अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति : ऑनलाइन देने होंगे दस्तावेज

उदयपुर | अल्पसंख्यकछात्रवृत्ति लेने वाले विद्यार्थियों को नवीनीकरण आवेदन के लिए अब दस्तावेज स्केन करके ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक/मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के नवीनीकरण आवेदन की प्रक्रिया बदली गई है। विद्यार्थियों को वार्षिक शुल्क, नियमित छात्र होने का प्रमाण पत्र, परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, विद्यार्थी द्वारा छात्रवृत्ति के लिए दूसरी जगह आवेदन नहीं करने का घोषणा पत्र, पिछली कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र, नई कक्षा में प्रवेश शुल्क की मूल रसीद, विद्यार्थी के बैंक खाते की प्रमाणित कॉपी, अभिभावक के राजकीय कर्मचारी होने पर वेतन आहरण अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास स्थान का प्रमाण पत्र स्केन करके ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।

स्वतन्त्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी उदयपुर को सौगातें

DSC_3067उदयपुर, मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर उदयपुर शहर को कमजोर आय वर्ग की आवासीय योजना की सौगात दी।
राजे ने उदयपुर के समीपवर्ती ग्राम बिलिया में 1785 लाख रुपये की लागत से समुचित आवास और स्लम विकास कार्यक्रम के तहत 472 आवासों वाली इस योजना का पट्टिका अनावरण कर विधिवत् लोकार्पण किया। ये आवास रूफडिको जयपुर एवं नगर विकास प्रन्यास उदयपुर के माध्यम से निर्मित हुए हैं।
DSC_2809

DSC_2792इस मौके पर राजे ने कहा कि यह बहुत पुनीत अवसर है जब एक जरूरतमंद तबके को अपने घरों की सौगात दी जा रही है। उन्होंने पाँच परिवारों की महिलाओं अफरोज बानू, देउबाई गमेती, गीता बंजारा, मोहनी बाई गमेती एवं शांता बाई मीणा को आवासीय अधिकार पत्रा प्रदान किये। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अन्य परिवारों को भी शीघ्र ही आवासीय अधिकार वितरित कर दिए जाएंगे। इस मौके पर पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्राी श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कमजोर तबके की मांग को ध्यान में रखते हुए और आवास निर्मित कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्राी ने किया पन्नाधाय दीर्घा का लोकार्पण
मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को गोवर्धन सागर में नवनिर्मित जहाजनुमा आकृति की पन्नाधाय दीर्घा का लोकार्पण किया। इस स्थल के निर्माण पर 164 लाख रु. की लागत आई है। दीर्घा का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्राी ने पन्नाधाय की जीवनी को दर्शाने वाली फाइबर मूर्ति को देखा एवं गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराने के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने द्वितीय व तृतीय तल के निर्माण एवं गोवर्धनसागर क्षेत्रा के विकास के बारे में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी श्री गुलाबचंद कटारिया एवं नगर निगम महापौर रजनी डांगी से जानकारी ली।
शहीद स्मारक एवं शौर्य दीर्घा का लोकार्पण
मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे ने उदयपुर के टाउन हॉल परिसर में शहीद स्मारक एवं शौर्य दीर्घा का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्राी ने 32 फीट ऊंचाई वाले शहीद स्तंभ का लोकार्पण कर शहीदों को विनम्र श्रद्धाजलि अर्पित की। यहां शहीद दीर्घा में प्रवेश करते ही भारत माता की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की गई है। मुख्यमंत्राी ने टाउन हॉल परिसर में ही महाराणा प्रताप की 12 फीट ऊंचाई की प्रतिमा एवं नवनिर्मित पार्क का भी लोकार्पण किया। इन सभी कार्यों पर 1 करोड़ 70 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।
प्रताप गौरव संस्थान का अवलोकन
मुख्यमंत्राी ने उदयपुर शहर के निकट स्थित बड़ी में प्रताप गौरव संस्थान का अवलोकन किया। यहां पहाड़ों की चोटी पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। राजे ने प्रतिमा निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
सेना के हथियारों की प्रदर्शनी देखी
मुख्यमंत्राी ने फतह सागर झील की पाल पर सेना के हथियारों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने फतहसागर झील में बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों के बीच वाटर स्पोर्ट्स का उद्घाटन कर एक घंटे से भी अधिक समय तक झील के किनारे बैठकर वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया।
उन्होंने प्रदर्शनी में दिखाए गए टैंक, मिसाइल सिस्टम, राडार सिस्टम, रॉकेट लान्चर, ग्रेनेड लॉन्चर व ऑटोमेटिक मशीनगन आदि के बारे में जानकारी ली। ब्रिगेड कमाण्डर हर्षवर्धन शक्तावत ने मुख्यमंत्राी को हथियारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रदर्शनी का आयोजन सेना की उदयपुर ब्रिगेड 30 की ओर से किया गया। इसमें राजपूताना राइफल्स व सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर ने भी भाग लिया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी श्री गुलाब चन्द कटारिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

15 लाख युवाओं को रोजगार देकर ही चैन का सांस लेंगे – मुख्यमंत्री

AWARDS_15-8-14_Udaipurउदयपुर। स्वाधीनता दिवस की 67वीं सालगिरह पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा ध्येय सबजन उत्थान-सबजन विकास है। हम नारो में नहीं नीतियों में विश्वास करते है, वायदों में नहीं काम में विश्वास रखते हैं। इस दौरान हम युवाओं की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए 15 लाख युवाओं को रोजगार देकर ही चैन की सांस लेंगे।
श्रीमती राजे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद विशाल जनसमुदाय को संबोधित कर रही थीं।
DSC_3863

CM_CamelShow_1

DSC_0024

DSC_0029समारोह में परेड कमाण्डर शालिनी राज के नेतृत्व में मेवाड, आरएसी, हाडीरानी बटालियन, जिला पुलिस, यातायात पुलिस, बार्डर होमगाड्र्स, पांचवी एनसीसी गल्र्स, छठी राज. एनसीसी एयरविंग, एसपीसी, गाईड स्काउट की इन टुक$िडयों ने भाग लिया। इतिहास में पहली बार स्वाधीनता दिवस समारोह में आयोजित परेड में 4 महिला, लाटून ने हिस्सा लिया । साथ ही समारोह में आयोजित मोटरसाइकिल करतब प्रदर्शन में 25 प्रतिशत महिलाओं ने भाग लिया। 100 से अधिक जनजाति की बालिकाओं ने आत्म सुरक्षा का आकर्षक प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
समारोह में 1225 स्कूली बच्चों ने तिरंगे के साथ ‘मुक्त देश के मुक्त गगन में आज तिरंगा लहरा‘ गीत के साथ तिरंगी पोशाक में अभिभूत कर देने वाला सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी सामुहिक नृत्य कार्यक्रम में बंगाली, राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय, लोकनृत्य की विभिन्न शैलियां के साथ की गई प्रस्तुतियों ने अविस्मरणीय प्रभाव छोडा। पुलिस जवानों द्वारा घु$डसवारी एवं मोटरसाइकिल के हैरत अंगेज प्रदर्शन किये गये।

अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि मेवाड की यह धरा स्वर्ग जैसी सुन्दर है, जहॉ के कण कण में शौर्य और बलिदान की कहानियां है। यह धरा कोई साधारण भूमि नहीं है। महाराणा प्रताप की जन्मस्थली रही इस धरती पर ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्घ मातृभूमि की रक्षा के लिए हुआ जो हमे आज भी प्रेरित करता है। ऐसी पवित्र माटी को मैं शत-शत नमन करती हंू।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ध्येय है ‘सब जन उत्थान-सब जन विकास‘‘ आपके सपने हमारे सपने है और यह सपने सच होंगे। हमारी पिछली सरकार के आखिरी तीन साल में भी कुछ व्यक्तियों ने हम सब का ध्यान बांटने की कोशिश की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार भामाशाह योजना, कौशल विकास, नई औद्योगिक निवेश, खनिज तथा सौर ऊर्जा नीतियों को शीघ्र जारी करना सदियों पुरानी राशन दुकानों का आधुनिकीकरण और ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
राजस्थान विद्युत उत्पादन में आत्म निर्भर बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बने इसके लिए हम दृढ इच्छा शक्ति से साथ जुट गये है। प्रदेश सौर ऊर्जा में देश का सिरमौर बने इस नेक इरादे का जमीनी अंजाम देने के लिए हम आगामी 5 वर्षो में 25 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए नई सौर ऊर्जा नीति बनायेंगे।
नदियां जोड़ेगें :
श्रीमती राजे ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का सपना था कि देश की नदियां जुडे। अटल जी के इस सपने को राजस्थान में हमारी सरकार पूरा करेगी। इसके लिए राजस्थान रिवर बेसिन अथॉरिटी का गठन कर हम एक महत्त्वाकांक्षी योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां आजीविका मिशन के तहत पहला आजीविका स्किल सेन्टर स्थापित करने जा रहा है। आपको जानकर खुशी होगी कि यह सेन्टर उदयपुर में ही स्थापित किया जा रहा है। युवाओं का कौशल कार्यक्रम हमारी सरकार का एक मुख्य उद्देश्य है। मैं राजस्थान के स्वाभिमानी नौजवानों को आश्वस्त करती हूं कि हम इन पांच सालों में 15 लाख युवाओं को रोजगार से जोडेंगे।
सेवा ही आनन्द है
श्रीमती राजे ने रविन्द्र नाथ टेगोर का एक कथन दोहराते हुए कहा कि ‘‘मैंने सोते हुए सपना देखा कि जीवन आनन्द है। मैं जागा तो पाया कि जीवन सेवा है। मैंने सेवा करके पाया कि सेवा ही आनंद है।‘‘ यही हमारी सरकार की सोच को प्रकट करता है।
मेवाड के लिए सौगातें
मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने इस समारोह में मेवा$ड के लिए भी घोषणाएं कर यहॉ के नागरिकों को स्वाधीनता दिवस पर सौगातें दी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को ब$ढावा देने के लिए उदयपुर जिले के सज्जनगढ बायलॉजिकल पार्क को इस वर्ष के अन्त तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रतापगढ जिले में गौतमेश्वर मेला, भंवरमाता मेला, सीतामाता मेला और अम्बामाता मेलों का प्रबंधन राज्य मेला प्राधिकरण के अन्तर्गत किया जाएगा। गौतमेश्वर महादेव मंदिर रखरखाव के लिए विशेष तकनीकी एवं वित्तीय सहायता दी जाएगी।
संभाग के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली मिले इसके लिए फीडर मेन्टेनेन्स कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 करोड रूपय की लागत से 591 फीडरों की मरम्मत होगी। प्रतापगढ शहर की पेयजल समस्या समाधान के लिए 80 करोड की लागत से जाखम बांध पर इन्टेक वेल व चोर मगरा पर द्वितीय पम्पिंग स्टेशन का निर्माण करवाया जाएगा। 5 करो$ड रूपये खर्च कर डूंगरपुर शहर की पुरानी पेयजल पाइप लाईन को बदला जाएगा। छोटी सादडी की पेयजल समस्या समाधान के लिए हमेरा बांध के निर्माण के लिए 930 लाख रूपये की स्वीकृति जारी कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जनजाति क्षेत्र में 41 बन्द पडी जलोत्थान सिंचाई परियोजनाओं को पानी की उपलब्धता के आधार पर पुन: शुरू किया जाएगा। प्रतापगढ एवं छोटी सादडी शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 113 की समस्या का भी बाईपास निर्माण के माध्यम से समाधान होगा।

सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट: डेढ़ करोड महिलाओं को वित्तीय आजादी का तोहफा

DSC_0237मुख्यमंत्री ने की देश की सबसे बड़ी
महिला वित्तीय सशक्तिकरण ’भामाशाह योजना’ लॉन्च

DSC_0264

DSC_0213उदयपुर, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को मेवाड़ अंचल के उदयपुर शहर से देश में महिला वित्तीय सशक्तिकरण की सबसे बड़ी भामाशाह योजना का शुभारंभ किया। जो महिला आत्मनिर्भरता के एक नये युग का सूत्रपात करेगी। श्रीमती राजे का यह ड्रीम प्रोजेक्ट देश की आजादी के पावन दिवस पर प्रदेश की करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं के लिये ’वित्तीय आजादी’ का तोहफा है, जो उन्हें आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर रहने की मजबूरी से मुक्त करेगा। इसके माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ इन्हीं बैंक खातों में जमा होंगे। यह योजना प्रदेश की नारी शक्ति को एकता के सूत्र में बांधकर आर्थिक अधिकार देने का प्रयास भी है, जिस पर सरकार 600 करोड़ रुपये इस वर्ष खर्च करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवार की महिला को दिये जाने वाला भामाशाह कार्ड जारी किया और उदयपुर की शांता बाई को पहला कार्ड सौंपा। उन्होंने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा शहर में प्रदेश के प्रथम भामाशाह नामांकन शिविर का भी उद्घाटन किया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित भामाशाह योजना लॉन्चिग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा देश पितृ सत्तात्मक प्रणाली पर सदियों से चलता आ रहा है। इस योजना के शुरू होने के बाद आज से राजस्थान में युगान्तरकारी परिवर्तन होने जा रहा है। अब राजस्थान मातृ सत्ता के सहारे भी आगे बढ़ेगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि शक्ति स्वरूपा बहने स्वतंत्र भारत में आजादी की सांस तो ले रही है, लेकिन उन्हें आज भी सामाजिक उपेक्षा से पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल पाई है। महिला मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने अपने पिछले कार्यकाल में पंचायत राज संस्थाओं और स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का देश में पहला निर्णय लिया था। यह अलग बात है कि पंचायती राज में तो आज भी आधे पदों पर नारी शक्ति बैठी है, लेकिन निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का मामला पिछली सरकार के समय अदालत में चला गया।
उन्होंने कहा कि इस योजना की परिकल्पना भी उनके पिछले शासनकाल में बहनों को ’पावर वूमन’ बनाने के उद्देश्य से ही की गई थी, लेकिन सरकार बदलने के साथ ही इस योजना को बंद कर दिया गया। जबकि उस वक्त हमारी सरकार ने इस योजना में 45 लाख 78 हजार महिलाओं का नामांकन कर, महिलाओं के 29 लाख 7 हजार बैंक खाते खुलवाकर, 160 करोड़ रूपये बैंकों में जमा करा दिये थे। करीब 8 हजार कार्ड भी वितरित कर दिये गये थे। श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान में जिन लोगों ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने वाली इस योजना को बंद किया था, केन्द्र में उन्हीं की यूपीए सरकार ने हमारी इस योजना की नकल कर आधार कार्ड योजना शुरू की, जो कारगर नहीं हो सकी। योजना का आधार कार्ड केवल परिचय पत्र बनकर रह गया, जिसमें न तो वित्तीय समावेश था और न ही कोई इसकी बड़ी उपयोगिता।
उन्होंने कहा कि काफी सोच विचार के बाद हमने इस योजना को स्वतंत्रता दिवस पर मेवाड़ की पवित्र धरा से शुरू करने का निर्णय लिया, ताकि आजादी की सालगिरह के दिन को महिला स्वाभिमान दिवस के रूप में भी मनाया जाता रहे। मेवाड़ से यह योजना इसलिये लॉन्च की, क्योंकि यहां पन्नाधाय, हाडी रानी और रानी पद्मिनी जैसी विरांगनाओं ने नारी जगत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में नामांकन के लिये 16 अगस्त से ग्राम पंचायत एवं शहरों में वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित होंगे। राज्य स्तर पर एक केन्द्रीयकृत हैल्पलाईन भी स्थापित की है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-6127 है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश का विकास रोकना चाहते हैं। ऐसे लोग भामाशाह योजना को भी न्यायालय में ले गये। हालांकि न्यायालय में महिलाओं के साथ न्याय हुआ। ये वे ही लोग है, जो हमारे पिछले कार्यकाल में भी विकास की राह में रोडे अटकाते थे, लेकिन आपकी ताकत साथ है। इसलिये प्रदेश को देश के अग्रणी प्रदेशों में ले जाने का काम हम साथ मिलकर करेंगे।
समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राजमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाषचन्द्र गर्ग, सूचना प्रौद्योगिकी सचिव श्री अखिल आरोड़ा भी मौजूद थे।

इसलिये है भामाशाह योजना की देश में चर्चा
ऽ 28 फरवरी, 2008 को पिछली वसुंधरा सरकार ने भामाशाह योजना की, की घोषणा।
ऽ 13 दिसम्बर, 2008 में राजस्थान में सरकार बदलते ही भामाशाह योजना बंद।
ऽ यूपीए सरकार ने भामाशाह योजना की नकल कर सितम्बर, 2010 में की आधार कार्ड योजना लॉन्च।
ऽ 15 अगस्त, 2014 को फिर से वसुंधरा सरकार ने की भामाशाह योजना लॉन्च।

विद्यापीठ में 68वॉ स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया

20140815_091051शिक्षा को संस्कार एवं जीवन मूल्यों से जोडे प्रो- सारंगदेवोत

उदयपुर , जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के तीनों परिसर में 68वॉ स्वाधीनता समारोह धूमधाम से मनाया गया । मुख्य समारोह पंचायत यूनिट परिसर डबोक में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोेत ने ध्वजारोहण किया । अध्यक्षता कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर ने की । अधिष्ठाता अरूण पानेरी ने बताया कि समारोह में ओसीडीसी, होम्योपेथिक कॉलेज, फिजियोथेरेपी, कन्या महाविद्यालय, श्रीमन नारायण लोकमान्य तिलक कॉलेज के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीतोें, नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियॉ दी ।
कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, क्षेत्रवाल, अलगाववाद, महिला उत्पीडन को खत्म कर देश की एकता, अखण्डता की भावना लानी होगी । इस हेतु युवाओं की भूमिका समाज निर्माण में महत्वपूर्ण है

प्रशासनिक भवन, श्रमजीवी महाविद्यालय में फहराया तिरंगा
प्रताप नगर स्थित प्रशासनिक भवन पर कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने सभी कर्मचारियों के साथ तिरंगा फहराया । संचालन डॉ. प्रकाश शर्मा ने किया । धन्यवाद रजिस्ट्रार डॉ. सी.पी अग्रवाल ने दिया । पीठ स्थिवर प्रो. एस.के. मिश्रा., डॉ.0 हेमशंकर दाधीच, डॉ. हीना खान, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. दिलीप सिंह चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्रमजीवी महाविद्यालय में कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने तिरंगा फहराने के बाद कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिये जो मनुष्य को अपने पेरो पर खडा होना सीखा सके तो स्वतः आर्थिक सुधार आ जायेगा। आज राष्ट्र के प्रति समर्पण तथा समाज के प्रति देखने का नजरिया बदल गया है । शिक्षा को संस्कार तथा जीवन मूल्य से जोडना जरूरी है।

आज़ादी का जश्न सुनहरी शाम के साथ

DSC_2140

Udaipur. मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के मुख्यातिथ्य में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र मैदान पर देश भक्ति से ओत-प्रोत राज्य स्तरीय सांस्कृतिक संध्या ‘स्पंदन-2014‘ की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति से दर्शक अभिभूत हो गये।
मुख्यमंत्री ने कलाकारों की प्रस्तुति के लिए उनकी दिल खोल कर सराहना की तथा मंच पर जाकर कलाकारों को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रारंभ होने से समाप्ति तक उन्होंने प्रत्येक कार्यक्रम को तल्लीनता के साथ देखा तथा इसकी प्रस्तुति को लाजवाब बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राष्ट्र स्तर के कलाकारों ने गणेश वन्दना की प्रस्तुति से शुभारंभ किया तथा इसके बाद करीब डेढ घण्टे तक सरजमी कार्यक्रम के प्रति देशभक्ति का शानदार चित्रण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वन्देमातरम तथा कृष्णावतार की प्रस्तुति भी प्रभावशाली रही। इस कार्यक्रम में राजस्थान के लोक कलाकारों की प्रस्तुति ने शानदार वातावरण बनाया।
राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने कारगिल युद्घ तक नौजवानों के बलिदानों की गाथा से यहां के कण-कण में जलवा पैदा कर दिया। इसकी प्रस्तुति में फिल्म चित्रांकन, विशेष कला सामग्रियों का उपयोग और जीवंत पाश्र्वगीतों के गायन ने इस कार्यक्रम को और रोचक बनाया।
कलाकारों ने जब वंदे मात्रम की प्रस्तुति दी तो वातावरण देश-भक्ति से सराबोर हो गया। कृष्ण जन्माष्टमी पर्व करीब होने, जगदीश मंदिर की धरती और नाथद्वारा श्रीकृष्ण को समर्पित ‘कृष्णावतार’ कार्यक्रम ने कृष्ण-भक्ति से सराबोर कर दिया।

एट होम में शहर के गणमान्य लोगों के बीच कलाकार हुए सम्मानित

CM_AT Home_3

उदयपुर के सहेलियों की बा$डी में गुरूवार शाम ‘एट होम‘ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उदयपुर शहर में प्रदेश के गणमान्य जनों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने एट होम कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के 15 लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, समाजसेवकों, खिला$िडयों तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित प्रतिभाओं में नृत्यांगना सुश्री लुईसा टेलर, सुश्री श्रीया बोम्मू, शास्त्रीय संगीत गायक पण्डित चन्द्रप्रकाश, खिला$डी सुश्री आयुषि बोल्या, नगा$डा वादक श्री उमर राम, शहनाई वादक श्री अजीज खान व श्री रमजान राज, ब्लू पोटरी कलाकार श्री कान्हाराम प्रजापति, गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन व उस्ताद मो. हुसैन, साहसिक कार्य के लिए श्री मुस्तफा कमाल खान, समाज सेवक श्री महेन्द्र सिंह शेखावत व श्याम लाल और व्याख्याता श्रीमती वृतिका शर्मा शामिल हैं।
एट होम कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, सांसद श्रीचन्द्र कृपलानी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, पुलिस महानिदेशक, अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी

CM_AT Home_1

_RAM4326

_RAM4333

_RAM4340

_RAM4345

केमल टैटू शो में हैरत अंगेज कारनामे

CM_CamelShow_2

Udaipur. रेगिस्तानी जहाज के केमल टेटू शो में ऊंटों के हैरतंगेज करतबों ने झीलों की नगरी में अपनी अनूठी छाप छोडी। शो के दौरान ऊंटों की प्रस्तुति ने हजारों दशकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्यमंत्री राजे भी इस प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध हो गईं। उन्होंने केमल टेटू शो में भाग लेने वाले सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के सभी जवानों को एक लाख रूपये के ईनाम एवं बीएसएफ के केमल वेलफेयर फण्ड के लिए भी एक लाख रूपये देने की घोषणा की तथा बीएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलदीप चौधरी को सम्मानित किया।
भूपाल नोबल्स संस्थान के मैदान पर आयोजित इस गौरवशाली एवं अनूठे प्रदर्शन में गोरबन्द, कण्ठा, लूम, घुंघरु, काठी एवं अन्य नक्काशी युक्त सुसज्जित 50 ऊंटों ने बीएसएफ के जवानों के इशारों पर केमल माउण्टेड बैण्ड की सुमधुर ध्वनियों के बीच 6-6 की टोलियों में आमने-सामने, तिरछी क्रासिंग, चार कोणों में गोल सर्किल, चक्रव्यूह की रचना व ग्राउण्ड के बीच में पंखे और जलेबी की आकृति बनाने जैसे नयनाभिराम प्रदर्शन किये। बीएसएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में एक्रोबेट्स प्रदर्शन के दौरान जवानों ने दौडते हुए ऊंट पर स्टेण्डिंग पोजिशन सेल्यूट, हाफ स्टेण्डिंग पोजिशन सेल्यूट, मयूर व मछली पोजिशन, पणिहारी नृत्य, लोंग आर्म पोजिशन व दौ$डते हुए ऊंट की गर्दन पर सवारी के साथ जवानों ने लेटे हुए, बैठे हुए तथा खडे हुए ऊंटों पर सामूहिक व्यायाम जैसे हैरतंगेज प्रदर्शन किये। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान मैदान दर्शकों की करतल ध्वनि से गूंजता रहा। समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

CM_CamelShow_3

वैभव गालरिया ने चार्ज संभाला

उदयपुर, राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों की अनुपालना में बुधवार 13 अगस्त को संभागीय आयुक्त एवं पदेन आयुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्री वैभव गालरिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
श्री गालरिया ने आज पदभार ग्रहण के साथ ही राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह 2014 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी लेकर प्रत्येक कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल भण्डारी दर्शक मण्डप में पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिदेशक, अति. पुलिस महानिदेशक के साथ स्टेडियम में आयोजित होने वाली परेड, मार्च पास्ट एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी ली। इसके पश्चात ‘एट हॉम कार्यक्रम‘ के लिए सहेलियों की बाडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र ग्राउण्ड, फतहसागर की पाल एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय के रंगमंच का अवलोकन किया तथा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले विविध कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की।
‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली केबिनेट बैठक के लिय चयनित किये गये राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के शोध केन्द्र एवं कृषि विस्तार केन्द्र आदि का निरीक्षण करते हुए बैठक के दौरान आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी चीफ (प्रोटोकॉल) मनोज शर्मा, विश्वविद्यालय कुलपति ओ.पी.गिल, अति. संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, अति.जिला कलक्टर (शहर) मो.यासीन पठान, अति. आयुक्त (प्रथम) एवं केबिनेट बैठक के प्रभारी अधिकारी जमील अहमद कुरैशी, नगर निगम आयुक्त महावीर खरा$डी, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.पी.शर्मा, अति.आयुक्त (आबकारी) एल.एन.मंत्री व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अति. निदेशक फुरखान खान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

गूंजे राग देश प्रेम का तथा जिला स्तरीय सम्मान समारोह 15 को

उदयपुर, स्वाधीनता दिवस के मौके पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का रंगारंग कार्यक्रम मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में 15 अगस्त की शाम आयोजित होगा।
कार्यक्रम प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि सवा घंटे के इस कार्यक्रम में उदयपुर के स्थानीय 8 विद्यालयों के 530 बच्चे भारत के विभिन्न राज्यों की उत्सवी संस्कृति का परिचय देते हुए राष्ट्रीय सकारात्मकता की भावना प्रबल करेंगे। सेंट मेरिज विद्यालय महाराष्ट्र का गणपति उत्सव, हेप्पी होम विद्यालय असम का नववर्ष बिहु नृत्य, स्टेनवर्ड विद्यालय जम्मू-कश्मीर का भूमरो व पश्चिम बंगाल का संथाली, सेंट एंथोनीज विद्यालय गोवा का माया मायाया कानिर्वाल नृत्य, स्कॉलर्स एरीना स्कूल हरियाणा का घूमर, विट्टी इंटरनेशलन स्कूल राजस्थान की गणगौर, नोबल इंटरनेशनल स्कूल गुजरात का नवरात्रि नृत्य, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल तमिलनाडू का कुनीकोलाटम प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में ‘गंूजे राग देश प्रेम का‘ प्रस्तुत होगा जिसमें मंच पर और मंच के नीचे सभी बच्चे समवेत स्वर में गाते हुए नृत्य करेंगे। इस कार्यक्रम के निदेशक वरिष्ठ रंगकर्मी विलास जानवे है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी कुलश्रेष्ठ करेंगी। कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रतिभाओं तथा विशेष कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा।