मेडिकल कॉलेज परिसर में बाइक चुराते छात्रों ने युवक को पकड़ा

0204_1उदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार शाम छात्रों ने बाइक चुराने का प्रयास कर रहे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। यह युवक उस मोटरसाइकिल में चाबी लगा रहा था, जो उसकी नहीं थी।

युवक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर जूनियर बॉयज हॉस्टल के छात्रों ने युवक को घेर लिया और पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इससे पहले छात्रों ने इस युवक से कॉलेज परिसर में आने का कारण और नाम-पता भी पूछा, लेकिन युवक अलग-अलग जवाब देकर गुमराह करता रहा। छात्रों ने बताया कि पहले भी परिसर से बाइक चोरी हो चुकी है। अज्ञात युवक को पुलिस पकड़ कर ले गई। हालांकि छात्रों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।

लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच फंसा गार्ड,दर्दनाक मौत

5312_4उदयपुर. प्रतापनगर स्थित आईटीआई के सामने स्थित मकान में मंगलवार रात करीब नौ बजे ऑटोमेटिक लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच फंसने से गार्ड की मौत हो गई। मरने वाला भीम क्षेत्र के घाटा गांव का रहने वाला था। घटना प्रतापनगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक हादसा साथ रहने वाले भाइयों त्रिलोकसिंह और मुख्तियार सिंह के घर में हुआ। दोनों की रोड नंबर 12 पर फ्रेंड्स इंजीनियरिंग के नाम से फैक्ट्री है। इसके गार्ड नवल सिंह (45) पुत्र छोग सिंह निवासी घाटा को शाम को घर पर काम से बुलाया गया था। वह सेकंड फ्लोर से गमला लेकर लिफ्ट से उतर रहा था कि लिफ्ट चल पड़ी। उसका पैर लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच के करीब आधा फीट के गैप में फंस गया। लिफ्ट बढऩे के साथ पूरा शरीर खिंच गया। एसपी अजयपाल लांबा भी मौके पर पहुंचे। ढाई घंटे मशक्कत के बाद बाहर निकाला। नवल सिंह 14 साल से फ्रेंड्स इंजीनियरिंग के संचालकों के घर काम कर रहा था। वह हाल ही पत्नी व पांच बेटियों के आने के बाद फैक्ट्री में गार्ड के रूप में लगा था। तब से वह फैक्ट्री परिसर में ही रह रहा था और चौकीदारी कर रहा था। घरेलू काम पर भी उसे बुलाया जाता था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। जानकारी मिलने के बाद देर रात मृतक के परिजन भीम से उदयपुर के लिए रवाना हो गए थे।
8990_8

8986_9

8988_1गैस कटर से काटा लिफ्ट का बेस एंगल
नवलसिंह का शरीर बुरी तरह फंस गया था। पुलिस ने इसे निकालने के लिए गैस कटर से लिफ्ट का बेस एंगल कटवाया। अनुमान था कि इससे बॉडी निकाल ली जाएगी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर साबल के जरिए लिफ्ट को दीवार से दूर कर जगह बनाई और शरीर निकाला। इस सबमें ढाई घंटे लग गए। तब तक खून रुकने से शव काला पड़ चुका था।
हादसे के कारणों का पता लगाएंगे
प्रथम दृष्टया लिफ्ट संचालन में गड़बड़ी के कारण हादसा होना लगता है। फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके मूल कारणों का पता लगाया जाएगा कि नौकर इस लिफ्ट में फंसा कैसे।- अजयपाल लांबा, पुलिस अधीक्षक, उदयपुर
ऐसे फंसा
सेकंड से फस्र्ट फ्लोर पर गमला लाते समय हादसा। घर के बाहर लगी लिफ्ट के गेट और दीवार के मध्य फंस गया।
ऐसे पता चला
लिफ्ट के जाम होने पर परिवार सदस्य बाहर निकले, देखा लिफ्ट के ऊपर से नौकर का हाथ बाहर निकला हुआ था।
ऐसे निकाला
लगभग आधा फीट के गैप में फंसे नौकर के शव को लिफ्ट का बेस काटकर ढाई घंटे बाद निकाला गया।

मुंबई इंडियंस और केकेआर की जंग से होगा आइपीएल का आगाज

0

15_04_2014-rohitgautam
नई दिल्ली। अबूधाबी में 16 अप्रैल से शुरू हो रहे आइपीएल के पहले मुकाबले मे मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और साल 2012 में आइपीएल का खिताब जीत चुकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। शेख जाएद स्टेडियम में बुधवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की अगुआई में जबकि केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में एक-दूसरे को आजमाएंगी।

दोनों टीम के खिलाड़ियों की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, कोरी एंडरसन, माइकल हसी, अंबाती रायडू, लासिथ मालिंगा और पोलार्ड जैसे धुरंधर मौजूद हैं जबकि केकेआर ने अपने पुराने धुरंधरों पर ही भरोसा जताया है। केकेआर टीम में गौतम गंभीर, जैक कैलिस, यूसुफ पठान, राबिन उथप्पा, सुनील नरेन और मोर्ने मोर्कल मौजूद हैं। वैसे तो दोनों टीमें फिलहाल बराबर ही नजर आती है मगर मुंबई इंडियंस टीम में मौजूद कोरी एंडरसन केकेआर के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं। एंडरसन फिलहाल अच्छे फार्म में हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश में खेले गए टी 20 व‌र्ल्ड कप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। वहीं रोहित शर्मा भी फिलहाल फार्म में हैं और केकेआर को उनसे भी निपटना होगा। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को कप्तान गौतम की गंभीरता से भी जूझना होगा। वो पिछले कुछ समय से गंभीर घरेलू मैचों में अच्छा खेल रहे थे और उनका फार्म भी इस वक्त अच्छा है। दूसरी तरफ ‘मैजिक बालर’ के नाम से मशहूर सुनील नरेन मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबत बन सकते हैं। यानी कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला बेहद शानदार होने वाला है।

नेहा धूपिया ने रोड पे दिया कांग्रेस को वोट देने का ऐलान

IMG_0177उदयपुर, पूर्व फेमिना मिस इंडिया एवं फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया आज अपराह्न 2.30 बजे जगदीश चौक पहुंची। कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए कांग्रेस मफलर पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि जगदीश चौक पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ सोनिया गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, जिता है और जितेगा, रघुवीर मीणा जितेगा नारे लगा कर आकाश गुंजायमान कर दिया। नेहा धुपिया एवं कार्यकर्ताओं का काफिला जनता से अभिवादन तथा वोट एवं समर्थन की अपील करते हुए जगदीश चौक से प्रारम्भ होकर, घंटाघर, बड़ाबाजार, मोचीवाड़ा, भूपालवाड़ी, तीज का चौक होते हुए देहलीगेट स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के बाहर सम्पन्न हुआ।
शेख ने बताया कि धूपिया सायं 4 हवाई जहाज से दिल्ली प्रस्थान कर गई। उनके साथ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेसी पार्षद अभिषेक दत्त भी थे।
IMG_0150

IMG_0173IMG_0187रोड शो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया, पंकज कुमार शर्मा, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, पार्षद मनीष श्रीमाली, पार्षद लोकेश गौड़, पार्षद राकेश खोखावत, दिनेश श्रीमाली, सुरेश श्रीमाली, डॉ. राव कल्याण सिंह, चन्दा सुहालका, गोपाल नागर, भरत आमेटा, जयप्रकाश निमावत, मो. अयूब, नजमा मेवाफरोश, श्रीमती सारिका सिंह, सद्दाम हुसैन, शकील भाई, सुधीर जोशी, राधाकिशन मेहरा, कामिनी गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

बजरंग दल उदयपुर ने हनुमान जयन्ती पर निकाली शोभायात्रा

20140415_171653 उदयपुर । बजरंग दल उदयपुर की ओर से हनुमान जयन्ती के दिन मंगलवार को नगर निगम से भव्य शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर महापौर रजनी डांगी , बजरंग दल जिला संयोजक गजेन्द्र सिंह राठौड, सहसंयोजक सुधीर शर्मा , खुमाण सिंह चुण्डावत, व कमलेन्द्र सिंह पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। शोभा यात्रा में हनुमान जी की झांकी, श्री राम परिवार, कन्या भ्रूण हत्या, मतदान करने की अपील करते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे । शोभा यात्रा में 50 वाहनधारी बजरंगी हनुमान जी की जय जयकार कर चल रहे थे। नगर निगम से बापू बजार, सुरजपोल चौराहा, अस्थल मन्दिर, मुखर्जी चौक, घण्टाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बडा बाजार, मण्डी की नाल होते हुए पुनः समापन नगर निगम में हुआ ।
अखाडा प्रदर्शन- मार्ग में जगह- जगह बजरंग दल की युवा टीम के अखाडे के हेरत अंगेज करतब दिखाकर मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें तलवारबाजी, चकरी, मुग्धर प्रदर्शन किया ।

वोट डालते हुए खुद की फोटो ली तो सीधे 3 महीने की जेल

0

Voting-selfie-329315-04-2014-02-06-99Wudaypur.वोटिंग बूथ में मोबाइल फोन से अपने वोट देते हुए फोटो लेना महंगा पड़ सकता है। अगर ऎसा किया तो तीन महीने की जेल हो सकती है।

निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि अगर कोई वोटर वोटिंग बूथ में अपनी फोटो मोबाइल फोन से लेता है और इसे सोशयल साइट्स पर पोस्ट करता है, तो यह नियमों का उल्लंघन होगा और तीन महीने की जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने बताया कि, “आयोग ने पोलिंग बूथ में मोबाइल फोन ले जाना मना है। अगर मतदाता अपना मोबाइल बूथ पर ले भी जाते हैं, तो उन्हें फोन को बूथ अधिकारियों को सौंपना होगा।”

हालांकि पोलिंग बूथ के बाहर वोटिंग स्याही से रंगी उंगली को दिखाते हुए फोटो लेना और पोस्ट करने में कोई नियम आड़े नहीं आता है। पर चुनाव आयोग का साफ निर्देश है कि पोलिंग बूथ में ऎसी हिमाकत नहीं करें।

गौरतलब है कि वोटिंग बूथ में मोबाइल फोन ले जाना निषेध है। देखने मे आया है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोग अपने-अपने हिसाब से वोट डालने के लिए अपनी फोटो (सेलफाई) फेसबुक और टि्वटर पर पोस्ट कर रहें हैं।

Meeting Kaisi Bai at Gudwa (Village Karget), Udaipur

0

Vedanta Sakhi - Kaisi Bai at her house
12 km away from main highway on muddy tracks
It was the morning of 15th April and we decided to visit Kaisi Bai, one of the beneficiary of Goatery Project. About 11 km on the main highway towards Debari, Udaipur, from the busy city and then turning right into the villages..muddy roads, dry trees, stray dogs, agriculture land that has been used and generally used only once in a year, that also during rains..

We were discussing about how deep the tribal population is situated and how much time will it take to reach them.. The dusty roads never allowed us to drive at normal speed, we were just moving at a slow speed.

Moving about 12 km in the deep rural areas, we were informed that Gudwa, under village Karget is about to come and we would need to park our vehicle and walk up to the house of Kaisi Bai. Our CSR in-charge (Debari) advised us to park the vehicle and we could walk now.. Kaisi Bai’s house was visible now..

Kaisi was sitting with her goats and giving them water. She was surprised by our visit, may be she was not expecting. Her husband, son and his wife were also present. His son’s wife has 2 daughters, both of them go to “Khushi” centre nearby in Gudwa itself.

Kaisi Bai arranged for our sitting and asked her daughter-in-law to spread a bed-sheet on the floor. We were comfortable.

A muddy house which has a gate charted out of dry bushes. There is a water storage place and a small covered place, again prepared from the dry bushes, for the goats. The house has electricity.

Kaisi Bai informed us that she is part of self-help-group organized by Vedanta-Hindustan Zinc. From there she came to know about the Goatery Project of the company. She informed that under the Project Goatery, Hindustan Zinc has provided her a unit of 6 Sirohi Breed goats, which include one male and 5 females. As per the project, she was required to pay about Rs. 15,000/- which is 50% of the cost of buying 6 Sirohi Breed goats and the rest 50% was born by Hindustan Zinc. The total cost of the project is Rs. 29,000/- for 6 Sirohi Goats.

The Sirohi Breed goats are special for their fast growth and cases have been seen where more than 70% goats have delivered twins. Each goat gives about a litre of milk which is used for children or selling. These goats have bright spots on their skin and this is how they are identified as of Sirohi Breed.

The Goatery Project has become backbone of giving a dignified life for Kaisi Bai. Her economic condition has become stable now. We could see a television in her house. The people were neatly dressed and her house was hygienic. Kaisi Bai also informed that her family has been able to earn about Rs. 30,000/- in just about 2 years by selling goats.

The Project is being executed in consultation with Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences (RUVAS)- for technical support, and Hanuman Van Vikas Samiti (HVVS) for their expertise in selection of goats.

Hindustan Zinc has benefited 30 tribal families and shall be covering about 15 families more under their Goatery Project in Debari.

The success of Project Goatery have given a stability to the economic condition of the tribals like Kaisi Bai who have extremely limited means for their livelihood.

सुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी

0

imagesसुप्रीम कोर्ट ने किन्नरों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अदालत ने केंद्र सरकार को हुक्म जारी किया है कि वो किन्नरों को स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा मुहैया करवाए. अदालत का कहना था कि वो सामाजिक रूप से एक पिछड़ा समुदाय है.
कोर्ट ने कहा है कि किन्नर इस देश के नागरिक हैं और उन्हें भी शिक्षा, काम पाने और सामाजिक बराबरी हासिल करने का पूरा हक़ है.
अदालत ने कहा कि वो किन्नरों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर चिंतित है.
आरक्षण
सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया है कि वो इसमें स्थिति में सुधार करे. वकील संजीव भटनागर ने कहा कि फ़ैसले के बाद किन्नरों को पिछड़े वर्गो की श्रेणी में गिना जाएगा और इसके तहत उन्हें आरक्षण और दूसरी तरह की सुविधाएं हासिल होंगी.
संजीव भटानागर का कहना था कि ये सुविधाएं उन्हें शिक्षा, नौकरियों, सार्वजनिक जगहों, यातायात और परिवहनों में भी मिलेंगी.
याचिकाकर्ता लक्ष्मी त्रिपाठी ने अदालत के फैसले पर ख़ुशी जताई. उन्होंन कहा, “मैं ख़ुश हूं कि आज हमें भी महिला और पुरूषों की तरह समान अधिकार दिए गए हैं.”
सो. बी बी सी

जनता को चुनावी तोहफा, पेट्रोल 70 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ

0

Petrol635215-04-2014-06-42-99Nचुनावी मौसम में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 70 पैसे प्रति लीटर कटौती कर महंगाई से जूझ रही आम जनता को मंगलवार को कुछ राहत दी। घटी कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू होंगी। टैक्स में कटौती के बाद ही पता चल पाएगा की प्रत्येक राज्यों में दामों में कितनी कमी हुई है।

उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने अप्रेल के शुरूआत में भी पेट्रोल के दामों में 75 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी।

नारायण सेवा संस्थान ने मनाई हनुमान जयंती

photo hanumanji AARTIउदयपुर, नारायण सेवा संस्थान की ओर से सेवा महातीर्थ बडी के श्रीराम दरबार मन्दिर में हनुमान जयन्ती के अवसर पर मंगलवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रषांत अग्रवाल व निदेषक वन्दना अग्रवाल सहित देष के विभिन्न राज्यों से निःषुल्क ऑपरेषन करवाने आए निःशक्त बच्चो के परिजनों ने पूजा- आरती की। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि बजरंगबली की प्रतिमा का विषेष श्रृंगार कर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि के पाठ किये गए। बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।