शराब-सट्टा और वेश्यावृति से परेशान कुवैत सरकार कर रही हे धरपकड़
निगम की बैठक स्थगित करना गलत निर्णय
उदयपुर। प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली के नेतृत्व में पार्षदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ३० मई को होने वाली बोर्ड बैठक को महापौर द्वारा मनमर्जी से स्थगित करने के निर्णय को अवैध बताते हुए जल्द से जल्द बोर्ड बैठक आयोजित कराने की मांग की है। प्रवक्ता काजल आदिवाल ने बताया कि ज्ञापन में नगर पालिका अधिनियम के तहत साधारण सभा की बैठक को स्थगित करने का निर्णय अवैध है। ज्ञापन में बताया गया कि ३० मई को आयोजित होने वाली बैठक में समितियों के पुनर्गठन और शहर के विकास के मुद्दों पर चर्चा होनी थी, लेकिन भाजपा बोर्ड के आपसी कलह के कारण यह बैठक अनुचित और अवैध तरीके से स्थगित कर दी गई। आदिवाल ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम २००९ की धारा ५१ के तहत साधारण सभा की बैठक ६० दिन में बुलाना अनिवार्य होने के साथ ही धारा ५५ के तहत ९० दिन में अगर समितियों का गठन नहीं किया जाता है, तो राज्य सरकार को अधिकार है कि वह अपने स्तर पर समितियों का गठन करे। प्रतिनिधि मंडल में राजेश सिंघवी, मनीष श्रीमाली, डॉ. अब्दुल सलाम, मोहम्मद अयूब, मुस्लिम अली बंदुकवाला, राजेश जैन, नफीसा शेख, प्रतिभा राजोरा, ज्योति टांक, लोकेश गौड़, बाबूलाल घावरी, भरत आमेटा, कैलाश साहू, शिप्रा उपाध्याय शामिल थे।
समितियों के गठन के निर्देश : प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करते हुए कलेक्टर विकास भाले ने नगर निगम के आयुक्त एसएम आचार्य को बुलाया और उनसे चर्चा करते हुए शहर के विकास कार्य प्रभावित होने से तत्काल प्रभाव से कमेटियों का गठन करने के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सटोरिये कंगाल, बुकी बेहाल !
उदयपुर, आईपीएल ने कई सटोरियों को कंगाल कर दिया है। अब इन्हें रुपया चुकाना मुश्किल हो रहा है। वहीं रुपया नहीं मिलने से बुकी भी बेहाल है और वसूली के लिए उन्होंने सटोरियों पर प्रेशर भी बढ़ा दिया है। ऐसे में ये सटोरिए ज्यादा ब्याज देकर मार्केट से उधार लेकर हिसाब चुकता कर रहे हैं। पता चला है कि ब्याज माफियाओं से सटोरिए 10 से 15 प्रतिशत मासिक ब्याज पर पैसा लेकर चुकाने की जुगत में लग गए हैं।
खाता (पर्ची) से चलता हैं खेल : आईपीएल क्रिकेट में बुकी बड़े सट्टेबाजों से मैचों में हार या जीत के रुपयों का हिसाब रोजना नहीं रखते हैं। क्रिकेट में बड़ा सट्टा लगाने वालों का बुकियों के यहां खाता (पर्ची) चलता है। हर मैच में हार-जीत का हिसाब उसी बही खाते में दर्ज होता रहता है और पूरी क्रिकेट स्पर्धा खत्म होने पर बही खातेनुसार बुकियों द्वारा रुपयों का लेनदेन होता है।
बाजार में उतरे वसूली दादा : आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होते ही बुकी अपना रुपया लेने में जुट गए हैं। इसके लिए इन्होंने हारे हुए सटोरियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। यहीं कारण है कि हारने वाले सटोरिए निजी फायनेंसरों यानी कि ब्याज माफियाआें से पैसा लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। इतना ही नहीं बुकी इन दिनों हारे हुए सटोरियों से रुपया वसूली के लिए गुंडों का साथ भी लेे रहे हैं। अगर कोई सटोरिया गुंडों और बुकियों से परेशान होकर पुलिस के पास चला भी जाता है, तो उसे वहां भी कोई मदद नहीं मिलती है। खाकीवर्दी पहने कुछ लोग पूरी तरह से बुकी और गुंडों का साथ ही देते हैं, क्योंकि इसकी एवज में पुलिस को भी अच्छी खासी रकम मिल जाती है। वह भी बिना कुछ किए। एेसे में सटोरियों के पास ब्याज पर रुपया लेने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।
यहां लगा रहे हैं सटोरिये चक्कर : शहर के घंटाघर, हाथीपोल भट्टीयानी चौहट्टा और गोवर्धन विलास क्षेत्र में सटोरिये चक्कर काटते नजर आ जाएंगे, क्योंकि इन इलाकों में ब्याज माफियाआें की बैठक है, जो खाली चैक और स्टांप के आधार पर रकम देने को तैयार हो जाते हैं और हो भी क्यों नहीं। इनको इसके लिए 10 से १५ प्रतिशत मासिक ब्याज जो मिलता है। अगर इनके पास कोई दलाल सटोरिये को लेकर आता है, तो उसे भी यह लोग एक-दो प्रतिशत ब्याज की रकम में से दे देते हैं, जिससे दलाल भी खुश रहे और इनका भी काम चलता रहे।
कटारिया के समर्थन में जैन समाज का जोरदार प्रदर्शन
उदयपुर, सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई द्वारा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया तथा मार्बल उद्यमी विमल पाटनी को आरोपी बनाए जाने के विरोध में आज सुबह जैन समाज ने शहर में जोरदार जुलूस निकालकर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी। कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के बाद जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर विकास एस. भाले को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
महावीर जैन परिषद और उदयपुर सकल जैन समाज के आह्वान पर जैन व्यापारी आज सुबह नौ से ११ बजे तक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर और टाउनहॉल में एकत्र हुए। करीब १५ सौ लोग दस बजे जुलूस के रूप में टाउनहॉल से रवाना हुए, जो सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पहुंचे। जुलूस का नेतृत्व महावीर जैन परिषद के राजकुमार फत्तावत, महापौर रजनी डांगी, पारस सिंघवी, दलपत सुराणा, नानालाल वया, राजकुमार फत्तावत आदि कर रहे थे। कलेक्ट्री के बाहर जैन समाज के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पर भारी पुलिस बल तैनात था। कलेक्ट्री के बाहर आयोजित सभा को महावीर जैन परिषद के राजकुमार फत्तावत ने संबोधित करते हुए कटारिया और पाटनी को इस मामले में फंसाए जाने पर पूरा जैन समाज व्यथित है। कहा कि कटारिया और पाटनी निर्दोष है। हमेशा जैन समाज को फंसाया जाता है। उन्होंने पूरे समाज को इस मुद्दे पर एक होने का आह्वान किया। फत्तावत ने कहा कि सीबीआई सरकार का तोता है, ये तो कोर्ट भी मान चुकी है। ऐसे में सीबीआई की कार्रवाई पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस सरकार सीबीआई के जरिये पाक-साफ दामन वाले नेताओं पर कीचड़ उछाल रही है। यह औछी मानसिकता है। इस प्रदर्शन में शहर के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों के जैन समाज के लोग भी शामिल हुए थे। अंत में महापौर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। किरणमल सावनसुखा द्वारा ज्ञापन वाचन किया गया और एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्री में जाकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में किरणमल सावनसुखा, कुलदीप नाहर, राजकुमार फत्तावत, नरेंद्र सिंघवी, देवेंद्र कुमार घाटिया, यशवंत आंचलिया, कल्याणमल पोखरना, आकाश वागरेचा, प्रमोर सामर, विनोद भोजावत, निर्मल फत्तावत आदि मौजूद थे। इसी प्रकार राजसमंद, चित्तौड़ और डूंगला में भी जैन समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई का मुकदमा वापस लेने की मांग की है।
सुराज संकल्प के लिए शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया आज सुबह रवाना हो गए । कटारिया आगामी दिनों में सुराज संकल्प यात्रा के साथ रहेंगे और वसुंधरा के साथ सभाओं को संबोधित करेंगे। आज नसीराबाद में सुराज संकल्प यात्रा को कटारिया ज्वाइन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।महापौर रजनी डांगी की तबीयत आज काफी चुस्त दुरुस्त थी। वे जुलूस में माइक पर नारे भी लगा रही थी और जैन समाज की महिलाओं का नेतृत्व भी कर रही थी। हालांकि ये अलग बात है कि कल नगर निगम की बोर्ड बैठक इस बहाने स्थगित कर दी गई कि उनकी तबीयत काफी खराब है। विरोधी गुट के पार्षदों में यह विषय चर्चा में बना रहा कि महापौर की तबीयत एक दिन के लिए ही खराब हुई।
सिर्फ जैन समाज के कटारिया
गुलाबचंद कटारिया को मेवाड़ का नेता माना जाता है, लेकिन आज निकले जुलूस में सिर्फ जैन समाज के ही लोग शामिल हुए थे। अन्य किसी भी समाज या संगठन के लोग इस जुलूस में शामिल नहीं हुए। भाजपा के भी दूसरे समाज के लोगों ने भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी। इस मामले में कलेक्ट्री में प्रमोद सामर से जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या गुलाब जी सिर्फ जैन समाज के ही नेता है, तो वो सकपका गए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हैं। सभी समाजों को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आज सिर्फ जैन समाज का ही कार्यक्रम था। इसलिए दूसरे समाज के लोग नहीं आए।
पैरों में तख्तियां
जुलूस निकालते समय जैन समाज के लोगों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी और काफी जोश-खरोश के साथ नारे लगा रहे थे। क्रमैं अन्ना हूंञ्ज की तर्ज पर जुलूस के दौरान हाथों में ले रखी क्रतख्तियों पर मैं गुलाबचंद कटारिया हूंञ्ज भी लिख रखा था, लेकिन जब जुलूस और सभा खत्म हुई। उसके बाद ये तख्तियां वहीं पर फेंक दी गई, जो लोगों के पैरों तले आ रही थी।
युवा सीखेगें लोक कला
उदयपुर, । लोक कलाओं के सरंक्षण के लिए प्रतिबद्ध सांस्कृतिक संस्था भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा लुप्त होते लोक नृत्यों की विधा से युवा पीढी को रू-ब-रू कराने के लिए एक माह का लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया हैं। यह शिविर आगामी 20 जून तक चलेगा।
संस्था के सहायक निदेशक श्याम माली के अनुसार राजस्थानी लोक संस्कृति की पहचान लोक नृत्य अब प्रायः लुप्त होने के कगार पर है। पाश्चात्य संस्कृति के अतिक्रमण ने हमारी युवा पीढी को भ्रमित कर दिया है। इसी भ्रम चक्र को तोड़ने के लिण् भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा 20 मई से 20 जून 2013 तक एक लोक नृत्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। एक माह तक चलने वाले इस शिविर में प्रसिद्ध लोक नृत्यांगना एवं कोरियोग्राफर यशोदा माली एवं जगदीश पालीवाल लोक नृत्यों से युवा पीढ़ी को अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान करेंगें। शिविर में 8 वर्ष बालिकाओं से लेकर 30 वर्ष आयु वर्ग तक तक की युवतियां भाग ले सकती है। शिविर के लि पंजीकरण 2 जून तक चलेगा।
माली ने बताया कि संस्था में प्रातः 9 से 11 बजे तक चलने वाले इस शिविर का समापन 20 जून को रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा। इस अवसर पर प्रतिभागियांे को प्रदर्शन के बाद प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगें ।
दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957
सौ साल पूर्व खींचे गए फोटो देख सकते हैं भगवत प्रकाश गैलेरी में
उदयपुर, 30 मई। यहां सिटी पैलेस म्यूजियम की दी भगवत प्रकाश गैलेरी में गुरूवार को मेवाड़ घराने से संबंधित सौ चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का नाम ‘दी कैमरा एट उदयपुर, 1857-1957’ दिया गया है। जिसमें मेवाड़ के महाराणाओं के विभिन्न ऐतिहासिक उत्सवों व कार्यक्रमों के फोटो हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने किया।
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ द्वारा जीवंत विरासत के क्षेत्र में करवाए जा रहे बहुआयामी कार्यों की श्रृंखला में प्रदर्शनी भी एक कड़ी है। शुक्रवार से म्यूजियम के टिकिट में गैलेरी का भी अवलोकन किया जा सकेगा।
आऊवा ने बताया कि प्रदर्शनी में महाराणा फतहसिंहजी का मोरचौक में लगा दरबार, मोहल्ला दरबार में बिराजे मेवाड़ी शूरवीर, लालकिले पर प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, महाराणा भगवतसिंहजी, संजय, राजीव एवं इंदिरा गांधी का 15 अगस्त 1956 को खींचा फोटो, शाही वेश में महाराणा सज्जनसिंहजी, रावत भगतसिंहजी बेदला, चित्तौड़ में 1881 में लगा महाराणा सज्जनसिंह का दरबार, 1890 में सिटी पैलेस में लगे दरबार में बैठे प्रिंस अल्बर्ट विक्टर एवं महाराणा फतहसिंहजी अपने परिवार के साथ, 1930 में महाराणा भूपालसिंहजी अपनी गाड़ी रॉल्स रॉयल्स में तथा मेवाड़ राज्य के सेना से संबंधित फोटो प्रदर्शनी में लगाए गए है। प्रदशर्नी में सजे चित्रों को श्रीजी अरविन्दसिंहजी मेवाड़ के शंभू निवास स्थित निजी संग्रहालय, पैलेस ऑर्गेनाइजेशन के मीडिया डिपार्टमेंट तथा पैलेस संग्रहालय के सहयोग से प्राप्त किया गया है। पैलेस में कुल 14 हजार फोटो के संग्रह में से चुनिन्दा सौ फोटोओं को इस प्रदर्शनी में संजोया गया है। गुरूवार को उद्घाटन समारोह के दौरान श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़, विजयराज कुमारी मेवाड़, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सहित अन्य आमंत्रित अतिथि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा विगत दिनों म्यूजियम में सिल्वर गैलेरी एवं म्यूजिक
झलक दिखला जा1 जून से, हर एक शनिवार-रविवार क® रात 9.00 बजे कलर्स पर
झलक दिखला जा पर डान्स का नया आयाम है जो 1 जून 2013 को शुरु हो रहा है, हर एक शनिवार और रविवार को रात 9.00 बजे केवल कलर्स पर।
इस सीजन की मेजबानी मस्त जोड़ी कर रही है – बहुत हाजिरजवाब और आकर्षक, मनीष पॉल अपनी दूसरी पारी के लिए किंग ऑफ कॉमेडी, कपिल शर्मा के साथ लौट रहे हैं जो दर्शकों को हंसी और मनोरंजन की उच्च खुराक देंगे। इस विशालकाय डान्स दंगल में 12 सेलेब्रिटी मुकाबलेबाज अपना-अपना मोर्चा संभाल रहे हैं जिनमें अव्वल दर्जे के गायक शान टेलीविजन के फेवरेट ब्वाय मारीशा के साथ हैं, लंबे, सांवले और खूबसरूत सिद्धार्थ शुक्ला हैं सोनिया जाफर के साथ, बॉलीवुड की अदाकारा आरती छाबड़िया हैं कोरनील ऑक्टैविया रोड्रिज के साथ, पड़ोस की लकड़ी एकता कौल हैं तुषार कालिया के साथ, युवा और फुर्तीले द्रष्टिधामी हैं सलमान युसुफ खान के साथ, पावरहाउस परफोर्मर ईजाज खान हैं मोहेना सिंह के साथ, भारतीय टेलीविजन की लीन-मीन मशीन कर्णवीर बोहरा हैं स्नेहा कपूर के साथ, ।ठब्क् की सितारा और हॉलीवुड अभिनेत्री लॉरैन गॉटलीब हैं पुनीत पाठक के साथ, टेलीविजन की नियमित अभिनेत्री मेघना मालिक हैं सावियो बार्नेस के साथ, टेलीविजन के साथ सबसे लोकप्रिय एवं लाड़ली बहू श्वेता तिवारी हैं सुशांत पुजारी के साथ, कॉमेडियन सुरेश मेनन हैं सुचित्रा सावंत के साथ और अंत में लेकिन अंतिम नहीं, इंडिया गोट टैलेंट के विजेता सोनाली और सुमंत।
ने के लिए अपने दल-बल के साथ स्टेज पर अपना कब्जा जमाएंगे और निर्देशक करण जौहर का मनोरंजन से भरपूर एक्ट तो बिल्कुल भी मिस नहीं किया जा सकेगा। शुरुआती एपीसोड के सप्ताह में तीन देओल – सनी, बॉबी और धर्मेन्द्र भी दिखाई देंगे जो झलक दिखला जा के पावर पैक्ड सफर की शुरुआत में इजाफा करते हुए झलक के मुकाबलेबाजों के साथ-साथ अपने पैर थिरकाएंगे।
सत्यम शिवम् सुन्दरम
उदयपुर । अर्न्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूज़िशियन एवम् हारमनी म्यूज़िक एण्ड डान्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सत्यम् शिवम् सुन्दरम् कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज प्राँगण में हुआ। क्लब सदस्यों ने महिला पार्श्व गायिकाओं के गाए गीत गाकर यह कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित किया। क्लब संरक्षिका डॉ. सीमा सिंह ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम आजाद अनुरंजनी गायन श्रृँखला का आठवाँ कार्यक्रम था।
कार्यक्रम संयोजिका शालिनी भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में क्लब सलाहकार द्वय श्री उस्ताद फैयाज़ खाँ एवम् मंगेश्वर वैष्णव ने अतिथियों एवम् सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में श्री रमेश मोदी, डॉ. सीमा सिंह, श्री अरूण लाहोटी, पूनम मोदी, शालिनी भटनागर, रसलीन नरूला, जितेन्द्र वर्मा, ममता धूपिया, सुरजीत छाबड़ा, निधी सक्सेना, पुनीत सक्सेना, नीरज सनाढ्य, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, अमित माथुर, कुलदीप माथुर, उस्ताद फैयाज़ खान, मंगेश्वर वैष्णव आदि ने महिला पार्श्व गायिकाओं के गाए नए-पुराने सदाबहार नगमें सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी ने किया।
बहाना है मेयर की तबीयत का खराब होना
उदयपुर। नगर निगम की मेयर ने अपनी तबीयत खराब होने का हवाला देकर आज दोपहर होने वाली बोर्ड बैठक स्थगित करने से निगम में राजनीति गरमा गई है। कानून के जानकारों का मानना है कि मेयर की तबीयत खराब होने की स्थिति में डिप्टी मेयर बैठक ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करके बैठक को ही स्थगित करने से समितियों के गठन में मेयर की नीयत पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार बैठक को अचानक स्थगित करने के पीछे मेयर की तबीयत का खराब होना सिर्फ बहाना है, क्योंकि समितियों के गठन को लेकर निगम में आपसी खींचतान चल रही है और मेयर अपने चहेतों को समिति अध्यक्ष बनाना चाहती है, जबकि विरोधी धड़ा भी समिति अध्यक्षों के पदों पर घात लगाए बैठा है। इधर, मेयर चाहती है कि समिति के गठन और अध्यक्षों की नियुक्ति शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया की सहमति से हो, ताकि विरोधी धड़ा दबाव में आ जाए। इधर, बोर्ड बैठक सेे पूर्व विरोधी धड़े की अर्चना शर्मा के साथ बीती रात उनके निवास पर कई पार्षदों की बैठक हुई, जिसमें मेयर के खिलाफ रणनीति बनाई गई, वहीं मेयर ने भी चंदरसिंह कोठारी के निवास पर समर्थक पार्षदों के साथ बैठक ली। उल्लेखनीय है कि पूर्व सभापति किरण माहेश्वरी के कार्यकाल में भी एक बोर्ड बैठक को उन्होंने तबीयत खराब होने का हवाला देकर स्थगित कर दिया गया था। उस समय में भी एक व्यक्ति ने सभापति की तबीयत खराब होने संबंधी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की थी। मेयर की तबीयत खराब होने के बारे में भी आरटीआई के तहत संपूर्ण सूचना मांगी जा सकती है और किस डॉक्टर और अस्पताल में उपचार कराया गया। यह जानकारी भी मांगी जा सकती है।
क्या है कानून
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार दोपहर तीन बजे बोर्ड बैठक होनी थी, जिसमें नई समितियों का गठन होना था, लेकिन मेयर की तबीयत खराब हो जाने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया। कानूनी तौर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में अचानक किसी कारण से मेयर की तबीयत खराब हो जाए, तो उस बैठक को डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में आयोजित की जा सकती है, लेकिन बैठक को स्थगित नहीं किया जा सकता है।
:बोर्ड बैठक को स्थगित करने के पीछे रहे कारणों की मुझे जानकारी नहीं है। बैठक को स्थगित करने का जवाब मेयर ही देगी।
-महेन्द्र सिंह शेखावत, डिप्टी मेयर
कटारिया व पाटनी के लिए जैन समाज हुआ एकजुट
उदयपुर। सीबीआई द्वारा पूर्व गृहमंत्री एवं नगर विधायक तथा मार्बल उद्यमी को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर प्रकरण में झूठा फंसाए जाने के विरोध में महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को विशाल जुलूस निकालकर जिला कलेक्ट्री पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को हाथीपोल जैन धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के अग्रणी नेता एवं राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया एवं आरके मार्बल के निदेशक विमल पाटनी को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में द्वेषतापूर्वक सीबीआई ने नाम को जोड़ा है, जिसकी सत्यता इन दोनों को ही न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत देकर मोहर लगा दी है। इस पूरे घटनाक्रम से मेवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश का जैन समाज उद्वेलित है इसी के चलते 31 मई को उदयपुर सहित प्रदेश के 24 जिलों में एक साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। फत्तावत ने बताया कि 31 मई को जैन समाज के सभी व्यापारी, उद्यमी अपना कारोबार 11.30 बजे तक बंद रखेंगे और प्रात: साढ़े नौ बजे टाउन हॉल मैदान पर एकत्रित होंगे, वहां से रैली के रूप में रवाना होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पर पहुंचकर जंगी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सह संयोजक तेजसिंह बोल्या, यशवंत आंचलिया, सेठ शान्तिलाल नागदा, चंदनमल छापिया, नरेंद्र सिंघवी, विनोद भोजावत, कान्तिलाल जैन, आकाश वागरेचा, नितुल चंडालिया भी मौजूद थे।
ये होंगे प्रदर्शन में शामिल : परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि जिलास्तर पर होने वाले आंदोलन व प्रदर्शन में भींडर, कानोड़, वल्लभनगर, खेरोदा, देबारी, डबोक, झाड़ोल, फलासिया, मावली, फतहनगर, घासा, पलाना, कोल्यारी, नाई, सीसारमा, केलवाड़ा, गोगुन्दा, ईसवाल सहित जिलेभर से जैन समाज के लोग प्रात: नौ बजे तक उदयपुर में बसों द्वारा पहुंचेंगे और सीधे नगर निगम मैदान पर आएंगे।