इंटरनेट पर लोग भलाई का काम क्यों करते हैं?

0

130929110308_internet_online_laptop_624x351_pa_nocreditपूरी दुनिया में अब ज़्यादा से ज़्यादा लोग ऑनलाइन प्रोजेक्ट में वक्त दे रहे हैं. इन लोगों को पैसे या धन्यवाद के बगैर अनजाने लोगों की मदद करने के लिए कौन सी बात प्रेरित करती है?

राधा तरलेकर ने इमेल्डा को ये सीखने में मदद की कि वो ख़ुद को एचआईवी से कैसे बचाएं, हालांकि दोनों कभी नहीं मिली हैं और न एक दूसरे का नाम ही जानती हैं.

मुंबई में अपने घर से युवा डॉक्टर राधा तरलेकर ने कई हफ़्तों में युगांडा की इमेल्डा और किटेगा समुदाय की उनकी साथियों के लिए एक सूचना पुस्तक तैयार की, इमेल्डा के बच्चे एचआईवी/एड्स का शिकार बने थे.

राधा तरलेकर को इस काम के लिए कोई रकम नहीं मिली, इस काम का विज्ञापन संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर दिया गया था और इसका मकसद दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को उन लोगों से जोड़ना था जिन्हें मदद की ज़रूरत है.

‘घर से काम करने का मौका’

राधा तरलेकर उन प्रतिभाशाली लोगों में से हैं जो ऑनलाइन दूसरे लोगों की मदद करते हैं. लेकिन क्या चीज़ है जो बगैर किसी मुनाफ़े की उम्मीद के इन लोगों को दूसरे लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करती है?

तरलेकर का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से उन्हें दूसरे देशों के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला, बगैर अपना देश छोड़े.

वो कहती हैं, “मैं सिर्फ़ पैसे के लिए काम नहीं करती. मैं लोगों की सेवा करना चाहती हूं, मैं नए विचार रखना चाहती हूं.”

कैंसर पीड़ित अपनी पत्नी और बहन को गंवा चुके टोनी सेलमैन ने कैंसर पर शोध करते हुए कई घंटे बिताए.

टोनी सेल स्लाइडर का इस्तेमाल करते हैं, ये एक वेबसाइट है जो लोगों से कहती है कि वे ट्यूमर के नमूनों के माइक्रोस्कोप से लिए फोटो की समीक्षा करें और उन्हें अलग-अलग श्रेणी में रखें.

टोनी कहते हैं, “मुझे पता है कि ये बीमारियां कितनी खतरनाक हैं. मेरी पत्नी की जब मौत हुई तब मैं उनके साथ था. ये परोपकार का मसला नहीं है. बल्कि उस ज्ञान की बात है जिससे लगे कि आप कुछ दे सकते हैं और संतुष्टि हासिल कर सकते हैं. ईमानदारी से कहूं तो इससे मैं संतुलित रहता हूं.”

‘सामाजिक पहलू’

साल 2011 में मैनचेस्टर के रहने वाले डिज़ाइनर सैम लक ने हत्या के एक मामले को सुलझाने में अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई की मदद शुरू की.

12 साल पहले मिस्सोरी में रिकी मक्कॉर्मिक का शव एक मैदान में मिला था. सुराग थे वो दो कूटरचित खत जो रिकी की जेब में मिले थे. इन कोड को समझने में नाकाम रहने पर एफबीआई ने इन्हें इंटरनेट पर डाल दिया और स्वयंसेवकों से अपील की कि इन संदेशों को समझने में मदद करें.

लेकिन इस काम में एक सामाजिक पहलू भी था. सैम ने अपने जैसे लोगों से जुड़ने के लिए इस प्रोजेक्ट को लेकर एक ब्लॉग भी लिखा.

सैम ने इन नोट को समझने के लिए कई घंटे बिताए, लेकिन संदेश समझ नहीं आए, और ये केस अब तक नहीं सुलझ पाया है.

लेखक और इंटरनेट पर सक्रिय रहने वाले क्लै शिर्की का कहना है कि मुनाफ़े की सोच के बगैर काम करने की ये बात समझी जा सकती है.

उनका कहना है, “हम इस बाज़ार की ताकतों के चलते अपने समाज को प्रशासित करने के विचार के इतने आदी हो चुके हैं कि हम भूल जाते हैं कि ज़्यादातर लोग ज़्यादातर काम बगैर मेहनताने के करते हैं.”

‘खरबों घंटे का खाली समय’

शिर्की का मानना है कि दुनिया भर में पढ़े-लिखे लोगों के पास हर साल खरबों घंटे का समय होता है जिसे सहयोगपूर्ण प्रोजेक्ट में लगाया जा सकता है.

‘हेल्प फ्रॉम होम’ जैसी वेबसाइट लोगों को अपने खाली वक्त का कुछ समय भी देने के लिए प्रेरित करती हैं लेकिन कुछ ऑनलाइन स्वयंसेवक ऐसे बड़े प्रोजेक्ट में भी काम करने को तैयार हैं जो इस “सूक्ष्म स्वयंसेवा” से कई गुना बड़े हैं.

विकीपीडिया दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया प्रोजेक्ट में से है.
विकीपीडिया दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया प्रोजेक्ट में से है.

उदाहरण के लिए, विकीपीडिया जो दुनिया का सबसे बड़ा एनसाइक्लोपीडिया है उसे ऐसे लोगों ने लिखा है जो अपनी विशेषज्ञता का योगदान बगैर किसी मेहनताने के करने के इच्छुक हैं.

इसके अलावा बड़े-बड़े जटिल ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को प्रतिबद्ध लोगों ने तैयार किया है जो अक्सर बगैर मेहनताने के काम करते हैं.

वर्ल्ड वाइड वेब के आधार अपाचे को खड़ा करने में मदद करने वाले ब्रायन बेहलेंडर्फ मानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ बगावत की भावना उनके लिए प्रेरणा थी.

उनका कहना है, “एक आदर्शवाद की भावना थी, हम नहीं चाहते थे कि इंटरनेट का भी हाल डेस्कटॉप कम्प्यूटर जैसा हो. हम जानते थे कि चोटी के एक-दो लोगों को छोड़ दें तो ओपन सॉफ्टवेयर सब के लिए बढ़िया है.”

युगांडा में किटेगा सामुदायिक केंद्र में स्वयंसेवकों के संयोजक डेविड क्लेमी इस बात से सहमत हैं कि उनके चैरिटी को घर बैठे मदद करने वाले दुनिया भर के लोग आदर्शवाद से प्रेरित हैं.

वो कहकते हैं, “वो लोग दुनिया बदलना चाहते हैं, ऑनलाइन स्वयंसेवकों नहीं होते तो ये प्रोजेक्ट आज जहां है उससे 20 साल पीछे होता. “

निर्माणाधीन कमरों में लगा दी कक्षाएं, स्टूडेंट्स ने किया बहिष्कार

5580_51उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के एमटीएम विभाग के भवन का निर्माण कार्य जारी है। कमरों में खिड़कियां लगाई जा रही हैं और फर्श की घिसाई जारी है। विभाग ने इन्हीं कमरों में कक्षाएं भी लगाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को शोर से परेशान स्टूडेंट्स ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। वे नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक भवन गए। कुलपति के नहीं होने पर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा गया।

तीन बार बदला स्थान

स्टूडेंट्स ने बताया कि पहले इस विभाग को एफएमएस में चलाया गया। फिर विज्ञान भवन में और उसके बाद आईआईएम परिसर में चलाया गया। तब कहा गया कि विभाग का नया भवन बन रहा है। आनन-फानन विवि प्रशासन ने इस विभाग को अधूरे भवन में शिफ्ट कर दिया है। यहां कमरों में काम चल रहा है। पंखे नहीं है। टॉयलेट तक शुरू नहीं हो पाए हैं। यह सब जानते हुए भी विवि प्रशासन ने इस विभाग को यहां शिफ्ट किया है।

चेतावनी दी

विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। फिर कोर्स में देरी की जिम्मेदारी विवि प्रशासन की ही होगी। सुविधाओं का इंतजाम विवि प्रशासन को ही करना है। यही कारण है बीटीएम के छात्रों ने यहां की दुर्दशा देखते हुए पहले ही अपनी फीस वापस करवा ली। इसके चलते यहां जीरो सेशन घोषित हुआ है।

पत्नी से मिलवाने के बहाने गेस्ट हाउस ले जाकर महिला से दुष्कर्म

5227_rape3उदयपुर। हाथीपोल थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में युवक ने परिचित महिला से दुष्कर्म किया। घबराई महिला मुश्किल से अपने घर पहुंची। फिर परिजनों के साथ थाने आकर एफआईआर दर्ज कराई। महिला ने बताया कि युवक उसके ही गांव का था। वह पत्नी से मिलवाने के बहाने उसे गेस्ट हाउस ले गया था।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय महिला शहर में पति और परिवार के साथ रहती है। वह गुरुवार को घरेलू खरीदारी के लिए शास्त्री सर्कल गई। लौटते समय उसे उसी के गांव बावलवाड़ा का परिचित ललित गरासिया मिल गया।

ललित महिला को अपनी पत्नी से मिलवाने के बहाने चेतक गेस्ट हाउस ले गया, जहां कमरे में उससे दुष्कर्म किया। घबराई महिला वहां से भाग निकली और घर पर पहुंचकर जेठ-जेठानी को आपबीती बताई। इनकी रिपोर्ट पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम रवाना की गई। रातभर तलाशने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को बावलवाड़ा थाना पुलिस की मदद से आरोपी ललित पुत्र कालू सिंह गरासिया को गांव के कानपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

बेटे को भूख से मरने देने वाली मां को 15 साल की सज़ा

अमांडा हटन को 15 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है
अमांडा हटन को 15 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है

अपने चार साल के बेटे को भूख और कुपोषण से मरने देने वाली अमांडा हटन को ब्रिटेन की एक अदालत ने दोषी मानते हुए 15 साल की सज़ा सुनाई है.

बेटे की मौत के बाद अमांडा ने उसके शव को करीब दो साल तक घर में ही सड़ने दिया.

आठ बच्चों की मां 43 वर्षीय अमांडा के चार वर्षीय बेटे हमज़ा ख़ान की दिसंबर 2009 गंभीर कुपोषण के कारण उनके ब्रेडफ़र्ड स्थित घर में मृत्यु हो गई थी.

हमज़ा की मृत्यु के 21 महीने बाद पुलिस ने सितंबर 2011 में अमांडा के घर से शव के अवशेष ज़ब्त किए थे.

अमांडा को सज़ा सुनाते हुए ब्रेडफ़र्ड क्राउन कोर्ट ने कहा कि उसने अपने बेटे को “घातक नुक़सान” पहुंचाया था.

बेटे को न के बराबर खाना

अमांडा के सबसे बड़े बेटे, 24 वर्षीय, तारिक़ ख़ान ने भी हमज़ा को न दफनाने में अमांडा की मदद करने की बात स्वीकार की थी.

अदालत ने उसे इसके लिए दोषी ठहराते हुए दो साल की निलंबित सज़ा सुनाई है.

जूरी को सुनवाई में पता चला कि हमज़ा को न के बराबर खाना दिया जाता था जिससे वह आस्टियोपोरोसिस का शिकार हो गया

छह से नौ महीने तक बुरे हाल में रहने के बाद उसकी मौत हो गई.

अदालत ने सज़ा देने से पहले पांच घंटे तक विचार-विमर्श किया.

चार साल के हमज़ा की भूख और कुपोषण से मौत हो गई थी.
चार साल के हमज़ा की भूख और कुपोषण से मौत हो गई थी.

अदालत ने हटन को घोर लापरवाही का दोषी माना क्योंकि उसकी निगाह में वह हमज़ा को पर्याप्त पोषण नहीं देती थी.

हमज़ा की मौत को इतने लंबे समय तक रहस्य रखने पर टिप्पणी करते हुए न्यायाधीश ने कहा, “हटन इस बात को लेकर परेशान थी कि लोगों को पता चल जाएगा कि अपने बेटे को उसी ने मारा है.”

भयावह स्थिति में मिला शव

दो सप्ताह तक चले ट्रायल में ये भी पता चला कि हमज़ा का शव शहर के व्हीटन इलाक़े में भयावह स्थिति में पाया गया था.

जिस घर में यह घटना हुई उसी में स्कूल जाने की उम्र वाले हमज़ा के पांच भाई-बहन भी रहते थे.

हटन ने वर्ष 2011 में पांच से 11 साल की उम्र वाले इन बच्चों के साथ भी बाल क्रूरता के आरोप स्वीकार किए.

अभियोजन पक्ष का कहना है कि हमज़ा कुपोषण से इसलिए मरा क्योंकि हटन उस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती थी और शराब के नशे में डूबी रहती थी.

अदालत ने कहा कि हटन ने भूखा रखकर अपने बेटे को मार दिया.

हटन की दलील थी कि वह तो बेटे को खाना देती थी लेकिन वह खाता ही नहीं था और अचानक उसकी मौत हो गई थी.

पुलिस को अमांडा हटन के किचन में शराब की खाली बोतलें और कूड़ा मिला
पुलिस को अमांडा हटन के किचन में शराब की खाली बोतलें और कूड़ा मिला

सड़ता रहा शव

जब पुलिस ने हमज़ा के शव को हटन के बेडरूम में पाया तो उसका शव बहुत ही बुरी हालत में था.

सुनवाई के दौरान पता लगा कि शव पलंग पर क़रीब दो साल तक पड़ा रहा. इसका पता भी तब चला जब पुलिस ने 21 सितंबर 2011 को मकान की तलाशी ली.

पश्चिमी यॉर्कशायर पुलिस की डिप्टी सुपरिटेंडेंट लिसा ग्रिफ़िन की अगुवाई में तलाशी को अंजाम दिया गया था.

उन्होंने अदालत को बताया, ”मैंने अपनी 28 साल की पुलिस सेवा में इस क़दर ख़राब और हृदय विदारक मामला नहीं देखा था.”

तारिक़ ख़ान का कहना था कि उसकी मां ने उसके भाई-बहनों को मारने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कर दिया था.
तारिक़ ख़ान का कहना था कि उसकी मां ने उसके भाई-बहनों को मारने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कर दिया था.

उन्होंने कहा कि जब ब्रेडफ़र्ड के इस मकान में हमज़ा के शव को तलाशा गया तो मकान के अंदर जैसा बुरा हाल हो रहा था, वो भी उन्होंने कभी कहीं नहीं देखा.
सो. बी बी सी

देखिए किस राज्य में कब होगा चुनाव…

0

7019_election

 

छत्तीसगढ़ : दो चरणों में (11 नवंबर और 19 नवंबर) चुनाव होगा।
पहला फेजः 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
नोटिफिकेशनः 18 अक्टूबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीखः 25 अक्टूबर रहेगी
स्क्रूटनी : 26 अक्टूबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 28 अक्टूबर
मतदानः 11 नवंबर

दूसरा फेज: 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
नोटिफिकेशन: 25 अक्टूबर को
नामांकन की आखिरी तारीखः 01 नवंबर
स्क्रूटनी :02 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 04 नवंबर
मतदानः 19 नवंबर को

मध्य प्रदेशः एक ही चरण में चुनाव होगा
नोटिफिकेशनः 01 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 08 नवंबर
स्क्रूटनीः 09 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 11 नवंबर
मतदानः 25 नवंबर को होगा

राजस्थानः एक ही चरण में मतदान होगा।
नोटिफिकेशनः 05 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 12 नवंबर
स्क्रूटनीः 13 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
मतदानः 01 दिसंबर

दिल्लीः में एक चरण में वोट पड़ेंगे
नोटिफिकेशनः 09 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
स्क्रूटनीः 18 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीखः 20 नवंबर
मतदानः 04 दिसंबर

मिजोरम: एक चरण में चुनाव होगा
नोटिफिकेशनः 9 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीखः 16 नवंबर
स्क्रूटनीः 18 नवंबर
नामांकन पास लेने की आखिरी तारीख: 20 नवंबर
मतदानः04 दिसंबर

पांचों राज्यों के चुनाव नतीजेः 8 दिसंबर को आएंगे

गुजरात, तमिलनाडु में उपचुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात और तमिलनाडु में एक एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराने की भी घोषणा की गई। गुजरात की सूरत (पश्चिम) विधानसभा सीट और तमिलनाडु की येरकॉड (सुरक्षित) सीट के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा।

कहां कितनी सीटें रिजर्व
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 35 सीटें एससी के लिए और 47 सीटें एसटी के लिए, मिजोरम में 40 में से 39 सीटें एसटी के लिए, राजस्थान में 200 सीटों में से 34 एससी के लिए और 25 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। जबकि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

ऑब्जर्वर बढ़ाएंगे वोटरों का उत्साह
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और तादाद में पोलिंग ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे। सेंट्रल अवेयरनेस ऑब्जर्वर पहली बार तैनात किए जाएंगे। वे वोटरों का उत्साह बढ़ाएंगे।

मां ने लगाए आरोप, ‘शव पर मिले थे जख्म, जिया की हुई थी हत्या’

0825_hiबॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत को चार महीने बीत चुके हैं मगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। उनकी मां राबिया खान ने यह आरोप लगाये हैं कि जिया ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनका मर्डर किया गया।

उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है ताकि सच सामने लाया जा सके। अपनी याचिका में राबिया ने लिखा है कि उन्हें अंदेशा है कि उनकी बेटी का क़त्ल किया गया। इस मामले में पुलिस ने जिस तरह से जांच की, वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच ऐसे की ताकि सच्चाई सामने ना आ सके।

9737_nafisa_photo

9717_1

9726_2013-06-04_02_43_17

9726_2013-06-04_02_45_13

9729_2013-06-04_02_47_39

9734_2013-06-04_02_48_19

9735_2013-06-04_02_55_02इसके अलावा राबिया ने यह भी कहा है कि जिया के शव पर चोट के निशान थे मगर पुलिस ने इसकी तहकीकात में दिलचस्पी नहीं दिखाई। राबिया के वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि जिया के परिवार को लगता है कि पुलिस ने सही ढंग से जांच को अंजाम नहीं दिया।

1566_jiah-khan-funeral-2जहां तक सुसाइड की बात है तो यदि आप चिकित्सकीय दृष्टिकोण से देखें तो कहीं कुछ गायब है, इस बात का संकेत मिलता है। जिया खान का मामला स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है।

जिया का शव 3 जून 2013 की रात उनके मुंबई स्थित घर ‘सागर संगीत’ से पंखे से लटकता हुआ मिला था। उस दौरान घर पर कोई नहीं था।जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं। पुलिस को जिया के घर से कुछ सुसाइड नोट भी मिले थे। मां राबिया ने छह पन्नों का एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा था।

जिया की मां राबिया ने जिया की खुदकुशी के लिए एक्टर आदित्य पंचोली और उनके बेटे सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया था। जिया ने खुदकुशी से पहले लिखे अपने सुसाइड नोट में जगह-जगह धोखा देने और फायदा उठाने का आरोप लगाया था।

1565_soorajइसी के आधार पर उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

 

राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा

0

Chief-Election-Commissioner-V-S-sampathudaipur. 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों – दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में सबसे पहले दो चरणों में 11 और 19 नवंबर को वोट पड़ेंगे, जबकि मध्य प्रदेश में 25 नवंबर, राजस्थान में 1 दिसंबर और सबसे आखिर में दिल्ली और मिजोरम में 04 दिसंबर को चुनाव होंगे। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया। चुनाव की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

EVM में होगा ‘इनमें से कोई नहीं’ का ऑप्शन
संपत ने चुनाव का ब्यौरा देते हुए बताया कि इन पांच राज्यों में विधानसभा की कुल 630 सीटों पर 11 करोड़ वोटर करीब 1,30,000 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी जगहों पर वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर इन चुनावों में पहली बार वोटरों के लिए ‘इनमें से कोई नहीं’ का विकल्प होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर को अपने एक फैसले में मतपत्रों और ईवीएम में यह विकल्प उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। संपत ने बताया कि ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की सूची के सबसे अंत में ‘इनमें से कोई नहीं’ का बटन होगा जो वोटर उपरोक्त उम्मीदवारों में से किसी को अपना वोट नहीं देना चाहते वे इस बटन को दबा सकते हैं।

पितृ अमावस्या पर पूर्ण आज होंगे श्राद्ध, कल से शुरू होगी शक्ति की पूजा

images (2)उदयपुर। सर्व पितृ अमावस्या पर शुक्रवार को श्राद्ध पूर्ण हो जाएंगे और शनिवार को शारदीय नवरात्रि की विधि विधान से स्थापना होगी। शहर के तमाम शक्तिपीठों पर सजावट आदि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के अंबा माता, नीमज माता, बेदला माता, करणी माता, चामुंडा माता, आवरी माता, हाथीपोल स्थित कालिका माता आदि शक्तिपीठों पर नवरात्रि के विशेष पूजा अनुष्ठान होंगे।

मोहल्लों में सजे पांडाल

गली मोहल्लों में गरबा, डांडिया उत्सवों की तैयारियां जोरों पर होने लगी हैं। सुथारवाड़ा में 80 फीट ऊंचाई वाला दरबार सजाया जाने लगा है। इसी तरह से आयड़ स्थित सुथारवाड़ा में भी ऊंचा पांडाल सज गया है।

नवमी पूजा पर होगा रावण दहन

इस बार शारदीय नवरात्र में 13 अक्टूबर को महा नवमी के साथ ही दशहरा पर्व भी मनाया जाएगा। ज्योतिषविदों के मुताबिक दशहरा सायंकाल दशमी तिथि में मनाया जाता है। इस बीच श्रवण नक्षत्र का संयोग भी श्रेष्ठ माना गया है। पंडित डॉ. भवानी शंकर व्यास ने बताया कि नवमी तिथि 12 अक्टूबर को दोपहर 3.26 बजे शुरू होकर 13 अक्टूबर को दोपहर 1.17 बजे तक रहेगी। इसके बाद दशमी दशमी तिथि शुरू होगी। जो 14 अक्टूबर को सुबह 11.15 बजे तक रहेगी। इसलिए 13 अक्टूबर को सायंकालीन दशमी तिथि में ही रावण दहन होगा।

माताजी की तस्वीरें वितरित

झीलों में प्रतिमाएं विसर्जित नहीं करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाने लगा है। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से गरबा मंडलों को माताजी की तस्वीरें वितरित की गई। निश्चय कुमावत, धीरेंद्र सिंह सच्चान, मेलड़ी माता मंदिर के महंत विरम देव के हाथों गरबा मंडलों को तस्वीरें दी गई। इस दौरान कमलेंद्र सिंह पंवार, शंकर माली, विजय सिंह, शंकर पंवार, मदन सालवी, रमेश, देवीसिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।

कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी की आमसभा

उदयपुर। रिद्धि-सिद्धि क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की आमसभा का आयोजन गुरुवार शाम पांच बजे कार्यालय परिसर पर रखा गया, जिसमें अधिकाधिक सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों को संस्था की वित्तीय रिपोर्ट से अवगत कराया गया। सहकारी समितियां उदयपुर द्वारा किए गए नये उप नियमों पर चर्चा की गई। इन नियमों के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं दो महिला सदस्यों की सर्व सहमति से कार्यकारिणी में स्थान दिया गया।

क्लब महिंद्रा कुंभलगढ़ ने सीनियर सिटीजन्स डे मनाया

IMG_0067आजकल के परिवेश मे हम अपने बुजुर्गो के प्रति अपनी जिम्मेदारियो से विमुख होते जा रहे हैं और बुजुर्गो की सेवा न कर उन्हे बोझ समझते जा रहे हैं जब की हम सभी का ये फर्ज हे की हम उनका सम्मान करे और उनके प्रति आदर का भाव रखे।

इसी उद्देश्य के साथ कुब महिंद्रा कुंभलगढ़ ने वर्ल्ड सीनियर सिटीजन्स डे मनाया और इसके अंतर्गत सीनियर सिटीजन्स के बीच मिस्टर प्रिंस और मिसएस प्रिंसेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे महिलाओ व पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

IMG_0061फ़र्स्ट राउंड कैट वॉक और इंटरों राउंड था जिसमे महिलाओ ने पूरे उत्साह से रंप वॉक की और बुलंद हौसले से अपना परिचय दिया दूसरे राउंड यानि टैलेंट राउंड मे अपने हर तरह के टैलंट का परिचय दिया जिसे देख के दर्शक भी आश्चर्य चकित रेह गए और भरपूर तालियो के साथ उनका हौसला बढ़ाया और लास्ट राउंड मे सवाल जवाब के आधार पर मिस्टर प्रिंस बने श्री नवीन शेट्टी और मिससेस प्रिंसेस का खिताब जीता साथ ही दोनों विजेताओ ने इस अनूठे शो के आयोजन के लिए क्लब महिंद्रा कुंभलगढ़ की प्रशंसा की ।

शो का संचालन जितेंद्र भट्ट ने किया व अमित , पवन, रफीक ने अपने अपने अंदाज़ से शो मे चार चाँद लगा दिये ।

अंत मे एक्टिविटी मैनेजर जितेंद्र भट्ट ने दर्शको का आभार जताया साथ ही विश्वास दिलाया की क्लब महिंद्रा अपने मनोरंजन के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने के लिए हमेशा कम करता रहेगा