जिला कलक्टर ने किया चुनाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण

उदयपुर , जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने शुक्रवार को उदयपुर के फतह स्कूल मैदान स्थित मतदान दल रवानगी एवं मतगणा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्री पेडणेकर ने सभी व्यवस्था, प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ किए गए इन्तजामों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि दलों की रवानगी के लिए सभी दायित्वों का भली-भंाति पुनरावलोकन कर अंजाम दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतरीन ढंग से पूरा किया जा सके। उन्होंने मतगणना के लिए निर्धारित कक्षों एवं सामग्री वितरण काउन्टर्स का भी अवलोकन किया। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर (नगर) छोगाराम देवासी, अति मुख्यकार्यकारी अधिकारी के.सी. लखारा, रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी,एआरओ डॉ. कीर्ति राठौड, हर्षसावन सुखा, सीएम वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत एसई अनिल नेपालिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

कलक्टर ने की मतदान की अपील

उदयपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने नगर पालिका चुनाव २०१४ के तहत उदयपुर नगर निगम एवं कानोड नगर पालिका में २२ नवम्बर शनिवार को होने वाले चुनावों में मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि भयमुक्त, निर्भीक, सौहाद्र्रपूर्ण, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यस्थित मतदान करवाने के लिए प्रशासन कृत संकल्प है तथा इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओं को एक आदर्श नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन कर परिवार के समस्त मतदाताओं सहित पूर्ण निष्ठा से निर्भीक होकर मतदान करने का प्रण कर लोकत$ंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील जारी की है कि २२ नवम्बर को होने वाले मतदान के दिन वे सुबह ७ बजे से सायं ६ बजे के मध्य निर्धारित मतदान बूथ पर पहुंचे और निर्वाचन विभाग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र साथ लेकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से यदि मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं हो तो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित किये गये १९ दस्तावेजों में से २८ अक्टूबर, २०१४ से पूर्व जारी कोई एक फोटो युक्त दस्तावेज मतदान के समय लेकर उपस्थित होवें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसके अतिरिक्त परिवार के मुखिया को जारी निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सहित पहचान के वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर केवल परिवार के मुखिया को अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों की पहचान करने की अनुमति दी जायेगी, बशर्ते सभी सदस्य उसके साथ आये तथा परिवार के मुखिया द्वारा उनकी पहचान स्थापित हो सके।

मतदाता जागरूकता अभियान परवान पर

20-11-14-2लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आई संस्थाएं
शिक्षण-संस्थाओं ने शिक्षक व शिक्षार्थियों को दिलाया संकल्प
उदयपुर, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरपालिका चुनाव के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत लोकतंत्र की मजबूती के लिए शिक्षण संस्थाओं ने अपूर्व सहयोग दिया है। मतदाताओं को जगाने के लिए चलाई जा रही इस मुहिम के प्रति अपनी सहमति जताते हुए गुरुवार को जिले की कई शिक्षण संस्थाओं ने अपने विद्यार्थियों और कार्मिकों को लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान रूपी आहुति देने के लिए प्रेरित करने का संकल्प जताया।
मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्ेश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप प्रतिनिधि कमेटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बामाता में मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का निर्माण करवाते हुए रेली निकाली वहीं कस्तुरबा बालिका माध्यमिक विद्यालय, बाल विनय माध्यमिक विद्यालय हरीदास जी की मगरी, शक्ति निकेतन विद्यालय, होम साईन्स कॉलेज, बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपनगर, भीमराव बी.एड. कॉलेज में ३००० से अधिक अधिकारियोंं व विद्यार्थियों को नगर निगम के चुनावों में अपने पडोसियों एवं रिश्तदारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलवाया।
बीएन में भी विविध कार्यक्रम :- मतदाता जागरुक अभियान के तहत भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विक्रम सिंह शक्तावत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर केतहतस्वयंसेवकों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर मतदाता जागरुकता हेतु रैली व मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया।

नगरपालिका आम चुनाव २०१४

मतदान के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता प्रबंध
मतदान दलों को प्रशिक्षण, रवानगी व ईवीएम संग्रहण के संबंध में दिए निर्देश
उदयपुर २० नवम्बर/नगरपालिका आम चुनाव के तहत जिले में नगर निगम उदयपुर तथा कानोड नगरपालिका में होने वाले चुनावों के तहत मतदान दलों को प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी और आगमन पर ईवीएम के संग्रहण तथा मतगणना स्थल पर ईवीएम भिजवाने के संबंध में विस्तृत निर्देश प्रदान करते हुए व्यवस्थाएं की गई है।
फतह उमावि में होगा मतदान दलों का प्रशिक्षण :
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि समस्त मतदान दलों को प्रशिक्षण २१ नवंबर को राजकीय फतह उमावि सूरजपोल में सुबह ८ बजे से दिया जाएगा। उन्होंने नियुक्त कार्मिकों को निर्धारित तिथि तथा समय पर प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए हैं।
मतदान दलों की रवानगी आज :
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान दलों की रवानगी २१ नवंबर को अंतिम प्रशिक्षण उपरांत राजकीय फतह उमावि सूरजपोल से सुबह ९ बजे होगी। मतदान दलों की रवानगी स्थल पर समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए जिला परिषद के एसीईओ के.सी. लखारा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
६ काउंटर्स पर होगा सामग्री का वितरण:
चुनाव के लिए प्रस्थान करने वाले मतदान दलों को विभिन्न प्रकार की सामग्री वितरण के लिए ६ काउंटर्स स्थापित किए जाएंगे। काउंटर नम्बर एक पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन, पेपरसील, पीठासीन अधिकारी की डायरी, कार्यकारी मतदाता सूचियां, ईवीएम एड्रेस टैग, सट्रिप सील, सुभिन्नकारी सील, निविदत्त मतपत्र, स्पेशल टेग, मतदान केन्द्र से संबंधित क्षेत्र की प्रति, कार्डबोर्ड और अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। काउंटर नंबर दो पर मतदान दल के केनवाज बैग्स मय गत्ते के कंपार्टमेंट व रसद सामग्री, काउंटर नंबर तीन पर मतदान दलों को टीए, डीए बिलों का अग्रिम भुगतान एवं वाहनों के किराये का भुगतान किया जाएगा वहीं वाहन प्रकोष्ठ के काउंटर पर नगर निगम उदयपुर व नगरपालिका कानो$ड के वाहन आवंटन, रूट चार्ट एवचं वाहन लॉग बुक एवं पीओएल के कूपनों का वितरण होगा। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट काउंटर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से संबंधित सामग्री एवं फीडबैक रिपोर्ट प्रपत्र तथा नगरपालिका कानो$ड के काउंटर पर कानो$ड के मतदान दलों को केनवाज बैग्स, गत्ते के कंपार्टमेंट, रसद सामग्री तथा मतदान दलों को टीए, डीए बिलों का अग्रिम भुगतान व वाहनों के किराये का भुगतान किया जाएगा।
मतदान पश्चात सामग्री जमा कराने की व्यवस्था निर्धारित :
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने बताया कि मतदान के पश्चात उदयपुर नगरनिगम के समस्त मतदान दल पुन: राजकीय फतह उमावि सूरजपोल पर आएंग जबकि नगरपालिका कानो$ड के मतदान दल काउंटर नं. १ की सामग्री कनो$ड स्थित पं. उदय जैन महाविद्यालय के काउंटर पर जमा करवा कर शेष मतदान सामग्री राजकीय फतह उमावि सूरजपोल पर जमा करवाएंगे।

152 स्कूलों में बनेंगे ‘‘बायो डाईजेस्टर शौचालय’’

HZL School Toiletsविश्व शौचालय दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक ने किया फैसला

विष्व शौचालय दिवस पर आज हिन्दुस्तान जिंक ने निर्णय लिया है कि कंपनी के 152 गोद लिए स्कूलों में अब बायो डाईजेस्टर शोैचालय बनाये जाएंगे। बायो शौचालयों से निष्चित ही पानी की बचत होगी। ष्

हिन्दुस्तान जिंक के हैड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि ‘‘बायो डाईजेस्टर शौचालय या बायो शौचालयों में मल को बैक्टरीया द्वारा जैव गैस और पानी में परिवर्तित कर दिया जाता है। स्कूलों में इन शौचालयों का इस्तेमाल बच्चों को सुविधा प्रदान करेगा। ’’

पवन कौषिक ने बताया कि यह बायो डाईजेस्टर शौचालय उदयपुर, चित्तौडगढ़, राजसमंद तथा भीलवाड़ा के 152 स्कूलों में बनाये जाएंगे। इन शौचालयों को बनाने में हिन्दुस्तान जिंक चार करोड़ रुपये खर्च करेगा।

दस हजार शौचालयों का निर्माण, 20 मिलियन लीटर सीवेज प्रतिदिन ट्रीटमेंट करने वाले प्लांट का निर्माण, सभी इकाईयों में जीरो डिस्चार्ज तथा पर्यावरण की दिशा में उठाए गए सुरक्षात्मक कदम, हिन्दुस्तान जिं़क का स्वच्छ भारत के प्रति एक कॉर्पोरेट मॉडल का उदाहरण है।

ज्ञातव्य रहे कि हिन्दुस्तान जिं़क की सभी स्मेल्टिंग यूनिटों में ‘एफिल्यून्ट ट्रीटमेंट प्लांट’ के साथ ‘रिवर्स ऑस्मोसिस प्लांट’ संचालित है जिसकी स्थापना से पानी की खपत में निरन्तर कमी आती जा रही है तथा सभी इकाइयां ‘जीरो डिस्चार्ज’ पर आधारित हो चुकी है।

कंपनी राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में पवन ऊर्जा द्वारा 274 मेगावाट ग्रीन एनर्जी का उत्पादन कर रही है। यह पूरी क्षमता ‘संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन क्लाईमेट चैन्ज (यूएनएफसीसीसी)’ द्वारा बनाए गए ‘क्लीन डवलपमेंट मैकेनिज्म’ के तहत पंजीकृत है।

वेस्ट मेनेजमैंट की दिशा में विषेष कदम उठाते हुए हिंदुस्तान ज़िं़क अपने रोस्टरों से ‘वेस्ट हीट रिकवरी’ द्वारा 35 मेगावाट बिजली भी उत्पन्न कर रहा है।

इसके साथ ही कंपनी के अनुसंधान एवं विकास के प्रयासों द्वारा, जस्ता प्रक्रिया से निकलने वाले स्लेग को सीमेंट कंपनियां उपयोग में ला रही है। थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश को भी सीमेंट बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा है।

हिंदुस्तान जिंक ने, कारखानों में 46 करोड़ रुपए की लागत से ‘ऐडियाबैटकि शीतल टावर्स’ स्थापित किए हैं जो वाष्पीकरण के रूप में वेस्ट होने वाले पानी के अपव्यय को लगभग 70 प्रतिषत कम कर रहा हैं। इससे निश्चय ही फ्रेश वाटर की खपत में निरन्तर कमी आ रही है। कंपनी का ध्यान रिड्यूस, रि-साइकिल, रि-यूज और रि-क्लेम पॉलिसी पर आधारित है।

इस विषय को प्राथमिकता देते हुए हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान सरकार के साथ दो समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है। पहला 30,000 ग्रामीण घरेलू शौचालयों का निर्माण करना तथा दूसरा 20 मिलियन लीटर प्रतिदिन सीवेज के ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करना। हिन्दुस्तान जिंक अब तक 10,000 शौचालयों का निर्माण कर जा चुका है तथा 170 करोड़ रु. की लागत से बना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित हो चुका है। यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट उदयपुर के करीब 30 प्रतिशत सीवेज का ट्रीटमेंट कर रहा है। यह अपनी तरह का राजस्थान में पहला ट्रीटमेंट प्लांट है।

हिन्दुस्तान जिंक के ‘मर्यादा’ अभियान के अर्न्तगत कंपनी ने 80 गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने का भी लक्ष्य रखा है। इनमें से 7 गांव खुले में शौच मुक्त भी हो चुके हैं।

राजस्थान में 7500 से अधिक पदों जल्द होगी भर्ती

jobsRPJHONL0042011201411Z14Z25 AMराजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दस माह पूर्व ली गई लिपिक ग्रेड संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 का परिणाम जल्द निकाला जाएगा। आयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है।

परीक्षा में करीब साढ़े पांच लाख अभ्यर्थी बैठे थे। साढ़े सात हजार से अधिक पदों की भर्ती की जानी है। हांलाकि, इस परीक्षा के पर्चो के लीक के दायरे में मानकर एसओजी जांच कर रही है।

सरकार ने कर दी थी परीक्षा निरस्त
आयोग ने परीक्षा 11 जनवरी 2014 को ली। परीक्षा का परिणाम गत मार्च-अप्रेल में निकालना प्रस्वावित था। इस बीच प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधीनस्त कर्मचारी चयन बोर्ड के गठन का ऎलान कर दिया।
इसके साथ ही घोषणा भी की गई कि अधीनस्थ भर्तियां अधीनस्थ बोर्ड करेगा। सरकार ने मार्च मे एलडीसी 2013 परीक्षा भी निरस्त कर दी। इससे आयोग सहित लाखों अभ्यर्थी सकते में आ गए थे।
आयोग ने की स्थिति स्पष्ट
आयोग ने सरकार के समक्ष पक्ष रखा कि वह एलडीसी भर्ती परिक्षा 2013 का आयोजन कर चुका है और केवल परिणाम निकालना शेष है। यह जानकारी मिलने पर सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए आयोग को मौजूदा परिणाम धोषित करने संकेत दे दिए।

राजस्थान में कई जगहों पर भूकंप के झटके

EarthquakesRPJHONL004201120148Z36Z04 AMभूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार रात नौ बजे के करीब भूकम्प के झटके महसूस किए गए। साथ ही जालोर जिले के रानीवाड़ा, जसवंसपुरा व मालवाड़ा में भी झटके महसूस किए।

झटके 10-12 सैकेण्ड चले। आबू के ओरिया, अचलगढ़, सालगांव, आरणा व जालोर के रानीवाड़ा व जसवंतपुरा के आस-पास के क्षेत्रों में भूकम्प के समाचार हैं। सिरोही के मंडार, केसुआ, सोरड़ा, पिण्डवाड़ा क्षेत्र में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

झटके महसूस किए…
करीब 9 बजे भूकम्प का जोरदार झटकामहसूस किया गया, जो 10-12 सैकंड तक चलता रहा। क्षेत्र में बार-बार आ रहे झटके किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत दे रहे हैं। भूकंप मापक उपकरण के अभाव में रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता की जानकारी नहीं हो सकी।

विजयसिंह, मौसम वैधशाला प्रभारी, माउंट आबू

बीएसएनएल ने दिया हजारों उपभोक्ताओं को झटका

bsnl1RPJHONL0042011201410Z05Z49 AMजयपुर। निजी मोबाइल ऑपरेटरों की तर्ज पर बीएसएनएल ने भी ब्राडबैंड शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है।

बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड के सात प्लान के मासिक शुल्क में 45 से 100 रूपए तक बढ़ाए हैं। बढ़ा हुआ शुल्क 1 दिसम्बर से प्रभावी होगा।

इससे हजारों उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ेगा। विभाग ने इसके पीछे नियमित प्रक्रिया होने का हवाला दिया है। हालांकि, एक प्लान (बीबीजी 375) में नि:शुल्क डेटा एक जीबी से बढ़ाकर 1.5 जीबी किया गया है।

बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सी.एल. वर्मा ने बताया कि वार्षिक, द्विवार्षिक व त्रैमासिक किराए और उसकी मियाद में भी परिवर्तन प्रभावी होगा।

अब वार्षिक का 11 माह, द्विवार्षिक में 21 और त्रैमासिक में 30 माह होगा। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने इन प्लान में किराया जमा करा रखा है, उनका परिवर्तित शुल्क प्लान अवधि समाप्ति बाद लागू होगा।

एसीबी कार्रवाई में छह बदमाश भागे, दो गिरफ्तार, इनोवो कार जब्त

शाहीद कपूर के इंवेस्टर से धोखाधड़ी का मामला
उदयपुर। फिल्म स्टार शाहीद कपूर के इंवेस्टर से धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों को पकडऩे के लिए फर्जी सीबीआई अधिकारी बने बदमाशों में से दो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एसीबी टै्रप की कार्रवाई के दौरान छह बदमाश भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बदमाशों से एक इनोवा कार बरामद की है। सूत्रों के अनुसार उदयपुर निवासी करण भारद्वाज ने मुंबई में फिल्म स्टार शाहीद कपूर के इंवेस्टर रतनलाल से धोखाधड़ी करके ५० लाख रुपए हड़प लिए थे। रतनलाल ने यह राशि निकलवाने के लिए राजस्थान में उसके मिलने वाले जालोर निवासी भूपेश, सुंदरवास निवासी विनोद चौहान सहित अन्य लोगों से संपर्क किया। इन बदमाशों ने पांच अन्य बदमाशों से संपर्क किया। करण भारद्वाज की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इस पर इन बदमाशों ने करण की कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर भुवाणा निवासी गोपाल नागदा को पकड़ा। ये बदमाश १६ नवंबर को सीबीआई अधिकारी बनके गोपाल के घर पर गए थे। इन बदमाशों ने मुंबई में दर्ज प्रकरण का हवाला देते हुए गोपाल को डराया-धमकाया और राशि निकलवाने का दबाव बनाया। इस दौरान इन बदमाशों ने गोपाल से कंपनी के दस्तावेज मांगे। गोपाल ने सभी बदमाशों को अगले दिन कोर्ट में बुलाया। बदमाशों के ड्राइवर ने गोपाल को मोबाइल नंबर देते हुए सेटलमेंट की बात की। दूसरे दिन गोपाल व उसके परिजन कोर्ट गए, तो ये बदमाश कोर्ट नहीं गए। इस बीच गोपाल ने एसीबी मेें शिकायत की, जिसकी पुष्टी के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। बदमाशों ने कल दोपहर गोपाल को दस्तावेज लेकर सुंदरवास बुलाया। एसीबी टीम ने स्पाई कैमरा और टेप रिकार्डर देकर गोपाल को भेजा। इस दौरान दूर एसीबी की टीम भी नजर लगाए बैठी थी।
गोपाल जब बदमाशों के पास गया, तो उसे एक पुराने गौदाम में ले जाया गया, जहां गोपाल के साथ मारपीट की गई। इस दौरान टेप रिकार्डर और स्पाई कैमरा मिलने पर बदमाशों को एसीबी कार्रवाई होने का शंक हो गया। व जहां से बदमाश गोपाल को इनोवा में डालकर भाग गए। ये लोग शहर के आसपास के इलाकों में घूम रहे थे, तभी प्रतापनगर क्षेत्र में एसीबी टीम ने इनको घेर लिया। एसीबी ने जालोर निवासी भूपेश और सुंदरवास निवासी विनोद चौहान को गिरफ्तार करके इनोवा जब्त कर ली है। अन्य बदमाश भाग गए है जिनकी तलाश जारी है।

दो वार्डों में बागियों ने कांग्रेस को पीछे धकेला

0

उदयपुर। खुद को महापौर का दावेदार बताने वाले भाजपा से पार्षद पद के प्रत्याशी चन्द्रसिंह कोठारी को वार्ड – चार में लोहे के चने चबाने पड़ रहे है। इस वार्ड में कांग्रेस के अब्बास अली भालम वाल तीसरे नम्बर पर फि सलते जा रहे और कांग्रेस के बागी अजय पोरवाल ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।
इसी प्रकार वार्ड 10 में भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी पंकज पालीवाल अपनी ही पार्टी की बागी पूर्व पार्षद गीता देवी पालीवाल से जनसमर्थन में पिछड़ते जा रहे है जबकि भाजपा के देवेन्द्र जावलिया अपनी स्थिति मजबूत करने में काफी हद तक सफल हो गए है।
उपयुक्ति दोनों वार्डों में दोनों ही प्रमुख दलों के अधिकतर कार्यकर्ता रात 10 बजे बाद व्हिस्की और रम से थकान मिटाते नजर आते है। बागियों के समर्थको के लिए भी शराब की कोई कमी नहीं है।