एप से रखी जाएगी लेकसिटी की सफाई पर निगरानी

udaipur-5501698e0da3e_lउदयपुर
पारंपरिक तरीके से चल रही लेकसिटी की सफाई व्यवस्था को हाईटेक करने के लिए चेन्नई महानगर पालिका में चल रही आधुनिक व्यवस्था अपनाने की तैयारी है।

वहां की व्यवस्था को समझने के लिए जिला प्रशासन ने एक प्रतिनिध चेन्नई भेजा है। वहां विशेष एप के जरिए सफाई व्यवस्था पर प्रभावी और तत्काल रखी जाने वाली निगरानी रखी जा रही है।

जिला प्रशासन भी आईटी एक्सपर्ट से एेसा एप बनवा रहा है, जो जनता के उपयोग भी आएगा। इस एप को मोबाइल में डाउनलोड कर इसमें दिए विकल्प के अनुसार समस्या का मौके पर फोटो खींचकर भेजा जा सकेगा।

कचरा, नाली से उफनता गंदा पानी, खराब सड़क, टूटे डिवाइडर, अवैध निर्माण, कब्जा आदि समस्याओं के विकल्प एप में दिए जाएंगे।

संबंधित समस्या का फोटो लोग खींचकर संबंधित विकल्प पर भेजेंगे। यह फोटो सीधे सेन्ट्रल सर्वर पर भी जाएगा और निस्तारण करने वाले अधिकारी के पास भी।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई पेटर्न पर ऑनलाइन निगरानी के लिए शुरू की जाने वाली व्यवस्था को लेकर सर्वप्रथम राजस्थान पत्रिका ने हाल ही 5 मार्च को ‘लेकसिटी चेन्नई से सीखेगी सफाई के गुरÓ समाचार प्रकाशित किया था।

प्रशासन की कोशिश है मार्च में नई सफाई प्रणाली पर पूरा काम करके इसे अगले महीने में शुरू किया जा सके। चेन्नई महा नगर पालिका में सभी सफाई कर्मचारियों को एन्डराएड बेस्ड मोबाइल दिए हुए हैं, जो वहां इस एप पर खुद फोटो खींचकर एक तरह से फील्ड से अपनी हाजिरी लगाते हैं और काम भी बता देते हैं कि उन्होंने संबंधित क्षेत्र में सफाई कर दी है।

इस काम की जांच वहां तैनात इंस्पेक्टर भी फोटो खींचकर एप पर भेजकर करते हैं। प्रशासन ने वाहनों में जीपीएस लगाने की पहल जिले में चल रही सभी 32 104-एम्बुलैंस में की है।

सभी एम्बुलैंस की जीपीएस पद्धति से रिपोर्ट ली गई है कि वह कब और कहां तथा कितनी चली हैं। एम्बुलैंस चालकों द्वारा भरी गई लॉगबुक की एंट्री का जीपीएस डाटा से मिलान कर लिया गया है। इस हिसाब से यह प्रयोग सफल साबित हुआ है।

कोड़ों की मार के बीच हुई रंगों की बौछार, लड़कियों ने जमकर खेली होली

holi0_1426276119कोड़ों की मार के बीच हुई रंगों की बौछार
अजमेर के नया शहर में मालियों का बड़ा मोहल्ला स्थित बड़ी हथाई पर माली समाज के लोगों ने शीतला अष्टमी पर शुक्रवार को जमकर गैर खेली। माली समाज की महिलाओं ने जमकर पुरुष वर्ग पर कोड़े बरसाए और पुरुषों ने महिलाओं को रंग में सरोबार किया। इसे देखने के लिए नया शहर किशनगढ़ उमड़ा हुआ था। कोडों की परवाह किए बिना पुरुष बड़ी हथाई के बीच में रखे रंग की कढाई से पिचकारी भरकर महिलाओं पर बरसा रहे थे।
फाग गीतों पर मस्ती में झूमते युवको की टोली रंग की कढ़ाही से अपनी अपनी पिचकारी में रंग भरते और महिलाओं पर बरसाते इस पर महिलाएं रंग बरसाने वालों पर कोडे़ बरसाती। सभी अपने अपने रंग में डूबे हुए थे। माली समाज के इस गैर को देखने के लिए पूरा किशनगढ़ बड़ी हथाई में उमड़ा हुआ था।
लड़कियों ने खेली तिलक होली
holi5_1426276121

holi_1426276119

holi4_1426276120शीतला सप्तमी पर शहर में तिलक लगाकर लड़कियों ने होली खेली। बागोटा में फूलडोल महोत्सव मनाया गया। इसमें ग्रामीणों ने गांव के मुख्य चौराहे पर गेर नृत्य किया।

पेशा जमीन दलाली का, लेकिन तरीका माफिया जैसा,10 पिस्टल सहित 2 दलाल गिरफ्तार

10_1426286161 (1)उदयपुर. पेशा जमीन दलाली का, लेकिन तरीका माफिया जैसा। अपराधियों से घिरा रहना और हर समय खुद साथ में हथियार रखना। अपराधी इनके घर में बने लॉकर में अपने हथियार रखते थे। स्पेशल टास्क फोर्स और गोवर्धन विलास थाना पुलिस पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार किया तो यह खुलासा हुआ। पुलिस ने सवीना में एक कार का पीछाकर इन दो प्रॉपर्टी डीलर को एक-एक पिस्टल के साथ दबोचा।
एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मुर्शीद नगर निवासी अहमद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन और खांजीपीर निवासी मोहम्मद जावेद हुसैन उर्फ जुगनू पुत्र महमूद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। अहमद के घर से 4 पिस्टल, 4 रिवॉल्वर, 17 जिंदा कारतूस मिले हैं। 10 कारटेज 9 एमएम के हैं। संदिग्धों में हैंडीक्राफ्ट भी है। सीआई अब्दुल रहमान, एसआई गोवर्धनसिंह, हेमाराम, कांस्टेबल प्रहलाद, योगेश, अखिलेश, गणेश, सलीम, धर्मेन्द्र, यशपाल, रामस्वरूप, बनवारी लाल को पुरस्कृत कराया जाएगा।
11_1426286161अपराधियों व हथियारों का खाैफ दिखा हथियाते थे जमीनों के कब्जे
सूचना थी कि सवीना में आरोपी हथियार रखने वाले अपराधियों के सम्पर्क में है और इनके पास हथियार हैं। अपराधियों और उनके हथियारों की मदद से विवादित जमीनों के कब्जे लेकर दलाली करते हैं। हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी सियाद मोहम्मद उर्फ जुगली, भगवत सिंह उर्फ बंटी से पूछताछ की जाएगी। जावेद से बरामद हथियार दो साल पहले गैंगस्टर विनोद बकरी ने दिया था। हत्या के मामले में जेल में बंद इश्तियाक ने दो साल पहले हथियार दिया था। जावेद का गुलाबबाग जू में आहार का ठेका है।
दोनों आरोपियों पर हैं मारपीट के केस
अहमद के खिलाफ 3 और जावेद के खिलाफ मारपीट के 4 मामले दर्ज हैं। ये वारदात इसी का नतीजा हो सकती हैं। इसके बावजूद कोई बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने से इसने अपराधियों से हथियार लेकर रखना शुरू किया था। ताकि पुलिस को इस पर सीधे संदेह भी नहीं जाए।
हमला, हत्या मामलों में पहले भी सामने का चुका है प्रॉपर्टी डीलर-गैंगस्टरों की सांठगांठ
कई प्रॉपर्टी डीलर और गैंगस्टर की सांठगांठ पहले भी सामने आ चुकी है। उदयपुर में हत्या, जानलेवा हमला और धमकी देने के मामले बढ़े हैं। ढाई साल पहले आजम गैंग द्वारा बीजेपी नेता मोती लाल डांगी पर फायरिंग, गैंगस्टर प्रवीण पालीवाल की हत्या, सौ फीट रोड पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या, जानलेवा हमला करने की साजिश के मामले में प्रॉपर्टी व्यवसायी सहित गैंगस्टर के गिरफ्तार होने सहित ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर और गैंगस्टर की मिलीभगत थी।

द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता

(तीसरा दिन)
Tug of War1
उदयपुर , महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। तीसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिनके परिणाम निम्नानुसार रहेः-

1. बॉस्केटबॉल खेल के सेमीफाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने सीसीपीसी की टीम को 20-0 से पराजित कर विजय हासिल की।
2. वॉलीबॉल मैच के सेमी फाईनल मैच में आर सी ए टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 2-0 से परास्त किया।
3. फुटबॉल मैच के सेमीफाईनल में सीटीएई की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 1-0 से नलवाया जी ने दोनो गोल कर परास्त किया।
4. फुटबॉल के फाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 2-1 से हराया।
5. कब्बड्डी के सेमीफाईनल खेल में प्रशासनिक कार्यालय की टीम ने कोटा की टीम को मैच में 49-36 से पराजित कर विजय हासिल की।
6. कबड्डी के सेमीफाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने बांसवाड़ा की टीम को 25-3 से हराया।
7. बास्केटबाल के फाईनल मैच में सीटीएई की टीम ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 32-8 से हराया।
8. वॉलीबॉल का फाईनल मैच कल दिनांक 13.03.2015 को सी.टी.ए.ई. का आर सी ए की टीम के साथ होगा ।
9. रस्साकस्सी का फाईनल मैच कल दिनांक 13.03.2015 को सीसीपीसी का मुकबला डेयरी व गृहविज्ञान महाविद्यालय के मध्य दोपहर 12.15 बजे होगा ।
10.
कल होगा समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह

राजस्थान कृषि महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण में चल रही द्वादश शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेल-कूद प्रतियोगिता का आज समापन होगा। समापन समारोह दोपहर 12.30 बजे खेल प्रांगण में आयोजित किया जायेगा जिसमें विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एम.पी.यू.ए.टी. के माननीय कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल तथा अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान् चन्द्र सिंह कोठारी,, महापौर, नगर निगम, उदयपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.पी.यू.ए.टी. के कुलसचिव श्रीमान् एस. एन. लाठी,, निदेशक, आवासीय निर्देशन निदेशालय डॉ. जी. एस. चौहान, निदेशक, प्रसार शिक्षा निदेशालय, डॉ. आई. जे. माथुर,, अधिष्ठाता, सीटीएई डॉ. बी. पी. नन्दवाना, अधिष्ठाता, डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. एल. के. मुर्डिया, एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया उपस्थित रहेंगे। अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय डॉ. एस. आर. मालू समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करणसिंह शक्तावत ने बताया कि इस समारोह में विजेता टीमों को कुलपति चल-चैजयन्ति ट्रॉफी प्रदान की जायेगी और खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे। साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। समापन समारोह में इस वर्ष दिसम्बर 2015 तक सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

’ऐबीलेषन ऑफ वेरीकोज वेन्स’ पर लाइव वर्कषॉप कल 50 से ज्यादा सर्जन लेगें भाग

उदयपुर, उमरडा स्थित पेर्सििफक इन्सीट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्सेस में शनिवार 14 मार्च को ’ऐबीलेषन ऑफ वेरीकोज वेन्स’ पर एक लाइव सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला निदेशक पीआईएमएस के सर्जरी विभाग के हैड डॉ. एम.एम.मंगल ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला का उदधाटन पेसिफिक ग्रुप की लीला देवी अग्रवाल एवं पीआईएमएस के चैयरमैन आशीष अग्रवाल करेगेें। कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थान के प्रिसिंपल एवं डीन डॉ. ए.पी.गुप्ता करेगें। कार्यशाला में उदयपुर संभाग के लगभग 50 से ज्यादा शल्य चिकित्सक भाग लेगें। इस कार्यशाला में डॉ. एम.एम.मंगल लेजर पद्धति से लाइव ऑपरेशन दिखाएगें।

परिजनों को बालक की तलाश

12-3-Bउदयपुर,सागवाड़ा के जलपका क्षेत्र के माल गांव से गत 21 फरवरी से एक बालक लापता है। बालक के अभिभावक नानाजी डामोर ने आज चाइल्ड लाइन को लापता बालक के बारे में सूचना दी। उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय इस लापता बालक का नाम ईश्वरलाल डामोर है। बालक ने खाकी रंग की पेंट व आसमानी रंग का शर्ट (सरकारी विद्यालय की ड्रेस) पहन रखी है। किसी भी सज्जन को इस बालक के संबंध में काई भी जानकारी प्राप्त हो तो वे फ्री फोन सेवा 1098 या 0294-2453447, 2453442 दूरभाष नंबर पर सूचित करें।

एक्शन उदयपुर में संवरा नवलोक कॉलोनी पार्क

12-3-Cउदयपुर, जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत शहर की नवलोक कॉलोनी के सदस्यों के द्वारा स्थानीय सार्वजनिक पार्क को सुन्दर बनाया गया। कॉलोनी वासियों ने पहले पार्क में पडी गन्दगी, कचरे, प्लास्टिक की बोतले, कॉच के टुकडों, लकडि़यों के टुकडों का एकत्रिकरण कर निस्तारित किया। पार्क में लगी हुई टाईल्स को साफ कर टेराकोटा रंग से रंग कर नवीन रूप दिया गया। युवा सदस्यों ने पार्क के मुख्य द्वार एवं अन्य द्वारों को काले रंग से रंग कर सुन्दर स्वरूप दिया । कॉलोनी के बालकों द्वारा पार्क के आस पास रहने वाले आम जन से घर-घर जाकर पार्क सुन्दर बनाने एवं पौधारोपण करने की अपील की। मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि इस कार्यकम में आम नागरिक या कोई भी संगठन सार्वजनिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण कर सकता है।

लोकसभा में सांसद ने रखी उदयपुर-जयपुर हवाई उड़ान की मांग

उदयपुर, लोकसभा सांसद अर्जुनलाल मीणा ने गुरुवार को लोकसभा में उदयपुर से जयपुर हवाई उड़ानों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी।
सांसद मीणा ने नियम 377 के तहत पयर्टन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर अपना विशेष स्थान रखने वाले उदयपुर में हवाई उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाने के लिए सरकार से मांग की।
उन्होने उदयपुर से जयपुर होते हुए कलकत्ता एवं उदयपुर से जयपुर होते हुए मुुंबई तक नई हवाई उड़ानों की सेवा शीघ्र शुरु करने की मांग की जिससे उदयपुर के व्यवसायियों और पर्यटकों को प्रदेश की राजधानी जयपुर और देश के महत्वपूर्ण शहरों से जुड़ने का मौका मिलेगा। उन्होने यह भी मांग की कि पूर्व में संचालित जो हवाई सेवा बन्द कर दी गई है उन्हें भी पुनः शुरू किया जावे।

सूचना केन्द्र में छः दिवसीय कला प्रदर्शनी प्रारंभ

प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना जरूरी

12-3-Aउदयपुर युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय उदयपुर के तत्वावधान में छः दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। सूचना केन्द्र कलादीर्घा में आयोजित इस प्रदर्शनी में युवा चित्रकार मेघा माहेश्वरी के ‘आर्ट ऑफ लाईफ’ शीर्षक से 25 से अधिक चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार सायं पेसिफिक विश्वविद्यालय के निदेशक राहुल अग्रवाल, नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल, अरावली हास्पीटल के डॉ. आनंद गुप्ता तथा सनराईज गु्रप के हरिश राजानी ने फिता काटकर तथा श्रीगणेश के छवि पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शित चित्रों के रंग संयोजन व विषयवस्तु की तारीफ की। उन्होंने कहा कि युवा जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें उचित मंच प्रदान करते हुए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने जिले के अन्य विधाओं के कलाकारों को भी इसी तरह से प्रोत्साहित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। शौकियाना चित्रकार मेघा माहेश्वरी ने अतिथियों को अपने चित्रों की विषयवस्तु के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। आरंभ में अतिथियों के यहां पहुंचने पर दिपाली माहेश्वरी और गिरीराज माहेश्वरी ने स्वागत किया। इस मौके पर जनसंपर्क उपनिदेशक कमलेश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

हैवनियत: दुष्कर्म के बाद बच्ची की ब्लेड से काटकर हत्या

rape-in-jaipur-550131c20907a_lराजधानी जयपुर के सांगानेर में फिर से हुई वारदात ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। नौ साल की बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पड़ोस में रहने वाले कलयुगी अंकल पर भरोसा किया और उसके साथ बाजार जाने के साथ तैयार हो गई।

उसके बाद अंकल पर हैवानियत सवार हो गई। उसने पहले तो बच्ची से दुष्कर्म किया और बाद में बचने के लिए बच्ची का गला ब्लेड से काट दिया। सोमवार शाम को घर से गायब हुई बच्ची के माता-पिता उसे तलाश करते रहे, बुधवार देर शाम बच्ची का शव ही मिला।

सोमवार को आखिरी बार देखा गया था बच्ची को
पुलिस के अनुसार सांगानेर इलाके में रहने वाले बच्ची के पिता फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। सोमवार को भी वे काम पर गए हुए थे। नौ साल की बच्ची आस-पास रहने वाले बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी।

इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला सूरज वहां आया और बच्ची को बाजार से खाने की चीज दिलाने के बहाने वहां से ले गया। जाने से पहले उसने बच्ची के हाथ में रूपए भी दिए जिससे बच्ची आराम से उसने साथ चली गई।

उसके बाद बच्ची को किसी ने नहीं देखा। बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पुलिस को सूरज पर भी शक हुआ। कुछ बच्चों ने बताया कि सूरज और बच्ची को आखिर बार साथ देखा गया था। साथ ही सूरज पुलिस की जांच में भी सहयोग करता रहा।

पुलिस को उसके पुराने अपराधिक रिकॉर्ड का ध्याान आया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी पुलिस के सामने सुना दी। पुलिस ने शव बरामद कर उसे मुर्दाघर में रखवाया।

मारा, काटा और वहीं दबा दिया
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार नौ मार्च को ही सूरज जाटव ने बच्ची के साथ एक खंडर में दुष्कर्म किया। वह शराब के नशे में था। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और रोती हुई बच्ची के पास बैठकर फिर से शराब पी।

उसके बाद बच्ची के साथ फिर से दुष्कर्म का प्रयास किया। पहले तो उसने बच्ची का मुंह दबाया। उसके बाद भी बच्ची रोती रही तो ब्लेड से बच्ची का गला काट दिया। शव को वहीं मलबे के नीच दबाकर वह वहां से फरार हो गया।