नागरिक चुनाव निगरानी समिति, उदयपुर का गठन,आदर्श आचार संहिता की निगरानी करेंगे नागरिक

Photo0142उदयपुर । आगामी विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुरुप हो, इसकी निगरानी नागरिक करेंगे। गुरुवार को डॉ. मोहनसिह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में आयोजित नागरिकों को बैठक में गठित ’नागरिक चुनाव निगरानी समिति’ में यह निर्णय लिया गया।

’नागरिक चुनाव निगरानी समिति चुनाव आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पर आगामी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक निरन्तर निगरानी रखेगा। आम नागरिकों तक आचार संहिता की जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि हर व्यक्ति राजनीतिक पार्टियों व उम्मीदवारों के क्रियाकलापों पर नजर रख सके। नागरिक चुनाव निगरानी समिति, उदयपुर के संयोजक रमेश नन्दवाना ने कहा कि राजस्थान में एक दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होने वाले है इस चुनाव में सही प्रतिनिधि चुनकर जाए। तथा सर्वोच्च न्यायालय व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की पालना हो। इसके लिए आवश्यक है कि इस चुनाव में कुछ समय आम नागरिक लोकतंत्र की रक्षा के लिए दें। अधिवक्ता अरूण व्यास ने कहा कि भारत में निर्वाचन आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों तथा कालेधन वालों के विधि निर्मात्री संस्थाओं मे ंचुनकर जाने से चिंतित हैं।

पॉलिटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता व आस्था संस्थान के आर.डी. व्यास ने कहा कि आचार संहिता की अनुपालना केवल सरकारी मशीनरी पर छोड़ देने के बजाय यदि नागरिक सजग रहे तो चुनाव में काफी सुधार लाया जा सकता हैं।

समाजशास्त्री डॉ. श्रीराम आर्य, सेवामंदिर के महासचिव नारायण आमेटा तथा आस्था के निदेशक भंवरसिंह चदाणा ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल आम नागरिक के भवन, वाहन, व व्यक्तिगत स्वायतता व स्वतंत्रता को ठेस नहीं पहुंचा सकता। महिला नेत्री शकुन्तला चौधरी व अश्विनी पालीवाल ने कहा कि आचार संहिता की निगरानी में महिलाओं की भागीदारी व भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

ट्रस्ट सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि नागरिक चुनाव निगरानी समिति में आम नागरिक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। निगरानी समिति के प्रतिनिधि प्रतिदिन सायं 4.00 से 6.00 बजे तक डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, परिसर में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही वार्ड वार व मोहल्ला निगरानी दल भी बनाए जाऐंगे।

नागरिक चुनाव निगरानी समिति, उदयपुर राजस्थान इलेक्शन वॉच जयपुर से संबंद्ध होगी। समिति चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले शपथ पत्र का विश्लेषण कर आम जनता तक पहुंचाऐंगी। इस अवसर पर उदयपुर नागरिक चुनाव समिति का गठन किया गया जिसमें रमेश नन्दवाना, संयोजक नन्दकिशोर शर्मा, समन्वयक आर.डी. व्यास, सचिव तथा अनिल मेहता, नारायण आमेटा, सोहनलाल तंबोली, भंवरसिंह चदाणा, हरीश अहारी, ईस्माईल अली दुर्गा, शकुन्तला चौधरी, नितेश सिंह, तेजशंकर पालीवाल, भंवरसिंह राजावत, अधिवक्ता अरूण व्यास, अब्दुल अजीज खान, डॉ. श्रीराम आर्य, हिमालय तहसीन व अश्विनी पालीवाल, सदस्य मनोनीत किये गये।

 

नितेश सिंह

 

एमएमवीएम में थिरकन प्रतियोगिता संपन्न

31 Photo 1मेजबान विजेता ने सहृदय द्वितीय विजेता को प्रदान की ट्रॉफी

उदयपुर, यहां अंबामाता स्थित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर के प्रांगण में बुधवार को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता ‘थिरकन’ का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें उदयपुर शहर के दस विद्यालयों के नन्हें प्रतिभागियों ने मंत्र मुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी।

प्रतियोगिता के निर्णायकगण श्रीमती किरण जानवे, श्रीमती सुभाषिणी शर्मा एवं श्री ओम जी कुमावत थे, जिनके निर्णय के अनुसार महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ रही।

मेजबान विद्यालय होने के कारण महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर ने अपनी ट्रॉफी सेंट एंथनी सेक्टर-14 को प्रदान की। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर सेंट एंथनी सेक्टर-4 एवं तृतीय स्थान पर जूनियर स्टडी विद्यालय रहा। यह जानकारी विद्यालय की विज्ञप्ति में दी गई।

 

ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी की ओर से शांति सद्भावना यात्रा

Block Congress 3उदयपुर शहर ए व बी ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी की ओर से शांति सद्भावना यात्रा एवं इन्दिरा गॉघी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पाजली सभा आयोजित कि गयी।

बी ब्लॉक प्रवक्ता किशन सिंह राठौड ने बताया कि आज दिनंाक 31.10.2013 को प्रातः 10 बजे शांति सद्भावना यात्रा चेटक सर्कल से शुरू होकर शहर के मधूवन, सरदारपूरा, आलूफेक्टी, कच्ची बस्ती होती हॅुई पूला पहूची जहॉ पर वार्ड कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तत्पश्चात यात्रा सभा मे तब्दील हूई , समापन समारोह में भारत की पूर्व प्रघानमंत्री इन्दिरा गॉघी की पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पाजली अर्पित कर श्रद्वाजंली दी गई श्रदाजंली सभा में ए व बी ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के एवं पूला से सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Block Congressसभा में बी ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी अघ्यक्ष पूरण मेनारिया, जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाघ्यक्ष शराफत खान, जिला कॉग्रेस कमेटी के के.के.शर्मा , गणेश डागलिया, महिला कॉग्रेस अध्यक्ष चन्दा सुहालका आदि ने सम्बोदित किया जिन्होने इन्दिरागॉघी के सपनों के भारत को साकार करने के लिए बतायें गये रास्ते पर चलकर शांती, सदभावना, भाईचारे व एक आघुूनिक भारत के निर्माण में कार्यकर्ताओं को संदेश दिया ।

कार्यक्रम में जिला कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश जैन, कमलनयन खण्डेलवाल, प्रेम धावरी, प्रवक्ता दीपक ओदिच्य सचिव राहुल व्यास, रोशन साहू , कच्ची बस्ती जिला कॉग्रेस अघ्यक्ष श्यामलाल कुमावत, ओ0बी0सी0 जिला कॉग्रेस अध्यक्ष तूलसीराम लोहार एवं ब्लॉक के पदाधिकारी ललित सोनी, राजेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश डांगी, कूलदीप परिहार, दिनेश चितौडा, सूभान आली ,हरिश शर्मा, मोहन डांगी, सलिम खान, प्रवीण पुराहित, केलाश साहू, जानकी देवी, महेश मेनारिया, दयाशंकर कुमावत, गोपाल रामचन्दानी, रमेश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के बाद धन्यवाद की रस्म महेन्द्र भारद्वाज ने अदा की।

जायदाद में हिस्सा नहीं मिलने परेशान युवक ने फांसी लगाई

Suicideउदयपुर। सराड़ा थाना क्षेत्र के नठारा गांव में जायदाद में हिस्सा नहीं मिलने से परेशान एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार नठारा (सराड़ा) निवासी ईश्वर (42) पुत्र हुरजी मीणा ने बुधवार रात को घर के पास स्थित एक पेड़ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को सराड़ा अस्पताल में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की काकी के कोई भी संतान नहीं होने पर उसने सारी जायदाद उसके एक रिश्तेदार बद्री के नाम कर दी। इससे ईश्वर और बद्री में कहासुनी हो गई। उसी दौरान गांव में पंच को बिठाकर फैसला किया गया कि ईश्वर व बद्री दोनों को जायदाद का हिस्सा मिल सके, लेकिन बाद में ईश्वर ने हिस्सा लेने से मना कर दिया। ईश्वर लंबे समय से परेशान चल रहा था। इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली।

देर रात तक जमी सिंगर नाइट, मेले में खरीदारी जोरों पर

DSC0269DSC0197-300x195उदयपुर। गुलाबी ठंड बढऩे के साथ ही दीपावली मेला 2013 भी परवान पर चढ़ रहा है और इसके चलते सांस्कृतिक संध्या के छठें दिन पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना व दिल्ली से आई पॉप सिंगर निधि कोहली ने युवाओं को थिरकाने पर मजबूर कर दिया। मेले में रंगमंच पर आयोजित पंजाबी कार्यक्रम में बुधवार रात पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना के गीतों पर लोग देर रात तक झूमते रहे। हिंदी व राजस्थानी गीतों की शामिल प्रस्तुति से पंजाबी नहीं समझने वाले लोगों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत अरविंद डास ग्रुप ने गणेश वंदना ‘जयदेव जयदेव जय मंगल मूर्ति…Ó से की। इस प्रस्ततुति के बाद मंच पर जब एमपी ग्वालियर से आए चन्नी ने मंच पर पहुंचते ही गुरुओं का नमन किया। चन्नी ने अपना जादू शुरू से युवाओं पर कर दिया। उन्होंने जो पंजाबी तड़का लगाया हर एक झूम उठा। दर्शक दीर्घा केे बीच जाकर उन्होंने न युवाओं को थिरकाया बल्कि बच्चे भी थिरक उठे। उन्होंने पंजाबी गानों ‘इश्क तेरा तडपावेÓ, ‘दिल देना दिल लेना सोदा खरा खरा…Ó, ‘मस्ती भरी रात है…Ó, ‘साढ़े नाल रहोंगे तो ऐश करोगेे…Ó, ‘मस्ती भरी रात है सोनी कुडिय़ों का भी साथ है…Ó, ‘मैं कर दी रब रब कर दी…Ó, ‘न न ना रे ना रे ना…Ó कर मस्ती के सरोबार में झुमा दिया। इसके बाद जब उन्होंने ‘तुतक तुतक तुतिया हई जमा लो…Ó गाया तो दर्शक दीर्घा खड़ी होकर नाचने लगी। इसके बाद राजपूताना राइफल्स व सिख रेजीमेंड की संयुक्त प्रस्तुति ‘ढोल बाजे ढोल बोज ढम ढम ढोल बाजे रे…Ó प्रस्तुत कर लोगो को गाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम के अगले दौर में उन्होंने अपने गीत में बच्चेया नूं दसियें पंजाब किन्नू कैंदे ने के माध्यम से पंजाब के बारे में बताया। उन्होंने गुरदास मान के गीत ‘नी मै कमली यार दी कमली….Ó से की, इसके बाद ‘पंजाबियां दी हो गई नी बल्ले-बल्ले…Ó, ‘पुत्र सरदारा दे…Ó, ‘रेशमी रूमाल…Ó, ‘आज नच लेवे परजाइये…Ó, ‘पंजाब की तू केंदे ने…Ó, ‘छल्ला…Ó सहित कई अन्य पंजाबी गीतों पर सभी दीर्घाओं में लोग खड़े होकर झूमते रहे, जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पंजाबी तडके के साथ साथ उन्होंने कई बालीवुड के पुराने गानों को भी गाया। उन्होंने ‘सावन में लग गई आग…Ó, और कई बालीवुड के गानों को गाकर रंग जमा दिया। स्टेज पर दिल्ली से आई निधि कोहली ने मंच पर सबसे पहले ‘दमादम मस्त कलंदर…Ó से की। इसके बाद निधि की ‘लंबी जुदाईÓ प्रस्तुति ने सभी को भाव विभोर कर दिया। कोहली ने अपनी प्रस्तुति में हर मूड के गीत गाए। उनके सूफियाना अंदाज को काफी सराहा गया। ‘ना आना मेरे देश लाड़ोÓ गीत ने भी दाद बटोरी। उन्होंने फिल्म देशी बायज के ‘सुबह होने ना दे…Ó, ‘न आना इस देश लाडोÓ, ‘टाइटल ट्रेकÓ, ‘बीड़ी जलाई लेÓ, ‘सोहणी दे नखरेÓ, ‘जी करदाÓ, ‘टौर पंजाबण दीÓ व लता मंगेश्कर व शमशाद बेगम के गाए गानों को गाकर रंग जमा दिया। हिन्दी और पंजाबी गीतों के तड़के देर रात तक लगते रहे और एक से एक गीतों की प्रस्तुति पर बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोता झुमते रहे। इस शानदार प्रस्तुतियों पर पाश्र्व गायिका निधि कोहली का तालियां बजाकर बार-बार उत्साहवर्धन किया।

आज बालीवुड नाइट

मेला प्रवक्ता एवं प्रेस समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बालीवुड नाइट में शक्ति मोहन के साथ दिल्ली का डांस ग्रुप प्रस्तुति देगा। इसके साथ ही कॉमेडी कलाकार सोनी टीवी फैम प्रताप फौजदार भी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं का यह अंतिम दिन रहेगा, लेकिन मेला अनवरत दीपावली तक चलेगा।

बोहरा समुदाय का नया साल 4 नवम्बर से

उदयपुर। बोहरा समाज का नया साल हिजरी १४३५ कि शुरुआत ४ नवम्बर से से हो रही है और इसी दिन खेखरा होने से सोहार्द का माहोल हो गया है| और खुशियां दुगुनी हो गयी है।

नववर्ष के मोके पर बोहरा समाज के लोग अपने-अपने घरों पर विभिन्न प्रकार के पकवानों के थाल सजाएंगे जिसमें परिवार के सभी लोग हिस्सा लेंगे और नये वर्ष की मुबारकबाद पेश करेंगे। तथा खांजी पीर स्थित सैयदी खांजीपीर साहब कि दरगाह पर सार्वजनिक न्याज व मजलिस का आयोजन होगा। इसके तहत खांजीपीर स्थित दरगाह पर विशेष सजावट की जा रही है। हज़रत इमाम हुसैन की याद में 10 दिनों तक समुदाय के लोग गम व मातम मनाएंगे जिसमें विविध आयोजनों में कर्बला में हुए शहीदों को याद किया जाएगा। बोहरवाडी और बोहरा समुदाय के विभिन्न मौहल्लों में भी सजावट और सबीले लगाई जा रही है जहां दसों दिन न्याज के दौरान पानी व शर्बत पिलाया जावेगा। मोहर्रम के 10 दिन समुदाय की बुजुर्ग महिलाएं रोजा भी रखेगी।

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि ४ नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले 10 दिनों के गमजदा माहोल में प्रत्येक दिन सुबह 10:30 से १,३० बजे तक वजीहपुरा मस्जिद में कर्बला के शहीदों को याद करते हुए मुल्ला पीर वाअज करेगें। शाम को 4 से 5:30 बजे तक रसूलपुरा मस्जिद में समुदाय की महिलाओं की मजलिस होगी जिसमें मरसिया के अलावा डॉ. जैनब बानो, जीनत खाखडवाला इत्यादि की तकरीरे पेश करेंगी। शाम को सामूहिक न्याज का आयोजन होगा व रात 9 से 11 बजे तक वजीहपुरा मस्जिद में मजलिस होगी जिसमें डॉ. इरफान अलवी, अली असगर खिलौनावाला तकरीर पेश करेंगे। साथ ही समाज के लोगों द्वारा मरसिये और वाज़ दिए जायेगें ।

कुत्ते नोंच रहे थे बच्ची का शव

udi0aur 51730-10-2013-01-48-23Nउदयपुर। पत्नी की तबीयत बिगड़ने, चिकित्सकों द्वारा पत्नी के लिए रक्त लाने के लिए कहने या बच्ची के मृत जन्म लेने से मानसिक अवसाद की स्थिति… कारण चाहे जो रहा हो, एक लापरवाह व्यक्ति के कृत्य ने नन्हे शव को कुत्तों के मुंह में झोंक दिया। पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के पीछे की ओर मंगलवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई। जब राहगीर ने पॉलीथिन से झांकते शव को कुत्तों द्वारा घसीटते देखा।

अस्पताल में अपने परिजन का हाल जानने आए इस व्यक्ति ने तत्काल कुत्तों को हटाते हुए शव पर रूमाल डाला और अस्पताल कर्मियों को सूचित किया। देखते ही देखते मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और बच्ची के हाथ पर बंधी पट्टी से उसका पंजीकरण क्रमांक लिया गया। क्रमांक के आधार पर नवजात बच्ची के सल्लाड़ा निवासी जमना पत्नी जवानसिंह को सुपुर्द करने की जानकारी मिली। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम जनाना अस्पताल में भर्ती हुई जमना के बच्चे की गर्भ में मौत हो चुकी थी और सवेरे 11 बजे सामान्य प्रसव से मृत शिशु निकाला गया। डॉ. शर्मा के अनुसार जमना की तबीयत को देखते हुए पति को ब्लड बैंक से रक्त लाने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया। बैंक से लोन पर लेकर रक्त चढ़ाना पड़ा।

 

दाई को दिया था..

जवान सिंह का कहना है कि वह अस्पताल के बाहर था और अस्पताल कर्मियों ने शव साथ आई एक दाई को सौंपा था। दाई का नाम नहीं बता पाने वाले इस व्यक्ति का कहना है कि महिला को वह जमना की देखरेख के लिए साथ लाया था। जवानसिंह का कहना है कि गांव जाकर शिशु दफनाने का भरोसा दिलाते हुए दाई अपने साथ शव ले गई, लेकिन उसने यहां डाल दिया, इस संबंध में उसे जानकारी नहीं। आखिरकार वह शव गाड़ने के लिए कहकर रवाना हो गया।

 

पुलिस ने निगली जीती मक्खी!

इधर, इस मामले में हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय अलग ही कहानी बयान की है। थानाधिकारी नरपत सिंह का कहना है कि बच्ची को कुत्ते नोंचने जैसी कोई घटना नहीं हुई बल्कि परिजन खुद ही उसे गाड़ने ले जा रहे थे और लोग एकत्र हो गए। थानाधिकारी ने मामला दर्ज करने जैसी कोई बात नहीं होने की जानकारी देते हुए पल्ला झाड़ लिया।

कांग्रेसी नेता ने बुलाया दावेदारी जताने के लिए, योजनाये बता कर खाना खिला दिया

election congressउदयपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकिट के दावेदारों और मौजूदा विधायक से नाराजगी तथा पार्टी की गुट बाजी दावेदारों कि घोषणा होने के पहले और ज्यादा बढ़ती जा रही है। उदयपुर ग्रामीण के एक कांग्रेसी दावेदार ने बुधवार को जिस आनन् फानन में प्रेस वार्ता आयोजित की उसी तेजी से प्रेस वार्ता का विषय बदल कर सेवादल के पदाधिकारियों को वार्ता में बैठा दिया और खुद वार्ता से गायब और वार्ता के लिए आये पत्रकारों को खाना खिला कर रवाना करदिया ।
उदयपुर ग्रामीण के कांग्रेसी दावेदार देवेन्द्र मीणा ने बुधवार को होटल पारस महल में पत्रकारो कि प्रेस वार्ता आयोजित कि जिसका मकसद ग्रामीण में अपनी दावेदारी को और ज्यादा मजबूत करना था। लेकिन आखरी वक़्त में टिकिट मिलने के पहले प्रेस वार्ता आयोजित करने कि गलत सलाह पर उन्होंने विचार कर प्रेस वार्ता का विषय बदल दिया और सेवादल के पदाधिकारी अध्यक्ष दयालाल चौधरी, प्रवक्ता राजकुमार सुहालका आदि ने प्रेस को सम्बोधित किया और कांग्रेस पार्टी में सेवा दल के योगदान कि बात कही और आगामी चुनाव में सेवादल कांग्रेस कि विजय में अपने योगदान का ब्यौरा दिया। जिन बातों का कोई ओचित्य नहीं न ही इस वार्ता कि कही आवश्यकता नहीं दिखी । जब सेवा दल के पदाधिकारियों से पूछा गया कि प्रेस वार्ता को बुलाने का मकसद कुछ और था और यहाँ आकर बात कुछ और हो रही तो इस पर कोई भी पदाधिकारी सही जवाब नहीं दे पाया । अध्यक्ष दयालाल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण से प्रमुख दावेदार देवेन्द्र मीणा प्रेस से रूबरू होना छटे थे लेकिन उनके रिश्तेदार में किसी कि मौत हो गयी इस वजह से वह नहीं आये ।
जबकि सूत्रों के अनुसार उन्हें वार्ता के ठीक एक घंटे पहले पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने इस तरह प्रेस वार्ता नहीं करने कि सलाह दी और कहा कि यदि तुम्हे टिकिट मिलता होगा तब भी नहीं मिलेगा और इससे आगे मेसेज अच्छा नहीं जाएगा । तब आखरी वक़्त में प्रेस वार्ता का विषय बदला गया। ग्रामीण में अभी मौजूदा कांग्रेसी विधायक सज्जन कटारा के खिलाफ एक तरह से यह खुली बगावत है। क्यों कि सूत्रों के अनुसार देवेन्द्र मीणा और उनके गुट का मानना है| कि सज्जन कटारा से लोग खुश नहीं है । और यदि उनको टिकिट दिया गया तो ग्रामीण सिट जा सकती है । दबी जबान में सज्जन कटारा पर परिवार वाद का भी आरोप लगाया जा रहा है।

दुष्कर्मियों को 20 साल का कठोर कारावास

udp112631-10-2013-03-09-58Nउदयपुर ,नीमच की एक नाबालिग के साथ उदयपुर में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को सत्र एवं विशेष न्यायाधीश ने 20-20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। पुलिस के मामले में चालान पेश करने बाद न्यायालय ने महज 11 दिन में सुनवाई पूर्ण कर निर्णय सुनाया।

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने बसेड़ा हाल मुकाम प्रतापपुरा (छोटी सादड़ी) निवासी मन्नालाल पुत्र राधेश्याम मेघवाल व नावनखेड़ी थाना धोलापानी हाल मुकाम प्रतापपुरा (छोटी सादड़ी) निवासी भेरूलाल पुत्र शंकरलाल मेघवाल को 20-20 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई गई।

न्यायालय ने आरोपियों के अर्थदंड की राशि में से 30 हजार रूपए अपील अवधि व्यतीत होने के बाद पीडिता को उसके पिता के माध्यम से क्षतिपूर्ति एवं पुनर्वास के लिए भुगतान करने के आदेश दिए। लोक अभियोजक राजेंद्र पाल ने बताया कि पीडित पक्ष को शीघ्र न्याय मिला है। प्रकरण की विशेष बात यह रही कि मात्र 11 कार्यदिवस की सुनवाई में फैसला आया है।

इस फैसले से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। 3 सितंबर 2013 से 10 सितंबर 2013 के मध्य 17 गवाह पेश हुए। 20 सितंबर 13 को आरोपियों के बयान दर्ज किए गए। 27 सितंबर 13 को आरोपियों के बचाव में गवाह पेश किए गए। 25 अक्टूबर को बहस हुई और 30 अक्टूबर को फैसला आया।

 

यह था मामला

जून में पीडिता अपने मामा के घर पर थी। 28 जून 2013 को आरोपी शांतिलाल व मन्नालाल अपने साथी भैरूलाल के साथ उसके घर पहुंचे। उसके पिता की बीमारी का बहाना बनाकर उदयपुर ले गए। वहां 29 जून को प्रतापनगर स्थित एक कमरे में सामूहिक दुष्कर्म किया।

लड़की मामा के घर से पिता के इलाज के लिए जो 20 हजार रूपए लाई थी, वह भी आरोपियों ने छीन लिए। आरोपी 3 जुलाई 2013 को उसे लेकर चिकारड़ा थाने पहंुच गए। यहां मन्नालाल की पत्नी सुमित्रा भी साथ थी। थाने में आरोपियों ने झूठी शिकायत दर्ज कराई। यहां से पीडिता अपनी बुआ के ग्राम पालिया चली गई।

पृथ्वीराज रासौ का वितरण रोका

pro-272x300 ph2-242x300साहित्य जगत के डकैत मनोहरसिंह राणावत की करतूतों के कारण उसका उलटा फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।

महान कवि चंद बरदाई कृत ‘पृथ्वीराज रासौ’ के दूसरे संस्करण का वितरण रोक दिया गया है। यह जानकारी राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय में साहित्य संस्थान के निदेशक डॉ. ललित पांडेय ने ‘मददगार’ को दी। उन्होंने बताया कि राजस्थानी ग्रंथागार जोधपुर को इस बाबत आदेश भिजवा दिया गया हैं। उन्होंने कविराव मोहनसिंह तथा उनके परिवार से क्षमा याचना भी की।

ज्ञातव्य है कि पुनर्प्रकाशित ‘पृथ्वीराज रासौ’ में साहित्य संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. मनोहरसिंह राणावत ने खुद को प्रधान संपादक और मेवाड़ के अंतिम राजकवि एवं महान संपादक कविराव मोहनसिंह को अपने अधीन संपादक मुद्रित करवा दिया, जो न केवल नैतिक अपितु कानूनी अपराध भी है। विद्यापीठ के वाइस चांसलर डॉ. एसएस सारंगदेवोत ने भी गलती स्वीकार करते हुए खेद व्यक्त किया हैं, जबकि चांसलर भवानीशंकर गर्ग ने गलती को ठीक करने के आदेश दिए है।

पता चला है कि मनोहरसिंह राणावत इस प्रकार की साहित्यिक चोरी का आदतन अपराधी है। वह इतिहास और साहित्य के क्षेत्र में एक सफेदपोश डकैत माना जाता हैं।

राजस्थान विद्यापीठ में २८ अक्टूबर को एक समारोह में ‘पृथ्वीराज रासौ’ ग्रंथ का विमोचन किया गया था। इस अवसर पर चांसलर भवानीशंकर गर्ग, वाइस चांसलर एसएस सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रकाश शर्मा, विशेषाधिकारी लक्ष्मीनारायण नन्दवाना साहित्य संस्थान के निदेशक ललित पांडेय आदि ने विचार भी व्यक्त किए थे। बाद में ‘मददगार’ ने उन्हे इस कारस्तानी की ओर ध्यान दिलाया तो सब सकते में रह गए।