कांग्रेस को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं – सांवरलाल जाट

उदयपुर. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष साँवरलाल जाट ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। उदयपुर के दौरे पर साँवरलाल जाट ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में यह बात कहीं।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के चार साल के कार्यकाल में किसानों की समस्या को नजर अंदाज किया गया। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाई। फसल खराब होने के मुआवजे के नाम पर भी किसानों को नजर अंदाज किया गया। आगामी चुनाव में किसान वर्ग कांग्रेस को इसका जवाब देगा। सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीद करने में भी रूचि नहीं दिखाई।

जाट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा कम से कम 150 सीट जीतेगी और वसुंधरा राजे प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेगी। साँवरलाल जाट ने कहा कि आगामी 4 अपै्रल को चारभुजा जी में सुराज संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर कम से कम एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। पत्रकार वार्ता में मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणधीर सिंह भींडर भी मौजूद थे।

 

भाजपा ने हमारे 72बेटों को मारा और कांग्रेस ने गुमराह किया : भडाना

photo (4)उदयपुर, भाजपा ने पहले तो हमारे 72 बेटों को मारा, फिर हमारे नेता को राजनीतिक प्रलोभन देकर संघर्ष के रास्ते से हटा दिया और अब विधानसभा तथा अपने प्लेट -फॉर्म पर चुप रहकर हमारे मुद्दे की हत्या की जा रही है। हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम दावा करते हैं कि आने वाले दिनों में भाजपा और गुर्जरों की संकल्प यात्रा संघर्ष यात्रा में बदल जाएगी।

यह कहना है पूर्व विधायक अत्तरसिंह भड़ाना का। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेता भड़ाना ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 31 मार्च से गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर विजय संकल्प यात्रा निकालेगा, जो प्रदेश के 72 गुर्जर बहुल क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा 27 मई तक जारी रहेगी। भाजपा 4 अप्रैल से संकल्प यात्रा निकालने वाली है। इसलिए हमारा सीधा संघर्ष तय हो गया है।

भड़ाना ने कहा कि भाजपा की प्रस्तावित यात्रा पर राजनाथसिंह आ रहे हैं। संयोग से 2007 में भी गुर्जर आंदोलन के समय वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे।इस यात्रा के दौरान अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष और वसुंधरा राजे ने हमे आरक्षण का भरोसा नहीं दिलाया तो हम समझ लेगें कि इस आन्दोलन में भा.ज.पा हमारे साथ नहीं है ।

भडाना ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण दे नहीं रही और भाजपा बोल नहीं रही है इसलिए अब आगामी चुनाव में गुर्जर दोनों पार्टियों को मजा चाखायेगे ।

भडाना ने बताया कि ३१ मार्च कि संकल्प यात्रा के बाद ६ व् ७ अप्रेल को जयपुर में गुर्जर समाज का राष्ट्रिय चिंतन शिविर आयोजित होगा जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय कर आन्दोलन कि रणनीति का अंतरिम एलान किया जाएगा जिसमे गुर्जर समाज के प्रमुख बुद्धि जीवी विधि विशेसग्य लोग बैठेगें ।

मुस्लिम समाज का प्रथम सामूहिक विवाह

photo (3)उदयपुर , लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वाधान में 26 मई प्रस्तावित आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन (सामुहिक विवाह) किया जा रहा है। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ खलील अगवानी ने कहा कि बहुत से समाजों में जातिवाद के आधार पर तो कई सामूहिक विवाह हो रहे हैं, लेकिन अब तक उदयपुर शहर में एक भी आम मुस्लिम सामुहिक विवाह नहीं हुआ हैं, जिससे गरीब और बेसहारा लोग चाहते हुए भी कम खर्च में विवाह नहीं कर सकते। लिहाजा उन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने पहल की और सभी समाजों एवं आम मुस्लिमों के प्रतिनिधियों से संपर्क कर सामूहिक विवाह कराने का बीड़ा उठाया। उन्होंने कहा कि आज समाज में शादियों के दौरान बढ़ते फिजुल खर्चों से आम लोग निजात चाहते हैं, ताकि बढ़ते नारी उत्पीडऩ एवं दहेज प्रथा पर रोक लगाई जा सके। मोहम्मद खलील ने कहा समाज को एक जुटता की आवश्यकता है। ऐसे में सामूहिक विवाह सम्मेलन सबको एक मंच पर लाने का सुनहरा अवसर है। नजमा मेवाफरोश ने कहा कि महिलाआ पर बढ़ते दहेज अत्याचारों को सामूहिक विवाह के जरिये रोका जा सकता है। सामूहिक विवाह सम्मेलन के समन्वयक मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि 31 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया जाएगा।नज्म मेवाफरोश ने बताया की इस सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन शुल्क ९७८६ रुए है लेकिन अगर कोई गरीब बेसहारा है तो उससे शुल्क नहीं लिया जायेगा । १०१ जोड़ों का सामूहिक करने का लक्ष्य है और अब तक १७ जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चूका है ।

 

संभाग में स्वाइन फ्लू का कहर जारी

शहरी क्षेत्र में विवाहिता की मौत

अब तक जा चुकी है 16 जाने

चिकित्सा विभाग निष्क्रिय

images (3)उदयपुर, उदयपुर संभाग में स्वाइन फ्लू का कहर निरंतर जारी है गुरूवार को इस बीमारी से ग्रस्त एक महिला की मृत्यु के साथ ही संभाग में यह बीमारी अब तक 16 जिन्दगीयां लील चुकी है। वर्तमान में चार रोगी एमबी चिकित्सालय में भर्ती है।

उल्लेखनीय है कि स्वाइन फ्लू संभाग में धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार यह बीमारी शरद ऋतु में ज्यादा होती है लेकिन यहां तो गर्मी आरंभ होने के उपरांत भी इस रोग का कहर जारी है। गुरूवार को शहर के दूधिया गणेशजी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता की इस रोग ने जान ले ली। इसी के साथ स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है।

एमबी चिकित्सालय के डॉ. डी.सी. कुमावत ने बताया कि वर्तमान में चार रोगी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।

एक तरफ बीमारी पांव पसार रही है तो दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग में आपसी तालमेल नहीं होने से इस रोग के उपचार एवं रोकथाम के उपाय प्रभावी नहीं हो पा रहे है। यह तालमेल का अभाव गुरूवार को भी देखा गया। शहरी क्षेत्र में स्वाइन फ्लू रोगी की मृत्यु के बाद इसकी सूचना मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को होनी चाहिए लेकिन अधिकांशत: ऐसा नहीं हो रहा है।

गुरूवार को दूधिया गणेशजी क्षेत्र में विवाहिता की मृत्यु के बाद चिकित्सा विभाग को प्रभावी कदम उठाने चाहिए थे। इसके तहत पूरे क्षेत्र में टेमू फ्लू दवाई दी जानी चाहिए थी किन्तु विभाग ने केवल मृतक के परिजनों को टेमू फ्लू दवाई देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जिससे इस बीमारी से निजात के आसार अभी क्षीण है। इधर मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में टीम भेजी गई लेकिन इस संवाददाता को शाम छह बजे तक इस प्रकार की किसी टीम के क्षेत्र में नहीं पहुंचने की पुष्ट जानकारी मिली।

 

सभापति को झटका राज्य सरकार ने नगर परिषद का प्रस्ताव किया ख़ारिज

images (2)उदयपुर , राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चाँद कटारिया एवं सभापति रजनी डांगी को झटका देते हुए राज्य सरकार ने नगर परिषद बोर्ड की सभी समितियों को भंग करने के लिए पारित प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। यह सभी प्रस्ताव 19 फरवरी २०१३ को आयोजित बोर्ड की बैठक पारित हुए थे।

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से गुरुवार को आदेश जारी होते ही कटारिया विरोधी पार्षद व निवर्तमान समिति अध्यक्षों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि बोर्ड के निर्णय को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। इसके साथ ही सभी समितियां फिर से पावर में आ गई है।

उल्लेखनीय है कि बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुआ उस पर पहले दिन से ही विरोध के स्वर उठ खड़े हुए थे। उपसभापति, निवर्तमान समिति अध्यक्ष और पार्षदों ने इसको लेकर राज्य सरकार को शिकायत भी भेजी थी। इन लोगों का कहना था कि नियमानुसार समितियों को भंग नहीं किया जा सकता। शिकायत पहुंचने के बाद इस मामले में सरकार स्तर पर परीक्षण करवाया गया। जिसमे कमिश्नर से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गयी तथा उसमें भी यह बात साफ हुई कि समितियां भंग किया जाना गलत है।

क्या था मामला: गौरतलब है कि बीती 19 फरवरी को हुई बैठक में परिषद की सभी समितियों को भंग कर दिया गया था। उस दौरान स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने समितियों को भंग करने और समितियों का पुनर्गठन करने का अधिकार सभापति को देने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया था। लेकिन १९ फरवरी की बोर्ड की बैठक व् प्री बोर्ड की बैठक में अधिकतर समिति अध्यक्ष नहीं आये थे ।

पुलिस और मेनारिया समाज के लोगों के बीच लाठी भाटा जंग

i22_RTR3BUA5उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में धुलण्डी की रात्रि को पुलिस और मेनारिया समाज के लोगों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। पथराव और लाठीभाटा जंग में दो एएसआई सहित नौ पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। इस घटना के बाद थाने पर भारी जाब्ता तैनात किया गया था। इधर इस मामले में थाने में मेनारिया समाज, लौहार समाज और थानाधिकारी की ओर से अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धुलण्डी के पर्व पर एक होमगार्ड का जवान नरेन्द्र मेनारिया गारियावास क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इसी दौरान एक मकान के बाहर बैठा चंचल महाराज उर्फ दिनेश जैन बैठा हुआ था। जिसने शराब के नशे में होमगार्ड के जवान नरेन्द्र को अपशब्दों का प्रयोग किया। यह देखकर Funny-Police-Pictures-Photos-Man-Fight-With-Police-in-Indiaजवान ने विरोध करने का प्रयास भी किया, परन्तु दिनेश जैन नहीं माना। यह देखकर नरेन्द्र ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। पानेरियों की मादड़ी क्षेत्र से करीब दो दर्जन युवक संतोषनगर गारियावास पहुंचे। जहां पर इन युवकों ने चंचल को पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर दो भाई सज्जन और प्रकाश लौहार बीच-बचाव करने के लिए आए तो मारपीट कर रहे युवकों ने चंचल को तो छोड़ दिया और इन दोनों भाईयों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

जिससे सज्जन लौहार के सिर में गंभीर चोंटे आई। दोपहर बाद हुई इस घटना को लेकर सज्जन लौहार थाने पहुंचा और इस बारे में बताया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मेनारिया समाज के लोगों को बुलाया। थाने में वार्ता के दौरान स्थानीय पार्षद राजकुमारी मेनारिया सहित कुछ मौतबीर लोगों ने सज्जन से समझाईश की। इसके बाद दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज करवाने से साफ तौर से इंकार कर दिया। समझाईश के दौरान मेनारिया समाज के लोगों में यह मैसेज चला गया कि पुलिस समाज के लोगों को पकड़ रही है। जिस पर काफी संख्या में मेनारिया समाज के लोग थाने के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए और कुछ ही देर में सैंकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए। भीड़ को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस ने थाने से लोगों को निकालना शुरू कर दिया।

यह देखकर मेनारिया समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने जमीन पर लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। मेनारिया समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज समझ कर भगदड़ मचनी शुरू हो गई और कुछ युवाओं ने थाने के बाहर खड़े होकर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। यह देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। जिससे मेनारिया समाज के कई लोगों पुलिस ने पकडक़र जमकर धोया। समाज के लोगों द्वारा पथराव करने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आस-पास के थानों का जाब्ता और कंट्रोल रूम से भी जाब्ता मंगवाया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे। यह देखकर मेनारिया समाज के लोग वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में लिया है।

इनकों आई चोंटे

मेनारिया समाज की ओर से किए गए पथराव में दो एएसआई सहित ९ पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थाने पर तैनात एएसआई शिवसिंह, एएसआई प्रेमसिंह, कांस्टेबल हिरालाल, जितेन्द्रसिंह, अर्जुनसिंह, सुखाराम, नरेश, कासिम और यशपाल को चोंटे आई है।

तीन मामले दर्ज

इधर इस मामले में पुलिस, मेनारिया समाज और सज्जनलाल की ओर से तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवाए है। सूत्रों के अनुसार सज्जन लौहार की ओर से पुष्कर, राजू, देवेन्द्र और प्रकाश मेनारिया के खिलाफ मारपीट करने के और राजकुमार मेनारिया की ओर से चंचल महाराज उर्फ दिनेश जैन, प्रकाश सुथार, बंटी उर्फ कमलेश, सज्जन, प्रदीप, भरत और भूपेन्द्र लौहार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर थानाधिकारी कैलाश खटीक की ओर से राजकुमार पुत्र देवकिशन मेनारिया निवासी सुरभिस्कूल के पास पानेरियों की मादड़ी, नरेश पुत्र डालचंद मेनारिया निवासी बड़ा चौराहा पानेरियों की मादड़ी, योगेश पुत्र लक्ष्मीनारायण मेनारिया निवासी भट्ट तलाई नोहरे के पास हाल सेक्टर ४, जमनाशंकर पुत्र उदयलाल मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी पानकी टंकी के पास, हरिश पुत्र नारायण मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी, पवन पुत्र पूर्णाशंकर पानेरी निवासी पानी की टंकी के पास पानेरियों की मादड़ी, नरेश पुत्र पुष्करलाल पुरोहित निवासी पानेरियों की मादड़ी, नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मीलाल मेनारिया निवासी सेक्टर ४, जुगल पुत्र पुष्कर मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी, जमनाशंकर पुत्र रामलाल निवासी पानेरियों की मादड़ी, देवेन्द्र पुत्र नौजीराम मेनारिया निवासी होली चौक पानेरियों की मादड़ी, सूर्यप्रकाश पुत्र मगनलाल मेनारिया निवासी शिक्षा निकेतन स्कूल के पास पानेरियों की मादड़ी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

 

प्रेमी ने दिया धोखा तो प्रेमिका लटक गयी फंदे पर

suicideउदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने पर युवती के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ कर परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है।

गौरतलब है कि पूनम (२३) पुत्री सीताराम जीनगर निवासी भैसरोडग़ढ़ की हवेली मोती चौहट्टा ने सोमवार को अपने ही घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला था। जिसमें प्रेमी द्वारा धोखा देने से आहत होकर आत्महत्या करना लिखाथा। इधर इस मामले में युवती के पिता ने पड़ोस में ही रहने वाले आबिद पुत्र रशीद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी आते-जाते उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करता था। इसी डर से उसकी पुत्री ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट में घोंप दिया चाक़ू

images (1)उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंजूर हुसैन पिंजारा निवासी बाहर का शहर का अपने छोटे भाई खलील हुसैन के साथ पारिवारिक विवाद के चलते झगड़ा चली रहा था। दोनों के बीच आए दिन मारपीट होता रहता था। धुलण्डी सुबह मंजूर हुसैन गाड़ी निकालने लगा तो खलील ने गाड़ी नहीं निकालने दी। जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में जैसे-तैसे समझाईश कर गाड़ी को निकाला और मंजूर उदयपुर आया। दोपहर करीब १ बजे मंजूर पुन: भीण्डर पहुंचा तो चिकित्सालय के बाहर ही फिर से दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया। आरोपी खलील ने बड़े भाई मंजूर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे चाकू मंजूर के सीने में घुस गया। यह देखकर पास ही खड़े मोहम्मद इरशाद ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो इरशाद के भी चोंटे आई। चाकू से हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंजूर को उदयपुर लेकर आए। रास्ते में ही मंजूर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।

इंटरनेट पर दुनिया का ‘सबसे बड़ा हमला’

1

cyber-attack_398_080411091410इंटरनेट के जानकारों के अनुसार इंटरनेट पर ‘अब तक का सबसे बड़ा हमला’ हुआ है और इस कारण दुनिया भर में इंटरनेट की रफ़्तार काफ़ी धीमी हो गई है.

बताया जा रहा है कि स्पैम से लड़नेवाली एक संस्था का एक वेबसाइट चलानेवाली कंपनी के साथ मतभेद हो गया जिसकी प्रतिक्रिया में इंटरनेट की मूलभूत सुविधाओं पर हमले होने लगे.

सरल शब्दों में कहा जाए तो जानकारों को चिंता है कि अगर इस हमले पर क़ाबू नहीं पाया गया तो बैंकिंग और ईमेल सुविधाओं पर भी असर पड़ सकता है। अभी से इसका असर ‘नेटफ्लिक्स’ पर देखा जा रहा है. पांच देशों की साइबर पुलिस इन हमलों की तहक़ीक़ात में जुट गई है.

हमलावरों ने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया है उसे ‘डिस्ट्रिब्यूटिड डिनायल ऑफ सर्विस’ कहते हैं. इसमें ‘टार्गेट’ को बहुत तादाद में ट्रैफ़िक भेजा जाता है । ताकि वो पहुंच के बाहर हो जाए. । इस हमले में लंदन और जेनेवा में स्थित एक ग़ैर-सरकारी संगठन ‘स्पैमहौस’ के ‘डोमेन नेम सिस्टम सर्वर’ को निशाना बनाया गया.

ये सर्वर वो होते हैं जो डोमेन नामों, जैसे बीबीसी.को.यूके, को वेबसाइट के इंटरनेट प्रोटोकॉल ऐड्रेस से जोड़ता है.

स्पैमहौस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव लिनफोर्ड ने बीबीसी को बताया कि ये हमला अप्रत्याशित स्तर पर हुआ है.

उन्होंने कहा कि, “इसका निशाना अगर ब्रितानी सरकार हो तो इसमें इतनी ताक़त है कि उनका सारा काम ठप्प हो जाए और वो इंटरनेट से बिल्कुल कट जाएं.”

लिनफर्ड ने कहा कि जब बैंकों पर ऐसे साइबर हमले होते हैं तो उनकी तीव्रता 50 गिगाबिट्स प्रति सेकेंड होती है लेकिन ये हमले 300 गिगाबिट्स प्रति सेकेंड पर हो रहे हैं.

सर्रे विश्वविद्यालय में साइबर-सिक्यूरिटी के विशेषज्ञ, प्रोफेसर ऐलन वुडवर्ड के मुताबिक़ इस हमले का असर पूरी दुनिया में इंटरनेट की सेवाओं पर पड़ रहा है.

प्रोफेसर वुडवर्ड ने बीबीसी को बताया, “अगर आप एक सड़क को सोचें, तो ये हमले उसपर इतना ट्रैफि़क डाल रहे हैं, कि ना सिर्फ़ सड़क जाम हो गई है, बल्कि उसके आसपास चलने की भी जगह नहीं बची है.”

 

सो.- बी बी सी न्यूज़

होली के रंग में रंगा शहर

उदयपुर । मंगलवार की रात होलिका दहन के बाद बुधवार की सुबह से शहरभर में रंगों का त्योहार बड़े उत्साह और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। जैसे जैसे सूरज आसमान पर चढ़ रहा था, वैसे वैसे लोगों में रंगों की होली खेलने का खुमार भी बढ़ता जा रहा था। फिल्म ‘सिल‍‍सिला’ में अमिताभ बच्चन द्वारा गाया गीत भले ही बरसों पुराना हो गया हो लेकिन होली के पर्व पर देशभर में ‘रंग बरसे…भीगे चुन‍र वाली रंग बरसे…’ का गीत बजना रिवाज हो गया है और इस पर नाच-गाकर अपनी खुशी व्यक्त करना एक दस्तूर हो गया है।

h15

 

कहीं भांग तैयार की जा रही है, तो कहीं म्‍यूजिक के बंदोबस्‍त, ताकि जब ढोल बजे तो पूरा मोहल्‍ला नाचे। होली के इस त्‍योहार की तस्‍वीरें देश की संस्‍कृति बयां कर दी।बाजारों में गली मोहल्लों में होली के रंगों में रेंज महिलाएं और पुरुष नज़र आये । कही मस्ती में झूमते युवा तो कही ठिठोली करती सहेलियां एक दुसरे पर पिचकारी से रंगों की बोछार करते बच्चे ।

कुछ लोगों ने ड्राय होली मनाने का फैसला लिया और वे सुबह 8 बजे से ही बाज़ारों पहुंच गए। जगदीश चोक पर कई पर्यटक भी आए हुए थे। कई पर्यटक परिवार पहली बार यहां आया और उदयपुर वासियों ने उन्हें भी रंग से सराबोर कर दिया। स्पेनी परिवार ने कहा कि यहां कलरफुल होली बहुत फनी लगी और वे बहुत खुश हैं।

h6

h2

h3

h4

h5

h6

h7

h8

h10

h11

h13

h14h16

h17