एप्पल ने फिर जीती जंग, सैमसंग को चुकाने होंगे 11.96 करोड़ डॉलर

samsung-apple203-05-2014-01-06-99Nसैन जोस। एप्पल ने एक बार फिर सैमसंग को मात दे दी है। दोनों के बीच चल रहे पेटेंट विवाद में एप्पल ने बाजी मार ली है। जूरी सदस्यों ने सैमसंग को आदेश दिया है कि वह एप्पल को शती पूर्ति के लिए बड़ा मुआवजा दे।

कैलिफोर्निया के फेडरल कोर्ट में जूरी सदस्य ने पाया है कि सैमसंग ने कुछ पेटेंट्स का उल्लंघन किया है। इसलिए दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी को शती पूर्ति के रूप में 11.96 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। वहीं, सैमसंग द्वारा जबावी दावा करने में जूरी सदस्यों ने साख की बात को माना और एप्पल से अपने प्रतिद्वंद्वी को 158,400 डॉलर का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

सैमसंग ने हमारे आइडिया चुराए
अमरीकी मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि एप्पल ने अदालत के आदेश को जीत माना है और कहा है कि दुनिया भर की अदालतों में यह पाया गया है कि सैमसंग ने जानबूझ कर हमारे आइडिया चुराए हैं और हमारे प्रोडक्ट्स को कॉपी किया है।

पूनम पांडे ने की सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत

poonam-pandey-hot-635003-05-2014-11-10-99Nहमेशा अपनी हॉट हरकतों के लिए सुर्खियों में रहने वाली सेक्सी “नशा गल”ü पूनम पांडे ने एक बार फिर बवाल मचा दिया है। इस बार पूनम अपने कमरे से बाहर निकलकर सड़कों पर अश्लील हरकत करती पकड़ी गई।

मुंबई में मॉडल एवं अभिनेत्री पूनम पांडे को पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करने के आरोप में कल देर रात हिरासत में लिया गया। यह अश्लील हरकत पूनम ने मुंबई के पास ही स्थित मीरा रोड के शिवार गार्डन में की।

शिकायत पर मुंबई पुलिस ने पुलिस एक्ट की धारा 110 और 117 के तहत कार्रवाई करते हुए पूनम को पकड़ा।

हालांकि पकड़ने के बाद पुलिस ने कुछ देर तक पुलिस स्टेशन में बिठाने के बाद पूनम को चेतावनी देकर जाने दिया गया।

गौरतलब है कि अब तक पूनम पांडे अपनी अश्लील तस्वीरें और वीडियोज टि्वटर पर ही शेयर करती रहीं हैं। यह अश्लील सामग्री पूनम के बैडरूम या फिर उसके घर के भीतर ही शूट की हुई होती हैं, लेकिन यह पहली बार है कि इस तरह की अश्लील हरकत पूनम ने सार्वजनिक स्थान पर की।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर मैदान में न्यूड होकर आने की घोषणा के चलते पूनम पांडे का नाम पहली बार मीडिया में आया। इसके बाद पूनम ने सुर्खियां बटोरने के लिए अश्लील तस्वीरों की टि्वटर पर बौछार कर दी। एक बार तो टि्वटर ने बेहद अश्लील तस्वीरें शेयर करने के लिए पूनम को बैन भी कर दिया था।

अपनी अश्लील तस्वीरों और वीडियोज से मीडिया में बने रहने के चलते पूनम को बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई। पूनम की पहली फिल्म “नशा” आई, लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने कारण बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब अगली फिल्म का ऑफर हथियाने के लिए एक बार फिर पूनम अश्लील हरकतों का सहारा लेती दिख रहीं हैं।

शहर में फिर हुई स्नैचिंग, घर के बाहर वृद्धा से चेन और मंगल-सूत्र झपटे

1599_15उदयपुर. हिरणमगरी थाना क्षेत्र के सेवा नगर, सेक्टर 4 में बाइक सवार दो बदमाश शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे घर के बाहर खड़ी वृद्धा के गले से चेन और मंगलसूत्र झपट कर ले गए। चेन स्नेचिंग से वृद्धा गिरते-गिरते बचीं, वहीं उनके गले में चोट लगी हैं। वृद्धा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साढ़े तीन तोले का मंगलसूत्र और दो तोले की चेन स्नेचिंग की एफआईआर दर्ज कराई।

थानाधिकारी वृद्धिचंद ने बताया कि सेवानगर चाणक्यपुरी निवासी लाड कुंवर (68) पत्नी बसंती लाल जैन सुबह मिठाई का खाली डिब्बा बाहर रखने के लिए गेट के बाहर आई। डिब्बा रखकर मुड़ी ही थी कि पीछे से आए बदमाशों ने अचानक गले पर झपट्टा मारा और चेन-मंगलसूत्र तोड़ कर ले गए। झटका लगने से महिला गिरते-गिरते बचीं। महिला के चिल्लाने पर उसके परिवार वाले जब तक बाहर आए आरोपी फरार हो चुके थे। वृद्धा ने बेटे जयंत जैन के साथ थाने आकर चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना जिस तरह से और जिस समय हुई पुलिस संदेह जता रही है कि आरोपी पहले से घात लगाकर बैठे थे।

कुछ दिन पहले ही पहना था मंगल सूत्र
लाड कुंवर ने बताया कि काफी समय से उन्होंने मंगलसूत्र नहीं पहना था। पति के लकवाग्रस्त होने के कारण लंबे समय से स्वास्थ्य खराब है। उनके स्वास्थ्य अच्छे होने की प्रार्थना कर कुछ दिनों पहले ही मंगलसूत्र पहना था। क्या पता था कि इस तरह से चला जाएगा। चार महीने पहले पास में रहने वाले रिश्तेदार महिला मंदिर से लौट रही थीं तब उनके साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। पहले लगता था कि सड़क पर चलते समय ही चेन स्नेचिंग का खतरा रहता था, अब तो बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे घर परिसर में भी चेन स्नेचिंग करने लगे हैं।
चेन स्नैचिंग पीडि़ता लाड कुंवर जैन।

स्पेशल ऑडिट टीम करेगी कर्मचारियों के नरेगा जॉब कार्ड बनने की जांच

1083_job_2उदयपुर/जयपुर. लोकायुक्त एस.एस. कोठारी ने उदयपुर जिले की पड़ावली कलां पंचायत में सरकारी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम से नरेगा जॉब कार्ड बनाने के मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए स्पेशल ऑडिट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रमुख शासन सचिव से एक माह में तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।
इस खुलासे के बाद प्रसंज्ञान लेते हुए लोकायुक्त ने विशेष ऑडिट जांच दल गठित कर यह बताने को कहा है कि पड़ावली कलां में कितने परिवारों के जॉब कार्ड बने और कितने निरस्त किए गए। उनकी सूची और निरस्तीकरण की तारीख भी बताई जाए।

उन्होंने पता लगाने को कहा है कि ग्राम पंचायत में कितने सरकारी कर्मियों के जॉब कार्ड बनाए गए और उन्हें कब निरस्त किया गया। यह भी पूछा गया है कि मस्टररोल में किन-किन कर्मियों के नाम अंकित किए गए और उन्हें कब-कब, कितनी-कितनी राशि का भुगतान किया गया। लोकायुक्त ने सरकारी कर्मियों के नाम से जॉब कार्ड जारी करने हेतु जिम्मेदार कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की सूची भी सौंपने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण में विभिन्न लोकसेवकों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दोषी लोकसेवकों के खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है, भास्कर ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि पड़ावली कलां में सीआईडी थाना प्रभारी से लेकर सरकारी स्कूलों के अध्यापक, प्रधानाध्यापक, वन विभाग के कर्मचारी और जन प्रतिनिधियों के जॉब कार्ड भी नरेगा के तहत बन गए हैं। कुछ के तो मस्टररोल भी इश्यू हो गए और खाते खुलवाकर काम के बदले भुगतान भी उठा लिया गया। पात्र लोगों के परिवार के वेरिफिकेशन का जिम्मा ग्राम पंचायत का था, लेकिन पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।

गर्मी के तेवर दिखा रहा सूरज, धूप में निकलें जरा संभल कर

1337_13उदयपुर. इस सीजन में लेकसिटी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द है। सूरज आंखें तरेर रहा है और दोपहर में गर्मी असहनीय होती जा रही है। ऐसे में हीट स्ट्रोक (ताप घात) का खतरा बढ़ गया है। डॉक्टर भी मान रहे हैं कि बढ़ती गर्मी के साथ शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम का गड़बड़ा सकता है। एमबी अस्पताल के आउटडोर में आने वाले मरीजों की संख्या भले ही नहीं बढ़ी, लेकिन जो मरीज आ रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा गर्मी से होने वाली बीमारियों के हैं। इन्हें इलाज के साथ हीट स्ट्रोक से बचने और खास एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

हीट एक्टॉर्शन
तेज गर्मी के समय जब दोपहर में बाहर निकलते हैं तो शरीर में पानी की कमी होने लगती है। ऐसे में कुछ ही देर में प्यास लगने लगती है। इस स्थिति को हीट एक्टॉर्शन कहते हैं। इसे ठीक होने में एक से तीन घंटे लग जाते हैं।

ऐसे बचें
थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें। इससे डिहाइड्रेशन नहीं होगा। पसीने में ठंडा पानी या पेय पीने से बचें। ताकि सर्द-गर्म न हो।

तापमान बढऩे के साथ ऐसे पड़ता है सेहत पर असर

हीट स्ट्रोक
तापमान के 40 डिग्री छू जाने पर हीट स्ट्रोक की स्थिति पैदा हो सकती है। इसमें शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम गड़बड़ होने लगता है। इस तापमान पर यदि कोई शारीरिक श्रम कर ले, जिसका वह आदी न हो तो उसे हीट स्ट्रोक जल्दी चपेट में ले लेता है। कारण, ज्यादा तापमान पर अधिक शारीरिक श्रम से वाटर लॉस अधिक तेजी से होता है। इसे लू लगना भी कहते हैं। इसमें चक्कर आना, जी मिचलाना जैसी तकलीफें होने लगती हैं।

ऐसे बचें
वाटर स्पंजिंग व वेंटिलेशन ही हीट स्ट्रोक का उपाय है। वाटर स्पंजिंग में ठंडे पानी के कपड़े से शरीर को पोंछें और वेंटिलेशन के लिए मरीज को हवादार स्थान पर सुलाएं। ज्यादा परेशानी होने पर नमक-चीनी का घोल दें और तुरंत अस्पताल या डॉक्टर को दिखाएं।

ब्रेन टिश्यू डेमेज
डॉक्टर बताते हैं कि तापमान के 44 छू जाने या उससे पार हो जाने पर ब्रेन टिश्यू डेमेज होने का खतरा रहता है। इतने उच्च तापमान पर बहुत देर तक लगातार धूप में रहने से यह स्थिति हो सकती है। इससे शरीर का टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम फेल हो जाता है। दिमाग के प्रोटीन डीनेचर (विकृत) हो जाते हैं। फिर ये सामान्य स्थिति में नहीं आ पाते। समय रहते इलाज न हो तो यह स्थित जानलेवा हो सकती है।

ऐसे बचें
अधिक तापमान के वक्त धूप में निकलने से बचें। चाय-कॉफी के बजाय शरबत, छाछ, लस्सी, नींबू पानी पीएं। बाहर जाते वक्त टोपी, छतरी, हेलमेट व सर पर गीला कपड़ा रखें। बाजार की तली-गली चीजों से बचें। हलका आहार ही लें, जो जल्दी पच सके।

हेल्थ टिप्स
तेलीय पदार्थों के बजाय पेय पदार्थ ज्यादा लें। जल्दी पचने वाला भोजन करें।
कमजोर इम्यून सिस्टम (प्रतिरोधक तंत्र) वाले, बजुर्गों और बच्चों को लू लगने का अधिक खतरा रहता है। ये लोग अधिक देर तक धूप में रहने से बचें।
गर्मी के मौसम में शरीर को अधिक से अधिक ढककर रखें। खाली पेट घर से बाहर न निकलें।
धूप में बाहर निकलना भी पड़े तो जेब में एक प्याज रख लें। ओआरएस घोल का प्रयोग भी लू से बचाता है। तरबूज, खरबूजा, खीरा ककड़ी आदि खाएं।
(एमबी अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. विजय गोयल के अनुसार)

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा

4404_29उदयपुर. प्रतापनगर पुलिस ने बोहरा गणेश जी क्षेत्र की जयश्री कॉलोनी के एक मकान में शुक्रवार शाम जिस्म फरोशी करते दो युवतियों को गिरफ्तार किया। जयपुर की ये युवतियां आयुर्वेद मसाज पार्लर की आड़ में यह गोरखधंधा कर रही थीं। कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने उन्हें पकड़ा।
थानाधिकारी लाभूराम ने बताया कि युवतियों ने जयश्री कॉलोनी स्थित मकान में ग्राउंड फ्लोर किराए लेकर आयुर्वेदिक मसाज सेंटर खोल रखा था। वहां कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। योजना के अनुसार मसाज के लिए कांस्टेबल ने दो हजार रुपए दिए और बातचीत के बाद कमरे में गया।
इशारा मिलते ही पुलिस ने युवतियों को किया गिरफ्तार
कांस्टेबल का इशारा मिलते ही पुलिस अधिकारी जाप्ते के साथ घर में घुसे और युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी गोवर्धनलाल ने बताया कि जयपुर के मुरलीपुरा निवासी पूनम पुत्री गणपत सिंह और वैशाली नगर निवासी नेहा पुत्री श्याम सुंदर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनके एजेंट जीतू नामक युवक का पता चला है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीन मोबाइल, कांस्टेबल के दिए दो हजार रुपए सहित कुल आठ हजार रुपए बरामद किए हैं। बताया गया कि मकान मालिक फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।​
4408_30दो महीने पहले दिया था किराए
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पूनम दो महीने पहले उदयपुर आई थी। यहां जयश्री कॉलोनी में उसने इस मकान का ग्राउंड फ्लोर 15 हजार रुपए में किराए पर लिया था। मकान मालिक फस्र्ट फ्लोर पर रहते हैं। पूनम दो महीने से यहां रैकेट चला रही थी। वहीं पूनम की परिचित नेहा गुरुवार को ही उदयपुर आई है।

राजस्थान बोर्ड का कॉमर्स का परिणाम अगले सप्ताह

RBSE635102-05-2014-07-15-99Nराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का पहला परीक्षा परिणाम सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग का जारी हो सकता है। बोर्ड प्रशासन द्वारा परिणाम तैयार करने की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस परीक्षा का नतीजा 7 या 8 मई को जारी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सीनियर सैकण्डरी वाणिज्य वर्ग में सबसे कम 70 हजार 529 विद्यार्थी पंजीकृत है। लिहाजा इस परीक्षा के अधिकांश विषयों की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों ने जांचकर उसके अंक बोर्ड प्रशासन को भेज दिए हैं। बोर्ड में इन दिनों विद्यार्थियों के विषयवार अंकों को रिकॉर्ड में चढ़ाने का काम चल रहा है। अगले सप्ताह तक परीक्षा परिणाम तैयार हो जाएगा।

आईपीएल 7- चेन्नई- केकेआर के बीच मैच शुरू होने में बारिश बनी बाधा

0

k 265401-05-2014-09-13-99Wइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के तहत आज जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइड्र्स के बीच होने वाले मैच में चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है ।

रांची में बारीश होने के कारण मैच शुरू होने में देरी हो सकती है ।

अब तक दोनों टीमों ने आईपीएल-7 में पांच-पांच मैच खेले हैं, जिसमें सुपर किंग्स को चार में जीत मिली है, जबकि नाइट राइड्र्स सिर्फ दो मैच जीत सका है।
नाइट राइड्र्स अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करने में असफल रही है। दूसरी ओर, दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ एक मैच में असफलता मिली है। राजस्थान रॉयल्स के हाथों पिछले मैच में सुपर ओवर तक मैच खिंचने के बाद मिली हार नाइट राइड्र्स के लिए दु:स्वप्न सरीखा साबित हुआ।

दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी गहरी है, तथा शुरूआती दो-तीन विकेट गिरने के बावजूद दोनों ही टीमों में ऎसे बल्लेबाज हैं जो टीम को संभाल सकें। हालांकि नाइट राइड्र्स की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव रहा है, जबकि सुपर किंग्स की बल्लेबाजी बेहद लय में दिख रही है।

सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ अब तक तीन अर्धशतक लगाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि दो अर्धशतक लगाने वाले ब्रेंडन मैक्लम तीसरे पायदान पर हैं।

सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। मोहित शर्मा सुपर किंग्स के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अपेक्षानुरूप कसी हुई गेंदबाजी की है, वहीं युवा ईश्वर पांडेय विकेट भले अधिक न झटक सके हों, पर अपनी अनुशासित गेंदबाजी से उन्होंने बेहद प्रभावित किया है। ईश्वर पांडेय ने चार मैचों में 5.86 की इकॉनमी से सिर्फ 88 रन दिए हैं। सुपर किंग्स में स्मिथ और रविंद्र जडेजा जैसे हरफनमौला खिलाड़ी उसे टी-20 की परफेक्ट टीम बनाते हैं। बेन हिल्फेनहास ने भी अच्छी वापसी की है।

दूसरी ओर, नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी लाइन अप में गौतम गम्भीर, जैक्स कैलिस, रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान जैसे कई बड़े नाम तो शामिल हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक प्रभावहीन ही रहा है। कैलिस ही कुछ मौकों पर अपने प्रतिष्ठानुरूप योगदान दे पाए हैं। शुरूआती चार मैचों में लगातार असफल रहने के बाद कप्तान गम्भीर का पिछले मैच में बल्ले से वापसी टीम के लिए ढाढस देने वाला तो होगा, पर टीम का ढुलमुल रवैया नाइट राइड्र्स की सबसे बड़ी समस्या है।

नाइट राइडर्स को अब तक मिली दो जीतों में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मिली जीत को किसी करिश्मे की संज्ञा दी जा सकती है, जो क्रिस लिन ने अब्राहम डिविलियर्स का कैच थामकर दिखाया। लेकिन ऎसा करिश्मा बहुत कम मैचों में देखने को मिलता है। वहीं रॉयल्स के खिलाफ उसे दुर्भाग्यशाली कह सकते हैं।

गेंदबाजी में हालांकि कुल मिलाकर नाइट राइड्र्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है। नौ विकेट के साथ पर्पल कैप धारी सुनील नरेन नाइट राइडर्स के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। पियूष चावला खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। पिछले मैच में वापसी करने वाले शाकिब अल हसन ने हरफनमौला प्रदर्शन कर टीम में अपना स्थान मजबूत किया है, जबकि पहली बार टीम में बुलाए गए मानविंदर सिंह बिसला मौका भुनाने में असफल रहे।

आईपीएल-5 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज मोर्ने मोर्कल अब तक अपने उस प्रदर्शन को दोहरा तो नहीं पाए हैं, पर एक सधे हुए गेंदबाज के रूप में वह नाइट राइडर्स की गेंदबाजी की रीढ़ बने हुए हैं। टी-20 के कुछ विशेषज्ञ गेंदबाजों में मोर्कल प्रतिष्ठित हो चुके हैं। नाइट राइड्र्स में कैलिस और हसन को बेहतरीन हरफनमौला खिलाडियों के तौर पर देखा जा सकता है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 13 मैच हुए हैं, जिनमें सुपर किंग्स ने आठ मैच जीते हैं, जबकि नाइट राइड्र्स को चार में जीत मिली है। एक मैच रद्द हो गया था।

टीमें :

कोलकाता नाइट राइड्र्स : गौतम गम्भीर (कप्तान), जैक्स कैलिस, मनीष पांडेय, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, सुनील नरेन, उमेश यादव, मोर्ने मोर्केल, शाकिब अल हसन, विनय कुमार।

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, मिथुन मन्हास, रविचंद्रन अश्विन, बेन हिल्फेनहास, ईश्वर पांडेय, मोहित शर्मा।

ऑल्टो 800, ईयोन को टक्कर देने के लिए रिनो लाएगा छोटी कार

Renault-small-car-636102-05-2014-05-36-99Nदेश की सबसे पॉपुलर छोटी कारों मारूति ऑल्टो और हुंडई ईयोन को टक्कर देने के लिए रिनो अपनी छोटी कार लाने की तैयारी कर रहा है। 800सीसी इंजन वाली इस रिनो कार पर रिनो और निसान साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है रिनो और निसान इस छोटी कार के लिए 800 सीसी वाले 3 सिलेंडर इंजन को विकसित कर रहे हैं। इस इंजन को रिनो-निसान के चेन्नई स्थित टेक्निकल सेंटर पर तैयार किया जा रहा है।

रिनो-निसान ने संयुक्त रूप से ही इस आगामी छोटी कार का प्लेटफार्म तैयार किया है जो “सीएमएफ-ए” ही है। हालांकि इस हैचबैक कार का डिजाइन ऑटो एक्सपो 2014 में प्रदर्शित कार डैटसन रेडी-गो से ही प्रेरित होगा। रिनो की इस कार के 2015 तक बाजार में लांच होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि रिनो के सहयोगी निसान ने पहले ही अपनी छोटी कार देश में लांच कर दी है। डैटसन गो के नाम से लांच इस कार को देश में बेहद अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।

सुखाडिय़ा सर्किल पर लगा अवैध केबिन हटाया

e066182a1ae171f6464251b23b366a84 (1)
महापौर, आयुक्त और समिति अध्यक्ष की मौजूदगी में रखवाए गए अवैध केबिन का मामला
उदयपुर। नगर निगम को अपनी बपौती समझने वालों को आज उस समय गहरा आघात लगा, जब सुखाडिय़ा सर्किल पर जनप्रतिनिधियों की मौजदगी में अवैध तरीके से लगाया गया केबिन वहां से हटा दिया गया। आज सुबह नगर निगम आयुक्त के आदेश पर इस अवैध केबिन को वहां से हटवाकर निगम के पिछवाड़े रखवा दिया गया है। हालांकि इस कृत्य के लिए केबिन स्थापित करने वाले के खिलाफ अब तक कोई अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया है, जो कि नियमानुसार निगम द्वारा दर्ज करवाना चाहिए।
udaipur post ने दो दिन पूर्व क्रसफाई के बहाने सुखाडिय़ा सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ता का केबिन लगवायाञ्ज शीर्षक से समाचार प्रमुखता से post किया था। इसके बाद ही इस केबिन को लेकर निगम में पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच राजनीति गरमा गई। उल्लेखनीय है कि इस केबिन को वहां पर महीने के आखिरी मंगलवार को एक सोची समझी साजिश के तहत स्थापित किया गया था, क्योंकि महीने के आखिरी मंगलवार को वहां व्यापारी दुकानें बंद रखते हैं। ऐसा इसलिए किया गया कि केबिन लगवाते वक्त उसका कोई विरोध नहीं करें।
यह केबिन तब स्थापित करवाया गया, जब महापौर, आयुक्त, समिति अध्यक्ष वहां पर सफाई अभियान की शुरुआत कर रहे थे। इससे यह संदेह पुख्ता हो गया कि उक्त केबिन को रखवाने में इन लोगों की मौन स्वीकृति है और इस मौन स्वीकृति के पीछे अंडर द टेबल लेन-देन भी हुआ है। इधर, इस केबिन को स्थापित करने का समाचार जब उजागर हुआ, तो विपक्ष के साथ ही पक्ष के पार्षदों ने भी महापौर, आयुक्त और समिति अध्यक्ष पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इस दबाव के चलते आज सुबह आखिरकार आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ ने उक्त केबिन को हटाने के निर्देश दिए, जिसके बाद केबिन को वहां से हटाकर नगर निगम के पिछवाड़े रखवाया गया। गौरतलब है कि यह केबिन मंडी निवासी भाजपा कार्यकर्ता रामलाल साहू को स्थापित कर ने दिया गया था।
॥सुखाडिय़ा सर्किल पर लगाया गया केबिन हटा दिया गया है। अवैध केबिन लगवाने वाले के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करवाना है या नहीं। इस बारे में अभी तय नहीं किया गया है। -हिम्मतसिंह बारहठ, आयुक्त, नगर निगम