झाडोल क्षेत्र में दो युवकों ने किया किशोरी का अपहरण

kidnapped-e1329441111830उदयपुर, । झाडोल थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ किशोरी का अपहरण करने का मामला दर्ज किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार झाडोल कस्बे के ढेलाणा गांव निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव के कमलेश उर्फ़ पिन्टू, किशन नामक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया कि १० जनवरी १३ को पति, पत्नी मजदूरी करने गये लौटे तो पुत्री घर पर नहीं मिली तलाश करने पर भी पता नहीं चला। १५ दिन बाद पुत्री ने फोन कर अज्ञात स्थान पर होने की जानकारी दी। उक्त फोन पर दुबारा फ़ोन करने पर आरोपी ने कमलेश ने अपना नाम बताया लेकिन स्थान के संबंध में पूछने पर फ़ोन काट दिया। आरोपियों के संबंध में गांव में तलाश करने पर गांव से लापता मिले। इसी तरह रिछावर गांव निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव के लक्ष्मण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया कि २९ मार्च को पुत्री दुकान से खरीददारी कर घर लौट रही थी इस दौरान आरोपी बहला फुसला कर उसे भगा ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

जेल भेजा : डबोक थाना पुलिस ने जूनागढ गुजरात निवासी किशोर भाई के साथ डेढ करोड की धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार हनुमानगढ हाल सोडाला जयपुर निवासी पंकज पुत्र भगवान दास कटारिया को रिमाण्ड अवधी पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया जहां से १२ अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। आरोपी सहेलियों की बाडी आईडिया काम्पलेक्स में एमएच शेयर होल्डिंग का काम करता है। अपने साथी शकील नामक व्यक्ति के जरिये किशोर से मिला था तथा लाभ कमाने का झांसा देकर इंन्वेस्ट मेंट करवाया बदलें मे गांरटी के रूप में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री थमा दी थी।

बी.कॉम. तृतीय वर्ष के पेपर में दो प्रश्न ’आउट ऑफ कोर्स’

images (2)विद्यार्थियों ने बोनस अंक की मांग की

उदयपुर, । सुखाडिया के विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के तहत सोमवार को आयोजित बी.कॉम. तृतीय वर्ष के पेपर में त्रुटियां पाई गई। इस संबंध में छात्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल परीक्षा नियंत्रक से मिला एवं इस संबंध में छात्रों को बोनस अंक देने की मांग की।

सुखाडिया विश्वविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष के विषय वित्तीय प्रबंधन के पर्चे में पार्ट बी में प्रश्न संख्या १० व पार्ट सी में प्रश्न संख्या १५ आउट ऑफ कोर्स थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि इनमें से एक प्रश्न १० नंबर व दूसरा प्रश्न २० नंबर का था। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी द्वारा करीब ३० नंबर का पेपर आउट ऑफ कोर्स आने से क्षुब्ध छात्रों ने इसका विरोध किया एवं इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक को अवगत करा बोनस अंक की मांग की है।

सुखाडिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पंकज बोराणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से मिला एवं विद्यार्थियों को बोनस अंक देने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शक्तावत , हिमांशु चौधरी, निशांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

इनका कहना है:

लिखित में शिकायत के बाद इसे शिकायत कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी द्वारा इस संबंध में जांच के बाद तय किया जाएगा कि पेपर आउट ऑफ कोर्स है या नहीं।

 

जमीन विवाद को लेकर तीर से हमला, भाई घायल

chunkeyplayer_painting_hroe_2006उदयपुर,। जमीन विवाद को लेकर भाई ने तीर से हमला कर भाई को घायल किया।

बैकरिया थानान्र्तगत खेडा काकरी घाटी निवासी दशरथ पुत्र काला गरासिया ने जमीन विवाद को लेकर कहासूनी होने पर तीर से हमला कर बडे भाई राजू(२५) को घायल कर फरार हो गया। राजू अपने परिजनों को छोड पिण्डवाडा अपने ससुराल में रहता है। गांव आने पर अपने हक की जमीन को लेकर आये दिन विवाद किया करता है। सोवार को वह अपने गांव आया था। जहां जमीन बंटवारें को लेकर परिजनों के साथ राजू की कहासूनी हो गई। इस पर दशरथ ने तीर से हमला कर दिया जो दायी तरफ सीने में तथा दायी भुजा पर लगा। घायल होने के बाद ल_ से हमला कर आरोपी फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलने पर बैकरिया थाना ए एस आई गेहरी लाल मोके पर पहुच कर घायल को एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

अत्यधिक शराब सेवन ने ली जान

shutterstock_93662965-617x416shutterstock_93662965-617x416उदयपुर,। अत्यधीक शराब पीने से युवक की मृत्यु हो गई। अन्यत्र विषाक्त सेवन करने से अचेत बालिका एवं हादसों में घायल चार जनों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मल्लातलाई राता खेत निवासी गुड्डू (४०) पुत्र सोमनाथ कालबेलिया की रविवार रात में केवडे की नाम में अत्यधीक शराब पीने से मृत्यु हो गई। गुड्डू गत दिनों अपने साले सलूम्बर गांव निवासी प्रभू के वहां मेहमान गया था। राम में केवडा में ठहरा था। जहां शराब पीने के बाद उल्टी होने पर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

इसी तरह विषाक्त वस्तु सेवन करने से अचेत तितरडी सागेंडी मंगलवाड निवासी शीला(१३) पुत्र लक्ष्मण बंजारा, सडक हादसे में घायल पदमेला अडिन्दा थाना भीण्डर निवासी भूरी कुमार(१८) पुत्री हरिराम रावत, मेदरला पली थाना नोनावा निवासी खेताराम पुत्र गुजराराम भील तथा हादसे में घायल वाण्डी आमेट निवासी करण सिंह पुत्र विजय सिंह सोलंकी कों उपचार के लिए एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।

 

राणकपुर घाटे में मारपीट व काका की हत्या के आरोपी रिमाण्ड पर

उदयपुर, । रणकपुर घाटे में रोडवेज बस व कार को रोक यात्रियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने के आरोपी एवं बैकरिया के जंगल में मवेशी लूट कर काका की हत्या करने के आरोपी भतीजे सहित गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।

सायरा थाना पुलिस ने २३ मार्च रात में पाली सीमा के समीप रणकपुर घाटे में मालगढ वन चौकी के पास रोड पर पत्थर डाल कर रोडवेज बस कार को रोक चालक व यात्रियों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात करने के आरोप में गिरफ्तार सांडमारिया कोटडा निवासी जग्गाराम, भाटा का पानी थाना माण्डवा निवासी मोहनगमेती, क्यारी थाना बैकरिया निवासी पेमा गमेती को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को १२ अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। आरोपियों ने बस चालक रहीम व यात्रि दिल्ली निवासी पूरणसिंह एवं सहित यात्रियों एवं कार चालक को रोक लूटपाट कर फ रार हो गये थे। इस मामले में गठित पुलिस की टीम ने तकनीकी अनुसंधान कर आरोपियों को गिरप*तार किया। पुलिस ने दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

इसी तरह बैकरिया थाना पुलिस ने २३ अगस्त १२ को जंगल में बकरिया चराने गये टेपर गांव निवासी लुम्बा गमेती की ३८ बकरिया लूट कर उसकी हत्या करने वाले भतीजे टेपर गांव निवासी बाबू पुत्र जोगा के अलावा जूनीपादर गांव निवासी होनिया, नाथा, धन्ना, शंकर, रूपा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को ११ अप्रेल तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। इस मामले में पुलिस ने ११ आरोपियों को नामजद किये है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

बडगांव क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश वृद्घा की नथ छिन ले गए

उदयपुर, शहर के बडगॉव क्षैत्र में बाइक सवार बदमाश वृद्घा की सोने की नथ छिन कर फरार हो गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को अम्बामाता थानाक्षैत्र बडगॉव रामगिरी में आमजी कुए की तरफ जा रही रामगिरी निवासी चम्पाबाई(७२) पत्नी वालचंद डांगी के नाक से बाइक सवार दो बदमाश सोने की नथ छिन कर फरार हो गये। वृद्घा घर से कुए पर पानी लेने जा रही थी। बीच रास्ते हेर में पिछे से आये बाइक सवाद दो बदमाश वारदात कर सबलपुरा की तरफ फरार हो गये। बाइक सवार दोनो बदमाश दुबले पतेल उम्र २० से २५ वर्ष के चालक ने हेलमेट व दूसरा नकाब पहने था घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोते हरिश पुत्र वैणीराम डांगी की रिपोट पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।

किक बॉक्सिंग को मान्यता दिलाने में जुटा एसोसिएशन

उदयपुर। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिहं सचान की अध्यक्षता में सोमवार को उदयपुर के एक निजी होटल में किक बॉक्सिंग खेल को राजस्थान सरकार से मान्यता दिलाने सहीत अन्य मुदों को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

 

वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किक बॉक्सिंग खेल में महिला एवं पुरूष आत्मरक्षा के गुर तो सीख रहे है वही एसोसिएशन द्वारा भी प्रशिक्षण में हर संभव सहायता प्रदान की जा रही हैं, परन्तु उक्त खेल को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नही होने से खिलाडियों को अन्य सरकारी लाभ नही मिल पा रहे हैं जिसकी वजह से खिलाडियो का मनोबल गिर रहा हैं। उन्होने कहा कि सरकार इस दिशा में खिलाडियों की खेल भावना का आदर करते हुए किक बॉक्सिंग को मान्यता दिला कर प्रोत्साहीत करे, प्रदेश में इस तरह के कई प्रतिभावान खिलाडी हेे जो अपने उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन से प्रदेश का नाम देश व दुनिया में रोशन कर सकते है , परन्तु सरकार के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है।

 

एसोसिएषन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगत नागदा ने कहा कि किक बॉक्सिंग खेल को मान्यता प्रदान नही होने के कारण आर्थिक दृष्टि से असक्षम खिलाडी अपने क्षैत्र से बाहर जाकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धाओं में अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन् नही कर पा रहे हैं।

 

एसो. के प्रदेश सचिव विष्णु जोशी ने कहा कि एसोसिएशन सन 2000 से अब तक उदयपुर में 12 बार चौम्पियनशिप व 2011 में राष्ट्रीय चेम्पियनशिप करवा चुका हैं जिसमें एक बार राजस्थान की टीम राष्ट्रीय चेम्पियनशिप जीत चुकी हैं।

 

उदयपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (एफ.एम.सी.जी.)

Photo02उदयपुर, । आज यहां पर नवगठित उदयपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (एफ.एम.सी.जी.) का शपथ ग्रहण समारोह अशोक नगर स्थित विज्ञान भवन में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भाणावत एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ प्रदाता भाजपा के वरिष्ठ नेता कुन्तीलाल जैन द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी में संरक्षक शान्तिलाल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र राजपाल, महामंत्री किरण नागौरी, कोषाध्यक्ष तरूण जैन, संयुक्त सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, संगठन मंत्री दिनेश जैन एवं सदस्य के रूप में रवि बडोला, प्रकाश चुघ, प्रवीण मलारा, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, चन्दु वरलानी, नृपेन्द्र जैन, रामदेव पारीख तथा शब्बीर हुसैन शाह ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली।

 

समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति विष्णु सुहालका, अध्यक्षता समाजसेवी सुन्दरलाल डागरिया एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश बी. शाह तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्श के पूर्व अध्यक्ष जानकीलाल मुन्दड़ा थे।

 

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष महावीर प्रसाद भाणावत ने अपने ओजस्वी स्वागत भाषण में व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का वचन देते हुए उन्हें व्यवसाय के अलावा अन्य सामाजिक हित के भी कार्य करने का आह्वान किया। इसी कड़ी में अगले माह में रक्तदान शिविर चिकित्सा सहायता शिविर लगाने एवं सभी सदस्यों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया। शपथ प्रदाता कुन्तीलाल जैन द्वारा अपने उदबोधन में इस संगठन को शहरी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रखते हुए इसे संभागीय स्तर तक व्यापक बनाने हेतु विचार रखा तथा सभी कस्बों में इसकी शाखा खोलने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि विष्णु सुहालका द्वारा एसोसिएशन की उन्नति की शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों को आहृवान किया कि प्रत्येक सदस्य अपने निवास के आगे दो वृक्ष अवश्य लगाए। विशिष्ट अतिथि जानकी लाल मुंदड़ा ने अपने उद्बोधन में सभी व्यापारियों को ईमानदारी से तथा आपसी तालमेल और सहयोग से कार्य करने का विचार प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि श्री राजेश बी. शाह ने निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को लिखित रूप में लेकर समाधान करने तथा संगठन में शक्ति है इसलिए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि व्यापार में पग-पग पर अड़चन और कठिनाईयां आती है परन्तु कथनी और करनी में फर्क नहीं करते हुए कार्य करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के बीच में ऋषभदेव से पधारे प्रसिद्ध कवि उपेन्द्र अणु द्वारा अपने रचनाओं की प्रस्तुति से सभी उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

 

इस समारोह में उदयपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सभी 120 सदस्यों सहित अन्य कई व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे तथा ऋषभदेव, डूंगरपुर, सागवाड़ा, बांसवाड़ा के व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आलोक पगारिया द्वारा किया गया, अन्त में किरण नागौरी द्वारा धन्यवाद की रस्म अदा की गई।

 

थिएटर मतलब पर्सनालिटी का प्रतिरूप: बांठिया

 

IMG_4463चाणक्य सीरियल में किरदार निभा चुके उदयपुर के अषोक बांठिया ने विद्यार्थियों को बताए थिएटर के टिप्स

 

उदयपुर. थिएटर मतलब पर्सनालिटी का प्रतिरूप है। जैसा हम देखते हैं, महसूस करते है, उसे हूबहू करने की कला को थिएटर एजुकेषन कहा जाता है। इसके लिए पर्सनालिटी डवलपमेंट की गहन आवष्यकता होती है। यदि आपमें बोलने, हंसने, चलने और कुछ करने की कला नहीं हैं, तो आप थिएटर का पार्ट नहीं बन सकेंगे। यह कहना है उदयपुर के वरिश्ठ कलाकार अषोक बांठिया का। जो हाल ही चाणक्य सीरियल में भूमिका निभा चुके हैं। वे सोमवार को राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित सभागार में विद्यार्थियों को थिएटर एजुकेषन व पर्सनालिटी डवलपमेंट की जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने डेमो के माध्यम से थिएटर की बारीकियां बताई। उन्होंने विभिन्न सीरियल और कलाकारों का उदाहरण देते हुए बच्चों की जिज्ञासाओं को षांत किया।

 

IMG_4471 IMG_4482 IMG_4467पाठयक्रम में षामिल हो थिएटर एजुकेषन

 

सेमिनार में अषोक बांठिया ने कहा कि थिएटर एजुकेषन का महत्व दिनों दिन गिरता जा रहा है। इसके लिए जरूरी है कि पाठयक्रमों में थिएटर एजुकेषन का पाठ पढाया जाए। इससे फायदा यह होगा कि हमारी आने वाली नई पीढी इससे दूर नहीं भागेगी तथा लुप्त होने वाली इस कला का विकास भी आसानी से संभव हो पाएगा। वर्तमान में चुनिंदा ही स्थान है जहां थिएटर को प्रमुखता दी जाती है। अन्य स्थानों पर इसकी स्थिति काफी खराब है।

 

व्यक्तित्व निखार करना जरूरी

 

सेमिनार के अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यार्थियों में व्यकितत्व निखार का गुण होना बेहद आवष्यक है। इस गुण के होने से विद्यार्थियों में सकारात्मक उर्जा भी रहती है। स्कूल स्तर पर ही पर्सनालिटी डवलपमेंट का पाठ पढाया जाना आवष्यक है। इस अवसर पर विषिश्ट अतिथि के रूप में रंगकर्मी महेष नायक एवं रजिस्टार डॉ प्रकाष षर्मा ने भी विचार प्रकट किए। संचालन डॉ सुनीता सिंह ने किया। स्वागत भाशण डीन डॉ सुमन पामेचा ने दिया तथा धन्यवाद मनीश श्रीमाली ने ज्ञापित किया।

 

हम यात्रा पर निकले तो सरकार को याद आई घोषणाएं: वसुंधरा राजे

images (1)उदयपुर. भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के दौरान रविवार को भी गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार किए। वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा रविवार को उदयपुर जिले के झाड़ोल से आगे बढ़ते हुए बाघपुरा होते हुए मादड़ी पहुंची। इस दौरान जगह जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से वसुंधरा राजे का स्वागत किया।

मादड़ी में सभा को संबोधित करते हुए वसुंधरा ने कहा कि हमारी यात्रा की तैयारी होने के बाद सरकार ने घोषणाएं करनी शुरू कर दी है। पिछले 6 महीने में तो घोषणाओं की बौछार हो गई है। मगर सवाल यह है कि घोषणाएं पूरी होगी या नहीं। वसुंधरा ने आरोप लगाया कि सरकार ने लोगों को पैसा बांटने का काम शुरू का दिया है। मगर पैसे बांटने से वोट नहीं मिलते।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए वसुंधरा ने कहा कि संदेश यात्रा क्या संदेश देगी यह मालूम नहीं है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सरकार पर तीखे प्रहार किए।

कटारिया ने कहा कि राजनेता को जनता अपना मुनीम समझती है। मगर कांग्रेस के राज में राजनेताओं की छवि खराब हुई है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल खराड़ी और पूर्व देहात जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला सहित कई नेता मौजूद थे। मादड़ी में सभा के बाद सुराज संकल्प यात्रा खेरवाड़ा के लिए प्रस्थान कर गई।