Approximately 2 billion people still remain at the risk of Zinc deficiency

Zinc deficiency is a global health problem. In spite of proven benefits of adequate Zinc nutrition, approximately 2 billion people still remain at the risk of Zinc deficiency.

 Zinc is supplied to the body through a diversified diet including meats, nuts, eggs, spinach, fish, mushrooms etc. which are seen to be inaccessible to people in developing countries. Children are especially vulnerable to Zinc deficiency which weakens their immune system making them prone to diarrhoea and pneumonia which are most common causes of death in developing countries. Surprisingly, India contributes to the largest child deaths in the world.  Zinc deficiency also leads to retarded growth & development and stunting with life-long impacts on health, productivity and income.

 According to Food and Health Organization (FAO), one third of the world population lives in countries that have high risk of Zinc deficiency, India being one of them. The most vulnerable are infants, young children, pregnant and lactating women due to their elevated requirements for Zinc.

 Affordable approaches to eliminate Zinc deficiency exist and need to be implemented urgently. Zinc can be added to mineral pre-mixes used in fortification programs and preventive Zinc supplementation to be given to children of less than 5 years age in high risk countries. Exclusive breastfeeding during first six months to a child is an excellent source of Zinc. Also, by applying agricultural and food processing technologies, the amount of absorbable Zinc can be increased in staple foods.

 Point is we do understand that we need Zinc but how many of us actually demand it…

 Hindustan Zinc is India’s only and world’s leading Zinc-Lead-Silver Producer..

Article by- Pavan Kaushik, Head – Corporate Communication, Hindustan Zinc

Pavan Kaushik

14 दिसंबर को उदयपुर में उपद्रवियों ने चोरी की बाइकों को किया इस्तेमाल

उदयपुर। उदयपुर में 14 दिसम्बर को हुए हुडदंग के दौरान पुलिस द्वारा जब्त की गई 227 मोटरसाइकिलों में से 10 बाइक चोरी की पाई गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि शहर में 14 दिसम्बर को हुडदंगियों द्वारा किए गए उपद्रव के दौरान चोरी की बाइकों को उपयोग में लिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि कुल जब्त 227 बाइकों में से 10 बाइक ऐसी है जिनकी चोरी के मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडने के लिए गिरफ्तार समुदाय विशेष के 10 लोगों को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शहरवासियों से शांति व सौहार्द बनाने की अपील की है एवं किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की शहरवासियों से गुहार की है।

उदयपुर वासियों अफवाहों पर ध्यान ना दें

उदयपुर। शहर में पिछले तीन दिनों से बिगडे हालातों के बाद शनिवार को शांति हुए शहर के माहौल के बाद कलेक्टर ने व्हाट्सअप पर एक ऑडियों वायरल कर शहरवासियों से शांति बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
कलेक्टर ने जारी ऑडियो वायरल में कहा कि- नमस्कार.. मैं जिला कलक्टर निवेदन कर रहा हूं। उदयपुर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा इंटरनेट पर जो पाबंदी लगाई थी तथा धारा १४४ लागू की गई थी उसे आज हटा लिया गया है। उदयपुर जिले में अब पूर्ण शांति है। सोश्यल मीडिया पर उदयपुर जिले में शांति भंग करने तथा दोनों समुदायों का साम्प्रदायिक सौहार्द  बिगाडने के उद्देश्य से आपत्तिजनक कमेंट एवं तथ्य प्रसारित किया जा रहा है। सोश्यल मीडिया पर १४ दिसम्बर में उदयपुर की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की अफवाह फैलाई जा रही है जबकि उदयपुर में किसी भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। सभी लोगों से अपील है कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। सोश्यल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर आगे कार्रवाई ना करें क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दें।
धन्यवाद एवं जय हिन्द…

चार घंटे चला सरकार की सफलता के चार साल का जश्न – कटारिया के भाषण में पंडाल हुआ खाली .

कटारिया के भाषण को सुनने से पहले ही चल पडी ग्रामीण क्षेत्रों से आई भीड
शहरी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह नहीं देखा गया
उदयपुर। शनिवार को उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में आयोजित सरकार की सफलता के चार साल का जश्न चार घंटे तक चलता रहा। जिलेभर के जनप्रतिनिधियों के एक के बाद एक हुए भाषणों ने जनता को बोर कर दिया। अंत में भाषण देने आए कटारिया के भाषण के दौरान ही भीड धीरे-धीरे छंटने लगी और पीछे लगी काफी कुर्सियां खाली हो गई।
सरकार के जश्न में शामिल होने शहरवासियों की संख्या कम ही रही। ग्रामीण क्षेत्रों से लाई गई भीड ने ही समारोह की शोभा बढाई। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से बसों द्वारा ग्रामीणों को इस जश्न में शामिल करने के लिए लाया गया जो प्रात: १० बजे ही आयोजन स्थल पर पहुंचना प्रारंभ हो गए। कार्यक्रम की शुरूआत निर्धारित समय से एक घंटा देरी से शुरू हुई। मुख्य अतिथि कटारिया ने पहले गांधी ग्राउण्ड में लगी  सुराज प्रदर्शनी एवं अमृत हाट का शुभारंभ व अवलोकन किया। इसके पश्चात ग्राउंड में बनाए गए पांडाल में आयोजित सभा व संबोधन के लिए पहुंचे। दोपहर करीब १ बजे शुरू हुई इस कार्यक्रम में विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का गुणगान करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का आभार जताया। विधायकों को कटारिया कम समय बोलने के लिए निर्देश देते रहे। इस बात को ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने अपने उदबोधन के दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे पास मेरे विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की लम्बी फहरिस्त है लेकिन कटारियाजी ने मुझे अपने भाषण और विकास योजनाओं को केवल पांच मिनट में ही बताने को कहा है। ऐसे में मैं आपके सामने सारे कार्यों को नहीं बता रहा हूं लेकिन जनता सब जानती है।
दूसरी ओर कटारिया द्वारा सभी संबोधनकर्ताओं को संक्षिप्त भाषण के निर्देश के बाद भी सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा १२ मिनट तक निर्बाध रूप से बोलते रहे। जिस पर मंच पर बैठे विधायक आपस में चर्चा करते देखे गए। लंबे हुए कार्यक्रम को देखते हुए धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों से आई जनता भी जाने लगी। अंत में कटारिया के भाषण के दौरान तो पाण्डाल में एकत्रित भी$ड आधी ही रह गई। पांडाल में आखिर में लगी अधिकांश कुर्सियां खाली हो गई।
मंच संचालक एवं आयोजकों के आपसी तालमेल के अभाव में मंच पर लाभार्थियों को दिए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत चैक एवं उपकरण  एक-दूसरे के पास चले गए तथा मंच पर अव्यवस्था छा गई। जिस पर कटारिया ने निर्देश देकर व्यवस्था को सुचारू करवाया।
इस जश्न को लेकर शहरी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह नहीं देखा गया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंच के सामने मौजूद रहे लेकिन एक के बाद एक हुए भाषणों के दौरान कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी पांडाल से निकलकर बाहर मैदान में आपस में बतियात दिखाई दिए।

If Eiffel Tower was Galvanized…

15 months rigorous job by 25 painters – 60,000 KGs of Paint – 1500 brushes – 5000 sanding disks – 1500 set of work clothes and USD 20 million each time – this is what it takes to keep the world’s most sought after Tower standing.

 The Eiffel Tower is built of riveted wrought-iron, a material that only lasts if it is painted periodically. From the date Eiffel Tower was built, in 1889, the tower has been painted 18 times, once every 7 years. Painting the entire Tower takes 15 months to complete and a mammoth 60,000 kilograms of paint is used for the first coat that cost around $20 million each time – Rs. 130 Crore..

 Amazed at the cost and complexity of the work involved in repainting the tower, where the painters must use hooks, ropes, safety nets and cannot begin painting each day until the morning dew has evaporated; a Dutch corrosion expert recently made a hypothetical calculation of cost savings had the Eiffel Tower been built on galvanized steel. If Eiffel Tower had been hot-dip galvanized and then painted, which is known as a duplex system, any damage to the paint coating will not lead to corrosion as the steel would continue to be protected by the Zinc, which underlies the paint.

 Had the steel used to build the Eiffel Tower been galvanized before painting, only 7 maintenance operations would have been required since 1889, compared to the 18 that have taken place.. The first large-scale maintenance of a duplex system normally takes place after about 25 years.

 What does all this mean in terms of cost?

 Based on today’s wage and price levels, the duplex system – would have  further saved at least $10 million in maintenance costs, which is again 50% savings on maintenance.

 Obvious question would be that did hot-dip galvanization exist when the Eiffel Tower was made. The answer is YES.

 About 50 years before the Eiffel Tower was made, in 1836, Sorel in France took out the first of numerous patents for a process of coating steel by dipping it in molten zinc after first cleaning it. He provided the process with its name ‘galvanizing’. 1742 is the first recorded history of galvanizing which dates back to when P.J. Malouin, a French chemist, presented to the Royal Academy of Sciences several experiments involving coating iron with molten zinc.

 Hindustan Zinc is India’s only and world’s leading Zinc-Lead-Silver Producer..

Article by- Pavan Kaushik, Head – Corporate Communication, Hindustan Zinc

Pavan Kaushik

BURJ KHALIFA stands tall with ZINC protection…

At an incredible 828 metres (2,716.5 feet) and more than 160 storeys, Dubai’s Burj Khalifa is the world’s tallest building.

 Engineers, designers, architects and skilled workers from more than 100 countries were involved in the making of the building. The construction took 22 million man-hours, where more than 12,000 dedicated personnel ensured the seamless progress of the building.

 Burj Khalifa’s primary structure is made of reinforced concrete. The  construction used 330,000 m3 of concrete and 55,000 tonnes of galvanized steel rebar. A cathodic protection system is in place under the concrete to neutralize the groundwater and prevent corrosion.Due to the hot and humid outside conditions, an additional protective coating to the structure was required. Thus, the steel pipes used in the inner skeleton of the building were hot-dip galvanized along with the steel construction around the entrance to maximise protection.

 The world’s tallest building is another testimony of the strength of Zinc … We all have Zinc in our lives…

 Hindustan Zinc is India’s only and world’s leading Zinc-Lead-Silver Producer..

Article by- Pavan Kaushik, Head – Corporate Communication, Hindustan Zinc

Pavan Kaushik

राजस्थान में उदयपुर की कोर्ट पर फहरा दिया भगवा झंडा – देश में हुआ ऐसा पहली बार

उदयपुर। राजसमंद में हुए ह्त्या काण्ड के बाद उदयपुर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज हत्यारे शम्भू लाल के समर्थन में रैली निकालने के आव्हान को देखते पुलिस प्रशासन ने 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक 144 धरा लगा इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी।
लेकिन 14 दिसंबर को कई हिन्दू संगठनों के युवाओं ने दिन भर शहर में प्रदर्शन किया इस दौरान जो सबसे चोंकाने वाली बात प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बिच हुई जंग के बिच कुछ युवा उदयपुर के न्यायालय के मुख्य द्वार स्वर्ण जयंती द्वार पर चढ़ गए और वहां पर भगवा झंडा फहरा दिया। काफी देर तक झंडा फहराकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ उत्पातियों ने छत से पुलिस पर पत्थर फेंके। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें निचे उतारा। कोर्ट में कुछ वकीलों का साथ पा कर प्रदर्शन कारियों को छूट मिल गयी और पुलिस पर जम कर पथराव भी किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात काबू करने की कोशिश की लेकिन माहौल और बिगड़ गया। प्रदर्शनकारी कोर्ट के अंदर तक चले गए। इसके बाद कोर्ट परिसर में ही प्रदर्शनकारियों के साथ वकीलों और पुलिस के बीच भी झड़प हुई।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में 15 मिनट तक पत्थरबाजी हुई, जिसमें 10 पुलिस अफसरों सहित 31 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 सिपाही गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 3 पुलिस इंस्पेक्टर और एक डिप्टी गोपाल सिंह को भी चोटें अाई हैं।

राजस्थान के सबसे खुबसूरत शहर में धारा 144 के दौरान खूब हुआ उपद्रव – गृहमंत्री के गृह जिले में पुलिस उत्त्पातियों के हाथों पिटी

उदयपुर. राजसमन्द में मुस्लिम श्रमिक अफ्राजुल की ह्त्या के बाद हत्यारे शम्भूलाल के समर्थन में गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने जम कर उत्पात मचाया. खूबसूरती के लिए जाना जाने वाली झीलों की नगरी का शहर दहशत नगर में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सारी सीमाएं लांघते हुए न्याय के मंदिर न्यायालय के स्वर्ण जयंती द्वार पर भी अपने संगठन का झंडा फहरा दिया. कोर्ट सर्कल पर हुए उपद्रव में उपद्रवियों ने कोर्ट परिसर के अन्दर एडिशनल एसपी सुधीर जोशी से भी घेर पर मारपीट कर दी जिसमे सुधीर जोशी को काफी चोटें आई . उपद्रवियों द्वारा किये गए पथराव में १० अधिकारियों को चोटें आये कई पुलिसकर्मी घायल हुए. दिन भर शहर में दहशत का माहोल रहा प्रदर्शनकारी धारा 144 की धज्जियां उड़ाते हुए दिन भर शहर में घूमते रहे. पुलिस ने भी चेतक सर्कल, टाउनहाल, आवरीमाता, से लाठी चार्ज कर खदेड़ा . पुलिस ने करीब 207 उपद्रवियों को हिरासत में ले रखा है.
14 दिसंबर को यूँ तो पुलिस प्रशासन ने शहर को शांत रखने के लिए नेट बंद कर धारा 144 लगा दी थी लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की नाकामी ही कही जाय कि 14 दिसंबर को ही धारा 144 को आँखे दिखाते हुए उपद्रवी दिन भर शहर में उत्पात मचाते रहे. हालाँकि पुलिस प्रशासन सुबह ८ बजे से चुस्त दिखाई दे रहा था और शहर के हर मुख्य चोराहों पर पुलिस बल तैनात था लेकिन अलग अलग झुण्ड में युवा चेटक मोहता पार्क और टाउनहाल जुटते रहे . पहले टाउन हाल से 200 युवा इकट्ठा हो कर नारे बाजी करने लगे जिसके बाद पुलिस बल ने उन्हें वहां से लाठी चार्ज कर खदेड़ा . बाद में यही युवक घूम फिर कर चेटक आगये वहां से भी उन्हें भगाया . शाम को ४ बजे भीड़ के रूप में प्रदर्शनकारी चेटक चौराहे पर पहुचे और चोराहे के बिच लगे घोड़े पर चढ़ कर ध्वज फहराते हुए नारेबाजी करते रहे . समझाने पर नहीं माने तो पुलिस ने इसके बाद उन्हें वहां से लाठीचार्ज कर खदेड़ा . लेकिन कोर्ट सर्कल पर कुछ अधिवक्ताओं शाह पाकर ये उत्पाती कोर्ट परिसर में शरण पा गए और वहां से नारे बाजी करने लगे पुलिस जब कोर्ट परिसर में जाने लगी तो समर्थन में आये आगे अधिवक्ताओं ने पुलिस को रोक दिया काफी जद्दो जहद के बाद जब पथराव हो गया १० पुलिस अधिकारियों जिसमे एएसपी सुधीर जोशी और हर्ष रतनु भी शामिल है चोटिल हो गए ३३ पुलिस कर्मी घायल हो गए उसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए कईयों को गिरफ्तार किया और लाठीचार्ज कर माहोल को सम्भाला.

आखिर शांत शहर को क्या हुआ और क्यूँ :
सात दिसंबर को राजसमन्द में हत्यारे शम्भूलाल रैगर ने गैती से बंगाली श्रमिक अफ्राजुल की निर्मम तरीके से ह्त्या कर दे उसको जला दिया और ह्त्या का वीडियों बना कर वायरल कर दिया. हत्यारे शम्भूलाल ने इसके अलावा दो तीन वीडियो वायरल किये जिसमे उसने लव जिहाद, देशभक्ति, महाराणा प्रताप का नाम लेकर भाषण देता नज़र आया. वीडियो वायरल होने के बाद जहाँ एक तरफ हर आम नागरिक ने ह्त्या की कड़ी भर्त्सना करते हुए हत्यारे के लिए फांसी की मांग की वहीँ. मुस्लिम समुदाय में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो गया मुस्लिम समुदाय ने ८ दिसंबर को नफरत फैलाने वाले संगठनों की पाबंदी और शम्भूलाल की फांसी की मांग को लेकर विशाल जुलुस निकाला . जुलुस में एकत्र १२ हज़ार लोग ३ बजे से ४.३० बजे के बिच ज्ञापन देकर वापस अपने अपने घर चले गए . लेकिन जुलुस के दौरान चेटक सर्कल पर कुछ नारों को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई .
इधर दूसरी तरफ कई विकृत मानसिकता के लोगों ने शम्भूलाल को महिमा मंडित करने का खेल चालु कर दिया और इन सब का फायदा उठाते हुए बाहरी कुछ लोगों ने नफरत फैलाने वाले वीडियो और मेसेज सोशल मिडिया पर मेसेज वायरल कर माहोल खराब करने में लग गए. यही नहीं मुस्लिम समुदाय के जुलुस पर आपत्तिजनक नारों को लेकर भी तरह तरह के वीडियो मेसेज वायरल होने लग गए. इन सब का फायदा उठाने वाले लोग भी जाग्रत हो गए उन्हें भी नफरत पर रोटियाँ सेंकने का एक अच्छा ख़ासा मोका मिल गया शिवसेना हिन्दुस्तान के महासचिव लखन सिंह पंवार ने पूरी भड़ास निकालते हुए समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मिडिया पर नफरत फैलाने का काम किया साथ ही कोई उपदेश राणा नामक शख्स जो किसी हिंदूवादी संगठन से जुड़ा होना बताया जारहा है उसने इस आग में घी डालने का कार्य किया और उसने १४ दिसंबर को उदयपुर आकर रैली निकालने का आव्हान किया. महोल खराब होने के अंदेशे से १३ दिसंबर की शाम से ही प्रशासन ने नेट बंद कर निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. १४ दिसंबर को निषेधाज्ञा के बावजूद भी हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने शहर में उत्पात मचाया और शांत शहर की फिजां खराब हो गयी .

उदयपुर में धारा 144 – रात 12 बजे से इंटरनेट बंद – साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की आशंका को देखते लिया फैसला।

उदयपुर। जिला मजिस्ट्रेट बिष्णुचरण मल्लिक ने एक आदेश जारी कर बुधवार रात्रि 8 बजे से अगले आदेश तक जिले में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द्र की बिगाड़ने की आशंका को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि निषेधाज्ञा के दौरान धरना प्रदर्शन, रैली एवं भडकाऊ भाषण आदि सामुहिक आयोजनों करने एवं योजना बनाने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार या लाठी लेकर नहीं घूम सकेगा। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर भडकाऊ एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले मैसेज पोस्ट करने, चित्र या वीडियो भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

राणा के उदयपुर प्रवेश पर पाबंदी

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उपदेश राणा नामक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके गुरुवार को उदयपुर आने की बात कही है। उसके उदयपुर आने से माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए राणा के उदयपुर सीमा में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

स्पेशल सेल रख रही निगरानी

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विशेष सेल का गठन किया गया है जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जा रहे पोस्ट, चित्र एवं वीडियो पर कड़ी निगरानी रखते हुए जांच की जा रही है। किसी व्यक्ति द्वारा घृणा एवं विद्वेष फैलाने वाले संदेश, टिप्पणी, चित्र या वीडियो प्रसारित किया जाएगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित

उदयपुर,संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी है। इस दौरान विभिन्न मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही 2जी, 3जी व 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएसएस, एमएमएस, वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवाएं निलंबित रहेगी। यह निलंबन बुधवार रात्रि 8 बजे से प्रभावी है।

सोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त – अबतक 3 गिरफ्तार 6 के खिलाफ मामला दर्ज।

पोस्ट नयूज़। राजसमंद में श्रमिक की ह्त्या के बाद हत्यारे शम्भू लाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गयी है। सोमवार को दो गिरफ्तार किये थे जबकि मंगलवार एक आरोपी को और गिरफ्तार कर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज किये जारहे है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर शंभुलाल के समर्थन में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी।
राजसमंद थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के मामले में बड़ा चारभुजा मंदिर राजनगर निवासी संतोष (32) पुत्र जगदीश वैष्णव को गिरफ्तार किया है। देवथड़ी निवासी देवेंद्र पालीवाल पुत्र सोहनलाल पालीवाल, सुंदरचा निवासी आशीष पुत्र नंदकिशोर, माहेश्वरी मोहल्ला राजनगर निवासी राकेश पुत्र रोडीलाल लड्ढा, चिराग कुमावत पुनिश के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कमेंट सोशल मीडिया पर चलाने वालों की पहचान कर रही है। ऐसा करने वालों को पुलिस आईटी एक्ट में गिरफ्तार करेगी।
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिसने अफराजुल हत्याकांड के मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ 295 और 153 धारा 84 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसमें दो समुदाय के बीच में सौहार्द बिगाड़ने के लिए उकसाना धार्मिक भावनाओं को आहत करना शामिल है।