भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष शास्त्री जयपुर रवाना

उदयपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) राजस्थान प्रदेश की बैठक 9 अगस्त को सी-स्कीम स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित होगी।

भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री भाग लेने के लिए रवाना हो चुके है। श्री शास्त्री वहां कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान का, वन बूथ टेन बूथ की क्रियान्विती का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। श्री वैष्णव ने बताया कि बैठक के भाजयुमो मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर रहेगे। श्री ठाकुर कांग्रेस हटाओ देश बचाओ अभियान की समीक्षा करेंगे। मण्डल स्तर पर गठन और आगामी योजना का मार्गदर्शन देंगे।

अध्यक्षता भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ऋषि बसंल करेगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री छगन माहुर आदि बैठक को सम्बोधित करेगे। बैठक में राजस्थान के सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी भाग लेंगे।

रंजीश में बाइक फूंकी

उदयपुर, शहर के समीप नीमजखेडा चौराहा पर रंजिशवश बदमाशों ने युवक को बाइक को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार देवाली निवासी यशवंत पुत्र गणेशलाल प्रजापत बुधवार सांय नीमजखे$डा चौराहा पर बाइक लेकर ख$डा था। इस दौरान रंजिश रखने वाले विजय सिंह, विजय साहू व साथियों को आता देख वह बाइक छो$ड भागने पर बदमाशों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आग से आपाचाी बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।

बारह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

उदयपुर, मानव तस्करी विरोधी युनिट, चाइल्ड लाइन एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित होटलों पर कार्यरत १२ श्रमिकों को मुक्त कराया।

मानव तस्करी विरोधी युनिट सब इंसपेक्टर प्रेम ङ्क्षसह चुण्डावत के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को सूरजपोल चौराहा स्थित उदयपुर रेस्टोरेंट,बापू बाजार स्थित शंकर टी स्टाल, आरएमवी रो$ड स्थित जैन टी स्टाल, सुखेर स्थित महालक्ष्मी चाय नाश्ता एण्ड ज्यूस सेंटर, प*तहपुरा चौराहा पर स्थित सेलेब्रेशन बेकरी, माला रेस्टोरेंट, शकुन्तला रेस्टोरेंट पर कार्य वाही करते हुए १२ बाल श्रमिक चित्रावास थाना सायरा निवासी छोटु पुत्र चुना, औंकार पुत्र राजाराम गरासिया, खरपीणा निवासी लोकेश पुत्र मनोहर मीणा,खजूरी निवासी बाबु पुत्र वकाराम, विजली दमाणी निवासी सुंदर लाल पुत्र लक्ष्मण खराडी, अलकेश पुत्र लक्ष्मण, अंबेरी निवासी अनिल पुत्र रोशन गमेती,चीरवा निवासी पूरण पुत्र नानुराम गमेती, मदार कानियों का गुडा निवासी हेमाराम पुत्र परथा गमेती बडगांव निवासी दिनेश पुत्र रतन गमेती,पारिया गोगुन्दा निवासी मुकेश पुत्र धुलाराम गमेती, सिताप*लों की भागल केलवाडा निवासी नारायण ङ्क्षसह पुत्र मोती ङ्क्षसह राजपूत को मुत्त* करा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से सभी को बाल निराश्रित आश्रम सुखेर के संरक्षक के लिए सुपूर्द किया।

टीम ने दुकान मालिक गोगुन्दा निवासी मोहन लाल पुत्र भूरा पालीवाल, गायरियावास निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र रूप लाल महाजन, नयापुरा सहेलीगेट निवासी रमेश पुत्र शंकर साहू, भुवाणा निवासी संदीप पुत्र दयाशंकर पालीवाल, अहिंसापुरी निवासी हिरालाल पुत्र लक्ष्मण पालीवाल, कणूजा थाना केलवाडा निवासी प्रेम ङ्क्षसह पुत्र चमन ङ्क्षसह राजपूत के खिलाप* बालश्रम अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

अपनों द्वारा ठुकराए पांच शिशुओं को मिले माता-पिता

उदयपुर, अपने बच्चों के कोमल स्पर्श का अहसास पाते ही माता पिता की आंखे खुशी से छलक गयी तो किसी को अपने बेटी को पाकर पूर्णता का अहसास हुआ। बच्चो की हंसी के साथ माता पिता की खुशी में माहौल एक बार भाव विभोर हो गया।

मौका था महेश आश्रम में पांच दम्पत्ती अपनों द्वारा ठुकराए अनाथ छोड गए बच्चों को गोद लेने आये और जब उनकी गोद में उनके बच्चे आये तो उन पांचो दम्पत्ती की खुशी देखते ही बनती थी। बच्चे जरूरत अपने नये माता पिता की गोद में कुछ सहमे से थे लेकिन पि*र भी अपने नये माता पिता के प्यार के स्पर्श की वह जरूरत महसूस कर सुकून में थे। इस मौके पर महेश आश्रम के योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल द्वारा बुलाई गई प्रेस मीट में सभी दम्पत्तियों ने अपने दिल की बात कही । बैंगलोर से आये पुनीत व लिंपामेटी की तो खुशी का ठिकाना नहीं था उनका कहना था कि टीवी में जबसे सत्यमेव जयते का कन्या हत्था वाला एपीसोड देखा और उसमें राजस्थान में सबसे ज्यादा बेटियों की हत्या होना पाया गया तब से सोच लिया कि राजस्थान से ही बेटी गोद लेगें हांलाकि उनकी बेटी गोद लेने की तमन्ना बरसो पुरानी थी। आठ साल शादी को हो गये और अब जाकर उन्हें बेटी के प्यार का अहसास होगा। उन्होने अपनी गोद ली बेटी का नाम मेगडलीन रखा है। जयपुर के ठेकेदार ताज मोहम्मद अपनी पत्नी अनिता शर्मा के साथ ६ साल के श्याम (अवात खान) को गोद लेकर गये उनकी शादी को २४ साल हो गए और अभी तक कोई संतान नहीं थी। राणी छाणी के भव्य अग्रवाल व तोषी अग्रवाल १२ साल से निसंतान है लेकिन अब खुश है उन्हे अवन्तिका के रूप में गोद ली बेटी मिल गयी। झुंझुनू के रहने वाले शशिकान्त और रेक शर्मा की शादी को भी १५ साल हो गए और उन्हें ३८ माह के अपूर्व को गोद लिया जिसका उन्होने निशान्त यशवर्धन नाम रखा है। भीलवाडा के प्रोपर्टी डीलर सुरेश माहेश्वरी और विमला की शादी को २२ हो गये थे लेकिन अभी तक संतान नहीं है। अब उन्हे सूर्यांशी के रूप में एक प्यारी बेटी मिली। सभी गोद लेने आये दम्पत्ती ने महेश आश्रम के स्टाप* और योग गुरू की प्रशंसा करते हुए बताया कि हमे गोद लेने की प्रक्रिया में ज्यादा उलझना पडा। और मात्र एक से ३ महिने के अंदर ही सभी काम हो गये।

इस अवसर पर महेश आश्रम के योग गुरू ने पत्रकारों को बताया कि अभी तक उन पर आरोप लगे है कि वे बच्चे गोद लेने का धंधा करते है व पैसे लेते है आदि इसलिए आज यह प्रेस मीट रखी गयी है कि आप पूछ सकते है कि इनसे कोई पैसा लिया है या नहीं।

सुखाडिया विश्वविद्यलय छात्रसंघ का चुनावी कार्यक्रम

उदयपुर, मोहनलाल सुखाडया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा मंगलवार को जारी की जिसमें 13 अगस्त को नामांकन पत्र प्रस्तुत होंगे व 18 अगस्त को मतदान किया जायेगा।

मोसुविवि के छात्रसंघ के चुनाव कार्यक्रम मुख्य चुनाव अधिकारी कैलाश सोडाणी द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जारी किया गया जिसमें

9 अगस्त दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जायेगा।

11 अगस्त को प्रात: 10 से अपरान्ह 1 बजे तक मतदाता सूचिायों में संशोधन व आपत्तियां दर्ज की जायेगी तथा

11 अगस्त को ही शाम को पांच बजे संशोधित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

13 अगस्त प्रात: 10 से 3 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे तथा

13 अगस्त को ही उसे 4 बजे तक प्रस्तुत आवेदन में आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेगी।

14 अगस्त शाम 5 बजे प्रत्यााियों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा तथा

18 अगस्त प्रात: 8 से अपरान्ह 1 बजे तक मतदान होगा और 2 बजे बाद मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी।

लिफ्ट लेकर पिस्तौल की नौंक पर कार लूट ले गए

उदयपुर, शहर के समीप बलिचा बाईपास पर लिफ्ट लेकर कार में बैठे ५ बदमाश पिस्टल दिखा कर चालक के हाथ पैर बांध झाड़ियों में छोडकर कार व मोबाइल लूट ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोवर्धन विलास थानान्तर्गत बलिचा बाइपास रोड पर सोमवार रात में लिफ्ट मांग कर कार में बेठे ५ बदमाश शामलाजी मोडाासा रोड पर पर चालक जेताणा थाना झल्लारा निवासी डंगरनाथ पुत्र खानू नाथ की कनपटी पर पिस्टल लगा कर उसे कार से निचे उतार कपडे उतार बधंक बनाकर उसे झाड़ियों में छोड कार व मोबाइल लूट ले गये। घटना का पता चलने पर कार मालिक आवरी माता कच्ची बस्ती निवासी दीपक बोलिया ने गोवर्धन विलास थाना पुलिस में बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पुछताछ में पता चला कि सूरत में कार्यरत दीपक के भाई द्वारा गाडी मंगवाने पर चालक डंगर सोमवार रात कार लेकर रवाना हुआ। बलिचा पर बदमाशों ने शामलाजी के लिए लिप*ट मांगने पर उन्हे कार में बिठाकर रवाना हुआ। शामलाजी मोडासा रोड आते ही एक बदमाश ने कनपटी पर पिस्टल लगा कर उसके कब्जे से कार लेकर जंगल की तरप* निकले। जहां अंधेरे में कपडे उतार कर चालक को उसकी पेंट से बांध कर झाडियों में डालकर कार व मोबाइल लेकर प*रार हो गये। येन केन प्रकरेण वहां से रोड पर आये चालक ने लोगों की मदद से सेठ से बात कर आप बीति बताई। जिंस पेंट पहने बदमाश बातचीत में गुजराती भाषा बोल रहे थे तथा युवा थे। इस मामले में थानेदार हनुमंत ङ्क्षसह के नेतृत्व में दल घटनास्थल तस्दीक के लिए रवाना हुआ है।

छात्र संघ चुनाव- एक से बढकर एक

Deepak sharma . CSS

उदयपुर, । मोहनलाल सुखाडया विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और सभी कॉलेज केम्पस चुनावी माहौल में रंगे हुए दिख रहे है। सभी राजनैतिक संगठनों ने भी अपनी पूरी निगाहे छात्र संघ चुनाव पर लगा रखी है और अपने प्रत्याशी के प्रचार में आगे आ रहे है।

मोहन लाल सुखाडिया विवि छात्र संघ के १८ अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर आज एनएसयूआई ने भी अपना प्रत्याशी गजेन्द्र ङ्क्षसह राणा को घोषित कर दिया ओर इसी के साथ बाकी प्रत्याशी पार्टियों में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है। छात्र संघर्ष समिति की ओर से दीपक शर्मा अध्यक्ष का चुनाव लडेगें । सोमवार को छात्र संघर्ष समिति ने तुलसी वाटिका में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा जिसमें छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए मुकाबला पुरी तरह त्रिकोणी होगा। सीएसएस के इस सम्मेलन में सभी छात्रों ने खुलकर दीपक शर्मा को समर्थन देने का संकल्प लिया। इधर एबीवीपी के पंकज बोराणा के समर्थन में भाजपा पार्टी के युवा संगठन पूरी ताकत से लगे हुए है। आज हुए चुनावी कार्यालय उदघाटन के समय समर्थकों की खासी भीड रही। शहर के भाजपा और कांग्रेस के बडे बडे नेता अपने चहेते

pankaj borana – ABVP

प्रत्याशी को जीताने की जोड तोड में है और पूरा हस्तक्षेप किये हुए है। एनएसयूआई के प्रत्याशी का चयन भी बडे दिग्गज नेताओं के हस्तक्षेप के चलते हुआ जिसकी घोषणा सोमवार को और मंगलवार से वे अपना चुनावी अभियान शुरू करने वाले है। चौथे प्रत्याशी के रूप में डीएसएस से अजितेश राय मैदान में है इन्हे भी लोकप्रिय प्रत्याशी माना जा रहा है। कुल मिलाकर चारों प्रत्याशी पुरी तरह अपने समर्थकों के साथ मैदान में है ।

सभी संगठनों के छात्र नेता छात्रों को लुभाने में लगे है। इसी के चलते सबसे ज्यादा आव भगत फ्रेशर छात्रों स्टूडेन्टों की जा रही है। हर पार्टी कार्यालय में फ्रेशर स्टूडेंट के लिए पूरा इंतजाम है चाय नाश्ते से लगाकर खाने तक इंतजाम किया हुआ है। एक संगठन द्वारा तो छात्रों का पेट्रोल कार्ड और कुछ रेस्टोरेंट के वाउचरे भी बांटे गए।

gajendr rana – NSUI

एबीवीपी के प्रत्याशी पंकज बौराणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ आर्ट कालेज में जमे हुए है क्यों कि कामर्स में उनकी अच्छी पकड है लेकिन आर्टस कालेज में उन्हे मेहनत करनी है। इधर सीएसएस की दीपक शर्मा कामर्स टौर साइंस में पूरा जोर लगा रहे है। एनएसयूआई के प्रत्याशी गजेन्द्र राणा ने मंगलवार से ही अपना चुनावी बिगुल बजाया है। और मंगलवार के दिन वे भी समर्थकों को जुटाने और फ्रेशर पार्टी की तैयारी में लगे हुए है। सभी दलों ने अलग अलग होटल रेस्टोरेंट ने प्रे*शर पार्टियों के लिए खास व्यवस्था करी हुई हे। इधर राज्य सरकार ने छात्र संघ चुनाव को देखते हुए प्रवेश की अंतिम तिथि ९ अगस्त कर दी है। पहले यह ४ अगस्त थी।

ऑल इण्डिया सी.ए. कांफ्रेंस सम्पन्न

आम करदाताओं की समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा

उदयपुर, ऑल इण्डिया सी.ए. कांफ्रेंस के दूसरे दिन सोमवार को आयोहित तकनिकी सत्रों में आयकरदाताओं के रोजमर्रा प्रभावित करने वाले विभिन्न कर प्रावधानों पर दिल्ली, मुम्बई, जयपुर व कोयम्बटूर से आये कर विशेषज्ञों ने सरल साधारण भाषा में समस्या के समाधान प्रस्तुत किये।

कांप्रे*स सलाहकार सी.ए. वी.एस. नाहर ने बताया कि प्रात:कालीन प्रथम सत्र में मुम्बई के सी.ए. अतुल सी. भेडा ने आयकर दाताओं की कई भ्रांतियां दूर करते हुए आयकर सर्वे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

सी.ए. अतुल भेडा ने स्पष्ट करते हुए बताया कि आयकर सर्वे केवल व्यवसायिक स्थान पर ही किया जा सकता है घर पर नहीं। सर्वे के दौरान नगद, स्टॉक आदि जब्त नहीं किया जा सकता केवल उनकी सूची बताई जा सकती है। करदाता सर्वे के दौरान अपने अधिकारों से अनभिज्ञ हडबडाहट व मानसिक दबाव में बयान दे देते हैं वे ऐसी स्थिति से बचें। सर्वे की आड में धोखे या डाके से सुरक्षा के लिये अधिकारियों से पहचान पत्र व विभागीय अनुमति पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह करना चाहिए। व्यवसाय स्थल बंद होने पर उसका ताला तोडकर सर्वे नहीं किया जा सकता। करदाताओं को अपना व्यवहारिक स्टॉक, रोकड व बहीखाता आदि घर पर नहीं रखना चाहिए व घर के पते को व्यावसायिक स्थल और गोदाम में नहीं दर्शाया जाना चाहिए। सर्वे को विशेष परिस्थितियों में आयकर अधिकारी विशेष अनुमति द्वारा ही छापे में बदल सकते है। करदाता अपना व्यवसाय व दिनचर्या चालू रखते हुए भी आयकर अधिकारियों को पूरा सहयोग कर सकते है, आयकर अधिकारी व्यवसाय को रोकने, बंद करने का दबाव नहीं डाल सकते। सर्वे के दौरान खाता बही आदि की कॉपी ही ली जा सकती है, लेकिन मूल खाता बही अधिकतम १० दिनों तक ही जब्त किया जा सकता है। इससे अधिक के लिये उच्चाधिकारियों से अनुमति की आवश्यकता होती है। निजी व्यक्तिगत जांच तलाशी नहीं की जा सकती है।

प्रवक्ता मुकेश बोहरा ने बताया कि द्वितीय सत्र में दिल्ली से आये सी.ए. संजय अग्रवाल ने हिन्दू अविभाजित परिवार की आयकर अधिनियम की अवधारणा विषयक नये प्रावधानों पर चर्चा करते हुए बताया कि हिन्दू अविभाजित परिवार (एच.यू.एफ.) में कर्ता सहभागी व सदस्य अभिन्न अंग होते है जिसमें परिवार का मुखिया पुरूष कर्ता होता है व उसके पुत्र-पुत्री, पौत्र व पडपौत्र सहभागी होते हैं, इसके अतिरिक्त पत्नी, पुत्रवधु इत्यादि महिला सदस्य हो सकते है। एच.यू.एफ. का विभाजन की मांग कर्ता व सहभागी ही कर सकते हैं, सदस्य नहीं। लेकिन सभी जनों को संपत्तिा में समान हिस्से का अधिकार है। एच.यू.एफ. आयकर अधिनियम अन्तर्गत एक अलग यूनिट माना जाता है जिसकी पृथक हैसियत है व इसका कर्ता से भिन्न आयकर संख्या (पेन नं.) होता है व इसको आयकर की सारी छूटें अलग से प्राप्त होती है अत: इसके द्वारा कोई भी व्यवसाय कर संचालन किया जाकर आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत कर नियोजन किया जा सकता है।

सी.ए. सुधीर ने बताया कि तृतीय तकनिकी सत्र में आई.सी.ए.आई. के पूर्व अध्यक्ष सी.ए. जी. रामास्वामी (कोयम्बटूर) ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर लगने वाले आयकर प्रावधान को विस्तार से बताया तथा इस पर प्रतिभागी सी.ए. द्वारा पूछे गये प्रश्नों के समाधान दिये। उन्होंने बताया कि डवलपमेंट एग्रीमेंट का प्रारूप इस प्रकार बनाया जाये ताकि आयकर का दायित्व सरकार को सही समय पर चुकाया जा सके और पेनाल्टी प्रावधानों से छूटकारा मिल सके।

संगोष्ठी के समापन पर स्थानीय शाखा के अध्यक्ष गौरव व्यास ने दो दिवसीय कांप्रे*स का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि अंत में सचिव दीपक एरन ने सभी का आभार जताया।

जिला क्रिकेट की लड़ाई अब सड़क पर

महेन्द्र शर्मा का पुतला फूंका

उदयपुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव रविन्द्रपाल ङ्क्षसह कप्पू व कई पुराने क्रिकेटर्स ने जिला क्रिकेट संघ के सचिव महेन्द्र शर्मा से इस्तिफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें खुद ही इस्तिफा दे देना चाहिए उनके ऐसा न करने पर सोमवार को सुबह ११ बजे एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया व ११.३० बजे चेतक सर्कल पर महेन्द्र शर्मा का पुतला फूंका। कप्पू ने आरोप लगाया कि खुद ही आरसीए का कोषाध्यक्ष होने के नाते उदयपुर में बेठे बेठे ही अपना लाखों रूपये का टीए व डीए बना कर खुद ही चेक पर साईन करके लाखों रूपये उठा लिये है इसकी एक जांच कमेटी बेठाई जाये जो कि निष्पक्ष जांच करें। इससे पहले भी पूर्व अध्यक्ष विवेकभान ङ्क्षसह आरसीए में पोस्ट पाने के लिए उदयपुर के कोषाध्यक्ष बन गये। कुलदीप माथुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष से कार्यकारिणी मेम्बर बन गये। उदयपुर क्रिकेट की किसी को पहरवा नहीं है सब अपने हितों को बचाने में लगे है पिछले तीन यह चौथा साल सुखाडिया लीग के क्वालीफाईग मेच नहीं करवा रहे है महेन्द्र शर्मा को पता है कि सुखाडिया लीग के सी डिविजन की दो टीमें बाहर जाती है व क्वालीफईग मैच जीतकर दो नई टीमे अंदर आती है। यानि की आठ टीमे नई आ जाती है तो उनकी वोटिंग क्लब कम हो जाती है और वह चुनाव हार सकते है फीर अपने फायदे के लिए नये खिलाडियों को बलि का बकरा बनाया जाता है क्यों कि क्वालिफाईंग मैचो में ज्यादा से ज्यादा खिलाडी ही होते है। सुखाडिया लीग के ए डिविजन के कई मैच नहीं हुए उससे उदयपुर की टीम बनती है। टीन बनने के लिए सुपर लीग मैच होते है। टीम का पन्द्रह दिन का कैम्प लगता है लेकिन आजकल तो एक फील्ड क्लब का कोच खुद के खिलाडियों को लेकर उदयपुर की टीम बना देता है वहीं टीम मैच खेलकर आ जाती है जिसे सचिव महेन्द्र शर्मा का पुरा सपोर्ट है क्यों कि उसने करीब छह टीमे बना रखी है जिससे उसके छह वोट है उसी वजह से महेन्द्र उससे दबता है ओर वह चाहता है कि जिसको टीम में रखवा देता व जिसे नहीं चाहता उसे टीम से बाहर करवा देता है तथा सरेआम चेलेंज देता कि जो उसकी एकेदमी से खेलेगा वहीं उदयपुर टीम मे होगा। उदयपुर क्रिकेट को तीन एम ने अपने शिकंजे में ले रखा है महेन्द्र शर्मा, मनोज चौधरी, मनोज भटनागर इन तीनों ने अपने फायदे व अपने पद बचाने के लिए कई क्रिकेटरों की बलि दे दी है। ऐसे आदमियों को तुरन्त पद से हटाना चाहिए। अब उदयपुर के क्रिकेटर जाग गये है खिलाडियो को ब्लेक मेल किया जाता है व क्लब वालों को भी ब्लेकमेल व लालच दिया जा रहा है। पुराने क्रिकेट के.जी.मूदडा, चन्द्रशेखर माथुर, हरिश खैरादी,पंकज भारद्घाज आदि कई खिलाडियों ने संविधान में छेडछाड करने की कडी भत्र्सना की है।

 

बोहरा समुदाय के दो गुट भिडे, चार जने घायल

उदयपुर, बोहरवाडी स्थित मस्जिद में नमाज अता करने के विवाद में समुदाय के दो गुटों में आपसी मारपीट एवं पत्थरबाजी हो गई जिससे चार जने घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार सोमवार दोपहर बोहरवाडी स्थित मोयदपुरा मस्जिद मे वायज के बाद अजान होने पर समुदाय के शबाब गुट लोग नमाज के लिए जा रहे थे इस दौरान १५-२० युथ गुट के अजान होते ही मस्जिद में जा पहुंचे जहां दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढने पर दोनो गुटों के बीच हाथापाई, पत्त्थरबाजी शुरू हो गई। जिससे हातिम भाई एवं शब्बीर भाई सहित ४ जने घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर एडीएम सिटी शहर मोहम्मद यासिन पठान, अति.पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह, पुलिस उपअधीक्षक पश्चिम दयानन्द सारण, गिर्वा अताउर्रहमान, सूरजपोल थानाधिकारी, धानमण्डी थानाधिकारी दिनेश ङ्क्षसह रोहडिया मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर हल्का बल प्रयोग कर समुदाय के लोगो को तितर बितर कर माहौल को शांत किया। इस मामले में पुलिस में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक अपरान्ह की घटना के विरोध में समुदाय के शबाब गुट समर्थक जिला कलक्ट्री कार्यालय पहुंच कर युथ गुट समर्थको के खिलाप* कार्यवाही की मांग पर अडे हुए है। पि*लहाल एहतियात के तौर पर बोहरवाडी में पुलिस बल तैनात है।

photo by- www.udaipurtimes.com