दुर्घटनाएं एवं सावधानियों पर कार्यशाला

उदयपुर,। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज एंड रिसर्च सेन्टर के तत्वावधान में बुधवार को गीतांजली परिसर में बच्चों के साथ होने वाली दुर्घटनाएं एवं सावधानियों पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का विषय ’सुरक्षा के छोटे कदम’ था। कार्यशाला में गीतांजली नर्सिंग सहित उदयपुर के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों और स्कूलों के ५०० विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में नर्सिंग विद्यार्थियों को दुर्घटनाग्रस्त बच्चों के साथ किए जाने वाले व्यवहार, इलाज व तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया गया। कार्यशाला का आयोजन गीतांजली के एमएससी नर्सिंग (पोस्ट ग्रेजुएट) व तृतीय वर्ष (अंडर ग्रेजुएट) एवं डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने मिलकर किया।

कार्यशाला का उद्घाटन गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंसेज एंड रिसर्च सेन्टर की डीन डॉ. जयालक्ष्मी एल.एस., एकेडमिक ऑफिसर कुलदीप पाटीदार, गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल योगेश्वर पुरी, वाइस प्रिंसीपल मनीष शर्मा व पीडियाट्रिक विभाग के प्रभारी दीपक बी.वी., विनायक, निशा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एम.एल माथुर ने भी भाग लिया।

यातायात नियमों का पालन कर बचे दुर्घटनाओं से : डीन डॉ. जयालक्ष्मी ने विद्यार्थियों को बताया कि बच्चों में दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर का आंक$डा लगातार ब$ढ रहा है। उन्होंने से विद्यार्थियों को सावधानी से वाहन चलाने, हेलमेट लगाने व यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं से बचने की सलाह दी।

 

कक्षा में घुस कर विद्यार्थी व छात्र के साथ मारपीट

राजसमंद, । जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में बुधवार सुबह कक्षा में घुस कर एक छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में दो जनों के खिलाफ राजनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

राजनगर थाने पर कार्यवाहक प्राचार्य हरिकान्त पुत्र भंवरलाल खण्डेलवाल ने रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह करीब साढे आठ बजे मोईनुद्दीन पुत्र अल्लाबक्श व साईन पुत्र मोईनुद्दीन निवासी सिलावटवाडी राजनगर ११वीं कॉमर्स की कक्षा में घुस गए और वहां अध्ययनरत राजेश गुर्जर को अपशब्द कहते हुए मारपीट की। बीच बचाव करने पर राकेश सनाढ्य के साथ भी उक्तदोनों ने मारपीट की। बाद में कक्षा में हो रहे शोरगुल से विद्यालय के साथी अध्यापक भगवती लाल, जगदीश, नीरज भी आए बीच बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

 

नाबालिग लडकी से दुष्कर्म

ऑटो रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों पर आरोप

राजसमंद, जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक ऑटो रिक्शा चालक ने नाबालिग लडकी को एक कमरे में बंद रख उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने नाबालिग लडकी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।

पुलिस के अनुसार गत २५ फरवरी को नाबालिग लडकी मजदूरी के उपरांत ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रही थी। बाघपुरा गांव से जाते समय ऑटो रिक्शा में कोई सवारी नहीं होने पर ऑटो रिक्शा चालक रमेश गमेती उसे जबरन पास के एक गांव में अपने परिचित के मकान मेें ले गया जहां परिचित व उसकी पत्नी ने उसे लडकी तथा रमेश गमेती को कमरे में बंद कर दिया। यहां पर रमेश ने लडकी को धमकियां देते हुए दुष्कर्म किया। बाद में २६ फरवरी की सुबह लडकी लघुशंका के बहाने कमरे से निकली और सीधे ही अपने मजदूरी वाले स्थान पर पहुंची जहां ठेकेदार ने उसे मां-बाप कल रात से ढूंढने की बात कहते हुए घर लेकर आया। थानाधिकारी ने बताया कि रमेश गमेती व उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा ३६६,३४२, ३७६ भादस. एवं लैगिंक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम २०१२ की धारा ४ व १७के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

डी.आई.खान राजस्थान वक्फ विकास परिषद के संचालक मण्डल में मनोनित

D.I. khanउदयपुर, समाजसेवी एवं वरिष्ठ राजनैतिक डी.आई.खान को राजस्थान वक्फ विकास परिषद के संचालन मण्डल में सदस्य मनोनित किया गया। खान पूर्व में पी.सी.सी. सदस्य रहे है एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडे रहे । बुधवार को चेटक सर्कल पर डी.आई.खान का स्वागत भाषण किया गया। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चन्द्रङ्क्षसह कोठारी, सुरेश श्रीमाली, दिलीप प्रभाकर, पूर्व पार्षद नासिर खान, सलीम खान, मुसाफिर खाना के सदर मोहम्मद इब्राहीम खान, अब्दुल लतीफ शेख, रईस खान, बशीर खान, पार्षद राजेश जैन, पूर्व पार्षद नजर मोहम्मद, अंजुमन सदर शराफत खान, सचिव फारूख हुसैन ने खान का राज्य स्तरीय चयन पर खुशी का इजहार किया।

सोने की 3 गलत टाइमिंग से रूठ जाती हैं महालक्ष्मी, बढ़ता है मोटापा

4872_sleeping_girl2 (1)क्या आप जानते हैं हमारे सोने की गलत टाइमिंग के कारण धन संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। शास्त्रों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति गलत समय पर सोता है तो उससे महालक्ष्मी रूठ जाती हैं और उसके जीवन में पैसों की तंगी शुरू हो जाती है। यहां जानिए किस-किस समय पर हमें नहीं सोना चाहिए, जिससे महालक्ष्मी आपसे कभी न रूठें…

 

 

महालक्ष्मी उन लोगों से रूठ जाती हैं जो सुबह सूर्योदय के बाद भी बहुत देर तक बिस्तर नहीं छोड़ते हैं और बिना किसी ठोस कारण सोए रहते हैं। ऐसे लोग चाहे जितना भी पैसा कमाए लेकिन उनके घर में बरकत नहीं रहती है। परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से सुबह सूर्योदय से पूर्व उठ जाना चाहिए। सुबह जल्दी उठने से स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी प्राप्त होते हैं। सुबह-सुबह की ताजी हवा हमारे स्वास्थ्य के लिए वरदान होती है।

 

सोने का दूसरा गलत समय है दिन का समय। जो लोग दिन के समय में अकारण सोते हैं उनसे महालक्ष्मी रूठ जाती हैं। दिन का समय कर्म करने के लिए होता है अत: जो लोग इस समय काम न करते हुए आलस्य के कारण सोते हैं, उन्हें भी पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। दिन में सोने वाले लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समय सोने से पेट संबंधी रोग हो सकते हैं, खाना ठीक से पचता नहीं है, कब्ज, गैस आदि होने की संभावनाएं रहती हैं। ऐसे लोगों को मोटापे की समस्या भी हो सकती है।

 

सोने का तीसरा गलत समय है सूर्यास्त का समय। सूर्यास्त का समय देवी-देवताओं के पूजन का समय होता है। इस समय में सोने वाले व्यक्ति से सभी देवी-देवता अप्रसन्न हो जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के समय सभी देवी-देवता पृथ्वी पर भ्रमण करते हैं और लोग कर्म न करते हुए आलस्य के कारण सोए रहते हैं उन लोगों से वे अप्रसन्न हो जाते हैं। देवी-देवताओं की अप्रसन्नता के कारण व्यक्ति को कई प्रकार से असंतुष्ट रहना पड़ता है।

 

यदि कोई व्यक्ति बीमार है या बुजूर्ग तो वह अपनी सुविधा के अनुसार दिन में किसी भी समय सो सकता है। ऐसे लोगों के किसी भी समय में सोने से कोई दोष नहीं लगता है। जबकि यदि कोई व्यक्ति अकारण गलत समय में सोता है तो यह शुभ नहीं माना जाता है।

 

हमें सुबह-सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर देवी-देवताओं का पूजन करना चाहिए। सुबह योगा करने और टहलने के फायदें हम सभी जानते हैं। ऐसा करने पर व्यक्ति को दिनभर ऊर्जा प्राप्त होती है। कार्यों में सफलता मिलती है। रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने वाले लोग आलस्य से दूर रहते हैं और कर्म करते हैं।

 

 

किसी भी व्यक्ति को दिन में कम से कम 6 घंटे और अधिक से अधिक 8 घंटे की नींद लेना चाहिए। इस समय से कम या ज्यादा नींद लेने पर व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। सुबह जल्दी न उठने पर पूरे दिन की दिनचर्या असंयमित हो जाती है। खाना ठीक से पचता नहीं है, मोटापा बढ़ता है।

डेनियल डे लुइस सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,ऑस्कर में इतिहास रचा

0
85वें ऑस्कर समारोह में जेनिफर लॉरेंस और डेनियल डे लुइस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का ऑस्कर मिला है.
85वें ऑस्कर समारोह में जेनिफर लॉरेंस और डेनियल डे लुइस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का ऑस्कर मिला है.

बेस्ट ऐक्टर का पुरस्कार तीसरी बार जीतकर डेनियल डे लुईस ने इतिहास रच दिया है. 22 साल की जेनिफर लॉरेंस को सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक के लिए पुरस्कार दिया गया. ये उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड था.

समारोह का पहला पुरस्कार क्रिस्टोफ वाल्टज़ को गया. उन्हें जैंगो अनचेनड के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला. जबकि सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार ऐन हैथवे को मिला है फिल्म ला मिज़रेबला के लिए.

 

प्रतिष्ठित बेस्ट फिल्म वर्ग में बाज़ी मारी निर्देशक बेन एफलेक की फिल्म आर्गो ने जबकि आंग ली को लाइफ ऑफ पाई के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला.

 

भारतीय कलाकारों को लेकर बनी फिल्म लाइफ ऑफ पाई को कुल चार ऑस्कर मिले हैं जिसमें सिनेमेटोग्राफी और विज़्युल इफेक्ट शामिल है. विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ऑस्ट्रिया की फिल्म अमोर को दिया गया है.

 

क्लिक करें किसने जीते हैं सबसे ज़्यादा ऑस्कर

 

ब्रितानी गायिक एडेल को बॉन्ड फिल्म स्काईफाल के लिए ऑरिजनल सॉन्ग वर्ग में ऑस्कर मिला. वहीं टैरनटीनो को ऑरीजनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर दिया गया फिल्म जैंगो अनचेनड के लिए.

 

इस बार सबसे ज़्यादा नामंकन स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म लिंकन को मिले थे- 12 नामांकन जबकि लाइफ़ ऑफ़ पाई को 11 नामांकन मिले थे.

 

इस बार कोई भारतीय फिल्म तो विदेशी फिल्म वर्ग में नहीं पहुँच पाई है लेकिन क्लिक करें ऑस्कर नामांकित कई फिल्मों का भारतीय कनेक्शन था

 

आंग ली के निर्देशन में बनी लाइफ़ ऑफ पाई में भारतीय अभिनेताओं सूरज शर्मा, इरफ़ान खान और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं. सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में अनुपम खेर ने काम किया है.

 

ओसामा को मारने से जुड़े अभियान पर बनी अमरीकी फिल्म ज़ीरो डार्क थर्टी भारत में शूट की गई है.

 

वैसे इतिहास की बात करें तो सबसे ज़्यादा बार अभिनेत्री कैथरीन हेपबर्न ने ऑस्कर अपने नाम किया है.

 

उन्होंने चार बार ये पुरस्कार जीता-1934, 1968, 1969 और 1982 में. वहीं अभिनेता जैक निकॉल्सन 1976, 1998 और 1984 में अलग अलग श्रेणियों में अवॉर्ड जीत चुके हैं.

 

विजेता
विजेता

सर्वश्रेष्ठ फिल्म- आर्गो

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- आंग ली, लाइफ ऑफ पाई के लिए

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- डेनियल डे लुईस

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- जेनिफर लॉरेंस

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता -क्रिस्टोफ वाल्टज़

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री -ऐन हैथवे, फिल्म ला मिज़रेबला के लिए

लाइफ ऑफ पाई को चार ऑस्कर, आर्गो और ला मिज़रेबला को तीन

सो. बी बी सी

 

महंगाई की मार, सवा सौ रुपए में एक नींबू

0

130225033743_australia_country_304x171_getty_nocreditभारत में इससे कम रकम में कई लोग दिन का गुजारा कर लेते हैं पर आपको यकीन करने में मुश्किल होगा कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां महज एक नींबू के लिए सवा सौ रुपए कीमत चुकानी पड़ती है.

 

ऑस्ट्रेलिया ने भले ही वैश्विक आर्थिक संकट से बिना क्लिक करें मंदी की चपेट में आए खुद को किसी तरह बचा लिया हो लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में जिंदगी जीना क्लिक करें मंहगा होता जा रहा है.

 

सागर किनारे बसे अपने गांव के एक सुपरमार्केट में मैं उस वक्त हैरत में पड़ गई जब मैंने देखा कि वहां नींबू सवा सौ रुपए पीस की दर से मिल रहा था.

 

यह कीमत झोले भर नींबू की भी नहीं थी. एक नींबू की कीमत करीब 150 रुपए है. वह भी तब जबकि पास में ही नींबू के कई बाग थे. मैं बिना नींबू खरीदे दुकान से बाहर आ गई.

 

उस रात खाना खाने के दौरान मैंने अपने मम्मी-पापा से कहा भी,“इस देश को क्या हो गया है. यहां लोग अपने खाने का खर्च कैसे उठाते होंगे?”

 

मेरे पिता का जवाब था,“अपने आस-पास देखो. यहां लोगों के पास बहुत पैसा है. हम अविश्वसनीय रूप से एक समृद्ध देश में रह रहे हैं.”

 

और वह सही कह रहे थे. पिछले 12 सालों ऑस्ट्रेलिया बहुत हद तक बदल गया है. यह शुरू से एक खुशनसीब देश रहा है.

अमीर ऑस्ट्रेलिया

 

इसे कुदरत ने उपजाऊ जमीन और बेपनाह धूप और ढेर सारा प्राकृतिक संसाधन बख्शा है. अब ऑस्ट्रेलिया और भी अमीर हो चुका है. एक नींबू के लिए सवा सौ रुपए चुकाते वक्त किसी की पलक तक नहीं झपकती.

 

एशिया में कई पड़ोसी देशों को लोग रोजाना इतना ही कमा पाते हैं.

 

दस साल पहले ऑस्ट्रेलिया का एक भी शहर रहने के लिहाज से दुनिया के 50 मंहगे शहरों में नहीं आता था लेकिन आज उसके तीन शहर टॉप 15 की सूची में शुमार होते हैं.

 

अपने आस-पास नजर घुमाकर आप यह आप महसूस भी कर सकते हैं.

 

खूबसूरत देश

 

मसलन सड़कों पर, गलियों में आप कहीं भी कचरा नहीं देखेंगे. मैंने अभी तक एक भी जगह ऐसी नहीं देखी जहां करीने से घास न कटी हो, झाड़ियों की खूबसूरत छंटाई न की गई हो.

 

यह चलन कारों के मामले में भी झलकता है. सड़क पर एक भी गाड़ी ऐसी न होगी जो आठ साल से ज्यादा पुरानी हो. वे साफ सुथरी और सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह से खरी उतरती है.

 

खाने-पीने की चीजों के लिए भी ऑस्ट्रेलिया में गजब का दिवानापन दिखाई देता है. औसत परिवारों में भी यूरोपीय साज-सज्जा वाली डिजाइनर किचन का होना आम बात है.

 

बेशक ऑस्ट्रेलिया में गरीबी भी है. अमीर और गरीब के बीच का फासला भी बढ़ रहा है.

 

खनन क्षेत्र

 

130225034602_lemon_lime_304x171_bbc_nocreditऑस्ट्रेलिया उन गिने-चुने देशों में से है जो वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान मंदी की मार झेले बिना इससे बच गया था.

 

इसका श्रेय तत्कालीन सरकार की समझदारी भरे क्लिक करें आर्थिक प्रबंधन को जाता है लेकिन देश में तकरीबन एक दशक से फलते-फूलते खनन क्षेत्र के सिर भी इसका सेहरा बंधता है.

 

एक देश के तौर पर ऑस्ट्रेलिया पहले से ज्यादा अमीर हैं. 20 साल पहले यहां तक कि 10 साल पहले तक भी इसके बारे में सोचा नहीं था.

 

लेकिन लोग फिक्रमंद भी हैं. उस दिन क्या होगा जब खनन क्षेत्र की चमक फीकी पड़ जाएगी.

 

और मैं खास तौर पर इस बात के लिए परेशान हूं कि मेरे नए नींबू के पौधे पक्के तौर पर बड़े हो जाएं क्योंकि मैं यकीनन इसे किसी सुपरमार्केट में नहीं खरीदना चाहूंगी.

 

 

सो. बी बी सी

चेन्नई टेस्ट: धोनी का दोहरा शतक, भारत को बढ़त

0

130119095522_dhoni_304x171_getty_nocreditचेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन कप्तान धोनी के शानदार दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक की मदद से भारत मज़बूत स्थिति में पंहुच गया है.

 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने आठ विकेट पर 515 रन बना लिए थे और ऑस्ट्रेलिया के 380 के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 135 रनों की बढ़त ले ली है

 

धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 206 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 22 चौके और पांच छक्के लगाए हैं.

 

उन्होंने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की.

 

धोनी का शतक 119 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से आया. टेस्ट मैचों में धोनी का ये छठा शतक है.

 

धोनी के शतक के ठीक पहले रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर और आर अश्विन तीन रन बनाकर आउट हुए.

 

भोजन अवकाश पर जाने से पहले तक भारत ने सचिन के 81 और कोहली के नाबाद 83 रन की बदौलत चार विकेट के नुक़सान पर 263 रन बना लिए थे.

 

कोहली का शतक

 

भोजन अवकाश के बाद कोहली ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और जल्द ही अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 199 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाए.

 

टेस्ट क्रिकेट में कोहली का ये चौथा शतक है और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका ये दूसरा शतक है.

 

कोहली का साथ दे रहें हैं कप्तान धोनी ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

इससे पहले रविवार की सुबह भारत ने अपने पिछले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 182 रन से आगे खेलना शुरू किया.

 

उस समय सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली अर्धशतक बनाकर जमे हुए थे.

 

एक समय में जब ऐसा लग रहा था कि सचिन अपने शतक की ओर बढ़ रहें हैं तभी वो ल्योन की गेंद पर 81 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.

 

उसके बाद धोनी मैदान में उतरे. धोनी और कोहली ने संभलकर खेला और लंच तक मज़ीद कोई नुक़सान सहे 67 रन की साझेदारी की.

 

दूसरे दिन का खेल

 

दूसरे दिन भारत ने सचिन और विराट कोहली के अर्ध शतकों की बदौलत तीन विकेट खोकर 182 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 380 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

 

भारतीय पारी की शुरुआत मुरली विजय और वीरेंदर सहवाग ने की.लेकिन वे भारत को मज़बूत आधार दिलाने में नाकाम रहे.चौथे ही ओवर में पेटिसन ने मुरली विजय को पवेलियन वापस भेज दिया.मुरली विजय 10 रन का ही योगदान दे सके. वीरेंद्र सहवाग फिर एक बार अपना जादू चलाने में नाकाम रहे. वो 11 गेंदों पर सिर्फ दो रन बना कर आउट हो गए.

 

छठे ओवर में भारत का स्कोर था दो विकेट पर 12 रन. ऐसे हालात में चेतश्वर पुजारा और सचिन ने पारी को संभाला. पुजारा ने छह चौक्कों की मदद से 44 रन बनाए और पेटिंसन का शिकार हुए.

 

हाल ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने सधी हुई बल्लेबाजी की. दिन का खेल खत्म होने पर वो 128 गेंदों पर 71 रन की पारी खेल कर क्रीज पर जमे हुए थे. विराट कोहली भी 50 रनों की पारी के साथ उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं.

 

शनिवार को गिरे भारत के तीनों विकेट पेटिंसन के खाते में गए.

 

ऑस्ट्रेलियाई पारी

 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार की सुबह सात विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस स्कोर को बहुत ज़्यादा आगे नहीं बढ़ा पाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच से कुछ देर पहले पहली पारी में 380 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान माइकल क्लार्क ने सर्वाधिक 130 रन बनाए वहीं नए नवेले हेनरिकेज़ ने 68 रन बनाए.

 

भारत की ओर से आश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 103 रन देकर सात विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को दो और हरभजन सिंह को एक विकेट मिला.

सो. बी बी सी

‘‘जब तुम होंगे 60 साल के’’…………में पुराने तरानों की रही गूंज

jab tum hoge sat sal keउदयपुर ‘‘जब तुम होंगे ६० साल के…………..संगीतमय कार्यक्रम में लेकसिटी के सीनियर सिटीजन ने सदाबहार फिल्मी नगमों के ऐसे तराने छेडे कि बीती यादों के झरोखे खुल गये और फिजां में पुराने नगमों की सौगात गूंजती रही। अवसर था ऐश्वर्या कॉलेज प्रांगण में आयोजित ‘‘जब तुम होंगे ६० साल के’’ कार्यक्रम का। क्लब अध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम अन्र्तराष्ट्रीय फैलोशिप ऑफ रोटेरियन म्यूजिशियन एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान के अन्तर्गत आजाद अनुरंजनी संगीत श्रृंखला का पांचवां कार्यक्रम था। संगीतमय संध्या शहर के वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित रही जिसमें ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब (वरिष्ठ नागरिक), मुस्कान क्लब एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।

 

jab tum hoge sat sal ke (3) (1)jab tum hoge sat sal ke (4)jab tum hoge sal kejab tum hoge sat sal ke (2)jab tum hoge sath salकार्यक्रम संयोजक हॉरमनी म्यूजिक क्लब की शालिनी भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज फैयाज खां ने ‘‘जिदंगीभर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात’’ से किया। इसके पश्चात् के. डी. सेनानी ने ‘‘छा़ेड दे सारी दुनिया किसी के लिए’’, हरगोविन्द आचार्य ने ‘‘चौदहवीं का चांद हो’’, डॉ. पुरोहित ने ‘‘आए बहार बन के लुभा कर चले गये’’, कौशल्या पुरोहित ने ‘‘जिक्र होता है जब कयामत का’’, नन्दवाना ने ‘‘मैं पागल मेरा मनुवा पागल’’, डिडवानिया ने ‘‘घूंघरू की तरह बजता ही रहा हूं’’, पुनमिया ने ‘‘ओ दूर के मुसाफिर हम को भी साथ ले लें’’, श्रीमती त्रिपाठी ने ‘‘बे मुरव्वत बेवफा बेगाना ये दिल आप’’, के. के. त्रिपाठी ने ‘‘ओ दुनिया के रखवाले’’ सुनाकर श्रौताओं को पुरानी यादों में खोने को मजबूर कर दिया।

 

संगीत संध्या की अगली कड़ी में श्रीमती माया चावत ने ‘‘छुप गया कोई रे’’, पूनम ने ‘‘एक प्यार का नगमा है’’, शालिनी भटनागर ने ‘‘लग जा गले’’, सज्जन जैन ने ‘‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’’, डॉ. सीमा सिंह ने ‘‘मोहब्बत ऐसी धड़कन है’’, डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने ‘‘ये रेशमी जुल्फें ये शरबती आंखे’’, श्रीमती श्रद्धा गट्टानी ने ‘‘अहसान तेरा होगा’’, सुरजीत छाबड़ा ने ‘‘अगर दिलबर की रूसवाई’’, दीपेन्द्र सोगानी ने ‘‘है इसी में प्यार की आबरू’’, हेमन्त ने ‘‘दीवाना हुआ बादल’’, दिलीप सुराना ने ‘‘जो तुम को हो पसन्द वही’’, रमेश एवं पूनम मोदी ‘‘आ जा सनम मधुर चांदनी में हम’’, अमित माथुर ने ‘‘याद किया दिल ने कहां हो तुम’’, ममता धुपिया ने ‘‘मौसम है आशिकाना’’, आलोक जैन ने ‘‘आने वाला पल, जाने वाला है’’, श्रीमती रेखा सोनी ने ‘‘तेरे मेरे सपने अब एक रंग है’’ गीत अपनी मधुर आवाज में पेश कर सबका मन मोह लिया।

 

इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रमुख संगीतज्ञ एवं सलाहकार हॉरमनी म्यूजिक क्लब श्री फैयाज खां, ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद की रस्म क्लब पदाधिकारी श्री मंगेश्वर वैष्णव ने अदा की।

 

युवक कांग्रेसी चुनाव प्रक्रिया शुरू

images (4)उदयपुर, युवक कांग्रेस उदयपुर लोक सभा क्षेत्र में आने वाले सभी ८ विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से प्राम्भ होगी ।

लोक सभा चुनाव अधिकारी विवेक गजरा ने बताया की २५ फरवरी सुबह ९ से शाम ५ बजे तक नामांकन भरे जायेगे तथा २६ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसके पश्चात २७ फरवरी को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा । गजरा ने बताया की उदयपुर शहर व् धरियावाद विधान सभा क्षेत्र के नामांकन पत्र श्रम जीवी कोलेज में ,आसपुर, सलुम्बर विधान सभा क्षेत्र के ब्लाक कांग्रेस ऑफिस में , उदयपुर ग्रामीण का देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में , खेरवाडा क्षेत्र का ब्लाक कोंग्रेस ऑफिस खेरवाडा , झाडोल का डाक बंगला झाडोल , गोगुन्दा विधान सभा खेत्र का पंचायत भवन गोगुन्दा में नामांकन पत्र भरे जायेगे ।

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी विधान सभा क्षेत्रों में १ से ५ मर्च तक चुनाव संपन्न कराये जायेगे ।