निगम की कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़बड़ी

निगम की कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़बड़ी, तैयाबिया स्कूल की जमीन पर निर्मित काम्पलेक्स की चौथी अवैध मंजिल पर चला हथौड़ा

IMG_0194उदयपुर। नवनियुक्त महापौर चंदरसिंह कोठारी द्वारा अतिक्रमण, अवैध और नियम विपरीत हुए निर्माण के खिलाफ चलाई गई कार्रवाई से नागरिकों में जहां प्रसन्नता है, वहीं अतिक्रमियों में खौफ भी है।
सब महापौर से जुगाड़ बिठाने की कडिय़ां तलाश रहे हैं तो मेयर साब के खिलाफ पार्टी के अतिक्रमियों ने बगावत भी शुरू कर दी है। स्पष्ट है कि अधिकतर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पार्टी के लोगों द्वारा ही किए गए हैं। आज सुबह तैयबियाह स्कूल की जमीन पर हाल ही में बने काम्पलैक्स की चौथी मंजिल पर निगम ने कार्रवाई शुरू की। निगम के अनुसार यह चौथी मंजिल अवैध है जबकि क्रमददगारञ्ज ने दस्तावेजी सुबूतों के साथ बहुत पहले ही यह तथ्य सार्वजनिक कर दिया था। साथ ही यह भी बताया था कि सिर्फ चौथी मंजिल ही नहीं बल्कि पूरा काम्पलैक्स अवैध है। यही नहीं, निगम द्वारा जारी की गई स्वीकृति भी अवैध है। यह निर्माण स्वीकृति जारी करने में काफी घालमेल की गई, जिसके छींटे पूर्व महापौर रजनी डांगी के दामन पर भी लगे थे।
तैयबियाह स्कूल के एक हिस्से को प्रबंधन ने जूजर अली को बेच दिया था। यह बेचान सात करोड़ में हुआ। नियम-कायदे ताक में रखकर निगम ने इस पर निर्माण स्वीकृति जारी की थी। महाराणा मेवाड़ की तरफ से उक्त जमीन बोहरा समुदाय को केवल बालिका शिक्षा के लिए आबंटित की गई थी। यह कथन समुदाय को आवंटित पट्टे में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त जमीन का बालिका शिक्षा के अलावा दूसरा कोई उपयोग नहीं होगा। जमीन को बेचा नहीं जा सकेगा और न ही रहन या बख्शीश दिया जा सकेगा। इसके बावजूद निगम द्वारा जारी निर्माण स्वीकृति प्रश्नचिह्न खड़े करती है। बाद में स्कूल प्रबंधन में कतिपय भ्रष्ट और स्वार्थी लोग शामिल हो गए, जिन्होंने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए स्कूल की बेशकीमती जमीन का अवैध बेचान कर दिया।
क्रमददगारञ्ज ने पहले भी कई बार इन बहुमंजिला इमारतों की गड़बडिय़ों को उजागर किया था, लेकिन कड़ी कार्रवाई के बजाय कार्यवाहक राजस्व अधिकारी द्वारा नाममात्र की कार्रवाई करने और छत का एक कोना तोड़कर आ जाने की करतूतों से पूरा कार्यकाल ही ठंडे बस्ते में चला गया था। इससे अतिक्रमणकारियों के हौसले काफी बुलंद थे। दो दिन की कार्रवाई से ही निरंतर एक के बाद एक गड़बड़ी करने वाले इन अतिक्रमियों के होश ठिकाने आ गए हैं। कई बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग के बजाय बिल्डरों ने दुकानें निकाल कर बेच दी और इमारतों के बाहर सड़क पर पार्किंग शुरू करवा दीहै। शहर के व्यस्ततम इलाकों में ऐसी 40 से अधिक व्यावसायिक और रिहायशी बहुमंजिला इमारतें हैं, जहां नियत स्थान के बजाय सड़क पर पार्किंग की जाती है और पार्किंग की जगह दुकानें बनाकर बेच दी गई है। सड़क पर पार्किंग करने से आए दिन यातायात अवरुद्ध होने की शिकायतें आती रहती हैं।
महावीर कॉम्प्लेक्स : देहलीगेट स्थित तैयबियाह स्कूल के पास बने महावीर कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के बजाय दुकानें और गोदाम बनाकर बेच दिए गए हैं। यहां की पार्किंग भी कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर होती है, जिससे पूरा रोड जाम रहता है। क्षेत्रवासियों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है।
एमराल्ड टावर : हाथीपोल स्थित एमराल्ड टावर के बेसमेंट में तो सब तरफ दुकानें बनी हुई है। करीब 100 दुकानों और ऑफिस की पार्किंग अश्विनी बाज़ार में रोड पर होती है। बेसमेंट के बीच में कुछ जगह में दुपहिया वाहनों की पार्किंग जरूर होती है।
लोढ़ा कॉम्प्लेक्स : कलेक्ट्री के बिलकुल बगल में आधे से अधिक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में दुकानें बनी हुई हैं। पीछे का कुछ हिस्सा पार्किंग के लिए छोड़ दिया गया है, जो सिर्फ नाममात्र का है। उनके अधिकतर चार पहिया वाहन रोड पर ही पार्क होते हैं।
आनंद प्लाजा : आयड़ पुलिया के पास बना आनंद प्लाजा के विशाल कॉम्प्लेक्स के आगे का ब्लॉक पूरी तरह अवैध रूप से दुकानों से घिरा हुआ है पीछे के ब्लॉक में भी आधे में दुकानें हैं और आधे में पार्किंग बना रखी है। इसके बेसमेंट में एक दुपहिया वाहन कंपनी का बड़ा सा वर्कशॉप भी संचालित है।
रिहायशी कॉम्प्लेक्सों के भी यही हाल :
भूपालपुरा, मधुबन आदि में कई रिहायशी और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स ऐसे हैं, जिनके बेसमेंट में दुकानें, शोरूम, गोदाम आदि बने हुए हैं। सीपीएस स्कूल के पास भूपालपुरा तथा नई पुलिया के पास बने कॉम्प्लेक्सों के बेसमेंट में भी यही हाल है। मधुबन में बने कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में निजी बैंक, हॉस्पिटल आदि संचालित हैं उनके बेसमेंट में भी दुकानें और ऑफिस बनाकर उनसे आय की जा रही है जबकि पार्किंग मुख्य रोड पर की जा रही है। इस क्षेत्र में तो पार्किंग की जबरदस्त तकलीफ है।
दुर्गा नर्सरी रोड : दुर्गा नर्सरी रोड पर बने कई भवनों और बड़े-बड़े इमारतों में निजी इन्स्टीट्यूट संचालित किये जा रहे हैं लेकिन बेसमेंट में कहीं रेस्टोरेंट, स्पा सैलून तो कहीं ऑफिस बना रखे हैं। वहां काम करने वाले और पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों के वाहन रोड पर पार्क किए जाते हैं जिससे आए दिन जाम का सामना करना पड़ता है।

हुक्का बार चलाते एक आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। अंबामाता थाना पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का बार चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उपकरण जब्त किए। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने शहर में हुक्का बार पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा कर पुलिस विभाग को कार्यवाही के लिए निर्देशित दिए थे। कल शाम अंबामाता पुलिस को सूचना मिली कि सज्जनगढ़ रोड पर कैफे नरवाला में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा है। अंबामाता थानाधिकारी ने दबिश देकर हुक्का बार संचालित कर रहे झाड़ोल हाल भीलूराणा कच्ची बस्ती निवासी नरेश पुत्र हीरालाल माली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो हुक्के और विभिन्न फ्लेवर की तंबाकू जब्त की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा के साथ दुष्कर्म

आरोपी की तलाश जारी, चावण्ड में ले जाकर किया दुष्कर्म
उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व स्कूल जा रही छात्रा को एक युवक के बहला फुसला कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार स्वराज नगर निवासी छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि पांच दिसंबर को सुबह स्कूल जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में स्वराज नगर निवासी सुनील पुत्र हीरालाल मीणा ने उसे रास्ते मेें रोका और फुसलाकर अपने साथ चावण्ड के पास नठारा गांव ले गया, जहां उसे रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन आरोपी छात्रा को शहर के पास छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने घर जाकर उसके परिजनों को सारी बात बताई। परिजन छात्रा के साथ थाने गए जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

हादसा टला: टूटी पटरी से रातभर गुजरती रहीं ट्रेनें

trainRPJHONL0041112201412Z31Z55 PMसर्दी की बढ़ती रफ्तार के साथ ही रेल पटरियों में फ्रेक्चर की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीती रात दौसा के खानभांकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक डाउन लाइन ट्रैक में फ्रेक्चर होने के बावजूद ट्रेनों का संचालन जारी रहा।

रेलवे की आंखें तब खुली जब स्थानीय लोगों ने टूटी पटरी देखकर अधिकारियों को जानकारी दी। गुरूवार सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद जागे रेलवे प्रशासन ने ट्रैक दुरूस्त करने की कवायद शुरू कर ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला।

जानकारी के अनुसार जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन पर खानभांकरी रेलवे स्टेशन के नजदीक कालोता गांव के पास सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक टूटे होने की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी हरकत में आए और मौके पर रेलकर्मियों को रवाना किया।

रोडवेज बस की चपेट से छात्र की मौत

roadwaysRPJHONL009111220143Z51Z02 AMउदयपुर। कोटड़ा थानाक्षेत्र में बुधवार दोपहर रोडबेज बस की चपेट से एक छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भीड़ जमा होने से कुछ देर जाम लग गया।

थानाधिकारी भोपालसिंह ने बताया कि खजूरिया मांडवा निवासी श्रवण (18) पुत्र भूताराम धांगी यहां कोटड़ा में सरकारी विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र था। वह कोटड़ा में ही हॉस्टल में ही रहता था।

दोपहर को वह अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से गांव की तरफ जा रहा था। कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे मोड पर वह रोडवेज बस की चपेट में आ गया। सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

साथी छात्र दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गया। कुछ देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रखवाया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी।

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट लेकर चालक समेचा (ओगणा) निवासी हंसराज पुत्र सोहनलाल पूर्बिया के विरूद्ध मामला दर्ज किया बाद में बस जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम गुरूवार को करवाएंगी।

देह व्यापार का भंडाफोड़

sexRPJHONL004111220149Z15Z22 AMजयपुर प्रताप नगर थाना पुलिस ने बुधवार को वेश्यावृति के आरोप में नौ जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें 7 युवतियों व दो दलाल शामिल हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांगानेर एसीपी अशोक चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के नंदपुरी स्थित सफायर अपार्टमेंट स्थित फ्ल्ौट में वेश्यावृति का व्यापार चल रहा है।

इस पर पुलिस ने दबिश देकर दलाल चाकसू थाना क्षेत्र निवासी राजवीर उर्फ राजू बैरवा, महिला दलाल मुंबई निवासी सलमा उर्फ पूजा को गिरफ्तार कर मुबंई निवासी जुवेदा अब्दुल रज्जाक, पश्चिम बंगाल निवासी मौसमी विश्वास, गीता सरकार, हवाना दास, रानी, अनीता दास और आसाम निवासी पिंकी शर्मा को गिरफ्तार किया।

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार दलाल राजवीर ने गत 2 दिसबंर को छह हजार रूपए महीने पर फ्लैट कि राए पर लिया था।

ग्रामीणों ने भू-माफिया को पकड़ कर खम्बे से बांधा

-भाजपा देहात जिलाध्यक्ष शक्तावत और पुलिस अधिकारियों पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
-दो घंटे तक बांधे रखा ग्रामीणों ने, बाद में पुलिस छुड़ाकर ले गई

IMG-20141210-WA0011
उदयपुर। पुलिस और भू-माफियाओं की सांठ-गांठ से तंग ग्रामीणों ने आज सुबह कानून को अपने हाथ में लेते हुए एक भूमिखोर को गांव के बीच लोहे के पोल से बांधकर सबक सिखाया है। ग्रामीणों ने यह बता दिया है कि अब भोले-भाले आदिवासियों की जमीन IMG-20141210-WA0006हड़पने वालों के साथ ऐसा ही होगा और वो दिन भी दूर नहीं जब भारी संख्या में लोग एकजुट होकर भ्रष्ट अधिकारियों को भी इसी तरह सरेआम बंधक बनाकर दंडित करेंगे। बलीचा के देवाली गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से सांठ-गांठ रखने वाले धोखाधड़ी के आरोपी भूमाफिया कमलसिंह को ग्रामीणों ने दबोचकर एक लोहे के पोल से बांध दिया। इसकी शिकायत गोवर्धनविलास थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। समझाइश करके भूमाफिया को छुड़ाया और थाने ले गए, जहां ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष पूर्व गिर्वा डिप्टी गोवर्धनविलास थानाधिकारी पर घूस लेने के आरोप लगाए हैं। साथ ही यह भी आरोप है कि भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पर भी आरोप लगाए कि वह उक्त भूमिखोर का साथी है, जो पुलिस अधिकारियों से लाइजनिंग का काम करता है।
सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी सेक्टर १४ निवासी कमलसिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत आज सुबह बलीचा गांव में घूम रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे देखा और उसे दबोच लिया। बाद में ग्रामीण कमलसिंह को रामजी गमेती की किराणा की दुकान पर ले गए, जहां रस्सी से कमलसिंह को लोहे के पोल के बांध दिया। करीब दो घंटे तक कमलसिंह वहीं पर बंधा रहा। इसकी सूचना गोवर्धनविलास थाने पहुंची, तो पुलिस ग्रामीणों को समझाइश करके कमलसिंह को छुड़ा ले गई। आरोप है कि एक वर्ष पूर्व कमलसिंह ने नारूजी पुत्र प्रह्लाद गमेती एक बीघा जमीन ६५ लाख में खरीदी थी। उस दौरान कमलसिंह ने नारूजी को १२ लाख ८० हजार रुपए दिए थे, लेकिन बकाया रकम को लेकर मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक के १७ चैक दिए थे। नारूजी पिछले एक साल से बकाया रकम का तकाजा कर रहा था, लेकिन कमलसिंह उसे चक्कर दे रहा था। साथ ही कमलसिंह ने एक बीघा से लगी आठ बिस्वा जमीन भी अपने नाम धोखे से करवा ली थी। इसको लेकर भी दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी प्रकार गांव के देवीलाल पुत्र मिठूलाल की एक बीघा जमीन में से दो हजार स्क्वायर फीट जमीन कमल ने खरीदी थी। इसकी एवज में दो लाख रुपए तो देवीलाल को दे दिए, लेकिन तय राशि आठ लाख हुई थी और छह लाख के लिए देवीलाल को चक्कर कटवा रहा था। इससे नाराज ग्रामीणों ने कमलसिंह को बांध दिया।
पुलिस अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप : कमलसिंह को ग्रामीणों द्वारा बांधे जाने के दौरान कम्युनिस्ट नेता मेघराज तावड़ भी वहां पहुंच गए, जहां ग्रामीणों ने कमलसिंह के साथ ही पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगाए। पीडि़त नारूजी का कहना है कि कमलसिंह के खिलाफ उसने गोवर्धनविलास थाने में ५२ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नारूजी का आरोप है कि इस मामले में कमलसिंह ने पुलिस को भारी घूस खिलाई थी।
ग्रामीणों की तरफ से कमल सिंह पर और कमल सिंह द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करवाई गयी है

IMG-20141210-WA0012

निर्दयी मां ने जिस मासूम को त्यागा उसको नोंच डाला जानवरों ने

final_bstSnapshot_61546
उदयपुर । मासूमों के साथ जिम्मेदारों की निर्दयिता बढती जारही है | मासूम अपनी आँख खोलने के पहले ही दुनिया के सबसे घिनोने रूप से रूबरू हो रहे है | ऐसी सर्दी में पतले कपडे में लपेट कर किसी मां ने फिर अपने कलेजे के टुकड़े को जानवरों के बीच मरने के लिए छोड़ दिया जिसको जानवरों ने नोचा खसोटा और सर्दी ने जिस्म को ठंडा कर के आखरी सांसों तक पहुंचा दिया लेकिन समय रहते बच्चे की चीख निकली जो किसी के कानों तक पहुंची और उसको उपचार मिला लेकिन अभी भी जिंदगी और मौत के बीच मासूम जान झूल रही है | ये घटना हे बुधवार दोपहर की गुलाबबाग़ करीब साढ़े बारह बजे एक नवजात गंभीर अवस्था घायल लावारिस पड़ा हुआ मिला जिसको किसी जानवर ने नोच लिया था। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचा कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की |
जानकारी के अनुसार गुलाबबाग रोड पर होटल में चौकीदारी करने वाला युवक रामरतन गुलाबबाग में खाली बोतलें और प्लास्टिक उठा रहा था कि उसको जलदाय विभाग के पास स्थित हनुमानजी मंदिर के समीप बच्चे के रोने की आवाज़ सुनाई दी। रामरतन ने वहां जाकर देखा तो लाल कपड़े में लिपटा बच्चा रो रहा था। उसके हाथ से खून निकल रहा था। राम रतन ने तुरंत घंटाघर थाने जाकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बच्चे को एमबी चिकित्सालय की नर्सरी में भर्ती करवाया। डॉक्टर आर एल सुमन ने बतया की बच्चे को जब अस्पताल में लाया गया तब बच्चे की हालत काफी गंभीर थी बच्चा नवजात ही था जिसकी नाल भी नहीं सुखी थी बच्चे के एक हाथ पर किसी जानवर के कटाने से खून भी बाह रहा था और बच्चा खुले में आधे घंटे से ज्यादा रहने के कारण बिलकुल ठंडा पड़ा हुआ था | बच्चे का तुरंत उपचार करवाया गया सर्जन से बच्चे के हाथ की भी ड्रेसिंग करवाई गयी अभी बच्चे की हालत नाजुक बानी ही है । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बच्चों ने खेल-खेल में की मस्ती

22RPJHONL019101220143Z41Z40 AMरेलमगरा। डीएवी हिन्दुस्तान जिंक विद्यालय, दरीबा में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें एलकेजी, यूकेजी व नर्सरी के बालकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक माथुर थे। प्रतियोगिता में बॉल संग्रहण, शब्द बनाओ प्रतियोगिता, चॉकलेट रेस व बनी हॉप रेस आदि का आयोजित हुई, जिसमें बॉल संग्रहण में नर्सरी की खुशी प्रथम, संस्कृति द्वितीय व कोमल तृतीय रहीं।

वहीं लड़कों में राम सागर प्रथम, शिवम् द्वितीय कुलदीप व अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चॉकलेट रेस में लड़कियों में लतिक्षा प्रथम, झिलमिल द्वितीय व जागृति तृतीय स्थान पर रहीं।

इसी प्रकार लड़कों में वैदिक पारीक प्रथम, यश द्वितीय व वैदिक बंसल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित
कुंवारिया. कस्बे के सदर बाजार में विश्वशांति की कामना को लेकर काबरा परिवार के तत्वावधान में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित किया गया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि राम, लखन, जानकी व हनुमान जी तस्वीर की विशेष पूजा- अर्चना के साथ में वेदज्ञाता पण्डित रामनारायण भट्ट ने दल के संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया।

इस अवसर पर उन्होने विभिन्न देवी-देवताओं के भजनो की मधुर प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए। कैलाश चन्द्र काबरा, गिरिराज, प्रहलाद व कपिल काबरा ने अतिथियों व भजन गायको का स्वागत किया।

विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच
राजसमंद. राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवथड़ी में ईको क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को डॉ. विजय खिलनानी द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर जीवनोपयोगी वार्ता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर डॉ. खिलनानी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की व नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की।

आज जारी होगी 400 पदों की मेरिट

उदयपुर. आरएनटी मेडिकल कॉलेज की ओर से बुधवार को नर्स ग्रेड द्वितीय के 400 पदों की मेरिट सूची जारी की जाएगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन और कर्मचारी मंगलवार दिनभर सूची बनाने में लगे रहे।

दूसरी सूची के बाद 585 की भर्ती हो जाएगी। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ. शलभ शर्मा ने बताया कि दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी जाएगी।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में एमसीआई के नियमानुसार कुल 749 नर्सेज ग्रेड द्वितीय की भर्ती होना निश्चित है। जिसके लिए दस हजार आवेदन आए थे। पांच दिसम्बर को जारी पहली सूची 185 की थी।

चयन प्रक्रिया में मेरिट का आधार सीनियर सैकेण्डरी या समकक्ष और जीएनएम या समकक्ष योग्यता के अंक हैं। यदि दो आवेदकों के सीनियर सैकेण्डरी और जीएनएम के अंक बराबर हैं, तो अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी।