कोर्ट और तहसील पर भी है दलालों का समा्ज्य

IMG_0307

-कलेक्ट्रेट, कोर्ट और तहसील में खुलेआम लोगों से हो रही है लूट, तीनों कार्यालय में Èैला है दलालों का जाल
उदयपुर। जिला कलेक्ट्रेट, तहसील और कोर्ट जिले के बड़े और अनुशाषित कार्यालय माने जाते हैं, मगर यहा मंजर ही उलटा है। जिला कलेक्टर के आस-पास ही छोटे-मोटे कार्यों के लिए दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। कमीशनबाजी के चलते दलालों का इन कार्यालयों में हस्तक्षेप इतना बढ़ गया है कि बिना दलालों के यहां कोई काम नहीं हो सकता। साथ ही कमीशनखोरी के चक्कर में यह दलाल कई दÈा उलझते हुए भी नजर आ जाते हैं। कोर्ट, जिला कलेक्ट्री और तहसील में इन दलालों का जाल भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
गिरोह के रूप में एजेंट कर रहे हैं काम: इन प्रशासनिक अमलों में एजेंट गिरोह के रूप में भी काम करते हंै, जिसमें नेताओं से सांठ-गांठ रखने वाले छुट भैय्या नेता और असमाजिक तत्व शामिल है। इन कार्यालयों के परिसर के आस-पास चाय की थडिय़ों, केबिनों, नाश्ते की दुकानों, टाइपिंग की दुकानों पर जमा रहते हैं और हर आने वाले पर नजऱ और उनकी बातों को सुनकर उनके काम में अपनी दलाली जोड़कर हस्तक्षेप करते हंै। अधिकतर शहर से बाहर से आए लोगों को ये अपना शिकार बनाते हंै। इन सब की जानकारी कई आला अधिकारियों
भी है, लेकिन वे इस बात पर मौन धारण किए रहते हंै।

photo2

प्रमाण पत्र बनवाने में होड़: इन कार्यालयों में निगरानी रखने वाले दलाल ख़ास तौर पर मूल निवास, आय प्रमाण-पत्र आदि जैसे प्रमाणपत्र बनवाने आये लोगों की निगरानी रखते हैं और उन्हें अपने जाल में Èांसकर उनसे मोटी राशि वसूलते हैं। कई बार एक ही ग्राहक को लेकर ये एजेंट आपस में भी उलझ जाते हैं।
तीन से चार गुना कीमत: जब क्रमददगारञ्ज दलाली के खेल की तह में गया और इन कार्यालयों में घूमने वाले दलालों से मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने की बात की, तो दलालों ने २०० से ३०० रुपए तक की मांग की, जबकि यह प्रमाण पत्रों प्रशासनिक स्तर पर निशुल्क है। कोई सरकारी Èीस नहीं है और नोटेरी तथा शपथपत्र के 30 से 50 रुपए तक का शुल्क लगता है। वैसे तो कलेक्ट्रेट में सभी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत एक समय सीमा तय की गई है, जिसके तहत सात दिन में मूल निवास, तीन दिन में आय प्रमाण पत्र और 15 दिन में जाति प्रमाण पत्र बनाकर देना तय है। इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति किसी खास वजह से एक दिन में प्रमाण पत्र चाहता है, तो तहसीलदार की विशेष अनुमति से प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है। ये एजेंट लोग ऐसे जरूरत मंद लोगों से अधिक कीमत वसूलते हैं। अपनी सेटिंग से काम करवा देते हैं। कई बार ये एजेंट लोगों की मजबूरी और हाव-भाव देखकर अपनी रेट भी बढ़ाते रहते हैं और इनके चंगुल में अक्सर ग्रामीण और महिलाएं अधिक आती है।

IMG_0312

टाइपिंग की दुकानों पर भूमाÈियाओं का जमावड़ा
कोर्ट और तहसील कार्यालय के बाहर स्थित टाइपिंग की अधिकतर दुकानों पर भूमाÈियाओं का जमावड़ा रहता है। यही नहीं कई बार रजिस्ट्री के लिए आए ग्रामीणों के कागजातों पर भी इनकी नजऱ रहती है। यदि कोई ग्रामीण इनके चंगुल में Èंस जाए, तो ये लोग उसकी जमीन हड़पने से भी नहीं चुकते। इन मामलों में टाइपिंग और Èोटो स्टेट की दुकान मालिक की भी मिलीभगत रहती है। ये दुकानों के मालिक इन भूमाÈियाओं के लिए मुखबिरी का काम करते हैं और इसके बदले भूमाÈियाओं से रकम वसूलते हैं।

रॉयल मोटर्स के कर्मचारी हड़ताल पर

IMG_0321
-कंपनी मालिक के खिलाÈ कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से शिकायत
उदयपुर। हीरो मोटरसाइकल की एजेंसी रॉयल मोटर्स के वर्कशॉप के कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी, पीएÈ व ईएसआई जमा कराने को लेकर पिछले 16 दिनों से हड़ताल कर रॉयल मोटर्स के सामने ही धरने पर बैठे हैं। इस संबन्ध में जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को भी ज्ञापन दिया गया है।
धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन बढ़ाने और ईएसआई की बात करने पर कंपनी के मालिक शब्बीर के. मुस्तÈा ने कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया। 14 मई से कंपनी के वर्कशॉप में काम करने वाले सभी 19 कर्मचारी शोरूम के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि कई लोग पिछले पांच-साल सालों से कंपनी में कार्य कर रहे हंै, लेकिन अभी तक उनकी ना तो उचित वेतन वृद्धि की गई है और ना ही कंपनी उनका पीएÈ और ईएसआई का पैसा संबंधित विभाग को जमा करवाती है। कंपनी के मालिक शब्बीर के मुस्तÈा अपना तानाशाही रवैया रखे हुए हंै। अभी तक कोई सकारात्मक वार्ता भी नहीं हुई है। कर्मचारियों ने अपना 15 सूत्रीय मांग पात्र दे रखा है, जिसमें वेतन बढ़ोतरी, पीएÈ और ईएसआई मुख्य है। बाकि नियम के अनुसार सवैतनिक छुट्टियां आदि की मांग रखी गई है।
श्रम विभाग के अधिकारियों को किया गुमराह
श्रम कानून के तहत रॉयल मोटर्स में कई घपले बाजियां हैं। धरने पर बैठे कर्मचारियों की शिकायत पर दो दिन पूर्व जब श्रम विभाग के कर्मचारी रॉयल मोटर्स में पहुंचे, तो उसके पहले कंपनी मालिक ने कई कर्मचारियों को यह कहकर घर भेज दिया कि आज तुम्हारी छुट्टी है। श्रम अधिकारियों को गुमराह करते हुए उन्हें कंपनी में कार्य करने वालों के कोई भी कागज़ या रजिस्टर उपलब्ध नहीं करवाए। श्रम विभाग ने रॉयल मोटर्स को नोटिस देते हुए कर्मचारियों से संबंधित सभी दस्तावेज मंगवाए है। अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा है।
वर्जन….
वेतन बढ़ोतरी व अन्य मांगों को लेकर कंपनी के कुछ कर्मचारी हड़ताल पर है। हमने वार्ता के सारे रास्ते खुले रखे हैं। उनकी मांगे भी हम मानने के लिए तैयार है, लेकिन कंपनी हमारे घर जैसी है और कंपनी में यूनियनबाजी नहीं चलेगी। बिना यूनियन के आए और वार्ता कर समाधान निकाल ले। इसके लिए मैं तैयार हूं। अगर उन्हें बाद में कंपनी से निकाले जाने का डर है, तो मैं सभी कर्मचारियों को 10 साल तक काम पर ही रहने के लिए वचन देता हूं
-शब्बीर के. मुस्तÈा, मालिक रॉयल मोटर्स

क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी जमानत पर रिहा

उदयपुर। तीन दिन पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर सूरजपोल थाने के हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी के साथ रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी हरÈूल सिंह द्वारा मारपीट करने के मामले में हरÈूलसिंह की गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस अब हेड कांस्टेबल राजेश मेहता के खिलाÈ मिली रिपोर्ट की जांच कर रही है। जिसमें दोषी पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
गौरतलब है की तीन दिन पहले सिटी रेलवे स्टेशन पर हेडकांस्टेबल राजेश मेहता और उनकी पत्नी मैना मेहता के पास प्लेटÈार्म टिकट नहीं होने पर रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी हरÈूलसिंह चौधरी से कहासुनी हो गई थी। राजेश मेहता ने आरोप लगाया था कि हरÈूलसिंह ने उनके और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है व राणा प्रतापनगर रेलवे पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात को अजमेर रेलवे पुलिस उदयपुर से हरÈूलसिंह चौधरी को गिरफ्तार करके अजमेर ले गई, जहां मंगलवार सुबह उनकी जमानत हो गई थी। अब रेलवे पुलिस हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी पर लगाए आरोपों की जांच कर रही है। रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक गोपालदास ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। रेलवे पुलिस ने सिटी रेलवे ऑÈिस से रिकॉर्ड मांगा है।

शनिदेव की जयंती पर मंदिरों में भक्तों की भीड़

IMG_0320

उदयपुर। ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या पर आज शनिदेव की जयंती मनाई गई। शहर के लोहा बाजार, सेक्टर 14 चुंंगीनाका व खेमपुरा रेलवे Èाटक के पास स्थित शनि मंदिरों में शनिदेव जयंती पर कई आयोजन हुए। लोहा बाजार स्थित शनि मंदिर के पुजारी भवानी शंकर जोशी ने बताया कि शनि जयंती पर शनि प्रतिमा को स्वर्ण आंगी व अन्नकूट की झांकी धराई गई। शनि जयंती पर सुबह से ही सभी मंदिरों में भक्तों के भड़ी लग गई है। जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर पर विद्युत रोशनी की सजावट की गई। शाम सात बजे महाआरती की जाएगी। रात को शनिदेव कथा व भजन संध्या होगी। सेक्टर 14 चुंगीनाका स्थित शनि मंदिर के दिनेश गर्ग ने बताया कि जयंती के मौके पर कई आयोजन होंगे। इसी को लेकर मंदिर समिति की ओर से तैयारी बैठक महंत नारायण गिरी के सान्निध्य में हुई। सुबह साढ़े सात बजे शनि प्रतिमा को स्वर्ण आंगी धराई गई। स्वर्ण आंगी के बाद भगवान शनि देव का अभिषेक किया गया। साथ ही

IMG_0318

शनि जयंती पर शनि के योगों का असर
शनि जयंती पर शनि के साथ ही राहु की युति बनी हुई है। आने वाले कई वर्षों में शनि और राहु का ऐसा योग पुन: नहीं बनेगा। शनि और राहु की इस युति में शनि ने कई रूप दिखाए हैं। इस वर्ष शनि जयंती कृत्तिका नक्षत्र में आ रही है। इस नक्षत्र का स्वामी सूर्य है। शनि सूर्य देव के पुत्र हैं। इसके बावजूद शनि और सूर्य, एक-दूसरे से शत्रु भाव रखते हैं। इस नक्षत्र में शनि जयंती आने से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा।

IMG_0319

भाजपाइयों ने शराब पीकर मचाया उत्पात

IMG-20140527-WA0007
निम्बाहेड़ा। समीपस्थ गांव मरजीवी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाते हुए आंजना समाज के पंचायती नोहरे में लगी उद्घाटन पट्टिका को निशाना बनाया। शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाते भाजपाइयों ने शराब पीकर खूब उत्पाद मचाया और दुर्भावनावश आंजना समाज के पंचायती नोहरे में लगी उद्घाटन पट्टिका को तोड़ दिया। उद्घाटन पट्टिका पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना, आंजना समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज आंजना, पंचायत समिति प्रधान गोपाल अंाजना और मरजीवी सरपंच कौशल्या बाई आंजना का नाम अंकित था। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में सार्वजनिक तौर पर जश्न के नाम पर शराब पीकर उत्पाद मचाते हुए सामाजिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की भत्र्सना करते हुए मरजीवी सरपंच कौशल्या बाई आंजना, रामलाल आंजना, गणपतलाल आंजना, रघुनाथ आंजना, गणपतलाल शंकरलाल आंजना, कन्हैयालाल मूजी, लालूराम खराण, जसराज मूजी, गोपाल आंजना, औंकारलाल आंजना, पवन आंजना सहित आंजना समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि जश्न के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिस प्रकार से शराब पीकर पूरे गांव में उत्पाद मचाया गया और आंजना समाज के पंचायती नोहरे को निशाना बनाया गया उससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में राजनीतिक दुर्भावनावश और क्या कुछ नहीं घटित हो सकता है? आंजना समाज के वरिष्ठ लोगों ने प्रशासन से इस प्रकार का उत्पाद मचाने वालों पर लगाम लगाने और उनके खिलाÈ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी

0

police-22
एक जून को होगी कांस्टेबल परीक्षा
चित्तौडग़ढ़। एक जून को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के सÈल आयोजन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर वेद प्रकाश ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर वेद प्रकाश ने मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के समिति कक्ष में परीक्षा के संबंध में पुलिस, रेलवे, रोडवेज, परिवहन, नगर परिषद व रसद विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। उन्होंने जिले में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस, चेतक एक्सप्रेस व मेवाड़ एक्सप्रेस में आवश्यकतानुसार कोच लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नगर परिषद के एईएन को एक जून को नेहरू गार्डन पर पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर की व्यवस्था तथा अन्य अधिकारियों को रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। सीएमएचओ को चिकित्सा स्टाÈ को परीक्षा के चलते अलर्ट रखने की बात कही। जिला रसद अधिकारी को परीक्षार्थियों के लिए सशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए। बताया गया कि परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस की विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
लगेंगी अतिरिक्त रोडवेज बसें
रोडवेज चीÈ मैनेजर पाबूदान सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अतिरिक्त बसें लगाई जाएगी। परिसर में संचालित होटल मालिक को परीक्षार्थियों को उचित रेट पर भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

सांवरा के रुपयों पर मारा हाथ

BP4452435-large
सांवलियाजी। सांवलियाजी मंदिर में भंडार गणना के दौरान मंगलवार को मंदिर का ही एक संविदा कर्मचारी रुपए चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 24,100 रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मंदिर मंडल प्रशासन व पुलिस के अनुसार सुरक्षाकर्मी भोजराज गुर्जर को संविदाकर्मी कैलाश पुत्र मोहनलाल शर्मा पर शक हुआ, तो प्रशासनिक अधिकारी भगवानलाल चतुर्वेदी को बताया। इसके बाद कैलाश पर निगरानी रखी गई। इस दौरान रुपए चुराने की पुष्टि हो गई। चौकी प्रभारी एएसआई हरिसिंह के नेतृत्व में जाब्ता मंदिर के बाहर गणना स्थल से निकलने वालों की तलाशी लेने लगा। कैलाश शर्मा ने आनाकानी की, तो जबरन तलाशी ली गई। उसकी जेब से एक-एक हजार के 22 नोट मिले।
मंदिर मंडल की रिपोर्ट पर पुलिस ने कैलाश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके घर भी तलाशी ली, जहां कुछ नहीं मिला। गौरतलब है कि भंडार गणना के दौरान पहले भी मंदिर मंडल कर्मचारी, पूर्व ट्रस्टी व बैंककर्मी आदि पकड़े जा चुके हैं। अधिकतर इनके खिलाÈ कानूनी कार्रवाई नहीं होने व भंडार सुरक्षा नियमों में ढील के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
झूठे डिस्पोजल के बहाने भी चुराए 2100 रुपए:
कैलाश गणना के दौरान चाय पीने वालों के झूठे डिस्पोजल कप भी इक_े कर रहा था।
उसने कप में भी रुपए छिपा दिए। इन्हें खंगालने पर उनमें एक-एक हजार के दो व सौ का एक नोट भी बरामद हुए।

“आत्मा” निकालने के लिए अस्पताल में तंत्र-मंत्र

black magic635027-05-2014-07-58-99Nअंधविश्वास के चलते लोग राजस्थान के टोंक जिला अस्पताल में भी तंत्र-मंत्र के लिए पहुंच गए। करीब एक घंटे तक परिसर में इन लोगों का हंगामा रहा और इस दौरान चिकित्साकर्मी मूकदर्शक बने रहे।

हुआ यूं कि मोर-भाटियान गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचे महिला-पुरूषों ने अस्पताल परिसर के बीच मे डेरा जमा लिया। एक ओर महिलाएं गीत गा रही थी, वहीं दूसरी ओर एक युवक सिगरेट फूंकते हुए कुछ बुदबुदा रहा था। थोड़ी देर बाद पूरा हुजूम सोनाग्राफी कक्ष मे घुस गया। वहां पूजा कर दिया जलाने का प्रयास किया। इस दौरान अधिकतर चिकित्साकर्मी मूकदर्शक बने रहेे। हालांकि महिला नर्सिगकर्मी मधुबाला ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे बाहर निकाल दिया। बाद में सभी लोग एक जलते दीपक को पीपे में बंद करने के बाद अस्पताल से रवाना हो गए।

यूं आए थे
टोडारायसिंह क्षेत्र के मोरभाटियान गांव निवासी कजोड़ बैरवा की श्रीगणेश दर्शन को जाते समय सड़क हादसे मे मौत हो गई थी। गृह-क्लेश रहने पर कुछ जानकारों ने उन्हें कजोड़ की आत्मा सआदत अस्पताल में भटकने तथा उसे ससम्मान लाने की बात कही। इस पर मृतक के पिता घासी सभी रिश्तेदारों व परिचितों के साथ अस्पताल पहुंचा था।

जानकारी मे नहीं
अस्पताल में अंधविश्वास क्रिया मेरी जानकारी मे नहीं है। आउटडोर समय बाद यह सारा वाकया हुआ होगा, मामले की जांच कराएंगे।
बृजेश गुप्ता,
प्रमुख चिकित्साधिकारी, सआदत अस्पताल टोक

11 बजे घोषित होंगे सीबीएसई के 12वीं के नतीजे

cbse 296227-05-2014-12-19-99Nकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजे सुबह 11 बजे घोषित होंगे। आज अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, पंचकुला, पटना और गुवाहाटी रीजन के नतीजे घोषित होंगे।

दिल्ली और देहरादून (उत्तराखंड) क्षेत्र के नतीजे गुरूवार को घोषित होंगे। जानकारी के मुताबिक, इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं।

बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। दूसरी ओर, 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के लिए सेकेंड स्टेज काउंसलिंग की शुरूआत कर दी है।

यह काउंसलिंग प्रोग्राम 10 जून तक चलेगा। इसमें स्टूडेंट और पैरेंट्स को आगे बेहतर करियर के लिए सलाह देने के साथ ही कई साइकोलॉजिकल समस्याओं का भी निदान किया जाता है।

सैयदी लुकमान जी साहब के उर्स में अकिदतमंदों की रही भीड़

saiydi lukmani sahab ki dargah par akidatmand (2)उदयपुर, बोहरवाड़ी स्थित सैयदी लुकमान जी साहब के सालाना उर्स में अकिदतमंदों ने मजार शरीफ पर जियारत की, फूल पेश किये और दुआएं मांगी। इस मौके पर दरगाह पर आकर्षक सजावट की गई।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया उर्स में अकिदतमंदों का मजार शरीफ पर जियारत का सिलसिला दिनभर चला। शाम वजीपुरा मस्जिद में मजलिस का आयोजन किया जिसमें मुल्ला पीर अली ने सैयदी लुकमान साहब के सद्मार्गाें पर चलने का आव्हान किया। सैयदी लुकमान जी साहब के शान में तकरीरें व कलाम पेश कियेे। बुधवार की रात जुलूस के साथ मज़ार शरीफ पर चादर पेश की जायेगी। शाम को सामूहिक नियाज का आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि सैयदी लुकमान जी साहब के उर्स पर चादर के जुलूस में दीनी तालीम स्कूल के बच्चे- सैयदी लुकमान जी साहब की नसीहतों की तख्तियां लिये चलेंगे और विभिन्न पार्टियाँ उनके शान में कसीदें पढ़ते हुए चलेंगे।