जयपुर के फाइव स्टार होटल में मैक्सिको की लड़की का यौन शोषण, मैनेजर गिरफ्तार

0

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मैक्सिको की एक लड़की के यौन शोषण के मामले में होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फाइव स्टार होटल के इस मैनेजर पर आरोप है कि उसने होटल के कमरे में लड़की का यौन शोषण किया। इस लड़की ने बुधवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने धारा 354 के तहत केस दर्ज किया है।

क्या है मामला?
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्सिको की दो लड़कियां भारत भ्रमण पर आई हैं। वो जयपुर के आईटीसी राजपूताना होटल में ठहरी हुई हैं।
– घटना बुधवार रात की बताई जाती है। सीसीटीवी फुटेज में मैनेजर लड़कियों के कमरे में जाता दिखाई दिया है। पुलिस ने यह फुटेज आगे की जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
– आरोपी मैनेजर का नाम ऋषिराज सिंह बताया गया है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

दिल्ली में कनाडा की महिला का यौन शोषण
– बुधवार को ही कनाडा की एक महिला से राष्ट्रीय राजधानी में यौन शोषण का मामला सामने आया।
– महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि महिला और आरोपी की मुलाकात हौजखास के एक पब में हुई थी। आरोपी ने महिला को एक जगह बुलाया था, इसके बाद उसके यौन शोषण की कोशिश की।

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 69.10 पर पहुंचा, विदेश में घूमना-पढ़ना महंगा होगा

0

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को ये 37 पैसे टूटकर 68.61 पर बंद हुआ था, जो 19 महीने का सबसे निचला स्तर था। गुरुवार को रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 68.89 पर खुला और 69.10 तक चला गया। इससे पहले 24 नवंबर 2016 को ये 68.86 तक गिर गया था। क्रूड महंगा होने से चालू खाता घाटा और महंगाई बढ़ने की आशंका बन गई है। इस वजह से रुपए पर दबाव है। बैंक और इंपोर्टर्स की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से भी रुपए में कमजोरी आई।

रुपया कमजोर होने का असर ये होगा

रुपए कमजोर होने से चार असर : पहला– भारतीयों के लिए विदेश यात्रा महंगी हो जाएगी। दूसरा– विदेश में पढ़ाई का खर्च भी बढ़ जाएगा। यात्रा अौर पढ़ाई इसलिए महंगी होगी क्योंकि करेंसी एक्सचेंज के लिए डॉलर के मुकाबले ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। तीसरा– भारत के लिए क्रूड का इंपोर्ट महंगा हो जाएगा। इससे महंगाई बढ़ सकती है। चौथा– आईटी और फार्मा कंपनियों को रुपए की कमजोरी से फायदा होगा क्योंकि इनका बिजनेस एक्सपोर्ट से जुड़ा है।

पांच साल में रुपए के तीन कमजोर स्तर

तारीख डॉलर के मुकाबले रुपया
28 जून 2018 69.10
24 नवंबर 2016 68.86
28 अगस्त 2013 68.80

क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर: अमेरिका ने भारत समेत सभी देशों से 4 नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात बंद करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। इस खबर के बाद कच्चे तेल में उछाल आ गया। क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। लीबिया और कनाडा से सप्लाई बाधित होने की आशंका से भी क्रूड में तेजी आई। विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है क्रूड में तेजी और रुपए में कमजोरी से भारत को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।

आरबीआई की रिपोर्ट का असर: रिजर्व बैंक ने मंगलवार को फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक बैंकिंग इंडस्ट्री की हालत आगे और खराब हो सकती है। मार्च 2018 में देश के सभी बैंकों का ग्रॉस एनपीए 11.6% था, जो मार्च 2019 तक 12.2% तक जा सकता है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि स्थितियां ज्यादा खराब हुईं तो एनपीए 13.3% तक पहुंच सकता है। इस रिपोर्ट की वजह से करेंसी मार्केट में दबाव बढ़ा है।

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर: दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर लगातार बढ़ते तनाव और बयानबाजी की वजह से मुद्रा कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। अमेरिका की नीतियों की वजह से कई देशों से इसके व्यापारिक रिश्तों पर नकारात्मक असर दिख रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट: बिकवाली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 272.93 अंक और निफ्टी 97.75 प्वाइंट्स गिरकर बंद हुए। शेयर बाजार से पैसे की निकासी और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ने की आशंका से भी रुपए पर असर पड़ा। बाजार में गुरुवार को भी गिरावट बनी हुई है।

उदयपुर में बेटी के सामने बाप की चाकुओं से गोद कर की ह्त्या

उदयपुर . गृहमंत्री के गृहनगर में ही अपराधी पूरीतरह बेलगाम और बेखोफ हो गए है . गुरुवार तड़के शहर की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए चार बदमाशों ने बेटी के सामने ही बाप का क़त्ल कर दिया .

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग में आेएस के पद पर कार्यरत यशवंत शर्मा अपनी बेटी काे अहमदाबाद के किसी अस्पताल से दिखाकर गुरुवार तड़के उदयपुर लाैटे थे . उदियापोल बस स्टैंड से घर जाने के लिए आॅटाे नहीं मिला ताे बाप-बेटी एक कार में सवार हाे गए। कार में चार लाेग थे। रास्ते में जब यशवंत शर्मा काे पता चला कि कार उनके घर की जगह किसी किसी आैर रास्ते की आेर जा रही है ताे उन्हाेंने इसका विराेध किया।

शहर में अपराधी है बैखोफ रात में घूमते है शिकार की तलाश में . पुलिस गश्त के नाम पर कर रही है खाना पूर्ति .

इस पर कार सवार लाेगाें ने बाप-बेटी का अपहरण कर लिया आैर किसी सुनसान जगह ले गए। फिर विराेध करने पर आराेपिताें ने यशवंत शर्मा काे चाकू मार दिया। ज्यादा खून बहने से शर्मा की माैके पर ही माैत हाे गर्इ।

अज्ञात अाराेपित हत्या के बाद शव काे फेंककर महिला से पर्स आैर माेबाइल छिनकर फरार हाे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणाें का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मृतक यशवंत शर्मा की बेटी का ससुराल जबलपुर में है। वहां उसका एक्सीडेंट हाे गया था। वह उदयपुर आर्इ थी, जिसे दिखाने वे अहमदाबाद गए थे। वहां से लाैटने के दाैरान ही यह घटना हुर्इ।

राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक – उदयपुर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश .

राजस्थान में लंबे समय से चल रहे मानसून के इंतज़ार के बाद बुधवार को प्रदेश में मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी। प्रदेश में बुधवार को सुबह पांच बजे से ही तेज बारिश के दौर के बाद जिले में मानसून सक्रिय हो गया। इस दौरान राजस्थान के कई जिलो में कहीं मूसलाधार बरसात हुई तो कहीं रिमझिम बारिश ने पूरे प्रदेशभर का तापमान बदल दिया।

बुधवार को मानसून का इंतज़ार खत्म हुआ और लोगो ने राहत की सांस ली। राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत सीकर, बांसवाड़ा, झुंझुनू, गंगानगर समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून ने एक साथ दस्तक दी और इंतज़ार खत्म किया

बारिश ने शहरों को तरबतर कर दिया, वही शहर के भीतरी छोर में सडक़ पर पानी बह निकला। कई इलाकों में तो कमर तक पानी भर गया जिससे आवागमन बाधित हो गया। प्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों मे भी अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। लम्बे इंतजार के बाद पूरे प्रदेश में सुबह से बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। बांसवाड़ा में करीब दो घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए। बारिश होने से आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं बारिश होने से आमजन को भी गर्मी से राहत मिली।

इस दौरान राजधानी जयपुर में मानसून की पहली बारिश का लोगों ने पहली बारिश जमकर आनंद लिया। सुबह करीब चार बजे आसमां में काले बादल छाए और कुछ ही देर में बरसात भी प्रारम्भ हो गई जो शाम आठ बजे तक चलती रही। पिछले दो दिनों से आमजन को गर्मी से तपाने के बाद इन्द्र देव ने मूसलाधार बारिश कर लोगों को राहत दी। मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।

 

 

भ्रष्टाचार व नगर निगम के कुप्रबंधन का परिणाम है घटिया सीवरेज निर्माण।

उदयपुर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा व पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने स्मार्ट सिटी में फैलाये जा रहे सीवरेज के जाल के कुप्रबंधन से फैली अव्यवस्थाये व टूटी सडको, गड्डो व इनके घटिया निर्माण के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा की स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त उदयपुर ने हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण में 100 स्वच्छ सिटीयों में अपना स्थान बनाया है पर दुर्भाग्य है की इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है । झीलों की नगरी के नाम से मशहूर इस उदयपुर शहर के नगर निगम को करोड़ो रूपये का फण्ड इसकी सुन्दरता कायम व उदयपुर शहर को हर मायने में व्यवस्थित करने के लिए मिलता है । परन्तु नगर निगम की अफसरशाही नेे इसका दुरपयोग किया है निगम ने एक तो बिना किसी ठोस प्रबंधन के पुरे शहर में सीवरेज का जाल बिछाने का कार्य प्रारम्भ किया और एक जगह पूरा न कर अन्यत्र जगह खुदाई कर छोड़ दिया फिर विरोध बढता देख आनन-फानन बिना किसी जांच व मापदंड निर्धारित कर खुदी सड़को को भर इतिश्री कर ली । परिणाम स्वरुप कभी बस का टायर तो कभी कार का टायर धसने की घटनाएं सामने आ रही है, दुपहिया वाहन चालाक तो कई बार इस घटिया निर्माण के कारण फिसल व गिर चुके है जिससे उनको शारीरिक चोटे भी आई है परन्तु न तो जनप्रतिनिधियों के कान पर जु रेंगी और न ही प्रशासन के ।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा की मानसून के सुहाने मौसम में पर्यटन की इस नगरी में सेलानियों की आवाजाही हो रही है वह भी इस सुन्दर शहर की सुन्दरता देखने आते है परन्तु पुरे शहर की सुन्दरता को नगर निगम ने कीचड़ से सजाया हुया है जिसका पर्यटन उधोग पर भी दुष्प्रभाव पड रहा है । हमने कई बार आपको भी ज्ञापन के माध्यम से ऐसे घटिया निर्माण की शिकायत करी पर दुर्भाग्यवश उस पर कोई प्रतिक्रया न होने से आज ऐसे घटिया निर्माण के दुष्परिणाम देखने को मिल रहे है ।
ज्ञापन में जिला कलेक्टर से प्रतिनिधि मंडल ने मांग करी की ऐसे घटिया निर्माण से सम्बंधित प्रत्येक व्यक्ति पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज हो और इसकी जांच कर उपयुक्त सजा हो। जहा कार्य पूरा हो गया है वहा पर डामरीकरण किया गया है पर उस डामरीकरण करने का क्या पैमाना व मापदंड था वह सार्वजनिक हो । शहर में सीवरेज कार्य जहा प्रगति पर है वहा सुरक्षा की द्रष्टि उचित प्रबंधन कर वहा रास्ते बंद करने चाहिये क्योकि बारिश के कारण गड्डो में पानी भर जाता है और व्यक्ति को उसकी गहराई का आभास नहीं होता जिससे कोई जन हानि या सडक हादसे न हो । आप स्वयं इस निर्माण से सम्बंधित जांच कमेटी बना सीवरेज कार्य की अनियमितताओं व घटिया निर्माण की जांच करावे। शहर में अभी भी कई जगहों पर सीवरेज का कार्य प्रगति पर है और भविष्य के लिए सुप्रबंधन कर अभी भी आने वाले कल को सुरक्षित किया जा सकता है हम आपसे मांग करते है की अब आप स्वयं सीवरेज व नाले सम्बंधित निर्माण कार्यो की मोनिटरिंग करे व अधिकारियों, इंजीनियरों को निर्देशित करे की वह कार्यो को निर्धारित मापदंड व उच्च गुणवत्ता से पूरा करे ताकि भविष्य में ऐसे दुष्परिणाम न देखने को मिले ।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में गणपत सिंह हिंगड़, भरत वैष्णव, प्रेम चैहान, मोड़ीलाल सेम्बारा, तरुण भटनागर, अमित श्रीवास्तव, शंकर चन्देल, नवीन धाबाई, देवेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह धाबाई, विनोद साहू, भूषण श्रीमाली, शेलेन्द्र घावरी, सतीश लौहार, सोहन कुम्हार, ऋषन्त ओझा, राजेश कुमावत, संजय दशोत्तर, कमल सोनी, भानुप्रताप गुर्जर, देवेन्द्र माली, राकेश कुमावत, शाहबाज हुसैन, हेमंत शर्मा, लोकेश शर्मा, मुकेश सेन,उमेश नागदा, हितेश पुरोहित, नकुल कटारा, आजम खान सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

HINDUSTAN ZINC DIGITIZES 100 RURAL GOVERNMENT SCHOOLS OF GWALIOR, MADHYA PRADESH

0

In association with Muskaan Dreams, to provide audio-visual content and internet support to over 15000 rural students

Hindustan Zinc, India’s only and world’s leading integrated producer of Zinc-Lead-Silver has come forward to support the initiative of Muskaan Dreams, a youth-driven Non-profit social start-up to transform 100 rural government schools of Madhya Pradesh through E-learning content and virtual classrooms via Internet. E-learning provides students a chance to grasp the knowledge through online communities. This initiative by converting basic infra into digitization, will help students in better understanding of subjects, especially Math, Science, and English with the help of audio-visual content and internet support. This will create a significant impact on 15000 rural students, 300 Teachers and 100 villages across India through Digital classes and will connect them with Skype for online lessons.

Mr. Sunil Duggal – CEO, HZL said “Hindustan Zinc has a strong focus towards uplifting the communities. A school is the cornerstone in any student’s life to cultivate healthy thought process and groom intellectual abilities. With an objective to provide quality education, this initiative is a platform to empower rural students to pursue their dream and further contribute in nation building.”

Mr. Pavan Kaushik – Head Corporate Communication, HZL said “Hindustan Zinc has a strong focus towards providing quality education for the inclusive growth of students from rural background through its educational programs like Shiksha Sambal, Unchi Udaan and Yashad Sumedha Scholarship program. With this initiative, we have gone a step ahead to address the problem of lack of teachers in rural schools through E-learning.”

Schools in rural areas have their own challenges in terms of providing education to students. There are government schools in rural areas but the point is, do these schools have adequate number of teachers to provide quality education? While India has made a significant progress in increasing enrolment rates for primary education, schools have been less successful at preventing dropouts during this critical learning phase. One of the reasons cited has been non availability of teachers in schools. UNICEF report suggests that there are, 27% of children drop out between Class 1 and 5, 41% before reaching Class 8, and 49% before reaching Class 10. Government schools are urgently in need of 1 million teachers, especially for Math and Science.

Mr. Abhishek Dubey, Founder & CEO, Muskaan Dreams said, “I would like to thank Hindustan Zinc for this great stride taken for a better India as it will help Muskaan Dreams to take the initiative to the next level. I have always wanted to support and dedicate my life serving the children from rural areas from a very early age. I believe that education in the rural segment should be promoted as it has a more significant role to play in the growth of the country.”

 About Hindustan Zinc

Hindustan Zinc, a Vedanta Group Company, is India’s only and one of the world’s largest integrated producers of Zinc, Lead and Silver. The Company has it’s headquarter in Udaipur in the State of Rajasthan where it has its Zinc-Lead mines and smelting complexes. Proudly recognized as ‘Zinc of India’, Hindustan Zinc has provided Zinc sufficiency to India and represents India in the global Zinc, Lead and Silver market. As a market leader, Hindustan Zinc governs about 85% of growing Zinc market in India and produces almost 100% of India’s integrated Silver.

Development of local communities has always been the prime focus of Hindustan Zinc. The objective is to build a life of dignity for the rural poor. The Company has always had strong focus on child care, rural women empowerment, agriculture & livestock development, education, training of rural youth for gainful employment, to name a few.

About Muskaan Dreams Foundation

Muskaan Dreams is a youth-driven Non-Profit organization with a vision  To enhance the quality of education in rural schools through Information & communication technology. It Started its journey in 2014, Muskaan Dreams reaches out to over 5000 students in Rural India through different initiatives. The foundation is currently operating in 3 cities of Madhya Pradesh namely Gwalior, Bhopal & Indore. It is trying to solve the problem of insufficient teachers in rural government schools through E-learning classroom for the students, so that students can easily learn anything related to their subjects through E-learning content and Virtual classroom through the Internet.

Muskaan Dreams has won 7 youth-driven organization award recognized by different organizations, government, politicians & institutions.

शाबास उदयपुर पुलिस – एक बेगुनाह प्रार्थी को सूरजपोल थाने में दाढ़ी पकड़ कर घसीटा, रोज़े और दाढ़ी को लेकर जातिगत गालियां देते हुए पिटा और शांतिभंग में हवालात में बंद कर दिया।

उदयपुर। गृह मंत्री के गृहनगर के थाने एक प्रार्थी मुस्लिम युवक को कांस्टेबल द्वारा दाढ़ी पकड़ कर घसीटने उसको घुटनों के बल चलाने और रोज़े की हालत में जातिगत गालियां देते हुए पीटने का मामला सामने आया है। इस युवक का दोष सिर्फ इतना था कि वह आपसी विवाद के बाद इन्साफ की गुहार लगाने के लिए रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुँच गया। यही नहीं जब उसकी तबियत खराब हुई और उसको अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल की पर्ची के पांच रूपये के बदले कांस्टेबल ने उसको अपनी दाढ़ी कटवा कर रूपये देने को कहा।

लगता है उदयपुर शहर में या तो जंगलराज हो गया है या पुलिस का गुंडा रात तारी हो गया है,.. जहाँ प्राथी को ही पुलिस हैवानों की तरह पीटने लगती है जिसके चलते शहर के सूरजपोल थाने में एक मुस्लिम युवक को इसलिए पिटा गया की उसने अपने धर्म के लिहाज़ से दाढ़ी राखी हुई थी और सर पर टोपी लगाए हुए था। इस घटना को लेकर शहर के मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश है। बुधवार को इस युवक का वीडियो व्हाट्सप्प के हर ग्रुप में वायरल हुआ और समस्त मुस्लिम समाज ने सूरजपोल थाने के दोषी कांस्टेबल मन बहादुर थापा व् एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुस्लिम महासंघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर व् एडिशनल पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू को ज्ञापन दे कर कार्रवाई करने की मांग की है।
खांजीपीर, किशन पोल निवासी रियाज़ अहमद ने बताया की गत २६ मार्च को उसके मोहल्ले में एक युवक से किसी बात पर विवाद हो गया। रियाज़ अहमद इस विवाद को लेकर सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचा। थाने में रियाज़ अहमद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए बैठा हुआ था कि वहां पर कांस्टेबल मन बहादुर व् एक अन्य कांस्टेबल आये और पूछा कि यहाँ क्यों बैठे हो तो उन्होंने रिपोर्ट लिखवाने की बात कही इस पर पूरी बात सुने बगैर ही कांस्टेबल बहादुर रियाज़ अहमद के साथ गालिगलोच करते हुए मारपीट करने लग गया जब रियाज़ अहमद ने कहा कि मुझे क्यों मारा जा रहा है मै प्रार्थी हूँ तो इस पर कांस्टेबल और गुस्सा हो गया और रियाज़ अहमद को थाने के उस भाग में ले गया जहाँ पर सीसी कैमरे नहीं लगे हुए है वहां ले जा कर रियाज़ अहमद की दाढ़ी पकड़ कर घसीटने लगा और मारने लगा। जब रियाज़ अहमद ने कहा की दाढ़ी मत पकड़ो चाहे तो सर के बाल पकड़लो मेरे रोज़ा है ,.. इस कांस्टेबल ने रियाज़ की दाढ़ी पकड़ कर घुटने के बल बैठा कर घसीटते हुए उसको रोज़े और दाढ़ी को लेकर अपशब्द कहते हुए खूब पिटा और जबरदस्त शांति भंग का आरोप लगाते हुए हवालात में बाद कर दिया।
चूँकि रियाज़ ने सुबह से रोज़ा रखा हुआ था उस पर कांस्टेबल द्वारा हैवानों की तरह पिटाई से उसकी रात को तबियत खराब हो गयी व हवालात में उल्टियां होना शुरू हो गयी। जब उसने गिड़गिड़ाते हुए कहा की मुझे अस्पताल ले जाओ वरना में मर जाऊंगा तब भी किसी का दिल नहीं पसीजा जब ज्यादा उल्टियां होने लगी तो उसको एक घंटे बाद एक अन्य कांस्टेबल “टवेरा का ड्राइवर” अस्पताल लेगया। अस्पताल पर्ची के लिए जब पांच रुपये मांगे गए तो रियाज़ के पास उस वक़्त नहीं थे उसने कहा मेरे पास रूपये नहीं है तो उस कांस्टेबल ने कहा कि “अपनी दादी कटवा ले पांच रूपये का जुगाड़ हो जायेगा”। रियाज़ को अगले दिन पेश कर जमानत पर छोड़ा गया।
जिस रियाज़ ने कभी थाने की शकल नहीं देखि जिसका पुलिस से कभी वास्ता नहीं पड़ा वह जमानत पर छूटने के बाद काफी दिनों तक सदमे में रहा । जब उसके साथ हुई घटना के बारे में आसपड़ोस के लोगों को व् मुस्लिम संगठनों को पता चली तब आज मुस्लिम महासंघ ने कांस्टेबल बहादुर व् अन्य कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाइओ की मांग की है।
रियाज़ ने व्हात्साप पर अपने साथ हुए अन्याय का वीडियो बना कर डाला जिसके बाद तेजी से वीडियो वायरल हो गया और शहर के मुस्लिम समाज ख़ास कर युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। मुस्लिम समाज के कई जागरूक लोगों का कहना है कि दाढ़ी इस्लाम में सुन्नते रसूल है इसको लेकर किसी बेगुनाह को पुलिस मारे पिटे और दाढ़ी पकड़ कर घसीटे यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है।
इस घटना से यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि पुलिस थाने में अगर कोई प्रार्थी जाता है तो उसके साथ क्या सुलूक किया जाता है।

https://youtu.be/S8Q-H4woCbo

‘‘नवनियुक्त इंजीनियर्स को हिन्दुस्तान जिंक जैसी स्वतंत्रा कहीं भी नहीं मिलेगी’’- सुनील दुग्गल

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 180 जीईटी का काॅन्वोक्शन कार्यक्रम

2017 बैच के श्रेष्ठ 15 जीईटीज को किया सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक विश्व की प्रतिष्ठित माईनिंग कम्पनी है एवं इसमें एक बेस्ट इंजीनियर बनने के साथ ही एक बेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलाॅजी के लिये भी बेहतर अवसर है, ये बात हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुनील दुग्गल ने हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा नवनियुक्त जीईटी के काॅन्वोक्शन कार्यक्रम के आयोजन पर कही। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क विश्व की बेस्ट माईनिंग टेक्नोलाॅजी, इनोवेटिव, डिजिटाईजेशन तथा ग्रोईंग कंपनी के साथ-साथ इसमें डायनमिक क्लचर है। नवनियुक्त इंजीनियर्स को हिन्दुस्तान जिं़क जैसी स्वतंत्रा कहीं भी नहीं मिलेगी। श्री दुग्गल ने कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क को विष्व की सर्वश्रेष्ठ माईनिंग एवं तकनीकी कम्पनी बनाना ही हम सब का लक्ष्य होना चाहिये। उन्होंने नवनियुक्त इंजीनियरों से आव्हान किया कि वे विष्व स्तरीय तकनीक से परिचित होकर हिन्दुस्तान ज़िंक में उसे अपनाएं।

वेदान्ता समूह की कंपनी जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क के प्रधान कार्यालय में नवनियुक्त ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनिज (जीईटी) को एक वर्ष की टेªनिंग में प्राप्त नाॅलेज से उत्साह, लगन एवं मेहनत से लक्ष्यों को प्राप्त करना है। सभी नवनियुक्त जीईटीज को उदयपुर में स्थित सिंघानिया इंस्टीटयूट में 45 दिन का प्रषिक्षण दिया गया है। प्रषिक्षण में योग, खेल एवं व्यवहारिक प्रषिक्षण भी शामिल रहे है।

प्रारंभ में इन इंजीनियर्स को चंदेरिया स्मेल्टिंग काॅम्पलेक्स में मानव संसाधन, वित्त, विपणन, खनन और प्रचालन क्षेत्रों में प्रषिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्तान ज़िंक की सभी इकाईयों में कार्य का प्रषिक्षण दिया गया।

इन सभी जीईटीज का साप्ताहिक परीक्षणों और त्रैमासिक योग्यता के आधार पर डिजिटल मूल्यांकन एसेसमेंट के माध्यम से इनका मूल्यांकन किया गया एवं काॅन्वोक्शन कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ 15 परफोरमर्स को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किये गये।

इस अवसर पर जीईटी साहिली राण्डे, मेटलर्जीकल इंजीनियर ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि इस ट्रेनिंग के दौरान सभी लोकेषन्स पर अच्छे अध्यापकांे, गाईड एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में बहुत कुछ सिखने को मिला जो कि खनन क्षेत्र में कार्य करने के लिए हमेषा उपयोगी होगा। माईनिंग इंजीनियर हिमांशु जैन ने भी कहा कि हिन्दुस्तान जिं़क में न सिर्फ तकनीकी ज्ञान बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी सीखने को मिला जो कि महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य प्रचालन अधिकारी-खनन, श्री एल.एस. शेखावत ने नवनियुक्त इंजीनियरों को अपने संबोधन में प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को वर्क कल्चर एवं वर्क एनवायरमेंट के अनुसार ढलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। कार्यक्रम में मुख्य टेक्नोलाॅजी एण्ड इनोवेशन आॅफिसर-श्री बरून गोरेन, सीएसआर-हेड श्रीमती नीलिमा खेतान, हेड-डिप्टी एच.आर-श्रीमती जयता राॅय, हेड-कार्पोरेट रिलेषन्स, श्री पी.के. जैन एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में हेड-एच.आर श्री संजय शर्मा ने काॅन्वोक्शन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी एवं नवनियुक्त इंजीनियरर्स को प्रोफेशनल जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्तान जिं़क के हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक ने बताया कि एक वर्ष के इण्डक्षन कार्यक्रम से सभी नवनियुक्त इंजीनियर्स को हिन्दुस्तान जिं़क के सभी विभागों से जुडने का मौका मिला है। साथ ही इन जीईटीज को इण्डक्षन कार्यक्रम से खनन उद्योग को समझने एवं बेस्ट टेक्नोलाॅजी से लाभान्वित हुए है। निष्चित रूप से एक वर्षीय फाउण्डेशन कार्यक्रम से जीईटी की कार्य प्रणाली में महत्वपूर्ण गुणवत्ता आएगी।

कार्यक्रम के अंत में एच.आर. अधिकारी श्रीमती रिज़वाना सुल्तान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त इंजीनियर अक्षरा एवं शुभम ने किया।

RSS मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जो कहा वह हिंदी में सुनिए . (विडियो)

0

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संघ के मुख्यालय में भाषण काफ़ी चर्चाओं में है, उनके भाषण को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और बहुत तरह के भ्रम फैल रहे हैं कि उन्होंने क्या कहा, और क्या नहीं कहा. उनकी बातों को हर जगह तोड़ मरोड़ कर पेश किया जारहा है . हर राजनैतिक दल अपने अपने हिसाब से उसका मतलब निकाल रहा है . 

चूँकि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह भाषण अंग्रेजी में दिया था ओस्लिये सोशल मीडिया पर यह खेल खेला जारहा है . हम आपको प्रणब मुखर्जी द्वारा पांच जून को संघ मुख्यालय में दिए गए भाषण का झिंदी अनुवाद ज्यों के त्यों सूना रहे है . उनके द्वारा बोली गयी अंग्रेजी का हमने हिंदी अनुवाद किया है आप खुद सुनिए इस विडियो में कि उन्होंने क्या कहा .

https://youtu.be/apLsYOEIUAs

 

“Plastic pollution is an economic issue and needs to be addressed by every individual”, says Sunil Duggal, CEO Hindustan Zinc

0

Hindustan Zinc celebrated World Environment Day on the 5th of June, 2018, with an objective to create awareness about how the waste and discarded plastic can be reused gainfully.

To mark the World Environment Day, the company organized an exhibition that had various displays of products made out of plastic waste. Activities like painting and puzzle competition, and ‘Best out of Waste’ ideas were organised  to create consciousness towards environment protection. Around 250 ornamental and fruit bearing plants, vegetable seeds and earthen bird water feeders were also distributed to the employees and their families.

Aligning with the theme of the World Environment Day, Mr. Sunil Duggal inaugurated a PET (polyethylene terephthalate) Bottle Scrap Machine, that converts waste plastic bottles into bricks. These bricks are supposedly as strong as a conventional house bricks made from sand and cement. Many earthenware containers were also kept on display to portray how these could be used as a perfect substitute to plastic as well as paper glasses.

Mr. Sunil Duggal planted a sapling of ‘Sapodila’ inside the premises of the Comoany. Speaking on the occasion, the CEO said, “This is a huge economic issue and we  should avoid the use of plastic bags and plastic utensils. Replacing plastic bags with cloth bags will not only help the environment but also create employment in rural areas, particularly for the rural women…”

Since the 1950s, an estimated 6.3 billion tonnes of plastic has been produced, of which an estimated 9% has been recycled and another 12% of plastic waste has been incinerated. India generates over 25,000 tonnes of plastic waste every day. According to National Geographic, a whopping 91% of plastic is not recycled. Plastic pollution afflicts land, waterways and oceans.

Hindustan Zinc has been the key initiator in adopting clean green technology. The company’s mining and smelting operations are based on environment friendly technologies. The Company has a strong focus on – reduce, recycle, reuse, and reclaim policies at all its business units.