पंडाल में नहीं लेकिन Udaipur Book के Social Media Platforms खनकेगें – मिलेगें आकर्षक पुरूस्कार !

Udaipur. कोरोना महामारी वेसे तो पूरा जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है . चाहे काम धंधे हो या फिर रोज़गार हर एक पर फर्क साफ़ देखा जा सकता है और भारत जेसे देश में कोरोना महामारी की बुरी नज़र हमारे तीज त्योहारों पर भी लग गयी है . और इसी कड़ी में इस बार ना तो दान्दिये खनकेगें  ना ही कही गरबों के पंडाल सजेगें . महामारी की वजह से गरबों पर प्रति बन्ध लगा हुआ है . लेकिन उदयपुर बुक ओन लाइन और शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस कमी को कुछ हद तक भरने की कोशिश कर रहा है . और ऑनलाइन गरबा प्रतियोगिता खनक 2020 आयोजित करवाई जा रही है . उदयपुर बुक के मेनेजर योगेश ने बताया कि महामारी के गरबों का आयोजन तो नहीं हो रहा है लेकिन हम ऑनलाइन गरबा प्रतियोगिता खनक 2020 आयोजित करवाने जा रहे है जिसमे विजेता को आकर्ष क पुरूस्कार वितरण किये जायेगें . यह प्रतियोगिता पुरे 10 दिन चलेगी और 11 वें दिन इसके विजेता घोषित किये जायेगें . तीन केटेगरी में प्रतिभागी भाग ले सकेगें जिसमे कपल गरबा डांस , सोलो गरबा डांस , बेस्ट गरबा कोस्त्युम , कपल गरबा डांस , सोलो गरबा डांस के प्रतिभागियों को 30 से 50 सेकण्ड का एक वीडयो भेजना होगा और बेस्ट गरबा कोस्त्युम के प्रतिभागियों को पारंपरिक वेशभूषा में एक फोटो क्लिक करके भेजना होगा . ये सब कुछ 6367075750 नंबर पर व्हात्सप्प करना होगा , 17 से 25 के बिच आपको इस नंबर पर व्हात्सप्प भेजना होगा . जिसको Udaipur Book अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करेगें एक्सपर्ट द्वारा व फोटो वीडयो के लाइक को देखते हुए विजेताओं की घोषणा की जायेगी . योगेश ने बताया की विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जायेगें जिनके बारे में जल्दी ही बताया जाएगा .

Whatsapp No.6367075750 पर आपको APPLY KNANAK 2020 लिख कर Send करना होगा जिसके बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर अलोट किया जाएगा और तब आपको उस नंबर के साथ अपनी प्रविष्ठी भेजनी होगी . नियम और शर्ते आपको आपके मेसेज के साथ ही बता दे जायेगी .

_____________________________________________________________________

Udaipur Book Instagram Handle :- https://www.instagram.com/udaipurbook/

Udaipur Book FaceBook Handle :- https://www.facebook.com/udaipurbook/

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/C_TntPBYW-o

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

क्रिकेट को लेकर जुनूनी बिश्नोई के संघर्ष से सफलता की कहानी..

Udaipur. आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां नए खिलाड़ियों को चांस मिलते हैं। यह बात एक बार फिर साबित हो गई जब राजस्थान के खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। बता दें कि रवि बिश्नोई (Bishnoi) का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में 5 सितंबर, वर्ष 2000 में हुआ था। बचपन से क्रिकेट को लेकर जुनूनी बिश्नोई ने अपना कॅरियर बनाने के लिए बोर्ड परीक्षा तक नहीं दी थी। यहां तक कि धन के अभाव में खुद मजदूरी करते हुए पिच तैयार कर प्रैक्टिस की। आईए जानते हैं बिश्नोई के संघर्ष से सफलता की कहानी..

बिश्नोई अब तक आईपीएल 2020 में 27 ओवरों में 212 रन देखकर 8 विकेट चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर तीन विकेट है। बात करें अन्य भारतीय गेंदबाजों की तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 11 विकेट, युजवेंद्र चहल ने 10 विकेट और मोहम्मद शमी ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं। अगर इन गेंदबाजों के एक्सप्रीरियस को देखे तो स्पिनर रवि बिश्नोई नए होने के बाद भी उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

रवि जोधपुर के रहने वाले हैं, जहां कोई क्रिकेट पिच नहीं थी। वे बचपन से ही क्रिकेट को लेकर जुनूनी थे। रवि (Ravi Bishnoi) जैसे बच्चों के लिए जोधपुर में शाहरुख पठान और प्रद्योत सिंह नाम के दो दोस्तों ने एकेडमी खोलने का फैसला किया, लेकिन उनके पर्याप्त धन नहीं था। ऐसे में रवि जैसे बच्चों ने उनकी मदद की। खर्च कम हो इसके लिए लोगों ने खुद ही मजदूरी का काम करके पिच तैयार करवाई। खुद बिश्नोई सिमेंट का बैग लेकर एकेडमी पहुंचाते, पत्थर तोड़ते थे ताकि मजदूरी का खर्च बचाया जा सके। उनकी मजदूरी करने से जो पैसे बचे उससे एक्सपर्ट्स को बुलाकर अकेडमी की क्रिकेट पिच तैयार की गई थी।

रवि के पिता सरकारी स्कूल में हेड मास्टर थे। वे चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेट का जुनून छोड़कर पढ़ाई में ध्यान दे। तब रवि बिश्नोई के कोच ने उनके पिता को समझाया। बाद में उन्हें राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए नेट पर गेंदबाजी करने का अवसर मिला। इस मौके को भुनाने के लिए उन्होंने बोर्ड की परीक्षा तक छोड़ दी थी। उन्होंने कोच की सलाह के बाद क्रिकेट को अपना कॅरियर चुना।

वर्ष 2019 में बिश्नोई को अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला। 21 जनवरी, 2020 में भारत का मुकाबला जापान से था। इसमें बिश्नोई ने 8 ओवर में 5 रन देखकर 4 विकेट चटकाए थे। इस मैच में भारत की 10 विकेट से जीत हुई। शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन के लिए बिश्नोई को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/pv6K0RIMeaw

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

जाॅइंट लीगल एडवाइजर व्यास ने पक्ष में रिपाेर्ट देने के लिए मांगी थी रिश्वत

Udaipur. आज तक आपने रिश्वत की राशि लेते… किसी को रिश्वत देते… या रिश्वत मांगते… गिरफ्तार होने की खबरें खूब पढ़ी होगीलेकिन आज एकदम उल्टा मामला पढ़िए। एक भ्रष्ट अफसर ने परिवादी से काम के बदले रिश्वत लीलेकिन काम हाे नहीं पाया। निराश परिवादी घूस की राशि वापस देने का दबाव बनाने लगाजिसे लाैटाते हुए अफसर गिरफ्तार हो गया।प्रदेश का संभवत: यह पहला मामला बीकानेर स्थित शिक्षा विभाग के निदेशक कार्यालय का है। जहां के जाॅइंट लीगल एडवाइजर बद्रीनारायण व्यास को एसीबी ने एक पीटीआई से ली गई रिश्वत की राशि के 30 हजार रुपए लौटाते हुए गिरफ्तार किया है।डीआईजी (एसीबी) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि नागौर के मूंडवा मारवाड़ में कामूडा की ढाणी निवासी अर्जुनराम जाट पुत्र रूघाराम की ओर से शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि वह शिक्षा विभाग में पीटीआई पद पर नियुक्त हुआ है।उसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उसका प्रकरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चल रहा था। जिसमें निदेशालय के जाॅइंट लीगल एडवाइजर व्यास ने उसके पक्ष में रिपाेर्ट देने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगीजाे उसने दे दी।लेकिन इसके बावजूद निदेशालय की ओर से उसका प्रकरण खारिज कर दिया गया। इस पर उसने व्यास से शिकायत करते हुए रिश्वत राशि लाैटाने काे कहा। जिस पर वे राशि लाैटाने पर सहमत हाे गए।एसीबी ने परिवादी अर्जुनराम की इस शिकायत की जांच की ताे रिश्वत लिए जाने की पुष्टि हाे गई। इस पर बीकानेर एसीबी की एसयू प्रभारी एएसपी रजनीश पूनिया के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुरुवार को ट्रेप का प्लान किया।आरोपी जाॅइंट लीगल एडवाइजर व्यास ने बीकानेर की लालीबाई की बगेची के पास अर्जुनराम को रिश्वत लौटाने के लिए बुलाया। जहां पहले से माैजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम में इंस्पेक्टर अनिल शर्मादिलीप कुमारहैड कांस्टेबल मंगतूरामयोगेंद्रसिंहकानारामकांस्टेबल हरिराम व हजारा पठान भी शामिल थे।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/TLOnpQINx-E

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

जानिए ,16 अक्तूबर 2020 का दिन धार्मिक नजरिए से क्यों है बेहद खास।

Udaipur. आज तक आपने रिश्वत की राशि लेते… किसी को रिश्वत देते… या रिश्वत मांगते… गिरफ्तार होने की खबरें खूब पढ़ी होगीलेकिन आज एकदम उल्टा मामला पढ़िए। एक भ्रष्ट अफसर ने परिवादी से काम के बदले रिश्वत लीलेकिन काम हाे नहीं पाया। निराश परिवादी घूस की राशि वापस देने का दबाव बनाने लगाजिसे लाैटाते हुए अफसर गिरफ्तार हो गया।प्रदेश का संभवत: यह पहला मामला बीकानेर स्थित शिक्षा विभाग के निदेशक कार्यालय का है। जहां के जाॅइंट लीगल एडवाइजर बद्रीनारायण व्यास को एसीबी ने एक पीटीआई से ली गई रिश्वत की राशि के 30 हजार रुपए लौटाते हुए गिरफ्तार किया है।डीआईजी (एसीबी) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि नागौर के मूंडवा मारवाड़ में कामूडा की ढाणी निवासी अर्जुनराम जाट पुत्र रूघाराम की ओर से शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि वह शिक्षा विभाग में पीटीआई पद पर नियुक्त हुआ है।उसके खिलाफ पहले से चार आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उसका प्रकरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में चल रहा था। जिसमें निदेशालय के जाॅइंट लीगल एडवाइजर व्यास ने उसके पक्ष में रिपाेर्ट देने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगीजाे उसने दे दी।लेकिन इसके बावजूद निदेशालय की ओर से उसका प्रकरण खारिज कर दिया गया। इस पर उसने व्यास से शिकायत करते हुए रिश्वत राशि लाैटाने काे कहा। जिस पर वे राशि लाैटाने पर सहमत हाे गए।एसीबी ने परिवादी अर्जुनराम की इस शिकायत की जांच की ताे रिश्वत लिए जाने की पुष्टि हाे गई। इस पर बीकानेर एसीबी की एसयू प्रभारी एएसपी रजनीश पूनिया के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुरुवार को ट्रेप का प्लान किया।आरोपी जाॅइंट लीगल एडवाइजर व्यास ने बीकानेर की लालीबाई की बगेची के पास अर्जुनराम को रिश्वत लौटाने के लिए बुलाया। जहां पहले से माैजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम में इंस्पेक्टर अनिल शर्मादिलीप कुमारहैड कांस्टेबल मंगतूरामयोगेंद्रसिंहकानारामकांस्टेबल हरिराम व हजारा पठान भी शामिल थे।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

केवड़े की नाल में तेंदुए ने महिला का शिकार किया , उदयपुर में हुई 1.38 लाख रु. की लूट || Udaipur Post Bulletin || 16-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Headlines :-

खबर: 1 – केवड़े की नाल में तेंदुए ने महिला का शिकार किया .

खबर: 2 – फाइनेंसकर्मी से 1.36 लाख रु. लूटे, भागते समय खाई में गिरे बदमाश,

खबर: 3 – उदयपुर में कोरोना इलाज की सर्वत्र सराहना

खबर: 4 – रजिस्ट्री कार्यालय को बड़गांव से पुनः नगर निगम सीमा क्षेत्र में लाने की मांग 
खबर: 5 – कटारा ने आरपीएससी में सदस्य का पदभार ग्रहण किया
खबर: 6 – लक्ष्मी विलास : शौरी सहित पांच आरोपियों की सुनवाई 19 तक टली,
खबर: 7 – उदयपुर में रात का पारा 3.8 डिग्री बढ़ा, 22.6 पर पहुंचा,

खबर: 8 – बेरोजगारों के लिए मौका:18 से तहसील स्तर पर होगी 325 सुरक्षा गार्ड और 25 सुपरवाइजरों की भर्ती,

खबर: 9 – आंदोलन की आड़ लेकर दर्ज किए मुकदमे वापस लें

खबर: 10 – शराब पर प्रिंट रेट से ज्यादा रुपये वसूले जा रहे है

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

खबर: 1 – केवड़े की नाल में तेंदुए ने महिला का शिकार किया .

Udaipur. केवड़े की नाल में फायर रेंज के पास गुरुवार शाम को एक तेंदुआ महिला का शिकार कर लिया और महिला को घसीट कर झाड़ियों में ले गया . तेंदुए के इस शिकारी हमले में महिला की मौत हो गयी . महिला की मौत के बाद गुस्से में ग्रामीणों ने उदयपुर बाँसवाड़ा मार्ग जाम कर दिया  . ग्रामीण मुआवजा और तेंदुआ पकड़ने की मांग को लेकर जाम किये बैठे थे पुलिस मोके पर पहुची और पुलिस ने ने समझाइश की मुआवजा दिलवाने आश्वाशन दिया उसके बाद मेगा हाइवे खोला गया . जानकारी के अनुसार ओडा निवासी भंवरी देवी झाड़ू बनाने का काम करती थी और इसीलिए वो लकडियाँ एकत्र कर रही थी वही तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को खीच कर झाड़ियों में ले गया . ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ मेगा हाइवे पर पहले भी लोगों पर हमले कर चुका है .

 

खबर: 2 – फाइनेंसकर्मी से 1.36 लाख रु. लूटे, भागते समय खाई में गिरे बदमाश,

Udaipur. जिले में लूट चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। खेरवाड़ा-डबोक में एटीएम में सेंध लगाने, कानोड़ में डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। इस बीच बुधवार को शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर फाइनेंसकर्मी से 1.38 लाख रु. लूट लिए। नयागुड़ा घाटे के पास शाम 6 बजे लूट कर बाइक से भागे बदमाश करीब आधा किमी दूर ही खाई में गिर गए। जहां ग्रामीणाें ने एक अाराेपी बावलवाड़ा सराेली, हाल मल्लातलाई निवासी मनीष मीणा को दबोच लिया। इसका साथी रुपए का बेग लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची नाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे की तलाश जारी है। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि परिवादी महेंद्र सिंह साेलंकी जन लक्ष्मी स्माल फाइनेंस कंपनी में काम करता है।बुधवार काे वह फाइनेंस की बकाया किस्तें लेने निकला था। दिनभर किस्तें कलेक्ट करके वह शाम काे कालीवास से उदयपुर के लिए बाइक से रवाना हुआ। शाम करीब 6 बजे नयागुड़ा घाट से पहले बाइक सवार दो युवकाें ने उसे राेका। चाकू दिखाकर बेग छीना और फरार हो गए। बेग में किस्ताें के 1.36 लाख रुपए, मोबाइल और दस्तावेज थे।लूट के बाद महेंद्र पैदल ही कुछ दूर नयागुड़ा गांव पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण महेंद्र के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश की। करीब आधा किमी दूर ही एक आरोपी घायल अवस्था में मिला। जबकि उसका दूसरा साथी बेग लेकर मौके से फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

 

खबर: 3 – उदयपुर में कोरोना इलाज की सर्वत्र सराहना

Udaipur. वैश्विक महामारी के दौर में इन दिनों जबकि संपूर्ण देश-दुनिया के अस्पतालों में कोरोना पोजीटिव मरीजांे का ईलाज भी हो रहा है और अच्छे-बुरे अनुभव भी प्राप्त हो रहे है, उसी दौर में उदयपुर के सरकारी अस्पताल में ईलाज प्राप्त कर स्वस्थ हो चुके प्रवासी राजस्थानी कोरोना रोगियों ने यहां जिला प्रशासन व चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की है। इस संबंध में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और आरएनटी के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल को गुरुवार को कुछ पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें कोरोना से स्वस्थ होने के पीछे सरकारी अस्पताल के चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा, कार्यशैली व व्यवहार की प्रशंसा की गई है।

 

खबर: 4 – रजिस्ट्री कार्यालय को बड़गांव से पुनः नगर निगम सीमा क्षेत्र में लाने की मांग 

Udaipur. रेजिडेंसी परिसर के पीछे स्थित उप पंजीयक (द्वितीय) कार्यालय को बड़गांव स्थानांतरित करने का  विरोध करते हुए उसे पुनः नगर निगम सीमा में लाने एवं उप पंजीयक (प्रथम) कार्यालय को यथावत रखने  एवं बड़गांव उपखंड अधिकारी के कार्यालय को जिलाधीश परिसर, उदयपुर में पुनः संचालित करवाये जाने की मांग को लेकर आ जिला कलेक्टर उदयपुर को बार एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया। बार एसोसिएशन एवं समस्त उदयपुर के नागरिक एवं अधिवक्ता समुदाय की ओर से जिला कलेक्टर को प्रेषित किए गए ज्ञापन में बताया गया कि बड़गांव उपखंड अधिकारी का कार्यालय मैं लंबित प्रकरणों की सुनवाई जिलाधीश परिसर में स्थित कक्षों में ही होती थी, लेकिन अब उक्त सुनवाई भी बड़गांव स्थानांतरित किए जाने से पक्षकारों एवं अधिवक्तागण को काफी असुविधा परेशानी हो रही है। ऐसे अधिवक्ता जो सिविल न्यायालय में पैरवी का कार्य करते हैं उनको अन्य सभी अदालतों की प्रक्रिया से अलग होकर बड़गांव जाना होता है जिसमें काफी परेशानी होती है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष शर्मा ने बताया कि कुछ माह पूर्व उप पंजीयक (द्वितीय) कार्यालय को शहर से हटाकर टाईगर हिल में स्थानान्तरित कर दिया, जिससे आमजन एवं अधिवक्ता समुदाय को भारी असुविधा हो रही है।

 

खबर: 5 – कटारा ने आरपीएससी में सदस्य का पदभार ग्रहण किया

Udaipur. माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के आदेशानुसार उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) के पूर्व निदेशक (सांख्यिकी) बाबूलाल कटारा ने गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य पद का पदभार ग्रहण किया।   आज सुबह अजमेर पहुंचे कटारा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय में सुबह 9.45 पर तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर आयोग सचिव शुभम चौधरी, नवनियुक्त सदस्य डॉ. मंजू शर्मा और आयोग के संयुक्त सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 

खबर: 6 – लक्ष्मी विलास : शौरी सहित पांच आरोपियों की सुनवाई 19 तक टली,

Udaipur. फतहसागर किनारे स्थित 252 करोड़ के लक्ष्मी विलास पैलेस होटल को 7.50 कराेड़ में बेचने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। समयाभाव के चलते सुनवाई आगे बढ़ नहीं पाई। अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को दोपहर दो बजे मुकर्रर की गई है। हाईकोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, भारत होटल्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सूरी, विनिवेश मंत्रालय के पूर्व सचिव प्रदीप बैजल व लैजार्ड इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के तत्कालीन प्रबंध निदेशक आशीष गुहा व कांतिलाल करमसे की याचिकाओं पर गुरुवार को पक्ष-विपक्ष के 44 वकील वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। वहीं सीबीआई कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी। यह था मामला : आईटीडीसी के स्वामित्व वाले होटल लक्ष्मी विलास काे 2001-2002 में केंद्रीय विनिवेश मंत्रालय ने घाटे का उपक्रम मानते हुए भारत होटल लिमिटेड को मात्र 7.50 कराेड़ में बेच दिया था। सीबीआई कोर्ट ने 15 सितंबर को प्रसंज्ञान लेते हुए सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। सरकार को 244 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, ज्योत्सना सूरी, प्रदीप बैजल, आशीष गुहा व कांतिलाल करमसे पर केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।

 

खबर: 7 – उदयपुर में रात का पारा 3.8 डिग्री बढ़ा, 22.6 पर पहुंचा,

Udaipur. मौसम का मिजाज फिर बदल गया। रात का पारा अचानक 3.8 डिग्री बढ़ा और 22.6 डिग्री पर जाकर थमा। इसी के साथ उदयपुर सबसे गर्म रात वाला प्रदेश का 5वां शहर बन गया। जयपुर की रात सबसे गर्म रही यहंा न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। इसके अलावा कोटा 24.6, बाड़मेर 23.4, बीकानेर 24.5 डिग्री न्यूनतम पारे के साथ प्रदेश के सबसे गर्म रात वाले शहर रहे। इस बीच मौसम विभाग ने मेवाड़ में आगामी तीन दिन में बारिश की संभावना जताई है। मौसम में अचानक आए इस बदलाव के पीछे तेलंगाना और महाराष्ट्र में अति कम दबाव का क्षेत्र बनने को कारण बताया जा रहा है। शहर में गुरुवार काे दिन भर छितराए बादल छाए रहे। हवा नहीं चलने से दिन में गर्मी का असर रहा। डबाेक स्थित माैसम विभाग कार्यालय के अनुसार गुरुवार काे उदयपुर का अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री था। सप्ताहभर में पहली बार रात के तापमान में इतनी बढ़ोतरी हुई है। सप्ताहभर से रात का तापमान 18 और19.1 डिग्री के बीच ही चल रहा था।

 

खबर: 8 – बेरोजगारों के लिए मौका : 18 से तहसील स्तर पर होगी 325 सुरक्षा गार्ड और 25 सुपरवाइजरों की भर्ती,

Udaipur. भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस की मेजबानी में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम उदयपुर जिले में तहसील स्तर पर हाेगा। एसएससीआई और एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग सेंटर के भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को राउमावि ऋषभदेव, 19 को राउमावि काेटड़ा, 20 को राउमावि खेरवाडा, 21 को रा.फतह उमावि, 22 को राउमावि गोगुन्दा, 23 को राउमावि झाड़ोल, 24 को राउमावि बड़गांव, 25 को राउमावि मावली, 26 को राउमावि लसाड़िया, 27 को राउमावि वल्लभनगर, 28 को राउमावि सेमारी, 29 को राउमावि सराड़ा, 30 को राउमावि सलूम्बर में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चयन प्रक्रिया होगी। सुरक्षा गार्ड 325 पद और सुरक्षा सुपरवाइजर 25 पद की भर्ती की जाएगी। भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।10वीं पास होना जरूरी अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए, ऊंचाई-168 सेमी, वजन-56 किलो, सीना-80-85 सेमी, आयु 21-35 वर्ष तक और अभ्यर्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

 

खबर: 9 – आंदोलन की आड़ लेकर दर्ज किए मुकदमे वापस लें

Udaipur. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ डूंगरपुर के जिला महामंत्री हेमंत कुमार खराड़ी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा कि काकरी डूंगरी बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की आड़ लेकर आदिवासी समुदाय के शिक्षकों कर्मचारियों बेरोजगार रीट पास अभ्यर्थियों व आमजन महिला – पुरुषों ,नाबालिक बच्चों के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है।तथा गिरफ्तार निर्दोष शिक्षकों को रिहा करने की मांग की हैं। राज्य सरकार व जिला प्रशासन गलत दर्ज मुकदमे वापस लेकर आमजन के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करें । पुलिस द्वारा दर्ज सूची में हजारों बेगुनाह के नाम जोड़कर फसाया जा रहा है जो एक तरह से दमन की कार्रवाई है । यह नागरिक व कर्मचारी वर्ग के अधिकारों की संवैधानिक गारंटी के खिलाफ है। महासंघ राज्य सरकार एवं प्रशासन से एकतरफा कार्यवाही नहीं करने तथा  आंदोलन करने के आमजन के अधिकार को अपराध ठहराने की कोशिश की निंदा करता है। महासंघ की मांग है कि पुलिस व प्रशासन के मनमाने आचरण पर पूर्णतया रोक लगनी चाहिए और  क्षेत्र में भय का वातावरण खत्म कर मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए । किसी भी पूर्वाग्रह से कर्मचारियों एवं आमजन के खिलाफ कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।

 

खबर: 10 – शराब पर प्रिंट रेट से ज्यादा रुपये वसूले जा रहे है

Udaipur. शराब बोतल पर प्रिंट रेट से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने संभाग की शराब दुकानों पर दो दिन बुधवार और गुरुवार को कार्रवाई की। विभाग की अलग-अलग जगह पहुंची टीमों ने दो दिन में 140 दुकानों पर जांच की। इसमें 63 दुकानों को चेतावनी नोटिस दिया और 20 दुकानदारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह रही कि विभाग ने शिकायत को पुष्ट करने हर दुकान पर बोगस ग्राहक भेजे। किसी ने पव्वा तो किसी ने आधी बोतल शराब मांगी। जैसे ही दुकानदार ने प्रिंट रेट से ज्यादा राशि मांगी, पास खड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकानदार के खिलाफ संबंधित आबकारी थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।कार्रवाई में सामने आया कि प्रत्येक खरीदार से दुकानदार एक पव्वे पर 10-20 रुपए ज्यादा तो कहीं पर 5 रुपए भी ले रहा था। जैसे कोई पव्वा 155 रुपए का है तो उसका 170 रुपए तक वसूल रहे थे।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/mrGxDH1al74

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

जावर माइंस क्षेत्र में हैवानियत : पांच जनो ने महिला के साथ दो दिन किया गेंग रेप

रोशनदान तोड़कर घर में घुसे युवक, महिला से दो रात तक ज्यादती की, हालचाल जाने पहुंचे जीजा को महिला ने आपबीती सुनाई, पांच गिरफ्तार

Udaipur. जावरमाइंस थाना क्षेत्र के गांव में अकेली रह रही महिला से पांच युवकों ने 8 और 9 अक्टूबर की रात बारी-बारी से ज्यादती की। पति की मौत के बाद तीन बच्चों के साथ रह रही महिला इस वहशत से इतनी डर गई कि दो दिन तक घर से ही नहीं निकली। आशंका पर हालचाल जाने पहुंचे जीजा को महिला ने आपबीती सुनाई। फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला का घर रेलवे लाइन से सटे उसके बीड़े में है। इस घर से सबसे करीबी मकान आधा किमी दूर है। गत 8 अक्टूबर की रात इलाके के ही हरीश पुत्र देवीलाल मीणा, दीपक पुत्र हीरालाल मीणा, और पप्पू पुत्र हुरजी मीणा रोशनदान तोड़कर घर में जा घुसे। फिर महिला का मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। बारी-बारी से ज्यादती के बाद तीनों भाग गए और अपने साथी आकाश पुत्र धर्मा मीणा निवासी टीडी फलां गोज्या व अजय उर्फ आजाद पुत्र धर्मा मीणा निवासी गोज्या फलां बावजी को दी। दूसरी रात ये दोनों भी महिला के घर जा पहुंचे और सबको जान से मारने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म किया। सहमी-घबराई महिला में किसी को कुछ भी बताने की हिम्मत नहीं कर पाई। पुलिस के अनुसार दो आरोपी पीड़िता के गांव के ही थे, जो कई दिनों से उसके पीछे लगे थे। घर से बीड़े तक आने-जाने के अलावा महिला कहीं नहीं जाती थी। 8 अक्टूबर की रात मौका देखकर तीनों आरोपी महिला के घर जा धमके। गोज्या गांव के तीनों आरोपियों का ननिहाल महिला के गांव में ही है, जहां वे अक्सर अपने मामा के घर पर जाते रहते थे। इसी दौरान इनकी दोस्ती इस गांव में रहने वाले आरोपी युवकाें से हो गई। एक बार दुष्कर्म के बाद तीनों ने शराब के नशे में दोनों दोस्तों को भी बता दिया था। घटना से महिला इतना घबरा गई कि वह दो दिन तक बच्चों के साथ घर में ही दुबकी रही। किसी का फोन भी नहीं उठाया। अनहोनी की आशंका पर उसका जीजा बुधवार को घर पहुंचा तो रोती-बिखलती पीड़िता ने आपबीती कह सुनाई। डीएसपी हीरालाल ने बताया कि जीजा-साली जावरमाइंस थाने पहुंचे। नामजद रिपोर्ट पर थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने तुरंत गांव में दबिश देकर आरोपी आकाश, अजय उर्फ आजाद, हरीश मीणा, दीपक मीणा और देवीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पांचों आरोपी मजदूरी करते हैं और काम नहीं होने गांव में ही इधर-उधर घूमते फिरते हैं। पांचों से पूछताछ की जा रही है।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/jq7umCP8Gq4

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

विधायक पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार. रातो रात पुलिस ने पूरा शहर चान लिया. काश ,….

Udaipur. उदयपुर की पुलिस वैसे तो मुस्तेद है कई मामलों में लेकिन कुछ केस में तो रोकेट की तेजी से काम करती है , और वो मामले होते है ऊपर वाले मामले . खेर जो हो लेकिन उदयपुर की पुलिस ने विधायक की कार पर हमला करने वाले को रातोरात धुध धंध के दबोच लिया . घटना के बारे में बताएं तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया कार से जयपुर से बांसवाडा लौट रही थी मंगलवार की रात को और सुखेर पर करीब 1.15 बजे दो युवक जिनका नाम रितेश बताया जा रहा है , उसने विधायक रमिला खड़िया की कार को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके हाथ में बेसबॉल बैट था। उसने विधायक के चालक शेरसिंह को दरवाजा खोलने को कहा। नहीं खोलने पर गाली-गलौज कर कांच पर बैट दे मारा। कांच फूटने से शेरसिंह के हाथ और चेहरे पर चोटें आई। यह देख विधायक का गार्ड पुलिस कांस्टेबल कमलेश उतरा। उसने कार में विधायक के होने की जानकारी दी तो रितेश विधायक को सामने लाने पर हंगामा करने लगा। उसकी कार में सवार किशोर भी आ गया और गार्ड से उलझ गया। दोनों ने गार्ड से धक्का-मुक्की की और बेस बॉल बैट से हमले का प्रयास किया। गार्ड के पिस्टल निकालने पर दोनों भाग गए। घटना के वक्त अंबेरी पुलिया के पास नाकाबंदी कर रहे थानाधिकारी डीपी दाधीच सूचना मिलते ही पहुंचे। विधायक रमिला, चालक और गार्ड कमलेश से जानकारी ली। विधायक ने अपने मोबाइल में खींचे आरोपी के फोटो बताए तो पुलिस ने गार्ड से रिपोर्ट लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इलाके के सीसीटीवी कैमरों से सारा घटनाक्रम देखने के बाद पुलिस कार नंबर के आधार पर रितेश के घर जा पहुंची। हालांकि वह नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि रितेश को भूपालपुरा क्षेत्र से दबोचा गया। घटना होने के तुरंत बाद विधायक ने सीएमओ में शिकायत कर दी। आगे से फोन आने पर आईजी बिनीता ठाकुर, एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई की अगुवाई में जाब्ते ने सुबह छह बजे आरोपी रितेश पुत्र रामनिवास जाट निवासी आगरा हाल अम्बावाड़ी, रामपुरा चौराहा (अंबा माता थाना) को गिरफ्तार और उसके साले मथुरा हाल न्यू केशव नगर (भूपालपुरा थाना) निवासी किशोर को डिटेन कर लिया। पुलिस ने रातों रात मुस्तेदी दिखाई अच्छी बात है दिखानी भी चाहिए हमारा उदयपुर पुलिस से बस ये ही आग्रह है की ईएसआई मुस्तेदी वो हर मामले में दिखायेगें तो आम जन में विश्वास और ज्यादा बढेगा . 

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/BlVTI2QTX0c

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

उदयपुर मै हैवानियत, रिसोर्ट में आखिर गरबों की अनुमति कैसे || Udaipur Post Bulletin || 15-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Headlines :-

खबर: 1 – उदयपुर जिले के जावर माइंस क्षेत्र में हैवानियत

खबर: 2– आरटीआई पर नगर निगम का हास्यास्पद जवाब

खबर: 3– सीटीएई एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मध्य एम.ओ.यू.

खबर: 4– बाबूलाल कटारा आरपीएससी में सदस्य नियुक्त
खबर: 5– 4 साल का दशरथ जूझ रहा है ब्लड कैंसर से
खबर: 6– रिसोर्ट में गरबो की अनुमति किस आधार पर
खबर: 7– भिंडर नगर पालिका का घमासान शुरू

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर: 1 – उदयपुर जिले के जावर माइंस क्षेत्र में हैवानियत
Udaipur. जावरमाइंस थाना क्षेत्र के गांव में अकेली रह रही महिला से पांच युवकों ने 8 और 9 अक्टूबर की रात बारी-बारी से ज्यादती की। पति की मौत के बाद तीन बच्चों के साथ रह रही महिला इस वहशत से इतनी डर गई कि दो दिन तक घर से ही नहीं निकली। आशंका पर हालचाल जाने पहुंचे जीजा को महिला ने आपबीती सुनाई। फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला का घर रेलवे लाइन से सटे उसके बीड़े में है। इस घर से सबसे करीबी मकान आधा किमी दूर है। गत 8 अक्टूबर की रात इलाके के ही हरीश पुत्र देवीलाल मीणा, दीपक पुत्र हीरालाल मीणा, और पप्पू पुत्र हुरजी मीणा रोशनदान तोड़कर घर में जा घुसे। फिर महिला का मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। विरोध पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।

 

खबर: 2 – आरटीआई पर नगर निगम का हास्यास्पद जवाब
Udaipur. नगर निगम उदयपुर द्वारा अधिवक्ता को भारत का नागरिक नहीं मानने तथा सूचना के अधिकार में चाही गई सूचना नहीं देने के मामले में लापरवाह नगर निगम के अधिकारियों को अविलब बर्खास्त करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निदेशक स्वायत्त शासन एवं प्रमुख शासन सचिव कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर नगर निगम के हास्यास्पद बयान देने वाले उच्चाधिकारियों को अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री के अलावा संभागीय आयुक्त उदयपुर जिला कलेक्टर उदयपुर चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को भी प्रेषित की है तथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

खबर: 3 – सीटीएई एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मध्य एम.ओ.यू.
Udaipur. प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय,महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, उदयपुर के मध्य दिनांक 14 अक्टूबर, 2020 को कुलपति सचिवालय में माननीय कुलपति डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ एवं परियोजना निदेशक श्री लोकेशसिंह राजपुरोहित की  उपस्थिति में दोनों के मध्य एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये। सीटीएई की ओर से इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉं. अजय कुमार शर्मा, निदेशक अनुसंधान डॉ. एस.के. शर्मा एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, उदयपुर की ओर से परियोजना निदेशक श्री लोकेशसिंह राजपुरोहित व प्रबन्धक (तकनीकी) श्री पी.सी. पुर्बिया ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर माननीय कुलपति डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने आगन्तुक अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुये कहा कि भारत सरकार के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर के मध्य यह जो एम.ओ.यू. करार हुआ है इसका विशेष लाभ सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को मिलेगा, विद्यार्थियों को रोजगार के नये अवसर प्रदान होगें।

खबर: 4 – बाबूलाल कटारा आरपीएससी में सदस्य नियुक्त
Udaipur. माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के आदेशानुसार उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) के निदेशक (सांख्यिकी) बाबूलाल कटारा को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किया गया है। लरूप से डूंगरपुर जिले के मालपुर गांव निवासी प्रतिभावान अधिकारी कटारा ने श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर से ही अपनी कॉलेज शिक्षा पूर्ण की। कटारा ने अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रुप में अपनी राजकीय सेवा की शुरूआत की थी और सांख्यिकी विभागीय सेवा में आने के बाद वे खेरवाड़ा व सागवाड़ा में विकास अधिकारी पद पर भी सेवाएं दी हैं। कटारा पिछले 5 वर्षों से  टीआरआई में निदेशक के पद पर कार्यरत है।

खबर: 5 – 4 साल का दशरथ जूझ रहा है ब्लड कैंसर से
Udaipur. भामाशाहों की इस धरा पर एक पीडि़त परिवार अपने पुत्र की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए मदद की आस में व्याकुल है। उदयपुर जिले के वल्लभनगर तहसील के गुपड़ी ग्राम पंचायत के जसपुरा में रहने वाले तेज सिंह का 4 वर्षीय पुत्र दशरथ सिंह ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहा है। तेज सिंह की पारिवारिक स्थिति भी अनुकूल नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पास जमा पैसे वो पुत्र के इलाज में व्यय कर चुके है। दशरथ का इलाज अनन्ता अस्पताल में जारी है लेकिन आगे के इलाज दशरथ के परिजनों के पास पर्याप्त राशि नहीं है। तेज सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार उसके इलाज के लिए लगभग 3 लाख रुपयों की आवश्यकता है। इस स्थिति में वह अपने बेटे के इलाज के लिए किसी भामाशाह की आस लगाए बैठा है। इस पीडित परिवार की मदद के लिए अपना सहयोग प्रदान करने के लिए इच्छुक व्यक्ति तेज सिंह के मोबाइल नंबर 9950682059 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

खबर: 6 – रिसोर्ट में गरबो की अनुमति किस आधार पर

Udaipur. बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा एडीएम सिटी संजय कुमार को ज्ञापन प्रेषित कर जानकारी दी गई कि  सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए नवरात्रि पर होने वाले गरबा महोत्सव को  नहीं करने का आदेश 5 दिन पूर्व  हिंदू संगठनों की बैठक  सूरजपोल थाने में संपन्न हुई जिसमें जानकारी दी गई कि प्रशासन द्वारा पारित हुआ है | उसी कड़ी के अंतर्गत हमें जानकारी मिली है कि कुछ रिसोर्ट या होटल  वह विज्ञापन डाल रहे हैं, गरबा महोत्सव के कार्यक्रम हेतु  वह भी सहशुल्क,अगर यह सब होता है तो हमारे भी धर्म आचार्यों के मठ मंदिर एवं समाज के बड़े बड़े  स्थान है वहां पर हम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए  कार्यक्रम कर सकते हैं अतः उन समाज संगठनों को भी  स्वीकृति देवें ,इस बात की जानकारी  दी गई  ,जिसमें  बजरंग सेना मेवाड़ संस्थापक  कमलेंद्र सिंह पंवार ,संभागीय अध्यक्ष  सुनील कालरा , महानगर महामंत्री  ऋषभ सिंह गहलोत ,व्यापार मंडल  संयोजक  गिरिराज भावसार, कराटे प्रशिक्षक  हरिभाई थापा, वार्ड अध्यक्ष  अनुज दिक्षित आदि  ज्ञापन प्रेषित मैं उपस्थित थे ।

खबर: 7 – भिंडर नगर पालिका का घमासान शुरू
Udaipur. वार्डों में आरक्षण लॉटरी के निर्धारण और नगरपालिका चुनावों के आह्वान के साथ, राजनीतिक हलके में, प्रत्यावर्तन भी शुरू हो गया है। हर चुनाव वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुआ है, जिसमें एक हॉट सीट है। जनता सेना के संरक्षक और वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने बुधवार को यहां मीडिया को बताया कि सेना भिंडर के अलावा सलूम्बर और फतेहनगर-सांवर नगरपालिका में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वल्लभनगर के कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह ने शक्ति विकास के नाम पर झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। उनके कार्यकाल में, विधानसभा क्षेत्र में 104 सड़कों को मंजूरी दी गई थी। उनमें से 36 हैं, आजादी के बाद पहली बार, वे गांवों में जाएंगे। उनका वर्क ऑर्डर भी दिया गया, लेकिन राज्य में सरकार बदलते ही काम रोक दिया गया।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/mqD560DIcxs

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

लक्ष्मी विलास होटल मामले में केंद्रीय मंत्री शौरी आज होंगे पेश – कांग्रेस सेवादल ने कटारिया के जन्मदिन को गड्ढा दिवस के रूप में मनाया || Udaipur Post Bulletin || 14-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Hedlines :- 

खबर: 1 – लक्ष्मी विलास होटल मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी सीबीआई कोर्ट में आज होंगे पेश

खबर: 2 – निगम बांटेगा आज से कच्ची बस्तियों में बांटेगा निशुल्क मास्क

खबर: 3 – कैदियों को बांटे वस्त्र

खबर: 4 – कांग्रेस सेवादल ने कटारिया के जन्मदिन को गड्ढा दिवस के रूप में मनाया

खबर: 5 – दिव्यांग बच्चो के साथ मनाया चांदना का जन्मदिवस

खबर: 6 – शहर में सक्रिय वाहन चोर, विभिन्न स्थानों से चोरी हुए दुपहिया व चारपहिया वाहन

खबर: 7 – गीतांजलि हॉस्पीटल की सफलता: आईवीएल तकनीक से लगाया स्टेंट गीतांजली हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर: 1 – लक्ष्मी विलास होटल मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी सीबीआई कोर्ट में आज होंगे पेश

Udaipur. लक्ष्मी विलास पैलेस होटल के विनिवेश के मामले में पूर्व केंद्रीय विनिवेश मंत्री अरुण शौरी बुधवार को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। खुद के और दो गवाहों की ओर से जमानत मुचलके पेश किए जाएंगे। इससे पहले गत 8 अक्टूबर को भारत होटल्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सूरी, लाजार्ड इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के तत्कालीन प्रबंध निदेशक आशीष गुहा व कांतिलाल कर्मसे पेश हुए थे। शौरी इसलिए देरी से पेश हो रहे हैं, क्योंकि उनकी व उनके पत्नी की तबीयत को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें 15 अक्टूबर तक कभी भी पेश होने की छूट दी थी। आईटीडीसी के 252 करोड़ के होटल को 7.5 करोड़ में बेचा था| सीबीआई कोर्ट ने गत 15 सितंबर को प्रसंज्ञान ले सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार कर दी थी। 252 करोड़ के लक्ष्मी विलास होटल को 7.50 करोड़ में बेचकर सरकार को 244 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, भारत होटल्स की एमडी ज्योत्सना सूरी, पूर्व आईएएस अफसर प्रदीप बैजल, आशीष गुहा व कांतिलाल करमसे के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट से तलब किया था। इन सभी ने सीबीआई कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। शौरी बुधवार को सीबीआई कोर्ट के जज पूरण कुमार शर्मा के समक्ष पेश होंगे। वे मंगलवार को ही दिल्ली से जोधपुर पहुंच गए।

 

खबर: 2 – निगम बांटेगा आज से कच्ची बस्तियों में बांटेगा निशुल्क मास्क

Udaipur. नगर निगम उदयपुर शहर की सभी कच्ची बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण करने का कार्य बुधवार से शुरू किया जाएगा। इस कार्य में नगर निगम के पार्षद के साथ-साथ हिंदुस्तान स्काउट गाइड, भारत स्काउट, एनसीसी कैडेट एवं राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के स्वयं सेवकों की सहायता ली जाएगी। उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि शहर की नीमच खेडा, मनोहरपुरा, सज्जन नगर, भीलू राणा, किशनपोल उत्तर, माछला मगरा, गोवर्धन विलास इंदिरा कॉलोनी, पानेरियों की मादडी कृष्णा कॉलोनी, बंजारा बस्ती, मठ मादडी, बागरी बस्ती आदि कच्ची बस्तियों में बुधवार से जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

 

खबर: 3 – कैदियों को बांटे वस्त्र

Udaipur. स्वतंत्रता सेनानी वी.पी. सिंह संस्थान और अंतराष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ की ओर से आज केंद्रीय कारागृह उदयपुर के महिला एवं पुरुष कैदियों के वस्त्र बांटे गए। संस्थान की निदेशक नीलिमा बारणा ने बताया कि जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह शेखावत ओर महिला जेल अधीक्षक बीना मीना को यह कपडे सौंपे गए, जिन्हें कारागृह के कैदियों में बंटवाया जाएगा।

 

खबर: 4 – कांग्रेस सेवादल ने कटारिया के जन्मदिन को गड्ढा दिवस के रूप में मनाया

Udaipur. पूर्व गृहमन्त्री गुलाबचंद  कटारिया के जन्मदिन के उदयपुर कांग्रेस सेवा दल की ओर से जिलाध्यक्ष सिद्घार्थ सोनी के नेतृत्व में गुलाब बाग रोड स्थित टूटी सडक पर गड्ढा दिवस के रूप में मनाया गया। कांग्रेस सेवादल की ओर से मिट्टी के ढेर पर कटारिया के लिए केक काटा गया और शहर की दुर्दशा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिजीत सिंह खिंची, प्रकाश वैष्णव, आदित्य शर्मा, मनीष सालवी, विकास बन्धु, यशराज खिंची सहित सेवा दल कार्यकर्ता मौजूद थे |

 

खबर: 5 – दिव्यांग बच्चो के साथ मनाया चांदना का जन्मदिवस

Udaipur. खेल मंत्री अशोक चांदना के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतिम दिन दिव्यांग आश्रम में दिव्यांग बच्चो के साथ कार्यकर्ताओ ने जन्मदिवस मनाया गया । इस दौरान प्रदेश महासचिव कुशलेश चौधरी, विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग चौधरी, प्रदेश सयोंजक शक्ति सिंह झाला,जिला महासचिव मोहित चौधरी, गौरव चौधरी,आशीष सोनी, हर्ष चौधरी, अनिल चौधरी आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

खबर: 6 – शहर में सक्रिय वाहन चोर, विभिन्न स्थानों से चोरी हुए दुपहिया व चारपहिया वाहन

Udaipur. शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के बदमाश विभिन्न स्थानों से दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चुरा ले गए। शहर में जारी पुलिस गश्त को चकमा देकर वाहन चोर गिरोह के बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे है। गत दिनों शहर के सविना थाना क्षैत्र मुर्शीद नगर निवासी ईस्माईल पुत्र मोहम्मद की कार तथा प्रतापनगर थाना क्षैत्र सुखा नाका रो$ड देबारी से गु$डली निवासी पुरालाल पटेल की कार चुरा ले गए। इसी तरह  शहर के सविना थाना क्षैत्र  समता विहार  तितर$डी निवासी दिनेश मेवा$डा, कृष्णा कॉलोनी कच्ची बस्ती निवासी विनोदप्रजापत, सुखेर थाना क्षैत्र भील बस्ती ब्राम्हणों का गु$डा निवासी किशनलाल्, गोवलिया गंगापुर भीलवा$डा हॉल मीरा नगर निवासी देवीलाल पुत्र रतनलाल की बाइक तथा सूरजपोल थानाक्षैत्र से रजा नगर कॉलोनी निवासी कालु खान की बाइक चुरा ले गए।

 

खबर: 7 – गीतांजलि हॉस्पीटल की सफलता: आईवीएल तकनीक से लगाया स्टेंट गीतांजली हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन

Udaipur. आमतौर पर हार्ट डिजिजेज की एडवांस स्टेज को बेहद खतरनाक माना जाता है लेकिन आधुनिक चिकित्सकीय तकनीकों और चिकित्सकों के कौशल से गंभीर मरीजों को भी ठीक किया जा सकता है इसका सटिक उदारहण गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में देखने को मिला। जहां 71 वर्षीय हार्ट पेशेंट को स्टेंट लगाकर अत्याधुनिक आई.वी.एल (इंट्रावास्कुलर लिथोट्रिप्सी) तकनीक से ठीक किया गया जबकि पेशेंट के केस में अन्य निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने ओपन हार्ट सर्जरी का सुझाव दिया था लेकिन उम्र अधिक होने के कारण यह जोखिम भरा था। रोगी को जीवनदान देने वाले इस जटिल लेकिन सफल इलाज करने वाली इंटरवेंशनल कार्डियोलोजिस्ट की टीम में डॉ. रमेश पटेल, डॉ. कपिल भार्गव, डॉ. डैनी मंगलानी, डॉ.शलभ अग्रवाल, डॉ. संदीप. डॉ. शुभम तथा एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. अनिल पालीवाल का योगदान रहा।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/KbDtCV4N3g4

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

 

कांकरी डूंगरी उपद्रव में IG SP हाईकोर्ट में तलब – नगर सेठ से 2 करोड़ की लूट || Udaipur Post Bulletin || 13-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Hedlines

खबर: 1 – कानोड़ में नगर सेठ को बंधक बना करीब दो करोड़ की लूट

खबर: 2 – शिक्षक भर्ती आंदोलन में उपद्रव मामला

खबर: 3 – कोरोना के 75 नए रोगी, दो मौतें भी,शहर में 71 और ग्रामीण क्षेत्र में चार रोगी मिले

खबर: 4 – रेस्टाेरेंट संचालक ने चलाई थी हिस्ट्रीशीटर जावेद पर गाेली

खबर: 5 – नगर निगम के दिवाली मेले को भी कोरोना, 19 साल में पहली बार नहीं होगा आयोजन

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर: 1 – कानोड़ में नगर सेठ को बंधक बना करीब दो करोड़ की लूट

Udaipur – उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में रहने वाले नगर सेठ को घर मे ही बंधक बना लुटेरे करीब 2 करोड़ की लूट की वारदात कर गए। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित एक घर में आधी रात को 3 से 4 लुटेरे घुसे और मकान मालिक बुजुर्ग  को बंधक बनाकर 16 लाख की नकदी सहित 40 किलो सोने-चांदी  के जेवर लूट ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

 

खबर: 2 – शिक्षक भर्ती आंदोलन में उपद्रव मामला

Udaipur – शिक्षक भर्ती आंदोलन के दौरान पिछले महीने खेरवाड़ा में हुए उपद्रव की जांच के लिए गृह सचिव एन.एल. मीणा साेमवार काे खेरवाड़ा पहुंचे। वहीं, भारतीय ट्रायबल पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। जस्टिस विनीत कुमार माथुर ने पुलिस महानिरीक्षक, डूंगरपुर व उदयपुर एसपी सहित अन्य संबंधित अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। खेरवाड़ा में गृह सचिव मीणा ने पंचायत समिति सभागार में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सुनवाई की। इसमें करीब 80 लाेग आए, जिन्हाेंने मांगाें काे लेकर 61 ज्ञापन दिए। किसी ने आगजनी में हुए नुकसान का मुअावजा अाैर उच्च स्तरीय जांच ताे किसी ने निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की मांग रखी। सुनवाई में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, कलेक्टर चेतन देवड़ा, एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई, एएसपी मुकेश सांखला, जिला परिषद के एसीईओ शैलेश सुराणा, एसडीओ प्रमोद सिरवी भी थे। इस बीच राज्यसभा सांसद डॉ. किराेड़ी लाल मीणा भी खेरवाड़ा व ऋषभदेव के दौरे पर पहुंच गए। पुलिस और सरकार को कोसा।

 

खबर: 3 – कोरोना के 75 नए रोगी, दो मौतें भी,शहर में 71 और ग्रामीण क्षेत्र में चार रोगी मिले

Udaipur – सोमवार को कोरोना संक्रमित भींडर निवासी 65 वर्षीय महिला और बेदला रोड निवासी 64 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। कोरोना से अब तक उदयपुर के 127 संक्रमितों की जान जा चुकी है। वहीं उदयपुर में अब संक्रमितों का आंकड़ा 6032 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि इनमें से 5048 रोगी ठीक हो चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि जिले में 75 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 71 मरीज शहरी और सिर्फ 4 संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र मिले हैं। कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि पिछले तीन माह में पहली बार सोमवार को कोई भी कोरोना वॉरियर कोरोना संक्रमित नहीं निकला है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि चित्रकूट नगर स्थित ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की तबीयत में सुधार होने के बाद सोमवार को उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। विधायक जोशी के फेंफड़ों में संक्रमण था जिसकी रिकवरी हो चुकी है इसीलिए उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है।

 

खबर: 4 – रेस्टाेरेंट संचालक ने चलाई थी हिस्ट्रीशीटर जावेद पर गाेली

Udaipur – अंबामाता थाना क्षेत्र के अंबावगढ़ में बदमाश जावेद उर्फ दांतला पुत्र अल्ला बख्श पर हुई फायरिंग रेस्टोरेंट संचालक पुष्कर उर्फ पीयूष पुत्र घनश्याम साहू ने की थी। उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की गई है। जावेद ने पिछले दिनों पुष्कर से उसी के रेस्टाेरेंट पर मारपीट की थी, जिसकी रंजिश में यह हमला हुआ। घटना के दूसरे ही दिन साेमवार काे जिला स्पेशल टीम ने अभियुक्तों को दबोच लिया। डीएसपी महेन्द्र पारीक ने बताया कि 23 साल का पुष्कर धानमंडी थाने के भूपालवाड़ी और उसका साथी 20 वर्षीय चेतन पुत्र नारूलाल सालवी जाेगीवाड़ा, सूरजपोल का रहने वाला है। इनसे पूछताछ में पांच दिन पहले विवाद होना सामने आया है। अभियुक्ताें ने बताया कि अंबावगढ़ नई पुलिया के पास में पुष्कर का जय माता दी नाम से रेस्टाेरेंट है। पांच दिन पहले जावेद इस रेस्टोरेंट पर पहुंचा था। वह खाने-पीने के सामान मंगवा रहा था, जो उसे लाकर दिया। कर्मचारी नहीं होने पर कुछ सामान के लिए इनकार किया ताे उसने झगड़ा शुरू कर दिया। पुष्कर से मारपीट भी की। इसी रंजिश काे लेकर उसने जावेद पर फायरिंग की। कार्रवाई दल में स्पेशल टीम प्रभारी याेगेश चाैहान, कांस्टेबल तपेंद्र अाैर याेगेश शामिल थे। यह था मामला : कई मामलों में नामजद बदमाश जावेद पर रविवार सुबह युवक ने अंबावगढ़ इलाके में फायर कर दिया था। निशाना चूकने से जावेद बाल-बाल बचा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

 

खबर: 5 – नगर निगम के दिवाली मेले को भी कोरोना, 19 साल में पहली बार नहीं होगा आयोजन

Udaipur – कोेरोना नगर निगम का दिवाली मेला भी निगल गया है। यह मेला 19 साल से टाउन हॉल परिसर में लगता आया है, लेकिन इस बार नहीं भरेगा। सांस्कृतिक समिति की सोमवार को हुई बैठक में सदस्याें ने एकराय से कहा कि जिले में धारा 144 लागू है, फिर भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। मेले में हजारों लाेगों के आने पर साेशल डिस्टेंसिंग रखवाना संभव नहीं हाेगा। राज्य सरकार ने भी बड़े आयाेजनों पर राेक लगा रखी है। ऐसे में मेले का जाेखिम नहीं ले सकते। समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या की अध्यक्षता में सभी सदस्याें की राय पर इस बार मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया। स्थानीय प्रतिभाओं के के लिए ऑनलाइन प्रतियाेगिता का सुझाव दिया। समिति अध्यक्ष बाेल्या ने मेयर जीएस टांक और आयुक्त कमर चाैधरी से चर्चा कर निर्णय लेने की बात कही।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/ZKJ8oX4m-Fc

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/