उदयपुर, अंबामाता स्थित महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर(एमएमवीएम) में सत्र 2014-15 हेतु नए छात्र संघ का गठन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ प्रभु एकलिंग नाथ की स्तुति से किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संस्था प्रधान संजय दत्ता ने नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। दक्ष जैन को हेड ब्वॉय व ख्वाहिश जैन को हेड गर्ल चुना गया। नानक, कबीर, सरोजिनी और विवेकानन्द सदर के कप्तानों को भी शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निष्ठा और लगन से किए गए कार्य में सफलता निश्चित होती है।
छात्र संघ का शपथ समारोह संपन्न
दीपक मेहता सुनाऐंगे ऑखोदेखा हाल
उदयपुर, आकाशवाणी के एफ. एम. चैनल 101.9 के आर.जे. और वरिष्ठ उद्घोषक श्री दीपक मेहता, आगामी 9 जुलाई से 14 जुलाई तक भारत और इंग्लेण्ड के बीच खेले जाने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का ऑखोदेखा हाल आकाषवाणी के सीधे प्रसारण में हिन्दी में सुनाऐंगे। इसे उदयपुर समेत देषभर के सभी आकाषवाणी केन्द्रों से सुना जा सकेंगा।
11 साल की बच्ची से दुष्कर्म की सजा महज 5 जूते
मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र के गांव खिवाई की पंचायत ने 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को महज 5 जूते मारने की सजा सुना बरी कर दिया।
घटना 5 जुलाई की है, जब बच्ची को गांव के ही आरोपित ने अगवा कर दुष्कर्म किया था। घटना के बाद से ही वह फरार था।
पुलिस के अनुसार खिवाई गांव में रविवार को घर से नलकूप जाते समय एक बच्ची को गांव के ही एक युवक ने खेत में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया।
आरोपी गांव के लोगों के हत्थे चढ गया जिसके बाद उसे पंचायत में पेश किया गया।
पंचायत में आरोपी को पांच जूते मारने की सजा सुनाई गई लेकिन गांव वालों ने उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसे गांव की गलियों में घुमाया।
इस दौरान गांव के युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई भी की। जबकि पुलिस ने मामले की तहरीर ने मिलने को कारण बताते हुए कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है।
सिल्वर कॉइन का मुख्य कर्ताधर्ता गिरफ्तार
उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की तरह ही सिल्वर कॉइन नामक कंपनी ने जमीनों में निवेश कराकर लोगो के लाखों रूपए हड़प लिए। भूपालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि शिव अपार्टमेंट भूपालपुरा मठ निवासी आरोपित मुकेश पुत्र लीलाधर राव ने सेक्टर-14 निवासी प्रकाशचंद पुत्र गणेशलाल बारबर के साथ धोखाधड़ी कर 3.21 लाख रूपए हड़प लिए। आरोपित ने परिवादी को तितरड़ी-डाकनकोटड़ा में जमीन दिखाई व वहां मकान बनाकर देने का झांसा दिया था। आरोपित ने उसे न मकान दिया न पैसा लौटाया। आरोपित के खिलाफ भूपालपुरा थाने में 14 मामले दर्ज हैं जिसमें से 6 मामले अभी लम्बित हैं।
कई लोगों से की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि आरोपित व उसके साथ रही एक महिला ने लोगों को तितरड़ी-डाकनकोटड़ा, मोही, भटेवर आदि जगह जमीनें दिखाकर मकान बनाकर देने तथा कुछ लोगो से उन्होंने तीन वर्ष धन दुगुना करने के नाम पर भी धन एकत्रित किया और बाद में आरोपित कंपनी बंद कर चम्पत हो गए। इस कंपनी में आज भी कई लोगों का पैसा उलझा हुआ है।
फर्जी पट्टों के घोटाले में महिला ग्रामसचिव निलंबित
उदयपुर। भुवाणा पंचायत के फर्जी पट्टों के प्रकरण में लिप्त पाए जाने पर तत्कालीन और वर्तमान में झाड़ोल पंचायत समिति में कार्यरत रही ग्राम सचिव अंजना माथुर को जिला परिषद ने सोमवार को निलंबित कर दिया। इसी के साथ माथुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को चालान पेश करने के लिए जिला परिषद की जिला स्थापना समिति ने अभियोजन स्वीकृति भी सर्वसम्मति से प्रदान कर दी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने लोकसेवक अंजना माथुर को अभियुक्त मान उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में अभियोजन स्वीकृति का प्रकरण जिला परिषद में लंबित था, जिस पर जिला स्थापना समिति की बैठक में अभियोजन स्वीकृति देने की मंजूरी जारी की गई। इसकी पालना कर सीईओ अबरार अहमद ने आदेश जारी किया और दूसरी तरफ दोषी पाए जाने पर माथुर को निलंबित करने का आदेश भी जारी किया। माथुर निलंबन काल में गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थिति देगी। इस मामले में बड़गांव पंचायत समिति पट्टे खारिज कराने के लिए प्रकरण की पैरवी कर रही है। चूंकि भुवाणा पंचायत बड़गांव पंचायत समिति में आती है तो पंचायत समिति को हुई राजस्व हानि के मामले में भी कार्रवाई करनी है।
ग्रामसचिव अंजना माथुर को निलंबित कर दिया है। जिला परिषद ब्यूरो ने अभियोजन स्वीकृति भी भिजवा दी है।
अबरार अहमद, सीईओ, जिला परिषद, उदयपुर
पत्रिका ने किया था भण्डाफोड़
भुवाणा पंचायत के उपरोक्त कई फर्जी पट्टों के मामले का सर्वप्रथम खुलासा “राजस्थान पत्रिका” ने 4 अगस्त 08 के अंक में अंतिम पृष पर “चार बार स्टाम्प ड्यूटी घोटाला” शीर्षक से समाचार श्ृंखला प्रकाशित कर किया था। जिला प्रशासन ने तत्कालीन ग्रामसचिव अंजना माथुर और सरकार ने सरपंच अनिल चित्तौड़ा को निलंबित किया था। संभागीय आयुक्त ने भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आदेश जारी किया था। –
शादी के खाने से 350 पड़े बीमार
सलूम्बर में सोमवार को एक वैवाहिक समारोह में भोजन के बाद 350 मेहमानों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत पर सभी को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर उदयपुर सीएमएचओ तुरन्त सलूम्बर के लिए रवाना हुए। जांच के लिए भोजन के नमूने लिए गए हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि भोजन में शामिल रबड़ी खराब थी। मेहमानों में ज्यादातर लोग उदयपुर व डूंगरपुर के हैं।
सूत्रों के अनुसार सलूम्बर में पानी की टंकी के पास रहने वाले जमनालाल निहालचंद जैन की बेटी के विवाह का प्रीतिभोजन आयोजन देर शाम जैन नागदा समाज के नोहरे में रखा गया था। इसमें 700 लोगों को आमंत्रित किया गया था।
भोजन के बाद करीब 350 मेहमानों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। तबीयत बिगड़ने का सिलसिला शुरू होने के बाद रात नौ बजे तक 60 लोग अस्पताल पहुंचे। देर रात ऎसे लोगों की संख्या बढ़कर 350 तक पहंुच गई, जिन्हें तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। इस बीच अस्पताल के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया।
सराड़ा से बुलाई टीम
रोगियों की लगातार बढ़ती संख्या देख सराड़ा से चिकित्सकों का दल बुलाया गया। उदयपुर से सीएमएचओ भी सलूम्बर के लिए रवाना हुए।
यह था भोजन का मीनू
प्रीतिभोज में मेहमानों को रबड़ी, लड्डू, नमकीन, दो सब्जी, दाल और चावल परोसे गए थे। विवाह की रस्म कल होनी है और बारात भी सलूम्बर की ही है।
ये हुए बीमार
बीमारों में दृष्टि जैन, 32 वर्षीय प्रकाश पुत्र जयचन्द्र, 5 वर्षीय हेरबर पुत्र सुनील सेवक, अभिजीत पुत्र सुनील सेवक, हसु पुत्र लीलाचन्द्र, प्रमिला पत्नी भंवरलाल जैन, अनन्त जैन पुत्र लक्ष्मीलाल, जया जैन पुत्र नरेन्द्र जैन, हिमानी पुत्री नरेन्द्र जैन, पुष्पा पत्नी नरेन्द्र जैन, कमला पत्नी मोहनलाल, पिंकी पुत्री जयेश, सरोज जैन, सुजल पुत्र महावीर, सीमा पुत्री प्रेम, कांता पत्नी प्रेम, पार्षद दिलीप सेवक, कमलेश पुत्र कुरीचन्द सेवक, सकुमा पत्नी मदनलाल सोनी सहित कई बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग शामिल हैं।
चिकित्सक नहीं होने पर आक्रोश
अपने परिजनों को सही समय पर इलाज नहीं मिलता देख चिकित्सालय में लोगों ने हंगामा कर दिया। नगरवासियों का आरोप था कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सामान्य चिकित्सालय प्रभारी दोनों ही मुख्यालय पर मौजूद नहीं थे। इस कारण इलाज में कमी और लापरवाही दोनों सामने आई। मौके पर उपस्थित उपखण्ड अधिकारी के समक्ष लोगों ने जमकर आक्रोश जताया।
मिठाई हो सकती है कारण
शादी का खाने बनाने वालों के अनुसार रबड़ी एक दिन पहले की बनी हुई थी। इसलिए पुलिस और प्रशासन इसे ही घटना का जिम्मेदार मान रहा है। वैसे जीमण में बने प्रत्येक खाद्य पदार्थ का नमूना जांच के लिए लिया गया है।
अस्पताल में मचा हंगामा
सलूम्बर अस्पताल में सिर्फ 100 बिस्तर की सुविधा है। इस घटना के बाद 200 से अधिक रोगियों के चिकित्सालय पहुंचने से स्थित नियंत्रण से बाहर होने लगी। हालात बिगड़ने की सूचना पाकर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में रोगियों को स्थान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई।
गर्भवती पैंथर ने तोड़ा दम,गर्भ में दो शावकों की भी मौत
उदयपुर। जिले के जावरमाइंस क्षेत्र से पिछले दिनों भूख और बीमारी के कारण बेहाल स्थिति में यहां गुलाबबाग जंतुआलय लाई गई मादा पैंथर ने सोमवार तड़के दम तोड़ दिया। वह गर्भवती थी। पोस्टमार्टम के दौरान उसके गर्भ से दो मादा शावक निकले, जो भी मृत मिले।
गत 3 जून को उक्त मादा पैंथर सराड़ा तहसील की नेवातलाई पंचायत के बेडदरा फला में एक खेत में पड़ी मिली थी। वह चलने-फिरने में असमर्थ दिख रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के शूटर ने टैं्रक्यूलाइज कर उसे पकड़ा था। उदयपुर लाए तब उसे 106 डिग्री बुखार था। हालांकि रविवार को चिकित्सकों ने चेकअप किया तब बुखार 6 डिग्री उतरकर 100 पर आ गया था। पैंथर खाने में सूप के अलावा कुछ नहीं ले रही थी। जंतुआलय में सोमवार सुबह केयरटेकर रामसिंह पैंथर के पिंजरे में पहुंचा तो वह मृत पड़ी थी। बाद में पशु चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम कराया गया। शाम को पैंथर व दोनों मृत मादा शावकों को जंतुआलय में जला दिया गया। सहायक वन संरक्षक केसरसिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त मादा पैंथर की उम्र 3 साल थी। रविवार शाम को उसने सूप भी नहीं लिया था।
खाली पेट और एनीमिया से पीडित
गत 3 जुलाई को इलाज के लिए उदयपुर लाई गई मादा पैंथर बेहद कमजोर थी। रक्त जांच में प्रोटोजोआ पाया गया, जो शरीर पर टिक्स (चींचड़े) द्वारा संचरित होता है। प्रोटोजोआ से रक्त की श्वेत कणिकाएं नष्ट हो रही थीं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसके एनीमिया (रक्ताल्पता) से पीडित होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. शक्तिसिंह, डॉ. महेन्द्र और डॉ. सुरेश जैन के अनुसार पैंथर का पेट पूरी तरह खाली था। वह 5-7 दिन में शावकों को जन्म देने वाली थी।
भूखे पैंथरों पर टूटता काल
मेवाड़ के जंगलों में कभी खा-पीकर आनन्द में जीने वाले पैंथरों के लिए पेट भरना अब मुश्किल हो रहा है। दिन में एक बार तो दूर, तीन-चार दिन में भी पेट भरने का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। ऎसे में वे बस्तियों में घुसकर इन्सानों को निवाला बना रहे हैं। या, भूखे रहकर अकाल मौत के मंुह में जा रहे हैं। इससे हमारे जंगलों में पैंथरों की संख्या तेजी से घट रही है। मेवाड़ में पिछले वर्षो में सड़क हादसों में पैंथर मरने के कई मामले सामने आए थे। हालिया दौर में ऎसे हादसों में कमी आई है लेकिन अब भूख से मौतों के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार पहले गांवों की झाडियों में ही पैंथरों को भोजन मिल जाता था। आज ऎसे स्थान खेतों और आबादी में बदल चुके हैं। ऎसे में पैंथरों के भोजन के लिए केवल जंगल बचे हैं लेकिन वहां पैंथरों के लिए जानवर नहीं बचे।
जंगलों में अवांछित हलचल बढ़ रही है। पैंथर आबादी में घुस रहे हैं। शिकार के लिए जानवरों की भारी कमी है। यह चिंता का विषय है।
– डॉ. सतीश शर्मा, वन्यजीव एक्सपर्ट
पहले ये खाते थे पैंथर
वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार पैंथर पहले रोजड़ों, सांभर, चिंकारा, खरगोश, लंगूर, काले हिरण का शिकार करते थे। चूहों और पक्षियों से भी कई बार वे भूख मिटाते थे लेकिन अब पैंथरों को ये शिकार नहीं मिल रहे हैं। खरगोश तो पैंथर का प्रिय भोजन है लेकिन अब खरगोशों की संख्या न के बराबर है। पैंथर पहले जंगल सहित पहाडियों, खेतों और झाडियों में भी शिकार करते थे लेकिन अब उसके लिए सीमित जंगल बचा है। आवास, सड़कें, रेल लाइन, विद्युत लाइन, होटल, शोर-शराबा आदि के कारण जंगलों में पैंथरों का सुकून छिन गया है।
भूख से यंू मरे पैंथर
गिर्वा तहसील की जावर पंचायत के उदियाखेड़ा फ ला के पहाड़ी क्षेत्र में 4 जुलाई को पैंथर मृत पाया गया। बाद में पता चला कि वह भूख और बीमारी के कारण कमजोर हो गया था। इतना कमजोर कि पहाड़ी से गहरी खाई में गिर पड़ा और जान निकल गई।
जगत गांव के एक खेत में 23 जून को पैंथर की करंट लगने से मृत्यु हो गई। वह भूख मिटाने के लिए बंदरों का शिकार करने पेड़ पर चढ़ा था लेकिन बिजली के तार की चपेट में आ गया।
यंू बस्ती में घुसे
राजसमंद के नेडच में पैंथर ने बच्चों को शिकार बनाया। वहां लोगों ने बच्चों को अकेला छोड़ना ही बंद कर दिया।
गत दिनों जावर माइंस इलाके में पैंथर घर में सोई बालिका को दबोच ले गया, जिसे बाद में मृत हालत में छुड़वाया जा सका।
जून में ही जावरमाइंस के देवपुरा स्थित माताजी खेड़ा में बाड़े में सोते वृद्ध कालू पर पैंथर ने हमला कर दिया था।
माय ऍफ़ एम 94.3.की 7 वी एनिवर्सरी में जियो दिल से
९४.३ माय फेम आज अपनी ७वो एनिवर्सरी मना रहा है इस मौके पर माय आर जे
उदैपुर वासियो को उनसे मिले प्यार और अपने पण के लिए धन्यवाद दे रहे हैं
. इतना ही नहीं इस मौके पर सलाम उदैपुर और हैप्पी इवनिंग शो में आप 7
वा सांग पहचान कर ढेरो इनाम जीत सकते हैं
९४.३ माय फेम आज अपनी ७वो एनिवर्सरी मना रहा है इस मौके पर माय आर जे
उदैपुर वासियो को उनसे मिले प्यार और अपने पण के लिए धन्यवाद दे रहे हैं
. इतना ही नहीं आज इस मौके पर सलाम उदयपुर और हैप्पी इवनिंग शो में आप
7 वा सांग पहचान कर ढेरो इनाम जीत सकते हैं
आर जे जीत शो – सलाम उदयपुर –
शो टाइम – सुबह ७ से ११
यूएसपी – मनोरंजन के साथ जान कारी
मैं मन का मीत आर जे जीत के रूप में उदयपुर में जाना जाता हूँ , मेरा
बचपन , पढ़ाई सब कुछ यही हुआ
इसिलये लेकसिटी से मेरा रिश्ता बहोत गहरा हे , मेरे शो के साथ आप सभी ने
मुझे दिल से अपनाया और अपने दिल में जगह दी और मेरे शो और मुझे सबसे
लोकप्रिय आर जे बनाया इस के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया आगे भी
मैं आपका जानकारियों के साथ भरपूर मनोरंजन करता रहूँगा .
आर जे परागी
शो – तुम्हारी मेरी बातें
शो टाइम – ११ से ३ pm
यु एस पी – महिलाओ की दोस्त और उनकी हमराज
महिलिओ की मैं हूँ दोस्त आर जे परागी जो उनके खाली समय में उनके लिए
मनोरंजन के साथ साथ बहोत सारी लाभदायक जानकारी दिल को चुने वाले सांग्स
के साथ शेयर करती हूँ , मैं उदयपुर का मुझे दिए हुए प्यार और अपने पण के
लिए शुक्रिया अदा करती हूँ
आर जे माही
शो – जीना इसी का नाम है
शो टाइम- ३- ५ PM और रात ९-10pM आर जे माही
शो – जीना इसी का नाम है
यु एस पी – मैं अपनी आवाज से और अपनी कहानियो से सभी की दिन भर की थकान
दूर कर के उन्हें राहत देती हूँ
मुझे पूरा उदयपुर माही के नाम से जनता हे और अपने शो को ढेर सारा प्यार
देने के लिए सभी का शुक्रिया आज ७ सालो के आपके साथ की ही वजह से हम सब
आपके दिल में जगह बना के नंबर १ बने हैं और आगे भी आपका ऐसे ही मनोरंजन
करते रहेंगे
आर जे शोनाली
शो – हैप्पी इवनिंग
शो टाइम – ५ से ९ PM
यु एस पी – इवनिंग तो सभी की हैप्पी होती हे मगर मैं शोनाली शाम को गुड़ी
गुड़ी बनाती हूँ
मैं चुलबुली , शरारती शोनाली कोटा में पाली बढ़ी और अब अपने शो के ज़रिये
उदयपुर की शाम में मस्ती और मनोरंजन का रंग भर्ती हूँ
उदयपुर वासियो से मिले प्यार से मुझे बढ़ावा मिलता हे और मैं इस प्यार
दोस्ती और अपने पण के लिया आप सब का थैंक्स करती हूँ .
एजेंसी से घर दूर तो सिलेंडर महंगा
प्रदेश में शहर-कस्बों के बाहरी इलाकों और गांव-ढाणियों में रहने वाले रसोई गैस उपभोक्ता “कड़वी दवा” पीने को तैयार रहे।
यदि आपका घर एजेंसी से 15 किमी से दूर है तो सिलेंडर के दाम अधिक चुकाने होंगे।
खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने गैस एजेंसी संचालकों को निश्चित दूरी के बाद हर किमी पर एक रूपए अतिरिक्त वसूलने की छूट दी है।
उपभोक्ता के बिल में भी अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज का जिक्र किया जाएगा। राहत यह है कि उपभोक्ता से अधिकतम 15 रू. अतिरिक्त ही लिए जा सकेंगे।
पहले से 40 रूपए कमीशन, फिर भी…
राजे केबिनेट के बीकानेर दौरे में ग्रामीणों ने गैस कनेक्शन और डिलीवरी न मिलने की समस्या जताई थी। इस पर पड़ताल कराई तो डीलर्स ने अधिक दूरी पर डिलीवरी से आर्थिक भार पड़ने की बात कही।
तर्क दिया कि 15 किमी से ज्यादा दूरी पर एक्सट्रा चार्ज पर रोक लगी है, तब से समस्या बढ़ी है। हालांकि सच्चाई है कि होम डिलीवरी पर डीलर को प्रति सिलेंडर करीब 40 रूपए तक कमीशन मिलता है।
कहां-कहां असर
गांव में यह
प्रदेश के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में एक-एक गैस एजेंसी ही है। उनका कार्यक्षेत्र 30 से 40 किमी तक फैला है। मसलन जयपुर जिले के बस्सी कस्बे की एजेंसी 20 से 25 किमी तक सिलेंडर सप्लाई कर रही है। इन इलाकों में उपभोक्ताओं को महंगा सिलेंडर मिलेगा।
जयपुर में यह
सीकर, टोंक, अजमेर व आगरा रोड स्थित कुछ एजेंसियां फागी, जोबनेर, कालाडेरा, अचरोल, मनोहरपुर, सामोद, प्रेमनगर, कानोता, दिल्ली रोड तक सिलेंडर सप्लाई करती है, जहां के उपभोक्ताओं पर भी 15 रूपए तक अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज लागू होगा।
ग्रामीण इलाकों में नए कनेक्शन देने में दिक्कतें आ रही थीं। तेल कंपनियों व एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशटर्स एसोसिएशन से बात की तो उन्होंने ज्यादा दूरी पर आर्थिक बोझ की पीड़ा बताई। ऎसे में उपभोक्ताओं की सुविधा देखते हुए पहले की तरह ज्यादा दूरी पर एक्सट्रा चार्ज की छूट दी गई है।
जस्साराम चौधरी, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त
ढाई साल पहले रोक, अब फिर छूट
जुलाई 2008 में तेल कंपनियों व गैस एजेंसी संचालकों की मांग पर ज्यादा दूर सिलेंडर डिलीवरी पर उपभोक्ता से 15 रूपए तक एक्सट्रा चार्ज लेने की छूट दी गई थी। इसमें सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं से प्रति किमी एक रूपए अतिरिक्त लिया जाता था, जिनका घर एजेंसी से 15 किमी के दायरे से बाहर था। कांग्रेस शासन में खाद्य मंत्री की आपत्ति पर दिसंबर 2011 में एक्सट्रा चार्ज लेने रोक लगा दी थी।
होटल के कमरे में किशोरी का गैंगरेप
नाबालिग ने शादी से इनकार किया और उसके इनकार के बाद जो कुछ भी हुआ, उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
शादी से इनकार करने पर उसके साथ चार लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। सभी आरोपियों के खिलाफ देचू पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पीडिता के पिता ने बताया कि वो बकरियां निकालने गई थी। पहले से ताक लगाकर बैठे आरोपियों ने किशोरी का अपहरण कर लिया।
अपहरण कर किशोरी को जोधपुर के सांगरिया फाटा ले जया गया। वहां मुख्य आरोपी के दोस्त पीराराम ने पहले से कमरा लिया हुआ था।
कमरे में किशोरी को बंद कर दिया गया। होटल के कमरे में भी मुख्य आरोपी ने किशोरी पर शादी का दबाव बनाया। लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया।
इसके बाद सभी बीरमाराम, पीराराम, उसके मित्र राणाराम व सम्पराम ने शराब पी। शराब के नशे में चारों ने किशोरी से गैंगरेप किया।