए। बदमाशों में से एक ने वाइट जैकेट व दूसरे ने जिंस का जैकेट पहन रखा था। सूचना पर भूपालपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और विमल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मुकेश ने जताई अनभिज्ञता : बदमाशों ने जिस मुकेश जैन के बारे में विमल से पूछताछ की थी। वह विमल के मकान से पांच मकान आगे रहता है। मुकेश ने कहा कि उसका इस फायरिंग से कोई लेना देना नहीं है और उसका किसी से कोई प्रोपर्टी संबंधी विवाद नहीं चल रहा है। मुकेश जैन की मुखर्जी चौक में स्टील के बर्तन की दुकान है और वह उसके जीजा गुजरात आइसक्रीम के मालिक निर्मल जैन के साथ प्रोपर्टी का काम भी करता है।
कल ही गया चौकीदार छुट्टी पर : भूपालपुरा पी रोड पर कॉलोनी में तीन गेट लगे हैं, जिसमें से दो गेट रात को आठ बजे बंद हो जाते हैं, लेकिन पी रोड का गेट खुला रहता है। इस पर एक चौकीदार नियुक्त है, जो कल ही कॉलोनी में तबीयत खराब होना बताकर छुट्टी पर चला गया। पुलिस सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

कांग्रेसियों ने की नीलिमा सुखाडिया को अध्यक्ष पद से हटाने कि मांग

P1010169प्रदेश काँग्रेस कमेटी की महामंत्री और आगामी 29 व 30 जनवरी को जयपुर मे आयोजित किए जाने वाले निकाय और पंचायत समिति सदस्यो के सम्मेलन के लिए बनाए गए उदयपुर के प्रभारी नीरज डांगी से आज उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुलाक़ात की।
मुलाक़ात करने वालों मे उदयपुर नगर निगम प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमालीए ब्लॉक अध्यक्ष पुरण मेनारियाए मुजीब सिद्दीकीए उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शराफत खानए अर्जुन रजोरा महामंत्री राजेश जैनए कमलनयन खंडेलवालए प्रेम घावरी सचिव राहुल व्यासए अली कौसरए राजेश चुघए कार्यकारिणी सदस्य गौरी शंकर डांगीए जयप्रकाश टांकए प्रवीण पुरोहित युवा नेता दिनेश राजपुरोहितए शंकर चांदेलए ओमप्रकाश राठोडए महेंद्र भारद्वाजए मोहित मेनारियाए भूषण श्रीमालीए सद्दाम हुसैनए रशीद खान पार्षद मनीष श्रीमालीए ज्योति टांकए लोकेश गौड़ए काजल आदिवाल महिला काँग्रेस की अध्यक्ष चंदा सुहालकाए उषा गुप्ताए शारदा रोत आदि नेता उपस्तीथ थे जिन्होने एक स्वर मे उदयपुर जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलिमा सुखड़िया को हटाने की मांग की और विषय पर होने वाली बेठक जो नीलिमा के घर पर आयोजित की जानी थी उसका बहिष्कार कियाए अपने विरोध मे समस्त नेताओ ने कहा की जब यह जिलाध्यक्ष अपने घर को कार्यालय का नाम दे कर केवल अपनी बेठकों के लिए उपयोग लेती है और ब्लॉक अध्यक्ष को अपनी मीटिंगों के लिए उपलब्ध नहीं करवाती है और गत विधान सभा चुनावो मे भी नीलिमा ने कार्यालय उपयोग तो दूर की बात है कार्यालय खोला तक नहीं साथ ही नीलिमा ने चुनावो मे काम भी नहीं किया और कई नेताओ और कार्यकर्ताओ को गुमराह किया और चुनाव के दौरान आयोजित किए गए राज बब्बर के रोड शो को निरस्त करवाने मे भी नीलिमा का ही हाथ था जिसका नुकसान संघठन को चुनाव मे उठाना पड़ा।
समस्त पार्षदो ने भी नीलिमा के खिलाफ नीरज डांगी को अवगत करवाया उन्होने कहा की नीलिमा समस्त पार्षदो पार अनर्गल बयान बाजी करती है उन पार जबर्दस्ती के इल्ज़ाम लगाती हैए उनका सम्मान नहीं करती है महिला काँग्रेस के नेताओ ने भी प्रभारी से नीलिमा के खिलाफ शिकायत की कि वह महिला हो कर भी महिलाओ का आदर नहीं करी है और उन्हे हमेश दुर्भावना से देखती है और किसी भी महिला को सम्मान नहीं देती है इसलिए अगर आगामी लोकसभा चुनावो मे अगर काँग्रेस का भला चाहते है तो उन्हे शिग्रातिशीग्र बर्खास्त करना होगा।
उसके बाद नीलिमा कि घर आशीर्वाद कॉटेज पर आयोजित कि गई बेठक मे इन नेताओ ने भाग नहीं लिया और पूरी तरह से बेठक का बहिष्कार किया समस्त नेताओ कि यह भी मांग थी कि अगर इस बेठक को नीलिमा के घर के बजाय अन्य किसी स्थान पार आयोजित किया जाता तो वह उसमे भाग ले लेते ।

राज विद्यापीठ में 2 दिवसीय रास्ट्रीय कार्यशाला

IMG_0040महिलाओ की स्थितियाँ सुधरी हैं। पंचायती राज से – प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत
मुख्यधारा में जेंडर समस्याएं एवं संभावनाएं विषय पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला
जेंडर मुख्य धारा के लिए वैचारिक बदलाव की आवश्यकताः- प्रो. आर.आर.सिंह
वर्तमान परीप्रेक्ष्य में यदि हम मुख्यधारा में जेंडर की बात करते हैं तो इसके लिए हमें भारतीय समाज में महिलाओं को पुरूषों के बराबर अनुभवों के आधार पर प्रारूप निर्माण क्रियान्वयन देख-रेख तथा मूल्यांकन के सभी क्षेत्रों में जिसमें सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनैतिक तथा प्राकृतिक रूप से पुरूषों के बराबर समान अधिकार देना पड़ेगा साथ ही इतना काफी नहीं होगा जब तक हम भारतीय समाज में महिलाओं को नागरिक नहीं मानेगें तब तक सामाजिक बदलाव नहीं आ सकता। इसके लिए हमें भागीरथ प्रयास करने होगें। यह कहना था- टाटा इस्ट्ीटयुट ऑफ सोशल साइंस, मुम्बई के पूर्व निदेशक प्रो. आर.आर. सिंह का अवसर था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क तथा भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रतापनगर स्थित आई.टी. सभागार में दो दिवसीय मुख्यधारा में जेंडर समस्याएं एवं संभावनाएं विषय पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का।
IMG_0030राष्ट्रीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो. के.के.सिंह ने कहा कि महिलाओं का पुरूषों के बराबर भारतीय समाज में बराबरी का दर्जा देने हेतु हमे आदिवासी क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण का कार्य करना पड़ेगा। हमें जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में महिलाएं जो एक लम्बे समय से सशक्त नहीं है। इन क्षेत्रों में साक्षर तथा महिला सशक्तिकरण के लिए अनुसंधान कर विकास व शिक्षा रोजगार से सबंधित वांछित सहयोग करना पड़ेगा। साथ ही शोध कार्य करके जनजाति क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के लिए भरपूर प्रयास करने होंगें। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पंचायतीराज संस्थाओं ने महिलाओ को जमीनी स्तर की राजनीति से जोड़ने का प्रयास किया हैं। इसके पहले ग्रामीण महिलाएं केवल घर के चौके, चुल्हें व कृषि तक ही सीमित थी। पर वे अब ग्रामीण विकास का कार्य कर रही हैं। महिलाओं को पहले 33 प्रतिशत आरक्षण था अब 50 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हैं। महिलाओं को समाज में और अधिक उच्च दर्जा देने हेतु कई सरकारी योजनाओं में महत्वपूर्ण नीतियां बनी हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य प्रो. के.के. जैकब ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान में महिलाओं की सुरक्षा तथा विकास हेतु विशेष प्रावधान रखें किन्तु विकास के प्रारूप में उनका यह स्वप्न पूरा नहीं हो रहा हैं। कार्यशाला में धन्यवाद डॉ. वीणा द्विवेदी ने दिया। सीता गुर्जर, डॉ. लाला राम जाट, डॉ.सुनील चौधरी, डॉ. नवल सिंह ने भी पत्राचार किया।
कार्यशाला के प्रथम दिन दो तकनीकी सत्रों में 37 पत्र वाचन हुए।

पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रो. आर.बी.एस. वर्मा, डॉ. वीणा द्विवेदी, सीता गुर्जर द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन अतिथियों ने किया।

विद्यापीठ में 65वॉ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

IMG_3353IMG_3424उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के प्रताप नगर स्थित प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो0 एस.एस सारंगदेवोत ने घ्वजारोहण किया । इस अवसर पर उन्होनंे कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है वह अपने सामर्थ्य एवं क्षमता के अनुसार देश को कुछ न कुछ अर्पित करे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने करते हुए कहा कि कर्तव्य व देश प्रेम जैसी भावनाओं को बाहर से नहीं सौंपा जा सकता । यह तो आत्मा से स्वतः ही उत्पन्न होती है । इस अवसर पर प्रो. एन.एस. राव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. हेम शंकर दाधीच, डॉ. हरीश शर्मा, प्रो. आर.बी.एस. वर्मा, डॉ. मन्जू माण्डोत, डॉ. ललित पाण्डे, सुभाष बोहरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कुम्भा कला केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये । साथ ही ओसीडीसी तथा श्रीमन नारायण के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी ।